YouTube Channel Monetize Kaise Kare – Step By Step 2022

हेलो दोस्तों आज में आपको YouTube Channel Monetize Kaise Kare इसके बारे में पूरी जानकारी बताने वाला हु। आज के समय कई सारे लोग यूट्यूब चैनल बना रहे है ऐसे में दिन पर दिन यूट्यूब चैनल तेजी बढ़ रहे। ऐसे में यूट्यूब Monetization के रूल्स काफी मुश्किल करता  जाता है। एक समय था जब Monetization के लिए रूल्स नही है ते पर आज के समय 1000 सब्सक्राइबर और 4000 वॉच टाइम चाइये।

अगर आप एक यूट्यूबर है, आपने अच्छे खासे सब्सक्राइबर बना लिए है और आपको पता नही है कि यूट्यूब का Monetization कैसे enable होता है हम आपको यूट्यूब को Monetize कैसे करते है यह स्टेप बाय स्टेप पूरी जानकारी बताएंगे और हम आपको यूट्यूब चैनल के बारे में कुछ टिप्स भी शेयर करेंगे जिससे आपको अप्रूवल मिल सके, तो दोस्तो चलिए YouTube Channel Monetize Kaise Kare इसके बारे में जान लेते है।

YouTube Channel Monetize Kaise Kare

यूट्यूब चैनल का Monetization ऑन करने के लिए आपके यूट्यूब चैनल पर 12 Month में 1000 सब्सक्राइबर और 4000 Hours का वॉच टाइम पूरा होने चाइये, तभी आप अपने यूट्यूब चैनल का Monetization ऑन करने के लिए Apply कर सकते है। अगर आपके चैनल का 1000 सब्सक्राइबर और 4000 वॉच टाइम पूरा हो गया है तो हम आपको स्टेप बाय स्टेप यूट्यूब चैनल को Monetization Kaise करे इस बारे में पूरी जानकारी बताएंगे।

Step 1: सबसे पहले youtube.com इस वेबसाइट को ओपन कीजिये।

Step 2: अब राइट साइड में अपने चैनल के आइकॉन पर क्लिक करे इसके बाद Your Channel पर क्लिक करे।

Step 3: अब आपके चैनल का Monetization इनेबल करने लिए Creator Studio पर क्लिक करे।

Step 4: इसके बाद Channel पर क्लिक करे अव आपके सामने कई सारे ऑप्शन दिखाई देंगे।

Step 5: नीचे आपको Monetization ऑप्शन मिलेगा उसपे Enable पर क्लिक करे।

अब आपके सामने Apply For Monetization के लिए 4 स्टेप पूरे करने है तभी आपके यूट्यूब चैनल का Monetization Enable होगा।

Step 1: Read And Agree To The YouTube Partner Program

सबसे पहले YouTube Partner Program के टर्म्स पढ़के एग्री करना है उसके लिए Start पे क्लिक करे। अब आप YouTube Partner Program terms को पढ़े और नीचे सभी Terms को Accept करे और Tick करके नीचे I Accept बटन पर क्लिक करे।

Step 2: Sign Up For AdSense

AdSense एकाउंट बनाने के लिए Start बटन पर क्लिक करे और Next पर क्लिक करे अब एडसेंस की वेबसाइट ओर Redirect होगा।

सबसे पहले आप अपना Email Account को सिलेक्ट करे जो आपका यूट्यूब चैनल का है। इसके बाद एडसेंस ओपन हो जाएगा। अब Your Website में आपके यूट्यूब चैनल का लिंक By Default आ जाएगा। Get More Out Of AdSense इसमे Yes पर Tick करे। Select Your Country Or Territory इसमे आप अपनी Country सिलेक्ट करे।

Please Review And Accept Our Terms And Conditions इसमे टर्म्स एंड कंडीशन को पूरा पढ़े और Yes I Have Read And Accept The Agreement इसपे टिक करे और Create Account बटन पर क्लिक करे।

इसके बाद आपका एडसेंस एकाउंट क्रिएट हो जाएगा। अब आप Get Started क्लिक करे। इसके बाद आपको अपनी Payment Address Detailed देनी है। Account Type आप Individual रखे। अब आपका Name, Address और Mobile Number भरना है और Submit बटन पर क्लिक करना है।

नोट: ध्यान रहे कि जब आपके $10 हो जाएंगे तब आपको AdSense Pin Verify के लिए आपके Address पर एक पिन भेजा जाएगा। इसीलिए आप अपना Name और Address सही दे जिससे आपको आसानी से पिन मिले।

अब आपके सामने पॉपअप आएगा जिसमें Redirect You To Your Host लिखके आएगा आपको Redirect पर क्लिक करना है।

Step 3: Monetization Preference

इसमे अप्प Start पर क्लिक करके आप अपने यूट्यूब वीडियो में किस प्रकार के ad लगाना चाहते है आप अपने हिसाब से Ad चुने या फिर सभी पे Tick रहने दे इसके Save बटन पर क्लिक करे।

Step 4 : Channel Under Review

अब आपका चैनल पे 1000 सब्सक्राइबर और 4000 घंटे का वॉच टाइम पूरा होता है तो आपका यूट्यूब चैनल Review में चला जाएगा। अब आपको एक महीना तक इंतजार करना है। इसके बाद यूट्यूब टीम आपको Approval का ईमेल भेजी देगी।

अगर आपका यूट्यूब चैनल Approve होता है तो आपके यूट्यूब वीडियो पे Ad दिखना चालू हो जाएंगे। इसके बाद आपकी जो भी Earning होगी वह AdSense Account में दिखाई देगी, जिसे आप $100 होने के बाद अपने बैंक एकाउंट में Withdrawal कर सकते है।

इस तरह आप अपने यूट्यूब चैनल का आसानी से Monetization  Enable कर सकते है।

इसे भी पढ़े : YouTube Se Paise Kaise Kamaye – 7 Best Tips 2022

तो दोस्तो उम्मीद है कि आपको YouTube Channel Monetize Kaise kare इसके बारे में पूरी जानकारी मिल गयी है। जब आप अपना यूट्यूब चैनल Monetization के लिए रिव्यु में देते है तब आप अपने  यूट्यूब चैनल में कमियां को जरूर ढूंढे कोई कॉपीराइट मटेरियल तो नही है। इसके लिए YouTube Copyright के बारे पूरा जानिए और YouTube Community Guidelines के बारे में जरूर पढ़ें इससे आप निचिंत होकर आप यूट्यूब चैनल Review में दे सकते है। आप हमारे YouTube Channel Monetize Kaise Kare  इस ब्लॉग को पढ़ने के लिए बहुत धन्यवाद और आपको यह ब्लॉग कैसे लगा नीचे कमेंट में जरूर बताईये।

Leave a Comment