Instagram Par Followers Kaise Badhaye

आप आज हम Instagram Par Followers Kaise Badhaye इस बारे में बात करेंगे। हमने आपको 12 टिप्स बताये है इन टिप्स का अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर यूज़ करके फॉलोवर्स बढ़ाये।

1. सबसे पहले आप एक Niche यानी टॉपिक चुने जिसमे आपको अधिक जानकारी हो और आप उसमे ज्यादा रुचि रखते हो, ऐसे Niche चुने जो ज्यादा Trending में हो।

2. अपनी इंस्टाग्राम की प्रोफाइल में Profile Picture, Bio, Website या यूट्यूब चैनल का लिंक जरूर डाले, क्योकि यूजर पहले आपकी प्रोफाइल को देखता है।

3. याद रहे कि आपको ऑडियंस इंगेजमेंट बढ़ाने के लिए रोजाना इंस्टाग्राम पर पोस्ट करनी है। आपकी इंस्टाग्राम पोस्ट Attractive और सुंदर होनी चाइये, जिससे यूजर पोस्ट को लाइक करे।

4. आपको इंस्टाग्राम पर फॉलोवर्स बढ़ाने के लिए रोजाना पोस्ट करना पड़ेगा। जब आप एक दिन या फिर कुछ दिन बाद पोस्ट करते है, तो आपके फॉलोवर्स कम होंगे।

5. जब आप इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते है तो अपने Niche से रिलेटेड इतर इंस्टाग्राम यूजर को Tag जरूर करे, इससे आपके फॉलोवर्स बढ़ने के चान्सेस बढ़ जाते है।

6. हमने आपको पहले Trending Niche चुनने को कहा इसी के साथ आप ट्रेंडिंग पोस्ट अपने इंस्टाग्राम पर डालिये इससे आपकी पोस्ट वायरल होगी।

7. इंस्टाग्राम पोस्ट में कैप्शन से बहुत फर्क पड़ता है, उसमें अपने पोस्ट के बारे कुछ लाइन्स लिखिए Hashtag डालिये, इसके बाद Location जरूर डाले।

8. इंस्टाग्राम पोस्ट को पब्लिश्ड करने से पहले Hashtag जरूर डालें और यह हैशटेग पोस्ट के रिलेटेड होने चाइये। Hashtag से आपके पोस्ट पर Reach ज्यादा आएगी।

9. आप अपने फॉलोवर्स के साथ कई बार लाइव बातचीत जरूर करे इससे ये होगा आपके साथ वे कनेक्टेड रहेंगे साथ ही Audience Engagement भी बढेगा।

10. जब भी कोई आपके इंस्टाग्राम पोस्ट पर कमेंट करता है तो उसका रिप्लाय जरूर दे और कभी कबार अपने फॉलोवर्स के लिए Giveaway रखे जिससे आपके साथ जुड़े रहेंगे।

11. आप अपने इंस्टाग्राम पर ज्यादातर वीडियो पब्लिश करे, क्योकि ज्यादातर यूजर वीडियो देखना काफी पसंद करते है जिसे वे फॉलो भी करते है।

12. अपने इंस्टाग्राम पर स्टोरीज अपलोड करे यदि आप स्टोरीज अपलोड करते है, तब जो आपको फॉलो नही किये उनको भी आपकी स्टोरीज दिखेगी। इससे आपके फॉलोवर्स बढ़ सकते है।

अगर आपको इंस्टाग्राम से पैसे कमाने है, तो आप हमारे आर्टिकल को पढ़ सकते है, इसके लिए आप Read More बटन पर क्लिक करे और इंस्टाग्राम से आपसे कैसे कमाए इस बारे में जानिए।

Read More