Top 10 Small Business Ideas 

आप आज जानेंगे की Top 10 Small Business Ideas In Hindi 2022 इसके बारे में पूरी जानकारी बताएँगे। आप इन बिज़नेस को करके लाखो रुए आसानी से कमा सकते है।

कई लोग अपने शरीर को फिट और तंदुरुस्त रखना चाहते है और ऐसे में आपको योगा के बारे में ज्ञान है तो आप स्टूडेंट को योगा सीखा सकते है, जिसकी आप उनसे फीस ले सकते है।

Yoga Classes

आप एक टिफ़िन सर्विस शुरू कर सकते है कई लोग जॉब की वजह से घर से दूर जाना पड़ता है ऐसे लोंगो को घर का खाना नही मिलता है, ऐसे आप उनके लिए टिफ़िन पहुचा सकते है।

Tiffin Service

अगर आपको कम्युटर की पूरी जानकारी है यहां तक आपके कंप्यूटर रिपेयर करना आता है तो, आप एक कंप्यूटर रिपेयरिंग शॉप् शुरू कर सकते है।

Computer Repairing

भारत मे कई त्योंहार, कार्यक्रम, शादिया, एगाजमेंट और जन्मदिन पर इवेंट करते रहते है, ऐसे में आप एक इवेंट मैनेजर बनके पूरे इवेंट को संभाल सकते है, इससे अच्छे पैसे कमा सकते है।

Event Management

यह एक ऐसा बिज़नेस है जिसकी मांग ज्यादा रहती है, आप ब्रेड, टोस्ट, बुसकित बनाकर नजदीकी दूकानों में बेच सकते है। साथ ही आप होम डिलीवरी भी कर सकते है।

Bekry Business

आज की इस भागदौड़ जिंदगी में कई लोग जॉब जाते तब उनके पास ब्रेकफास्ट बनाने का समय नही रहता है ऐसे में वे बाहर नास्ता करते है, ऐसे में आप एक ब्रेकफास्ट शॉप शुरू कर सकते है।

Breakfast Shop

आप घर मे एक कैंटीन शुरु कर सकते है जैसे किसी ऑफिस में कई लोगों कैबहोटल जाना होता है पर उनके पास सय नही हित है ऐसे में आप उनके लिए खाना पंहुचा सकते है।

Home Canteen

मोमबत्ती की जरूरत ना कि प्रकाश के लिए होती बल्कि त्योहारों, जन्मदिन पर मोमबत्ती भारी मांग होती है, ऐसे में आप मोमबत्ती का बिज़नेस करके पैसे कमा सकते है।

Candle Making

आप अलग अलग प्रकार के आचार और पापड़ बना सकते है, इसे आप बाजारों में और अलग अलग सोसाइटी में बेच सकते है, जिससे आप अच्छे पैसे कमा सकते है।

Pickle And Papadam

अगरबत्ती का बिज़नेस कम खर्च में होता है आपको अलग अलग सुगंध की अगर बत्तियां बनानी है, आप जितना ज्यादा उत्पादन करेंगे उतनी आपकी कमाई बढ़ेगी।

Incense Sticks

Top 10 Village Business Ideas In Hindi 2022

More Stories

आज आप जानेंगे Top 10 Village Business Ideas In Hindi 2022 जिसे आप गांव में अपना खुदका व्यापर शुरू करके पैसे कमा सकते है।