पूजा बनर्जी ने अब अपनी लिटिल प्रिंसेस की पहली फोटो इंस्टाग्राम पर फैंस के साथ शेयर की है,
कुमकुम भाग्य फेम एक्ट्रेस पूजा बनर्जी ने अपनी छोटी नन्ही बेटी की पहली फोटो फैंस के साथ सोशल मीडिया पर शेयर की है, जो पूजा बनर्जी ने इंस्टाग्राम पर फोटो के कैप्शन में अपनी बेटी का नाम भी बताया है।
पूजा बनर्जी ने अपनी बेटी के लिए एक खास मैसेज भी लिखा है Your Tiny Feet Have Filled Our Home And Hearts With Immense Love May Your Tiny Little Feet Have Big Footprint In The World
Naagin 6 में क्या लाल नागिन को प्रथा और महक इसे हरा पाएंगे