YouTube Channel Ko Search Me Kaise Laye – 7 Easy Tips 2022

हेलो दोस्तो आज में आपको YouTube Channel Ko Search Me Kaise Laye इस बारेमे बताने वाला हु। आजकल यूट्यूब चैनल हर कोई बनाना चाहता है, जैसे जैसे सोशल मीडिया पर लोग बढ़ते जा रहे है इसी दौरान हर कोई दुसरे को देखकर यूट्यूब चैनल बनाना चाहता है। यूट्यूब वीडियो माध्यम से जानकारी देना चाहता है।

यूट्यूब पे रोजाना लाखो वीडियोज अपलोड होती है तो ऐसे में किसीका चैनल ऊपर नीचे रहता है। यूट्यूब पे कम्पटीशन ज्यादा होने से YouTube Channel Ko Search Me Kaise Laye मुश्किल होता है। हर कोई यही चाहता है कि अपना चैनल सर्च में पहले नंबर पर आए तो चलिये दोस्तो आज में आपको Youtube Channel Search Me Kaise Laye इसके बारे में जान लेते है।

YouTube Channel Ko Search Me Kaise Laye

 1. रोजाना Videos अपलोड करे

रोजाना वीडियो अपलोड करके आसनी से यूटीबे चैनल को सर्च में ला सकते हो। आपको रोज कोई एक वीडियो बनाके अपलोड करनी होगी। इससे ये होगा कि आपके चैनल पे वीडियो की मात्रा ज्यादा होगी इससे आपका चैनल धीरे धीरे रैंक होने लगेगा और जल्द ही आपका चैनल पहले नंबर पे सर्च में आ जायेगा। अगर आप यूट्यूब चैनल पर अच्छे वीडियो बनाकर डालते रहेंगे तो जैसे जैसे सब्सक्राइबर बढ़ेंगे वैसे ही आपके यूट्यूब चैनल टॉप में दिखने लगेगा।

 2. यूट्यूब की Setting करे

यूट्यूब चैनल को सर्च में लाने के लिए आपको यूट्यूब में सेटिंग करनी पड़ेगी इसके लिए आप youtube.com इस वेबसाइट को आपमे ब्राउज़र में ओपन कीजिये इसके बाद आपको My Channel पे क्लिक करना है अब आपको वीडियो मैनेजर में जाना है। अब आपके सामने Channel का ऑप्शन है, उसपे क्लिक करते ही आपको Advance का ऑप्शन दिख जाएगा उसपे क्लिक करना है।

अभी आपकी Account Information दिखाई देगी उसमे आपको चैनल कीवर्ड में आपको चैनल का नाम और आप किस केटेगरी के ऊपर वीडियो बनाओगे उसीके ऊपर टैग दे जैसे Channel Name, YouTubeTips, MakeMoney. ऐसे टैग डालना और सेव सेटिंग पे क्लिक करना इससे आपका चैनल यूट्यूब में सर्च में आ जायेगा।

 3. आकर्षित Thumbnail बनाये

आप जब भी यूट्यूब वीडियो बनाते है तो उसमें थंबनेल अच्छा और आकर्षित दिखना महत्वपूर्ण होता है। आप जैसे ही यूट्यूब वीडियो अपलोड करोगे तो टेक्स्ट हाईलाइट होने चाईए जिससे Viewer को आसानी दिखे और आपकी वीडियो को देखे। थंबनेल के लिए इमेज की जरूरत पड़ती है उसके लिए आप नॉन कॉपीराइट इमेज यूज़ कर सकते है जिससे आपका थंबनेल और भी सूंदर दुखेगा।

थंबनेल को अच्छा बनाने और आकर्षित बनाने के लिए एप्लीकेशन या वेबसाइट का यूज़ करना पड़ेगा अगर आप मोबाइल में थंबनेल बनाना चाहते हो तो Canva और Pixellab का यूज़ करना और नॉन कॉपीराइट इमेज यूज़ करने पड़ेंगे इससे आपका थंबनेल काफी सुंदर  और Attractive बनेगा।

इसे भी पढ़े : YouTube Thumbnail Kaise Banaye

 4. Unique चैनल नाम रखे

आप अपने चैनल का नाम बाकी चैनल से अलग रखे इससे आपका चैनल सर्च करते ही आपका चैनल दिख जाएगा। आप कोशिश ये करे कि सबसे चैनल का नाम यूनिक हो। यूट्यूब चैनल का नाम रखने के लिए बाकी चैनल सर्च करके देखना की आपने जो चैनल का नाम रखना है वही किसी और का है क्या इसे जरूर देखें यदि आप ऐसा करते है तो आपको अपने चैनल का यूनिक नाम ढूढ़ने में आसानी होगी।

5. वीडियो में Hashtag का यूज़ करे

यूट्यूब वीडियो में हैशटैग लगाने का बहुत बड़ा फायदा है। इसे लगाने से आपके वीडियो की रैंकिंग बढ़ेगी साथ ही आपका चैनल सर्च में आएगा। आप अपने वीडियो म सबसे पहले चैनल के नाम से हैशटैग डाले फिर आप जो वीडियो बनाया इसपे हैशटैग डाले, जैसे #Channelname, #youtubetutorial, #youtubetips,

इस तरह आप अपने वीडियो हैशटैग लगाए इससे आपका चैनल सर्च में आएगा। आप अपने यूट्यूब वीडियो में 15 या 3 से ज्यादा हैशटैग लगाएंगे तो आपके वीडियो के नीचे 3 ही हैशटैग दिखाई देंगे, तो आपको पहले अपने चैनल के नाम देना है बाकी वीडियो के रिलेटेड हैशटैग लगाने है।

6. सही Description लिखे

आप जब भी यूट्यूब पे वीडियो अपलोड करते है तो उसमें आपको डिस्क्रिप्शन लिखना होता है। सबसे पहले आप वीडियो के बारेमे बताये उसके बाद आपके जितने भी सोशल मीडिया पे जुड़े हो उसके लिंक डिस्क्रिप्शन में दे और उसके नीचे आपको हैशटैग देने है।

सबसे पहले आप अपने चैनल का नाम दीजिये बाद में आप वीडियो के रिलेटेड हैशटैग देना। आप इस तरह हर एक वीडियो का डिस्क्रिप्शन सही से लिखोगे तो आपका चैनल पहले नंबर सर्च में आ जायेगा।

7. Keyword का यूज़ करे

आप जब भी कोई वीडियो बनाने की सोचते है टैब आप अपना यूट्यूब के टाइटल में कीवर्ड का लगाना जरूरी है। जब भी यूट्यूब वीडियो बनाने के पहले आप कीवर्ड को Analysis करे कि उसपे कितना ट्रैफिक आने वाला है और उस कीवर्ड पे कितना कम्पटीशन है।

अगर उस कीवर्ड पे लौ कंपेशन और हाई वॉल्यूम रहता है तो आप उस कीवर्ड पे जरूर वीडियो बनाये। ऐसा करने से आपकी वीडियो पहले पोजीशन पे होगा और आपके चैनल की रैंकिंग बढ़ेगी साथ ही आपका यूट्यूब चैनल आसानी से सर्च में आएगा।

इसे भी पढ़े : YouTube Channel Grow Kaise Kare – 7 Best Tips 2022

तो दोस्तो उम्मीद है कि आपको YouTube Channel Ko Search Me Kaise Laye इसकी पूरी जानकारी मिल ही गयी। आप बस इस तरह यूट्यूब में काम करोगे तो आपका चैनल जरूर पहले नंबर पे आएगा। आपको हप्ते में 4-5 वीडियो अपलोड करना बहुत जरूरी है और सभी जगह अपने चैनल टैग लगाना भी जरूरी है। इससे कोई भी यूजर आपका चैनल का नाम सर्च करेगा तो आपका चैनल और आपकी चैनल की सारी वीडियो दिखाई देगी। आप हमारे YouTube Channel Ko Search Me Kaise Laye इस ब्लॉग को पढ़ने के लिए बहुत धन्यवाद और आपको यह ब्लॉग कैसे लगा नीचे कमेंट में जरूर बताईये।

Leave a Comment