Bitcoin Se Paise Kaise Kamaye

आज हम आपको हम आपको बिटकॉइन कमाने के १० ऐसे तरके बताने वाले जिससे लाखो रूपये आसानी से कमा सकते है

ट्रेडिंग करके आप कम समय मे अच्छे पैसे कमा सकते है। इसके लिए आपको कॉइन ख़रीद करके तुरंत बेचना होता है इसी के साथ कॉइन को Analyse करना होता जैसे कॉइन का दाम बढ़ता है, तो उसे सेल करीये

1. Trading करे

आप कम क़ीमत में किसी सही क्रिप्टो करेंसी को ख़रीदे और उसे Long Term के लिए यानी लंबे समय तक होल्ड करे। जब भविष्य में इस कॉइन की कीमत पड़ेगी तब उसे सेल करिये।

3. क्रीप्टो करेंसी Buy करके Hold करे

ऐसी बहुत सी वेबसाइट है जो अलग अलग Task या Servey पूरे करने के पैसे देती है, जैसे Coinbucks और Bituro इन वेबसाइट पर आपको पेमेंट के रूप में बिटकॉइन देती है।

4.Pay To Clicks

एक अच्छे क्रिप्टो करेंसी को अपने वॉलेट में रखना होता है, जो आपने जमा की हुई क्रिप्टो करेंसी को Daily, Monthly या Weekly कुछ परसेंटेज दिया जाता है। 

5. Staking Crypto Currency

नई क्रिप्टो करेंसी मार्केट में लॉन्च होती है, तब क्रिप्टो करेंसी को Maintain करने के लिए लोगो को Mining का काम देती है। आप एक Crypto Currency का माइनिंग सेटअप लगाके पैसे कमा सकते है।

6. Crypto Mining

नई क्रिप्टो करेंसी लॉन्च होती है तब Fund चाइये होता है। इसमें निवेश करके कंपनी से दिए गए टोकन को बेच सकते है, या इसे कुछ समय के लिए अपने पास रखे, कीमत बढ़ने पर इसे सेल करिये।

7. Initial Coin Offering

आप एक Merchant हो तो क्रिप्टो करेंसी में पेमेंट लेकर अच्छे पैसे कमा सकते है। इसमे शुल्क भी कम होते है और बड़ी से बड़ी रक्कम को कुछ ही मिनटों में भुगतान कर सकते है।

8. Payment Bitcoin

आज के समय ब्लॉगिंग बहुत पॉपुलर है। आप एक Crypto Currency विषय पर ब्लॉग बनाकार उसमे क्रिप्टो करेंसी की जानकारी दे सकते है और गूगल एडसेंस के जरिये पैसे कमा सकते है।

9. Blogging

 क्रिप्टो करेंसी के ऊपर यूट्यूब चैनल शुरू कर सकते है, जिसमे क्रिप्टो के रिलेटेड वीडियो डाल सकते है। चैनल Monetization ऑन होने के बाद आप पैसे कमा सकते है,।

10. YouTube