Riva Arora को 13 साल की उम्र में ही 44 लाख की कार गिफ्ट में मिली
चाइल्ड एक्ट्रेस Riva Arora को 13 साल की उम्र में 44 लाख की Audi Q3 कार गिफ्ट के तौर पर मिली है। जिसपे इंस्टाग्राम पर फैंस ने बहुत सारी बधाई दी है।
एक्ट्रेस रीवा अरोरा जिसकी उम्र 13 साल बताई जाती है असल मे उतनी उम्र की वह दिखती नही है। इंस्टाग्राम पर फैंस 17-18 साल की होने का दावा कर रहे है।
रीवा अरोरा ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर 10 मिलियन फॉलोवर्स पूरे किए है, इस खुशी पर रीवा अरोरा की माँ निशा अरोरा ने उन्हें ब्लैक कलर की Audi Q3 कार गिफ्ट की है।
रीवा अरोरा अपनी माँ का दिया गिफ्ट से काफी ज्यादा खुश होते हुए नजर आयी है। रीवा अरोरा ने इस खास दिन पर इंस्टाग्राम पर Red कलर के ड्रेस में Audi Q3 कार के साथ फोटो शेयर की है।
रीवा अरोरा इंस्टाग्राम पोस्ट में यह लिखा है की मुझे पता है मुझे देर हो गयी है, लेकिन आखिरकार मेरे 10 मिलियन परिवार और नए गिफ्ट के साथ जश्न मना रही हु।
रीवा अरोरा ने 10 मिलियन की खुशी पर अपने फैंस को कहा कि अरोरा ने अपने फैंस को आपका बहुत बहुत धन्यवाद पर में आप लोगों से बहुत प्यार करती हूं।
में अपनी ख़ुशी शब्दों बयां नही कर सकती हूं। आप सब का प्यार और समर्थन के लिए 10.6 मिलियन परिवार को धन्यवाद करती हूं।
रीवा अरोरा ने मुम्बई ऑडी वेस्ट को धन्यवाद कहते हुए उन्हें कहा कि इस बड़े सरप्राइज के लिए और सजावट के साथ मेरे दिनको इतना खास बनाने के लिए आपका धन्यवाद।
इंस्टाग्राम पर रीवा अरोरा के कई फैंस बहुत सारी बधाई दे रहे है तो कई फैंस यह पूछ रहे कि अभी तो आपके पास लाइसेंस भी नही है तो कार कैसे ड्राइव करेगी।