आपने सुना होगा कि हाल ही में द कपिल शर्मा शो में प्रमोशन के लिए द कश्मीर फ़ाइल को न बुलाने पर विवाद चल रहा था।
पर चिंता इस बात की है, की द कपिल शर्मा शो को चाहने वाले इस शो को देखने के लिए काफी उस्ताहित रहते है।
कॉमेडियन कपिल शर्मा ने सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए कहा की मेरे यूएस-कनाडा टूर 2022 की घोषणा करते हुए बहुत खुशी हो रही है, जल्द ही आप सभी से मिलेंगे।
USA-Canada टूर के इसी पोस्ट को देखते हुए की द कपिल शर्मा शो बंद होने वाला है ऐसी खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो गयी।
अगर द कपिल शर्मा शो ऑफ ईयर होने के बाद मेकर्स प्रसारण को बंद करेंगे और कॉमेडियन एक छोटा ब्रेक लेने वाले है।
खबर के मुताबिक यह पता चला है कि कुछ महीनों बाद द कपिल शर्मा शो की टीम ने एक नए सीजन के साथ लौटने के बारे सोच के रखा है।