YouTube SEO: YouTube Video Rank Kaise Kare – 7 Best Tips 2022

हेलो दोस्तो आज में आपको YouTube Video Rank Kaise Kare इसकी पूरी जानकारी बताने वाला हु। यूट्यूब दुनिया का सबसे Largest सर्च इंजिन है। यूट्यूब पर आज के टाइम लाखों वीडियोज अपलोड होते है ऐसे में सभी विषय मे यूट्यूब वीडियो अपलोड होते है और इसी के साथ हर टॉपिक पर कम्पटीशन बढ़ गया है।

ऐसे में YouTub Video Rank Kaise Kare बहुत मुश्किल हो गया है पर चिंता की कोई बात नही आज भी ऐसे यूट्यूबर जो High Competition वाले टॉपिक पर आसानी से टॉप पर रैंक करते है बस कुछ टिप्स होते है जिसको फॉलो करना पड़ता है। आज हम आपको यूट्यूब वीडियो रैंक करने के लिए 7 ऐसे टिप्स बताएंगे जिससे आपका यूट्यूब वीडियो आसानी से टॉप पे रैंक करेगा, तो दोस्तो YouTube Video Rank kaise Kare इसके बारे में जान लेते है।

YouTube SEO Kya Hai

यूट्यूब गूगल की तरह ही काम करता है, जब कोई यूजर गूगल पर कीवर्ड सर्च करता है, तब उसे आर्टिकल या प्रोडक्ट दिखाई देते है। ठीक उसी तरह यूट्यूब पर वीडियो सर्च रिजल्ट में दिखते है। यूट्यूब का Algorithm यह तय करता है कि रैंकिंग फैक्टर के अनुसार कौन से वीडियो को दिखाई दे। यूट्यूब वीडियो को आसानी से समझ सकता है तो उस वीडियो की उच्च रैंकिंग देता है।

यूट्यूब पर वीडियो पब्लिश्ड करते है, तब यूट्यूब वीडियो को रैंक करने के लिए यूट्यूब के Algorithm चैनल Engagement और Optimization और Criteria को देखता है।

जब किसी यूट्यूब वीडियो में Title, Meta Description और Tags सही से लिखते है, तो उस यूट्यूब वीडियो को अच्छे प्लेस पर रैंक किया जाता है।

जिस यूट्यूब वीडियो पर ज्यादा लाइक्स, कमेंट और सब्सक्राइबर आते है उस वीडियो पर अच्छी Engagement होने के कारण यूट्यूब सर्च इंजिन में अच्छी रैंकिंग मिलती है।

YouTube Video Rank Kaise Kare

1. Keyword Research

Keyword Kya Hai कीवर्ड एक विचार और विषय है जो Define करते है कि आपका वीडियो किस बारे में है। जब कोई यूजर यूट्यूब पर किसी विषय मे वर्ड्स डालके सर्च करता है उसे ही कीवर्ड कहते है। अगर आप अपने वीडियो टाइटल, डिस्क्रिप्शन और टैग में कीवर्ड को डालते है तो जैसे YouTube Thumbnail Kaise Banaye तब उस कीवर्ड के रिजल्ट आपके वीडियो को यूट्यूब के सर्च इंजिन में रैंक करता है।

अब बात करते है कीवर्ड रिसर्च कैसे करे। जब भी आप वीडियो बनाने के लिए कीवर्ड रिसर्च करेंगे तो उस कीवर्ड का Search Volume ज्यादा होना चाइये और Competiton कम हो इस तरह के कीवर्ड टॉप पे रैंक करते है और सर्च वॉल्यूम ज्यादा होने के कारण वीडियो पे बहुत सारे व्यूज आने लगते है।

यूट्यूब कीवर्ड रिसर्च करने के लिए बहुत सारे टूल्स उपलब्ध है, एक है Google Keyword Planner और दूसरा Ahref यह दिनों फ्री टूल्स है। यह टूल्स आपके लिए यूट्यूब वीडियो को रैंक करने के लिए बहुत काम आएंगे। हम आपको दो तरह के टूल के बारे में बताते है।

Google Keyword Planner

गूगल कीवर्ड प्लानर यह गूगल का ही फ्री टूल है जिसपे आप कीवर्ड का Search Volume, Competition और CPC चेक कर सकते है।

Ahref

Ahref Keyword Research Tool की मदत से आप कीवर्ड की ज्यादा जानकारी पता लगा सकते है हालांकि Ahref Paid है पर Ahref ने YouTube Keyword Tool फ्री में उपलब्ध किया है।

Ahref बहुत खास है क्योंकि इस पर कीवर्ड की हर एक जानकारी पता लगा सकते है। इस तूल से आप केवल India ही नही पूरे 243 कन्ट्रीज से कीवर्ड का serach Volume पता लगा सकते है।

आप किसी कीवर्ड Monthly कितने क्लिक आते है देख सकते है अगर क्लिक कम होते है तो उस कीवर्ड यूज़ मत करिए।

2. SEO Title

आप ये तो जान गए कि कीवर्ड से सर्च इंजिन में रैंकिंग बढ़ती है तो यूट्यूब वीडियो को रैंक करने के लिए कीवर्ड यूट्यूब वीडियो शामिल करना है। आप यूट्यूब वीडियो की रैंकिंग बेहतर बनाने के लिए अलग अलग तरीके से कीवर्ड का यूज़ कर सकते है। कीवर्ड का यूज़ करने के लिए आप अपने यूट्यूब वीडियो के Title में कीवर्ड को यूज़ करे।

आपको में बता दु की यूट्यूब पर 400 घंटे की वीडियो 1 मिनट में अपलोड होती है ऐसे में वीडियो रैंक करने के लिए कीवर्ड ही पर्याप्त नही होगा।

कीवर्ड के साथ यूट्यूब वीडियो का Attractive Title होना चाइये जिसे यूजर देखते क्लिक करना करे।

3. Meta Description

आप जिस तरह यूट्यूब वीडियो के टाइटल को ऑप्टीमाइज़्ड करते है वैसे ही आपको डिस्क्रिप्शन ऑप्टीमाइज़्ड करना जरूरी है। यूट्यूब वीडियो के पहले 125 वर्ड्स को दिखाता हैं उससे भी डिस्क्रिप्शन में अधिक लिखना बहुत अच्छा होगा।

यूट्यूब यह भी कहता है कि आप अपने यूट्यूब वीडियो के डिस्क्रिप्शन के शुरुवात में महत्वपूर्ण कीवर्ड डाले। यूजर को अपनी वेबसाइट पर पहुच करने के लिए वेबसाइट यूआरएल ऐड कीजिये।

अब आप नीचे वीडियो के बारे में पैराग्राफ में लिखिए। इसमे वीडियो का टाइटल और कीवर्ड का यूज़ कीजिये इस तरह से आप एक यूनिक डिस्क्रिप्शन बनाइये जिससे यूट्यूब समझ सकते है कि आपका यूट्यूब वीडियो किस बारे में है।

4. Tags

यूट्यूब तह आपके वीडियो को यूट्यूब समझने ने के लिए यह महत्वपूर्ण तरीका है, की आपको यूट्यूब वीडियो किस बारे में है। आप जब भी अपने यूट्यूब वीडियो में टैग ऐड करते समय सबसे पहले Targeted Tag को ऐड कर सकते है बाकी सारे टैग्स इसी कीवर्ड के रिलेटेड होने चाइये जैसे मान लो कि,

“Digital Marketing” मुख्य कीवर्ड है।

  • Digital Marketing Course
  • Digital marketing full course
  • Digital marketing Advanced
  • Digital Marketing As A Career
  • Digital Marketing Basics
  • Digital Marketing Digital

यूट्यूब वीडियो को समझने के लिए टैग्स बहुत जरूरी है जैसे यूट्यूब के अल्गोरिथम के लिए महत्वपूर्ण है। यूट्यूब टैग्स आपके वीडियो की सर्च इंजिन में रैंकिंग बढ़ती है।

यूट्यूब वीडियो टैग्स ढूंढने के लिए YouTube Tags Tool का यूज़ करके आप एक कीवर्ड सर्च करके उस कीवर्ड के रिलेटेड टैग्स फाइंड कर सकते है।

5. Video Engagement

वीडियो इंगेजमेंट आपके यूट्यूब वीडियो रैंक करने मदत करती है। जब आपके वीडियो को यूजर लाइक, कमेंट शेयर करते है उस वीडियो की इंगेजमेंट बढ़ेगी इससे यूट्यूब रैंकिंग फैक्टर के अनुसार आपके वीडियो अधिक रैंक प्राप्त करेगी।

इंगेजमेंट बढ़ाने के लिए यूजर को लाइक कमेंट और सब्सक्राइब करने के लिए आप उन्हें वीडियो में अच्छा कंटेंट दे इसी के साथ आप यूट्यूब वीडियो की एंगेजमेंट बढ़ाने के लिए वीडियो को सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करे। इससे यूट्यूब देखेगा की आपका वीडियो यूजर के लिए बहुत जरूरी है तब आपके वीडियो को उच्च रैंक प्राप्त करेगा।

6. Use Hashtag

अकसर सोशल मीडिया पर हैशटैग का यूज़ किया जाता है क्योंकि उस हैशटेग पर पोस्ट को खोजने में मदत करता है। आप जब भी डिस्क्रिप्शन लिखेंगे तब सबसे नीचे हैशटेग का यूज़ कर सकते है ताकि यूजर जब भी किसी खास हैशटेग को सर्च करेगा तो उन्हें आपका वीडियो मिल सके।

जब आप वीडियो के डिस्क्रिप्शन हैशटेग डालते है तब आपके वीडियो के नीचे तीन हैशटेग दिखाई देंगे और वे हाइपरलिंक बन जायेंगे। कुछ इस तरह जैसे हमने स्क्रीनशॉट में बताया है।

YouTube Video Rank Kaise Kare

ध्यान रहे कि आपके यूट्यूब वीडियो के रिलेटेड ही हैशटेग होने चाइये।

7. Attractive Thumbnail

जब भी आप अपने यूट्यूब वीडियो थंबनेल बनाते है तो उसे आकर्षित और सुंदर बनाइये, जिससे यूजर आपके थंबनेल को देखते ही क्लिक करे। यूट्यूब थंबनेल आपके यूट्यूब वीडियो के बारे में बताता है, कि यह किस टॉपिक पे वीडियो है।

तो आपको इसे इस तरह डिज़ाइन करना है कि उसे यूजर के एक ही नजर में उसे पता लग जाना चाइये वीडियो किस बारे में है। जब आप एक आकर्षित थंबनेल बनाते है तो इससे आपके वीडियो पर बहुत ज्यादा व्यूज आ सकते है जिसके कारण आपके वीडियो की रैंकिंग बढ़ेगी।

Canva और Pixellab यह दो ऐसे एप्लीकेशन के बारे में बतौएँगे जिससे आप एक आकर्षित और सुंदर थंबनेल बना सकते है।

यह भी पढ़े : YouTube Channel Grow Kaise Kare – 7 Best Tips 2022

निष्कर्ष

तो दोस्तो उम्मीद है कि आपको YouTub Video Rank Kaise Kare इसकी पूरी जानकारी मिल गयी होगी। यूट्यूब वीडियो को रैंक करने के लिए हमने बताये हुए तरीके से आपका यूट्यूब वीडियो फर्स्ट पेज जरूर रैंक करेगा। जब आप यूट्यूब पे वीडियो अपलोड कर रहे हो तो हो सके तो आप यूट्यूब पर रोज नए वीडियो को अपलोड कीजिये इससे Consistency बनी रहेगी और आपके व्यूज भी बदरंगी जिसके कारण आपके सभी वीडियोज की रैंकिंग बढ़ती रहेगी। आप हमारे YouTube Video Rank Kaise Kare इस ब्लॉग को पढ़ने के लिए बहुत धन्यवाद और आपको यह ब्लॉग कैसे लगा नीचे कमेंट में जरूर बताईये।

Leave a Comment