आप जानेंगे कि Facebook Se Paise Kaise Kamaye जाते है। फेसबुक से आप 8 आसान तरीके से फेसबुक से लाखो रुपये कमा सकते है।
आप फेसबुक पेज में वीडियो बनाकर उसे Monetization के लिए Eligible करके अपने वीडियो पे In Stream Ads दिखाकर अच्छे खासे पैसे कमा सकते है।
ईकॉमर्स साइट से एफिलिएट प्रोग्राम जॉइन करे, Niche चुने, Affiliate Link करे करे और उसे अपने फेसबुक पेज अथवा FB Group में शेयर करे। यूजर प्रोडक्ट को खरीदने पर आपको कमीशन मिलेगा।
फेसबुक पेज पर ज्यादा फॉलोवर्स है, तो आपको कई कंपनी या ब्रांड के स्पॉन्सर्ड पोस्ट करने के लिए ईमेल आएंगे। फेसबुक पेज पर स्पोंसर्ड पोस्ट करते है, तो इसके बदले में कंपनी पैसे देती है।
अगर आप कोई प्रोडक्ट बेचते है, तो आप फेसबुक Marketplace में जाकर अपने प्रोडक्ट की लिस्टिंग करवाके उसे सेल कर सकते है और अच्छे खासे पैसे कमा सकते है।
आप फेसबुक ग्रुप बनाके या फिर ज्यादा मेंबर वाले ग्रुप जॉइन करके उसमें आप प्रोडक्ट और सर्विसेस को प्रमोट करके पैसे कमा सकते है।
आपके फेसबुक ज्यादा फॉलोवर्स होते है, तो आप उसे सेल कर सकते है, जिसके आपको अच्छे पैसे मिलेंगे। फेसबुक पेज सेल करने के लिए Buy & Sell ग्रुप पर पोस्ट डाल सकते है।
आप फेसबुक पर फ्रीलांसिंग कर सकते है आप क्लाइंट के लिए फेसबुक Ad Campaign चला सकते है, फेसबुक पेज Manage कर सकते है और इन कामों के लिए आप कुछ पैसे चार्ज कर सकते हैं।
आप फेसबुक पर अपने फेसबुक पेज, ग्रुप, मार्केटप्लेस में फॉलोवर्स के लिए सर्विस प्रोवाइड कर सकते हैं। आप अपनी सर्विसेस बेचकर अच्छे पैसे कमा सकते है।
इसके लिए आपको यूआरएल शॉर्टनर वेबसाइट पे जिस यूआरएल को शार्ट करना है और उस यूआरएल को फेसबुक पे शेयर करना है, जब यूजर इस यूआरएल को क्लिक तब उसके आपको पैसे मिलेंगे।
कई कंपनियों या ब्रांड अपने वेबसाइट पर ट्राफिक लाने के लिए प्रोमोशन करते है, ऐसे में आपके फेसबुक पेज ज्यादा ट्राफिक है तो आप उनकी वेबसाइट को प्रमोट करके कुछ पैसे चार्ज कर सकते है।