YouTube Copyright Kya Hota Hai – Copyright Rules 2022

हेलो दोस्तो आज में आपको YouTube Copyright Kya Hota Hai इसके बारेमे पूरी जानकारी बताने वाला हु। कॉपीराइट मतलब है कि आपका कोई म्यूजिक हो या वीडियो हो उसपे आपका अधिकार होता है। आपके बिना परमिशन के आपके म्यूजिक या वीडियो को यूज़ नही कर सकते है। अगर किसीने आपका म्यूजिक या वीडियो कॉपी किया तो उसे आप लीगल एक्शन ले सकते है। अगर आप एक यूट्यूब क्रिएटर है और आप कॉपीराइट स्ट्राइक से परेशान है। तो आज में आपको यूट्यूब कॉपीराइट के बारे में पूरे विस्तार से जानकारी बताऊंगा, तो दोस्तो चलिये YouTubकe Copyright Kya Hota Hai इसके वारे में पूरी जानकारी जान लेते है।

YouTube Copyright Kya Hota Hai

कई यूट्यूबर ऐसे है जो किसी भी कंटेंट को अपने वीडियो डालते है जैसे वीडियो क्लिप, बैकग्राउंड म्यूजिक, इमेजेस इस तरह का कंटेंट आपके वीडियो में होगा जो और किसी का है। इस कंटेंट में अपने वीडियो में डालने से आपको कॉपीराइट क्लेम या कॉपीराइट स्ट्राइक यानी YouTube Copyright Issue आता है।

आपको इस तरह की गलती नही करनी है हो सकता है आपका चैनल भी बंद हो जाएगा। आपको सही तरीके से अपने वीडियो में वीडियो क्लिप, बैकग्राउंड म्यूजिक, इमजेस को अपने वीडियो में लगाना है। जिससे आपको किसी भी तरह का कॉपीराइट क्लेम या कॉपीराइट स्ट्राइक नही आएगा। इसके पहले हम Copyright Strike और Copyright Claim क्या होता है इसके बारेमे समज लेते है है तो दोस्तो चलिये कॉपीराइट स्ट्राइक और कॉपीराइट क्लेम क्या है इसके बारेमे जान लेते है।

Copyright Strike

कॉपीराइट स्ट्राइक यानी आपने किसी कंटेंट को कॉपी करके अपने वीडियो डाला। इससे कॉपीराइट Violation होता है, तो आपको उस कॉपी किया कंटेंट का मैन्युअली पर्सन आपको कॉपीराइट स्ट्राइक देगा।

अपने वीडियो में वीडियो क्लिप, बैकग्राउंड म्यूजिक, इमेजेस या किसी बजी तरह का कंटेंट अपने वीडियो में डालते हो, तो उस कंटेंट का मालिक आपके वीडियो पे कॉपीराइट स्ट्राइक देगा।

अगर आपके चैनल पे तीन महीने के अंदर तीन कॉपीराइट स्ट्राइक आती है तो आपका चैनल टर्मिनेट हो सकता है। इसलियर आप कोशिश करे कि कॉपीराइट स्ट्राइक को अपने चैनल से हटाए।

Copyright Claim

कॉपीराइट क्लेम मतलब अपने किसी कंटेंट कॉपी करके अपने वीडियो में डाला जैसे कि वीडियो क्लिक बैकग्राउंड म्यूजिक को अपने वीडियो में लगाया, तो इस कंटेंट का बड़े यूट्यूबर या जिस कंपनी के पास मूवी, म्यूजिक, Tv Show, वीडियो गेम्स और भी कई मटेरियल को प्रोटेक्ट करने के लिए कंटेंट आयडी रहता है।

यूट्यूब में मटेरियल को बचाने के लिए कंपनी या कोई यूट्यूब कंटेंट आयडी बना सकता है। जिससे उनका डेटा इस कंटेंट आयडी में सेव रहता है अगर अपने कुछ भी कॉपी किया तो आपको तुरंत कॉपीराइट क्लेम आएगा. इससे आपको डरने की जरूरत नही है।

अगर आपका चैनल का Monetization नही है और आपको कॉपीराइट क्लेम आया है, तो उस वीडियो का एर्नी जिसका कंटेंट कॉपी किया है उसे Earning चली जाएगा मतलब उस वीडियो से ऊनी कमाई करेगा। आपका चैनल का Monetization इनेबल अभी तक नही हुआ है और आपको बार बार कॉपीराइट क्लेम आता है तो आपको मोनीतिजातिओं के लिए Approval मिलने पे परेशानी होगी।

Copyright claim को कैसे चेक करे

कॉपीराइट क्लेम को देखने के लिए जिस वीडियो पे कॉपीराइट क्लेम आया है, यानी आपको किसी कंपनी का कंटेंट आयडी है जिससे आपको कॉपीराइट चलें आया है अगर ऐसा होता है तो आपको यूट्यूब की तरप से एक ईमेल भी आता है।

आपको वीडियो पे कॉपीराइट क्लेम की पूरी जानकारी देखने के लिए सबसे पहले यूट्यूब स्टुडिओ साइन इन करे। अपने वीडियो में जाईये वहां साइड में Restricted का कॉलम है उसमें जिस वीडियो पे कॉपीराइट क्लेम आया है उसपे कॉपीराइट क्लेम लिखा आएगा।

Block World Wide

जब भी आप किसी कंटेंट को कॉपी करते है तब कॉपीराइट स्ट्राइक या कॉपीराइट क्लेम आता है। इसी तरह अपने किसी वीडियो को या म्यूजिक को अपने वीडियो लगाया और आपका वीडियो रैंक कर रहा है। जिस कंटेंट को कॉपी किया उस मालिक जब पता चलेगा कि आपने कंटेंट को कॉपी किया है,

तो आपके वीडियो को पूरे world में कोई नही देख सकता है या तो कुछ कंट्री से ब्लॉक किया जाएगा. इससे आपका वीडियो डिलीट नही किया जाएगा नाही यूट्यूब चैनल को कोई खतरा होगा।

इसे भी पढ़े : Copyright Free Images Kaise Download Kare – Top 5 Website 2022

निष्कर्ष

तो दोस्तों उम्मीद है आपको YouTube Copyright Kya Hota Hai इसकी पूरी जानकारी मिल गयी। आपको कभी भी कॉपीराइट स्ट्राइक आता है, तो आप जिसने आपको कॉपीराइट स्ट्राइक दिया है उससे आप ईमेल के द्वारा कांटेक्ट करे और कॉपीराइट स्ट्राइक हटा लीजिये ताकि आप अपने चैनल को Terminate से बचा लोगे। कॉपीराइट क्लेम आने पर आप वीडियो को डिलीट करवा सकते है।

वीडियो में जो कंटेंट कॉपी किया है उसे डिलीट करवा सकते है या तो आप बिना कंटेंट आयडी Owner से Revenue Share करवा सकते है। आप हमारे YouTube Copyright Kya Hota Hai इस ब्लॉग को पढ़ने के लिए बहुत धन्यवाद और आपको यह ब्लॉग कैसे लगा नीचे कमेंट में जरूर बताईये।

Leave a Comment