YouTube Channel Grow Kaise Kare – 7 Best Tips 2022

हेलो दोस्तो आज में आपको YouTube Channel Grow Kaise Kare इस बारेमे बताने वाला हु. यूट्यूब एक बहुत बड़ी सोशल मीडिया साइट बन चुका है। इसपे हर कोई चैनल बनाकर वीडियो के माध्यम से जानकारी देता है ऐसे में हर कोई अपना यूट्यूब चैनल बनाना चाहता है और वीडियो अपलोड करता है। आपने यूट्यूब चैनल ग्रो करने के लिए आपने कई तरीके यूज़ किये पर आपको कोइ Result नही मिला।

कई यूटूबर्स है जो कुछ दिन अपने चैनल पे मेहनत करते हो अगर व्यूज नही आये यानी आपका चैनल ग्रो नही हुआ तो आप वीडियो डालना छोड़ देते है। आपको सही जानकारी नही होती कि आपको यूट्यूब चैनल कैसे ग्रो कैसे करे इसमे कोई ट्रिक नही है की आप 1 दिन में चैनल को ग्रो कर सके। एक सही तरीका जाना है कि YouTube Channel Grow Kaise Kare, तो दोस्तो चलिये YouTube Channel Grow Kaise Kare इसके बारे में जान लेते है।

YouTube Channel Grow Kaise Kare

1. Attractive Thumbnail

आप जब भी वीडियो अपलोड करते है, तब यूट्यूब कुछ लोगे के पास आपका वीडियो दिखता है। तो यूजर को जब भी वीडियो को देखता है। सबसे पहले उसका ध्यान थंबनेल पर जाता है। अगर आपका थंबनेल आकर्षित और अच्छा थंबनेल है तो यूजर आपके वीडियो को देखता है।

आपको यूट्यूब वीडियो के आकर्षित और अच्छा थंबनेल बनाना है जो यूजर को आसानी से दिखने और समझने में आये की किस बारेमे वीडियो में बताया है। एक अच्छा थंबनेल बनाने के लिए एप्लिकेशन का यूज़ करना पड़ेगा। Pixellab, Canva इन एप्लीकेशन की मदत आप आकर्षित और अच्छा थंबनेल बना सकते है। इसमे आपको कई फीचर मिलते है जिससे आपका थंबनेल प्रोफेशनल की तरह बनेगा।

2. Title, Description And tag

यूट्यूब वीडियो के लिए Title, Description और tag यह बहुत महत्वपूर्ण हित है। इससे आपका वीडियो सर्च में आता है। अगर आप इसे SEO Friendly जैसा Title, Description और Tag दोगे तो आपका वीडियो जरूर सर्च लिस्ट में आएगा। आपका Title में आप किस टॉपिक पे वीडियो बनाने चाहते है उसे डाले।

Description में आपको सबसे पहले अपने वीडियो बताया है उसका छोटा Intro देना है। इसके बाद सोशल मीडिया लिंक देनें है। Disclaimer ऐड करना है इस तरह आप Description देना है। Tag में सबसे पहले आपका चैनल का नाम देना है और वीडियो के रिलेटेड Tag देने है। इस तरह से अपने वीडियो को Optimized करना है जिससे आपका वीडियो सर्च आएगा और आपके व्यूज भी आएंगे।

3. Find Keyword

आप यूट्यूब वीडियो बनाने से पहले Keyword फाइंड करे यह बहुत जरूरी है। Keyword फाइंड करने से आपके वीडियो वे ट्रैफिक ज्यादा आयेगा और आपका चैनल बि ग्रो होगा। Keyword फाइंड करने के लिए Keyword प्लानर जो गूगल ही टूल है।

इसमें आप आप जो वीडियो बनाओगे उस Keyword फाइंड करे। अगर उस कीवर्ड पे Volume ज्यादा है और Competition Low है, तो आपको उस कीवर्ड पे वीडियो बनाना चाइए इससे आपके वीडियो पे बहुत ज्यादा ट्रैफिक आएगा और आपका यूट्यूब चैनल ग्रो होगा।

4. Use Hashtag

आपको अपने वीडियो के डिस्क्रिप्शन में हैशटेग यूज़ करना है, जिससे आपका वीडियो सर्च लिस्ट में आएगा और लोगो तक पहुचेगा। आपको 15 से ज्यादा Hashtag नही लगाने है. आपने अगर यूट्यूब वीडियो में 3 से ज्यादा Hashtag लगाए तो आपके यूट्यूब वीडियो के नीचे 3 ही Hashtag दिखाई होंगे।

आप अपने अपने चैनल का नाम भी Hashtag में लगा सकते है, जिससे आपका चैनल के साथ वीडियो भी सर्च में आएगी। इस तरह आप अपने वीडियो Hashtag यूज़ कर सकते है.

5. Video Quality

आपका यूट्यूब वीडियो की क्वालिटी होना बहुत जरुरी है। आप जितना हो सके अपने वीडियो में सुधार लाये आप एक अच्छा माइक लीजिये Boya By M1 का और आप अपने वीडियो को शूट करने के लिए कैमरा यूज़ किजीए।

अगर आपके पास कैमरा नही है तो आज कल के मोबाइल कैमरा की क्वालिटी बहुत अच्छी रहती है, तो आप वीडियो शूट करने के लिए मोबाइल कैमरा का यूज़ कीजिये। इससे ऑडियन्स को आपका वीडियो देखने मे अच्छा लगेगा और ज्यादा टाइम आपके वीडियो को Watch करेगा और इससे आपका वीडियो रैंक होगा और आपका चैनल ग्रो भी होगा।

6. Quality Content

आप जब भी वीडियो बनाते है तब आप थंबनेल Title, Description और Tag देते है, पर आपका कंटेट क्वालिटी होना बहुत जरूरी है। अगर आपका कंटेंट अच्छा होगा तो यूजर आपके वीडियो को पूरा देखेगा। आपकी Communication Skill अच्छी होनी चाइए।

यूजर आप जो जानकारी दे रहे हो वो आसानी से समजे आपको किसीका वीडियो कॉपी नही करना अगर आप किसी Same टॉपिक पे वीडियो बनाने चाहते हो तो आप उसको और अच्छे तरीके से वीडियो में पेश करे इससे आपको यूजर आपके वीडियो को ही देखेगा। आपको Technology, Education, Cooking, Comedy इस टॉपिक में से आपको एक टॉपिक चुनना है।

अगर आप टेक्नोलॉजी इस टॉपिक पर वीडियो बना रहे हो तो आप को इसमे इसी टॉपिक के ऊपर वीडियो डालनी दूसरा टॉपिक पे वीडियो नही डालनी है। इससे आपके यूजर फिरसे आपके चैनल पे नही आएंगे अगर 1 ही टॉपिक पे आपने वीडियो डाला तो यूजर को पता चलेगा कि आप जिस टॉपिक पे हमे वीडियो चाइए इस चैनल पर मिल जाएगी इससे आपके यूजर आपके चैनल पर जुड़े रहेंगे और आपको सब्सक्राइब करेंगे।

7. Share On Social Media

जब आपने यूट्यूब चैनल पर यूट्यूब वीडियो अपलोड करने के बाद सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करे। आप सभी सोशल मीडिया पर अपने यूट्यूब चैनल के नाम से प्रोफाइल क्रिएट करे और उनपे यूट्यूब वीडियो पोस्ट करते रहिए इससे आपके सोशल मीडिया के फॉलोवर आपके यूट्यूब वीडियो तक पहुचेंगे और व्यूज और सब्सक्राइबर भी बढ़ेंगे।

इस तरह आप सोशल मीडिया की मदत से आप अपने यूट्यूब चैनल को ग्रो कर सकते है।

इसे भी पढ़े : YouTube Channel Ko Search Me Kaise Laye – 7 Easy Tips 2022

तो दोस्तो उम्मीद है कि YouTube Channel Grow Kaise Kare इसके बारे में आपको पूरी जानकारी मिल गयी। आपको हमेशा इस तरीके से अपने वीडियो को इम्प्रूव करना है। आपको Daily यूट्यूब चंबल पर वीडियो अपलोड करना है। रोज आपको एक वीडियो अपलोड करनी या आप हप्ते 4 या 5 वीडियो अपलोड कर सकते है। आप इन सभी तरीके को फॉलो किया तो आप एक सक्सेसफुल यूट्यूबर बन सकते है।

आपको बस इन बताईये हुये 7 बेस्ट तरीके को हमेशा के लिए अपने यूट्यूब वीडियो यूज़ करना है। जिससे आपका यूट्यूब चैनल आसानी से grow होगा। आप हमारे YouTube Channel Grow Kaise Kare इस ब्लॉग पोस्ट को पढ़ने के आपका बहुत धन्यवाद आपको यह ब्लॉग कैसा लगा नीचे कमेंट में जरूर बताना।

Leave a Comment