Mobile Ki Battery Life Kaise Badhaye - 10 आसान तरीके

हम आपको मोबाइल की बैटरी लाइफ बढ़ाने के 10 तरीके बताएंगे, जिससे मोबाइल की बैटरी लाइफ सालों साल चलेगी।

1. Charging Cycle

जब आप मोबाइल की चार्जिंग करोगे तो इसे 20% आने पर ही चार्ज पर लगाइये और इसे 80% तक चार्ज करे। ध्यान रहे कि 100% यानी फुल चार्ज न करे। इससे बैटरी लाइफ बढ़ेगी

2. Temperature

आप जब भी मोबाइल को चार्जिंग पे लगाओगे 30 डिग्री से ज्यादा तापमान में चार्ज न करे नही तो बैटरी गरम होने के कारण बैटरी लाइफ खराब होगी। इसिलए ठंडे जगह पर चार्ज करें।

3. Overnight Charging

कई लोग मोबाइल को रात में चार्जिंग पर लगाकर सोते है आप ऐसा न करे जब मोबाइल को रातभर चार्ज लगाते है तब बैटरी पर बुरा प्रभाव पड़ता है। जब भी चार्जिंग पूरी हो जाए तो उसे जरूर निकाले।

4. Charger

अकसर आपने देखा होगी कि बहुत से लोग चार्जर खराब होने से मोबाइल को चार्जिंग के लिए लोकल चार्जर लगाते है। आप ऐसा न करे चार्जर होने से आप सर्विस सेंटर ओरिजिनल चार्जर ख़रीदे।

5. Fast Charging

Fast Charging को हर समय यूज़ मत करिए। इससे बैटरी पे ज्यादा दबाव पड़ता है, जब आपको जल्दी हो तभी Fast Charging इस्तेमाल करना है।

 6. Brightness

जब आप रात में मोबाइल को यूज़ करते है तब मोबाइल के Brightness को कम रखे। दिन में धूप में जितनी brightness की जरूरत है उतनी रखे, इससे बैटरी लाइफ बढ़ेगी।

7. Background Apps

 एप्प को यूज़ करने के बाद उसे बंद करते तब एप्प बैकग्राउंड में चलती है, जिससे मोबाइल की बैटरी यूज़ होती है, इन एप्प को Setting में जाकर Background Apps सर्च करें और इन अप्प को ऑफ करे।

8. Dark Wallpaper

जब भी आपको मोबाइल में वॉलपेपर लगाना हो तो डार्क वॉलपेपर लगाए। इस में कम लाइट होने के कारण आपके मोबाइल की बैटरी भी कम खर्च होगी।

9. Notification

आप कई बार देखते होंगे एप्प के नोटिफिकेशन आते रहते है, इससे आपके मोबाइल की बैटरी खर्च होती है। मोबाइल के Setting में जाकर Notification पर क्लिक करे जो जरूरी नोटिफिकेशन नही है उसे ऑफ करे।

10. Power Saving Mode

जब आपके मोबाइल की बैटरी 20% तक आती है तो Poweर Saving Mode को ऑन करे। इससे आपके फ़ोन की बैटरी ज्यादा टाइम के लिए सेव रहेगी।

इसे भी पढ़े 

अगर आपके मोबाइल की स्पीड स्लो होती है, तो आप हमारे मोबाइल की स्पीड कैसे बढ़ाये - ५ आसान तरीके इस आर्टिकल को जरूर पढ़े