YouTube Channel Art Kaise Banaye – Step By Step 2022

हेलो दोस्तो आज में आपको YouTube Channel Art Kaise Banaye इसकी पूरी जानकारी देने वाला हु। अगर आप एक यूट्यूबर है और आप अपने यूट्यूब चैनल को प्रोफेशनल लुक देना चाहते हो तो आपको अपने यूट्यूब चैनल आर्ट को सुंदर और Attractive बनाना होगा। यूट्यूब चैनल आर्ट यूट्यूब चैनल के बारे में यूजर को पहचानने में मदत करता है।

जब कोई यूजर आपके यूट्यूब चैनल पर आता है तो सबसे पहली नजर यूट्यूब चैनल आर्ट पर पड़ती है। कई बार ऐसा होता है कि यूट्यूब चैनल आर्ट सही साइज में अपलोड नही होता है। ऐसे में यूट्यूब चैनल लुक ठीक नही लगता है, पर आपको कोई चिंता करने की बात नही है हम आपके लिए सही साइज में सुंदर और Attractive यूट्यूब चैनल आर्ट बनाना सिखाएंगे, तो दोस्तो चेलिये YouTube Channel Art Kaise Banaye इसके बारे में जान लेते है।

YouTube Channel Art Kaise Banaye

YouTube Channel Art बनाने के लिए हम आपको 2 बेस्ट और पॉपुलर एप्प के बारे में बताएंगे, जिस से यूट्यूब चैनल आर्ट Attractive और प्रोफेशनल दिखने लगेगा। सबसे पहले हम Pixellab के बारे में बात करेंगे।

Pixellab Kya Hai

Pixellab एक बहुत ही पॉपुलर एडिटिंग एप्प है। Pixellab में फ़ोटो को डिज़ाइन करने के लोए Stylish Text, 3D Text, Shoes, Stickers और Drawing फ़ीचर मिलते है। आप जितने चाइये टेक्स्ट ऑब्जेक्ट अपने इमेज लग सकते हैं। अगर Image को Effect देना चाहते है तो आपको कई सारे effect मिलते है, जैसे Shadow, Inner Shadow, Stroke, Reflection, Background, Emboss, Mask, 3D Text.

Pixellab के पसंदीदा Feature

  • Text: जितनी चाहे उतनी आप टेक्स्ट ऑब्जेक्ट को ऐड कर सकते है और उसे कस्टमाइज्ड कर सकते है।
  • 3D Text: आप Text को 3D Effect दे सकते है या फिर आप Cool Poster बना सकते है।
  • Text Effects: अपने टेक्स्ट को अलग अलग इफ़ेक्ट दे सकते है, जैसे Shadow, Inner Shadow, Stroke, Background, Reflection, Emboss, Mask, 3d text.
  • Text Color: अपने टेक्स्ट को अपने मुताबिक टेक्स्ट का कलर ऐड कर सकते है चाहे वो Simple कलर हो एक Linear Gradient, Radial Gradient हो या फिर एक इमेज हो।
  • Text Font: यहाँ आपको 100 से ज्यादा फॉन्ट मिलते है या फिर आप खुदका फॉन्ट भी ऐड कर सकते है।
  • Stickers: आप जितने चाहे Stickers, Emojis, Shapes ऐड कर सकते है और उन्हें कस्टमाइज भी कर सकते है।
  • Import Images: आप अपने इमेज को ऐड कर सकते है इसी के साथ ही दो इमेजेस को भी ऐड कर सकते है।
  • Draw: एक Pen Size चुने और Colour चुने और आने इच्छानुसार ड्रा कर सकते हैं फिर उसे आप Shape दे सकते है, उसे Rotates कर सकते है और उसमे Shadow ऐड कर सकते है।

Canva Kya Hai

Canva वीडियो और ग्राफ़िक डिज़ाइन के लिए आसान और Attractive बनाता है। इस एप्प में Photo Editor, Video Maker, logo Creator और भी सबकुछ फ्री में Editing कर सकते है। अगर नए हो तो भी Insta Stories, Card, Flyer, Photo Collage आसानी से डिज़ाइन कर सकते है।

Canva के पसंदीदा Feature

  • Video Editing: वीडियो एडिटिंग में आप वीडियो को Crop, Flip, Trim, Cut and Split Video Files; Add Pages करके Video Stitch कर सकते है
  • Add Music To Video: अगर आपको वीडियो में Music ऐड करना Tell Engaging Stories With Free Audio Tracks
  • Photo editor: फ़ोटो को एडिट करने के लिए Photo Filters, Background Eraser, and Make Transparent Pictures यह सब फीचर मिलते है
  • Background Remover (Pro): Collages & Ecommerce / Online Shops के लिए फ़ोटो का बैकग्राउंड Remover से अपने फोटो का पूरा बैकग्राउंड Cut-Out सकते है।
  • Animation: डिज़ाइन करने के लिए
    Transition Effects और Animated Text Stickers मिलते है।
  • Add Text To Photo: आपको फ़ोटो में टेक्स्ट को ऐड करने के लिए 500+ fonts साथ ही अलग गलग इफ़ेक्ट जैसे; use curved, glitch effect, neon text styles, etc
  • Sticker / GIF Maker: आपने डिज़ाइन किये हुए videos GIF बना सकते है, साथ ही Social Media पर शेयर कर सकते है।
  • Logo maker: अपने Business, Brand, or eSports Gaming के लिए Logo Design और Watermark बना सकते हो।

1. Pixellab Se YouTube Channel Art Kaise Banaye

Step 1: सबसे पहले प्ले स्टोर से Pixellab इस एप्लीकेशन को इनस्टॉल कीजिये। इसके बाद इस एप्प को ओपन कीजिये।

Step 2: अब आपको New Text Object दिखेगा इसे आप डिलीट करिये। अब Right Side में थ्री डॉट के ऑप्शन पे क्लिक करिये और Image Size पर क्लिक कीजिए।

Step 3: इसके बाद Preset में Custom की जगह YouTube Channel Banner सिलेक्ट करे। अब आपके सामने YouTube Channel Art की साइज का फॉरमेट गया है।

Step 4: YouTube Channel Art Size में बनाने के लिए एक YouTube Channel Art Format गूगल पर सर्च करे Image डाउनलोड कीजिये।

Step 5: अब + के आइकॉन पे क्लिक करके From Gallery पर क्लिक कीजिए और गैलरी से इस इमेज को अपलोड कीजिये।

नोट: इस इमेज में Pink Colour दिख रहा है वो Area सभी डिवाइस के लिए है।

इसके बाद Orange Colour है वो Area Tablet के लिए है।

अब Blue Colour दिख रहा है वो Area सिर्फ Desktop के लिए है।

Step 6: जब यूट्यूब चैनल आर्ट बना के तैयार हो जाएगा तब ऊपर टॉप पे फ़ाइल के आइकॉन पे क्लिक कीजिए और Save As Image पे क्लिक कीजिए।

Step 7: इसके बाद Format में PNG सिलेक्ट कीजिये नीचे Dimension में Default रहने दे। अब Save To Gallery पे क्लिक करे आपका Image यानी यूट्यूब चैनल आर्ट सेव हो जाएगा।

इस तरह अपनी Creativity से प्रोफेशनल यूट्यूब चैनल आर्ट बना सकते है।

2. Canva Se YouTube Channel Art Kaise Banaye

Step 1: सबसे पहले Canva एप्लीकेशन को प्ले स्टोर से डाऊनलोड कीजिये या फिर आप Canva की वेबसाइट ओपन कीजिये।

Step 2: अब टॉप में आपको Search बॉक्स पे क्लिक करना है और उसमें YouTube Channel Art सर्च करना है।

Step 3: इसके बाद आपके सामने बहुत सारे YouTube Channel Art के Template दिखाई देंगे।

Step 4: इनमे से जो टेम्पलेट आपको पसंद आता है उसपे क्लिक कीजिये। अब Text पे क्लिक करके Edit करिये और आपमे चैनल का Name लिखे। आपको चैनल आर्ट डिज़ाइन करने के लोए बहुत सारे ऑप्शन मिलते है आप अपनी क्रिएटिविटई से अच्छा यूट्यूब चैनल आर्ट डिज़ाइन कर सकते है।

Step 5: यूट्यूब चैनल आर्ट बनने के बाद इसे डाउनलोड करने के Download आइकॉन पर क्लिक करे। इसके बाद File Format PNG रहने दे और Download ऑप्शन पर क्लिक करके फिर से एक बार Download पर क्लिक करे। आपका YouTube Channel Art डाउनलोड हो जाएगा।

इस तरह Canva की मदत से आप अपने YouTube Channel को High Quality में प्रोफेशनल यूट्यूब चैनल आर्ट बनना सकते हैं।

इसे भी पढ़े : YouTube Video Ke Liye Thumbnail Kaise Banaye – 2022

तो दोस्तो उम्मीद हैं की आपने YouTube Channel Art Kaise Banaye सिख लिया। आपको एक बात का ध्यान देना है, यूट्यूब चैनल आर्ट में अपने चैनल के बारे में जरूर लिखे ताकि से यूजर आपके यूट्यूब चैनल के बारे में कोनसी वीडियोज रहती है इसका पता लग जाएगा। आप हमारे YouTube Channel Art Kaise Banaye इस ब्लॉग पोस्ट को पढ़ने के आपका बहुत धन्यवाद आपको यह ब्लॉग कैसा लगा नीचे कमेंट में जरूर बताना।

Leave a Comment