Facebook Se Paise Kaise Kamaye 

आप जानेंगे कि Facebook Se Paise Kaise Kamaye जाते है। फेसबुक से आप 8 आसान तरीके से फेसबुक से लाखो रुपये कमा सकते है।

In-Stream Ads

आप फेसबुक पेज में वीडियो बनाकर उसे Monetization के लिए Eligible करके अपने वीडियो पे In Stream Ads दिखाकर अच्छे खासे पैसे कमा सकते है।

1

Affiliate Marketing

 ईकॉमर्स साइट से एफिलिएट प्रोग्राम जॉइन करे, Niche चुने, Affiliate Link करे करे और उसे अपने फेसबुक पेज अथवा FB Group में शेयर करे। यूजर प्रोडक्ट को खरीदने पर आपको कमीशन मिलेगा।

2

Sponsorship

 फेसबुक पेज पर ज्यादा फॉलोवर्स है, तो आपको कई कंपनी या ब्रांड के स्पॉन्सर्ड पोस्ट करने के लिए ईमेल आएंगे। फेसबुक पेज पर स्पोंसर्ड पोस्ट करते है, तो इसके बदले में कंपनी पैसे देती है।

3

Marketplace

अगर आप कोई प्रोडक्ट बेचते है, तो आप फेसबुक Marketplace में जाकर अपने प्रोडक्ट की लिस्टिंग करवाके उसे सेल कर सकते है और अच्छे खासे पैसे कमा सकते है।

4

Facebook Group

आप फेसबुक ग्रुप बनाके या फिर ज्यादा मेंबर वाले ग्रुप जॉइन करके उसमें आप प्रोडक्ट और सर्विसेस को प्रमोट करके पैसे कमा सकते है।

5

Sell On Facebook Page

आपके फेसबुक ज्यादा फॉलोवर्स होते है, तो आप उसे सेल कर सकते है, जिसके आपको अच्छे पैसे मिलेंगे। फेसबुक पेज सेल करने के लिए Buy & Sell ग्रुप पर पोस्ट डाल सकते है।

6

Freelancing

आप फेसबुक पर फ्रीलांसिंग कर सकते है आप क्लाइंट के लिए फेसबुक Ad Campaign चला सकते है, फेसबुक पेज Manage कर सकते है और इन कामों के लिए आप कुछ पैसे चार्ज कर सकते हैं।

7

Services

आप फेसबुक पर अपने फेसबुक पेज, ग्रुप, मार्केटप्लेस में फॉलोवर्स के लिए सर्विस प्रोवाइड कर सकते हैं। आप अपनी सर्विसेस बेचकर अच्छे पैसे कमा सकते है।

8

Link Shorten

इसके लिए आपको यूआरएल शॉर्टनर वेबसाइट पे जिस यूआरएल को शार्ट करना है और उस यूआरएल को फेसबुक पे शेयर करना है, जब यूजर इस यूआरएल को क्लिक तब उसके आपको पैसे मिलेंगे।

9

Website Promotion

कई कंपनियों या ब्रांड अपने वेबसाइट पर ट्राफिक लाने के लिए प्रोमोशन करते है, ऐसे में आपके फेसबुक पेज ज्यादा ट्राफिक है तो आप उनकी वेबसाइट को प्रमोट करके कुछ पैसे चार्ज कर सकते है।

10

Stories

More

ब्लॉग्गिंग से पैसे कैसे कमाए 

यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए 

Top 10 Village Business Ideas