YouTube Se Paise Kaise Kamaye – 7 Best Tips 2022

हेलो दोस्तो आज में आपको YouTube Se Paise Kaise Kamaye इसकी पूरी जानकारी देने वाला हु। आज के समय मे ऑनलाइन पैसा कमाना बहुत आसान हो गया है। कि लोग ऑनलाइन से लाखों काम लेते है। और आज आपको ऐसे ही ऑनलाइन प्लेटफार्म के में बताएंगे जिससे पैसे कमा सकते है। यूट्यूब एक सोशल साइट है। अगर आप अपना खुदका यूट्यूब चैनल बना सकते है या फिर आपका पहले से यूट्यूब चैनल है तो अच्छा है। कई ऐसे क्रिएटर्स है जो यूट्यूब को as a Carrier ले रहे है।

YouTube Se Paise Kaise Kamaye इसके लिए अगर आप मे भी कोई भी टेलेंट हो या आप लोगो Entertainment कर सकते है या आपको टेक्निकल चीजों के बारे जानकारी है तो आप यूट्यूब से जरूर पैसे कमा सकते है।

यूट्यूब अपने क्रिएटर्स को कंटेंट को Monetization कर के पैसे देता है। एक समय था जब यूट्यूब वीडियो को Monetization के लिए कोई रूल नही था पर जैसे जैसे वक्त आगे बढ़ता गया यूट्यूब के नए रूल्स आते गए जिससे कि यूट्यूब को वीडियोज को Monetization करना मुश्किल हो गया। अगर आप रोज मेहनत करोगे तो आप जरूर यूट्यूब से पैसे कमा लोगे। फिर भी हम आपको 7 आसान तरीके बताने वाले जिससे आप यूट्यूब से पैसे आसानी से कमा सकते है, तो चलिए YouTube Se Paise Kaise Kamaye इसके बारे में जान लेते है।

YouTube Se Paise Kaise Kamaye – 7 आसान तरीके

1. Google AdSense

Google AdSense से पैसे कमाने के लिए आपको अपने Channel को Google AdSense से link करना होगा जिससे आप अपने Channel का Monetisation on कर के Contractual Ad’s दिखा सकते है अगर कोई भी Viewers उस ads पे click करेगा तो आपको उसका revenue मिलेगा।

Note: आपके जब 1000 Subscribers और 4000 Watch Time पुरे हो जायेंगे तभी आपका Monetisation on होगा और वीडीयो पे Ad’s दिखना सुरु हो जायेगे।जब आपके google AdSense मे $100 हो जायेंगे तब आप google AdSense  में बँक डिटेल भरके बँक मे पैसे ले सकते है।

2. Sponsored video

स्पॉन्सर्ड वीडियो से पैसे कमाने के लिए आपके पास यूट्यूब चैनल के Subscription ज्यादा होने चाइए यानी की आपका YouTube channel जितना पॉपुलर होगा उतना आपको Sponsorship मिलेगा।जब आपके 5000 Subscribe पूरे होने के बाद sponsorship apply कर सकते हो।

आपके YouTube channel पे ज्यादा subscribe है तो आपको sponsor video के लिए ई-मेल आएंगे जिसे आप अपने वीडीयो मे कुछ सेकंद का sponsored वीडीयो लगा सकते है और इसके बदले में कंपनी पैसे देती है।

3. Affiliate Marketing

आप का युट्यूब चैनल है तो आप एफिलिएट मार्केटिंग से आसानी से पैसे कमा सकते हो जैसे की E-Commerce वेबसाइट के प्रॉडक्ट आपको सेल करने के लिए एक Affiliate Link देगी इसकी मदद से आप ज्यादा  से ज्यादा पैसे कमा सकते हो।

सबसे पहले आप E – Commerce साइट पर आप Affiliate Link create करे फिर आप को YouTube पर एक अच्छे प्रॉडक्ट की वीडीयो बनानी है और उस प्रॉडक्ट का Link Description में देना है जैसे ही कोई भी viewers उस link पे क्लिक कर के  प्रॉडक्ट खरीद करता है तो उस से आपको कंपनी कमीशन देती है।

4. Join Button

जॉइन बटन यूट्यूब का ही फीचर है जिससे आप अपने सब्सक्राइबर को वैल्युएबल कंटेंट दे सकते है। इससे आप कुछ पैसे कमा सकते है।

आप अपने सब्सक्राइबर को ऐसा कंटेंट ऐसी जानकारी दे सकते हो जो फ्री में नही है जिसके लिए आप उनसे कुछ पैसे चार्ज कर सकते है।

यूट्यूब चैनल पर जॉइन Feature Enable होता है तब आप अपने सब्सक्राइबर के लिए लाइव आ सकते है या फिर ऐसी वीडियो जो कि Valuable हो और उनके लिए Badges क्रिएट कर सकते है।

जब कोई आपके यूट्यूब चैनल पर आता है और जॉइन होता है तब उन्हें इसके लिए पैसे देने होंगे। इस तरह से आप जॉइन बटन से पैसे कमा सकते है।

5. Live Streaming

युट्यूब live Streaming यानी वीडियो और वीडियो की से ब्रॉडकास्ट करना। युट्यूब Live Streaming के लिए आपके यूट्यूब चैनल पर 1000 सब्सक्राइबर पूरे होने चाईए और आपका यूट्यूब चैनल वेरफिय होना चाईए।

आप अपने यूट्यूब चैनल पर लाइव स्ट्रीमिंग चालू करने के लिए Go Live पर क्लिक करे और Start बटन पर क्लिक करके वीडियो की डिटेल कर सेटिंग ऐड कीजिये और Go Live पर क्लिक करे। आपके युट्यूब चैनल पर लाइव स्ट्रीमिंग शुरू हक जाएगी।

लाइव स्ट्रीमिंग से आप अपने सब्सक्राइबर के साथ फैमिली की तरह बातचीत कर सकते है अगर आपसे ट्रस्ट करती है तो वे आपको Superchat भेजती है जिससे आपको पैसे मिलते है।

6. Referral

यूट्यूब पर कई यूट्यूबर यूट्यूब वीडियो Earn Money रिलेटेड एप्प्स से पैसे कमा लेते है। आप भी Earning Apps के वीडियो अपलोड कर सकते है बस वीडियो के डिस्क्रिप्शन मस उस अप्प का Referral Link ऐड करना है। उस रेफरल लिंक को आप Bitly इस वेबसाइट लिंक को short कीजिये।

जब भी कोई रेफरल लिंक से जॉइन होता है आपको उस टर्निंग अप्प पर आपको कमीशन मिकेगा। इस तरह से आप Earning Apps के वीडियो बनाकर पैसे कमा सकते है। ध्यान रहे कि रिसर्च करके genuine App के बारे में ही बताइए जिससे Earning होती है।

7. Paid Promotion

आप यूट्यूब पर प्रमोशन करके पैसे कमा सकफे है। इस समय ज्यादातर सभी टॉपिक पर High Competition है। इसीलिए यूट्यूब वीडियो अपर व्यूज नही आते है या फिर ब्लोग की बात करते है तो उसमें भी वही हाल है इसलिए यूट्यूब वीडियो और ब्लॉग पर ज्यादा ट्राफिक लाने के प्रमोशन की जरूरत होती है।

अगर आपका यूट्यूब चैनल पे अच्छे सब्सक्राइबार है तो आप paid प्रमोशन करके पैसे कमा सकते है इसके लिए आपको Paid Promotion करनी है।

जैसे जैसे आपके सब्सक्राइबर बढ़ेंगे तब आपको Paid प्रमोशन के लिए Email भी आएंगे आप उनके युट्यूब चैनल या फिर ब्लॉग की के 30 सेकंड की वीडियो बनाकर आने यूट्यूब चैनल पर अपलोड करते है वे आपको कुछ पैसे देंगे या फिर आप उनसे पैसे चार्ज कर सकते है।

इसे भी पढ़े : Facebook Se Paise Kaise Kamaye – 5 Easy Tips 2022

निष्कर्ष

तो दोस्तो उम्मीद है कि आपको YouTube Se Paise Kaise Kamaye इसकी पूरी जानकारी मिल गयी। यूट्यूब से पैसे वही कमाते है जो रोज अपने सब्सक्राइबर को कंटेंट प्रोवाइड करते है। अगर आप भी रोज या फिर वीक में 3 या 4 वीडियो जरूर अपलोड करें और ऐसी वीडियो होनी चाईए जिमसें वीडियो क्वालिटी से ज्यादा कंटेंट पे फोकस होना चाईए तभी आप एक सफल यूट्यूबर बन सकते है। आप हमारे YouTube Se Paise Kaise Kamaye इस ब्लॉग को पढ़ने के लिए बहुत धन्यवाद और आपको यह ब्लॉग कैसे लगा नीचे कमेंट में जरूर बताईये।

Leave a Comment