Blogging Se Paise Kaise Kamaye

आज हम आपको Blogging Se Paise Kaise Kamaye इसके ५ ऐसे आसान तरीके बताने वाले है जिससे आप ब्लॉग के जरिये लाखो रूपये कमा सकते है।

Google AdSense

Google AdSense यह गूगल का ही प्रोडक्ट है। इस पर अपने ब्लॉग को ऐड करके और  एडसेंस अप्रूवल लेके आपके ब्लॉग पर विज्ञापन चला के पैसे कमा सकते है।

1

Affiliate Marketing

इसके लिए आपको कॉमर्स प्लेटफॉर्म से प्रोडक्ट या सर्विस चुनना है और उसे अपने ब्लॉग पर इस प्रोडक्ट का रिव्यु लिखकर प्रोडक्ट को प्रमोट करना जिससे यूजर खरीदने पर आपको कमीशन मिलेगा।

2

Sponsored Post

ब्लॉग पर ज्यादा Traffic है तो कई कंपनी और ब्रांड आपको स्पॉन्सर्ड पोस्ट का ऑफर देगी। टॉपिक के रिलेटेड ही स्पॉन्सर्ड पोस्ट करे, इसके बदले में पैसे देगी या फिर चार्ज कर सकते हो।

3

Sell eBook & Courses

आप अपने ब्लॉग के टॉपिक से रिलेटेड ईबुक और कोर्सस बनाकर फिर उसे कम प्राइस में ब्लॉग पर ईबुक और कोर्सस सेल कर सकते है।

4

Guest Post

आपके ब्लॉग पर ट्राफिक और Domain Authority अच्छा है तो आप अपने ब्लॉग पर Guest Post एक्सेप्ट कर सकते है, इसके बदले में आप उनसे कुछ पैसे चार्ज कर सकते है।

5

Sell Own Product

अगर आपका खुदका प्रोडक्ट है तो आप ब्लॉग बनाकर अपने प्रोडक्ट को सेल करवा सकते है जैसे ही आपका ब्लॉग पॉपुलर होता है, तब आप अच्छे खासे पैसे कमा सकते है।

6

Services

अगर आपको किसी विषय मे ज्यादा क्नॉलेज है उसमें आप एक्सपर्ट है तो आप ब्लॉग पर सर्विसेज दे सकते है, जिससे आप पैसे कमा सकते है।

7

Direct Advertisement

अगर आपका ब्लॉग बहुत पॉपुलर होता है तो कई कंपनी या ब्रांड आपसे Direct Advertisement के लिए कांटेक्ट कर सकती है जिससे आप अपने ब्लॉग पर Ad लगाके अच्छे पैसे कमा सकते है।

8

Other Blog Promote

अगर आपके ब्लॉग पर अच्छा खासा ट्रैफिक है तो आप दूसरे के ब्लॉग को प्रमोट कर सकते और इसके बदले आप उनसे कुछ पैसे चार्ज कर सकते है।

9

Freelancing

Freelancing के लिए आपके पास ब्लॉग होने की जरूरत नही आप दूसरे के ब्लॉग पर कंटेंट लिखकर पैसे कमा सकते है। आपको प्रति वर्ड 0.25 या फिर 1 रुपये तक पैसे मिल सकते है।

10

आप हमारे ब्लॉग पर ब्लॉग्गिंग के बारे में अधिक जानकारी के लिए ब्लॉग पर विजिट कर सकते है 

Laptop Full

जहां आपको ब्लॉग्गिंग की हिंदी और सरल भाषा में जानकारी मिलेगी