बनाना चिप्स बनाकर आप कैसे लाख रुपये की कमाई कर सकते है
आज हम आपको बनाना चिप्स बनाकर आप कैसे 5000 रुपये की कमाई कर सकते है बताने वाले है, आप बनाना चिप्स का बिज़नेस कर कम निवेश बड़ी कमाई आसानी से कर सकते है।
आप जानते होंगे कि इस महंगाई में नोकरी करके कम पैसे बच जाते है ऐसे में नोकरी के अलावा कुछ कर नही पाते है, कैसे कमाए हुए पैसे की बचत करेंगे।
इसी के चलते आपको नोकरी करने के अलावा एक ही तरीका होता है ओर वो है बिज़नेस शुरू करना। जी आप एक कम निवेश में केले का बिज़नेस शुरू कर सकते है।
केले के चिप्स की ज्यादा डिमांड होती है और मार्केट में आसानी से बिक जाते है। आप केले के चिप्स बेचकर अच्छा मुनाफा कमा सकते है।
अब आपको हम बताते है केले के चिप्स बनाने के लिए कच्चा केले, खाद्य तेल, नमक, मसाले और केले कि पतली स्लाइस काटने के लिए मशीन की जरूरत पड़ेगी।
आपको केले के चिप्स को फ्राई करने की मशीन, मसाले को मिलने की मशीन, प्रिंटिंग, पाउच मशीन जरूरत पडने वाली है।
आपको 4000 5000 sq.fit की जगह चाइये और इन मशीन को आप Indiamart से खरीद सकते है। इन मशीन के लिए आपको लगभग 28,000 रुपये से लेकर 50000 तक खर्चा आएंगे।
आपको 50 किलो चिप्स बनाने के लिए 120 कच्चे केले चाइये और इसके लिए 15 लीटर खाद्य तेल की जरूरत पड़ेगी। फ्राई मशीन को चलाने के लिए 10 लीटर डीजल लगेगा। नमक और मसाले को 150 रुपये लगेगा।
अगर आप 1 किलो बनाना चिप्स पर 10 रुपये का भी प्रॉफिट करते है तो आप दिन के 4000 रुपये आसानी से कमा सकते है। यानी लगभग आप पूरे महीने इस बिज़नेस को चलाने पर 1 लाख रुपये आसानी से कमा सकते है।