YouTube Store क्या है और YouTube Store Kaise Banaye? – 2022

हेलो दोस्तो आज में आपको YouTube Store Kya Hai और YouTube Store Kaise Banaye इसकी पूरी जानकारी बताने वाले है। यूट्यूब एक बहुत ही पॉपुलर सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट है और पूरी दुनिया मे दूसरा सर्च इंजिन बन चुका है, ऐसे में यूट्यूब पर हर तरह की जानकारी जैसे टेक्नोलॉजी से जुड़ी हो, कॉमेडी, एक्सपेरिमेंट या फिर कुकिंग ऐसी हर तरह की जानकारी वीडियो के माध्यम से मिलती है।

यूट्यूब अपने यूट्यूब चैनल क्रिएटर के लिए हर साल नए फीचर देता है जिससे यूट्यूबर को अपने कंटेंट को ज्यादा लोगों तक पहुचाने में मदत मिलती है और साथ साथ कमाई भी बढ़ जाती है, तो अब हम बात करने वाले है YouTube Store Kaise Banaye जी हाँ दोस्तों यूट्यूब के नए फीचर के बारे में जिसमें YouTube Merchandise य्यानी आप यूट्यूब पर अपना एक स्टोर बना सकते है। जिससे आप अपने तरीके से प्रोडक्ट को कस्टमाइज करके उसे सेल कर सकते है और अच्छे पैसे कमा सकते है, तो चलिए दोस्तो YouTube Store Kya Hai और YouTube Store Kaise Banaye इसकी पूरी जानकारी जान लेते है।

YouTube Store क्या है?

यूट्यूब चैनल पेज पर अपनी Community और Playlist Tab में Merchandise को प्रदशित करने के लिए एक Space प्रोवाइड करता है। यूट्यूब स्टोर में अपने प्रोडक्ट को बनाने और सेल करने के लिए Merchandise Retailers से पार्टनरशिप करनी होती है।

हालांकि आप अपने यूट्यूब चैनल पेज पर Merchandise प्रदशित कर सकते है, पर आप अपने प्रोडक्ट को प्रदशित करने के लिए Merchandise नही बना सकते है। इसके लिए आप पॉपुलर Merchandise कंपनियों से जैसे Spring, Printify और Represent पर पार्टनरशिप कर सकते है और अपना खुदका YouTube Store बना सकते है।

यूट्यूब स्टोर पर यूट्यूब क्रिएटर को खुदका स्टोर बनाकर उसमें प्रोडक्ट प्रमोट करके एक कमाई करने का मौका दिया जाता है। यूट्यूब स्टोर पर अपने खुद के प्रोडक्ट को प्रदशित करने के लिए फीचर देता है जैसे आप Merch पर प्रदशित कर सकते है और इन्हें आप यूट्यूब से कनेक्ट करके T-shirt, Hat, Mug जैसे प्रोडक्ट प्रदशित कर सकते है और अच्छी कमाई कर सकते हैं।

YouTube Store Kaise Banaye

Step 1: सबसे पहले आप अपने यूट्यूब चैनल का YouTube Studio को ओपन कीजिये।

Step 2: इसके बाद Monetization ऑप्शन पर क्लिक करिये।

Step 3: अब आपको Channel Monetization के ऑप्शन में Merchandise का ऑप्शन मिल जाएगा उसपे क्लिक कीजिए।

Note : आपके यूट्यूब चैनल पर 1000 Subscriber होते है और आपका यूट्यूब चैनल Monetization Enable है, तब आप Merchandise फीचर को Enable कर सकते है।

Step 4: अगर आपके यूट्यूब चैनल पर 1000 Subscriber पूरे है आपका यूट्यूब चैनल Monetization Enable है, तो आपको Merchandise बनाने का ऑप्शन आएगा। लिखा होगा कि Create And Sell Merchandise तब आपको Get Started बटन पर क्लिक करना है।

Step 5: इसके बाद Terms And Condition पढ़के I Agree To All Of The Above टिक करके Accept पर क्लिक करिये।

Step 6: अब आपको Account Connect करना है, इसके लिए Get Teespring ID पर क्लिक करिये। आपको Teespring ID मिल जाएगी उसे कॉपी करके Teespring Store बॉक्स में पेस्ट कीजिये और Connect बटन पर क्लिक कीजिए।

Step 7: अब आपका यूट्यूब चैनल Teespring के साथ कनेक्ट हो जाएगा। इसके बाद आपके Merchandise का डैशबोर्ड ओपन हो जाएगा।

Step 8: अब आपको Status में On Teespring पर क्लिक करना है। इसके बाद आपके सामने कई सारे प्रोडक्ट के केटेगरी दिख जाएंगे जैसे Apparel, Home, Accessories.

Step 9: आपको जिस प्रोडक्ट को सेल करना उस प्रोडक्ट पर आकर Start Designing पर क्लिक करिये।

Step 10: अब आपको Buy और Sell के लिए पूछेगा अगर आप प्रोडक्ट बेचना चाहते है तो Sell ऑप्शन पर क्लिक करिये।

Step 11: इसके बाद Keep Editing बटन पर क्लिक करके आप अपने प्रोडक्ट को Edit कर सकते है, जिसमे आप प्रोडक्ट पर Image ऐड कर सकते है और प्रोडक्ट का Colour चूज़ कर सकते है

Step 12: अब आपको एक अपने प्रोडक्ट का Price सेट करने है, इसके लिए Set Your Price पर आकर आपको प्रोडक्ट का प्राइस पहले दिया है उसे कम या बढ़ा सकते है राइट साइड में आपको कितना कमीशन मिलेगा वह बताया जाएगा। इसके बाद Continue बटन पर क्लिक करिये।

Step 13: अब आपके सामने और भी प्रोडक्ट ऐड करने के लिए आएंगे और उसमे वही डिज़ाइन रहेगा जो आपने बनाया है। इसे आप टिक करके ऐड कर सकते है अन्यथा Continue बटन पर क्लिक करिये।

Step: 14 : इसके बाद आप अपने प्रोडक्ट की लिस्टिंग क्रिएट करने के लिए Title, Description, URL डालिये और Publish Listing बटन पर क्लिक करिये।

अब आपके प्रोडक्ट की लिस्टिंग क्रिएट हो गयी है। ऊपर की तरफ Create Another Listing पर क्लिक करके आप ओर भी प्रोडक्ट को ऐड कर सकते है।

Step 15: इसके बाद आपको View In Store पर क्लिक करना है। अपने प्रोडक्ट को स्टोर में शो करने के लिए आपको Store Create करना होगा, इसके लिए Get Started पर क्लिक करिये।

अब अपने Store का नाम डालिये और Create Store बटन पर क्लिक करिये। अब इसी नाम से स्टोर क्रिएट होगा।

Step 16: इसके बाद Store में प्रोडक्ट ऐड करने के लिए Add Your First Post पर क्लिक करके Add Product बटन पर क्लिक करिये अब आपके सामने अपने प्रोडक्ट क्रिएट किये हुए सामने दिखेंगे। इसके बाद सभी प्रोडक्ट को ठीक करके Add पर क्लिक करिये और Done बटन पर क्लिक करिये। अब आपके Store में सारे प्रोडक्ट दिख जाएंगे।

Step 17: अब आप राइट साइड में Header ऑप्शन पर क्लिक करके Store Title, Logo और Colour ऐड कर सकते है। Setting ऑप्शन पर क्लिक करके आप अपने स्टोर का यूआरएल सेट कर सकते है।

आपने यूट्यूब स्टोर बना लिया है और प्रोडक्ट भी ऐड किये है, इसे Merchandise ऑप्शन में Status में और यूट्यूब चैनल के Store ऑप्शन में 1 से 2 दिन में दिखाई देंगे। इस तरह से आप अपने यूट्यूब चैनल में स्टोर बनाकर प्रोडक्ट को सेल करके पैसे कमा सकते है।

इसे भी पढ़े : YouTube Channel Art Kaise Banaye – Step By Step 2022

निष्कर्ष

तो दोस्तो उम्मीद है कि आपको YouTube Store Kya Hai और YouTube Store Kaise Banaye इसके बारे में पूरी जानकारी पता चल गयीं। हमने बताई हुई जानकारी से आप अपने यूट्यूब चैनल पर बड़ी आसानी से यूट्यूब स्टोर बनाकर कमाई के साथ साथ आप अपने यूट्यूब चैनल की ब्रांडिंग को पॉपुलर कर सकते है। आप हमारे YouTube Store Kya Hai और YouTube Store Kaise Banaye इस ब्लॉग पोस्ट को पढ़ने के आपका बहुत धन्यवाद आपको यह ब्लॉग कैसा लगा 

Leave a Comment