वैष्णो देवी का मंदिर का रास्ता (बस और ट्रैन की पूरी जानकारी) – Tech Gyan Guru

Rate this post

हेलो दोस्तो आज में आपको वैष्णो देवी का मंदिर का रास्ता इसके बारे में पूरी जानकारी बताने वाला हु। वैष्णो देवी मंदिर जिसे श्री माता वैष्णो देवी मंदिर भी कह सकते है। श्री माता वैष्णो देवी को माता रानी, दुर्गा और शेरावाली माता जैसे कही नामों से बोला जाता है।

वैष्णो देवी का मंदिर का रास्ता

यह धार्मिक स्थल भारत के 108 शक्तिपीठों में से एक है। कई सारे लोग वैष्णो देवी के दर्शन करने दूर दूर से आते है। अगर आप भी वैष्णो देवी मंदिर मातारानी के दर्शन करने जा रहे है, तो हम आपकी वैष्णो देवी का मंदिर का रास्ता बताने की पूरी सहायता करेंगे, तो दोस्तो चलिये वैष्णो देवी का मंदिर का रास्ता इसके बारे में पूरी जानकारी जान लेते है।

Table of Contents

वैष्णो देवी का मंदिर का रास्ता

मां वैष्णो देवी का मंदिर जम्मू और कश्मीर राज्य के कटरा शहर में स्थित है। आप बस, टैक्सी, रेलवे और हवाई जहाज के जरिये जम्मू और कश्मीर राज्य में आ सकते है। कटरा तक पहुचने के लिए दिल्ली से कटरा जाने के लिए हर साल विशेष रेलवे जाती है और उधमपुर से श्री माता वैष्णो देवी कटरा रेलवे स्टेशन के लिए रेल्वे भी उपलब्ध कराई गई है।

वैष्णो देवी की चढ़ाई कितनी है

आप कटरा पहुचने के बाद वैष्णो देवी मंदिर 13.5 किमी की दूरी पर स्थित है। कटरा से आपको वैष्णो देवी मंदिर जाने के लिए पर्वत की चढ़ाई करनी है। हर साल की तरह करोड़ो भक्त माता वैष्णो देवी के दर्शन करने वैष्णो देवी मंदिर आते है। जिसे भी माता वैष्णो देवी के दर्शन करना हो उसे 12 किमी की चढ़ाई करना पड़ता है। तो आइए आप अपने परिवार के साथ माता वैष्णो देवी के दर्शन करते है।

श्री माता वैष्णो देवी यात्रा पंजीकरण करें

वैष्णो देवी मंदिर जाने वाले सभी यात्रियों को पंजीकरण (Registration) करना अनिवार्य है। आप यात्रा पंजीकरण कटरा चौक यात्रा पंजीकरण काउंटर (YTC) पर कर सकते है। यात्रा पंजीकरण काउंटर 24 घंटे कुल रहता है। अगर आप पहले से ही यात्रा पंजीकरण करना चाहते है, तो आप वैष्णो मंदिर इनके आधिकारिक वेबसाइट पर अपना निशुल्क यात्रा पंजीकरण कर सकते है। चलिये हम आपको ऑनलाइन यात्रा पंजीकरण करना सिखाते है।

Step 1: सबसे पहले श्री माता वैष्णो देवी बोर्ड की https://www.maavaishnodevi.org वेबसाइट पर विजिट करें और Online Yatra Registration इस ऑप्शन पर क्लिक करें।

Step 2: इसके बाद आपको Important Instruction और Terms And Condition को पढ़ना है और इन निर्देशों को स्वीकार करने के लिए बॉक्स पर टिक कर के Accept बटन पर क्लिक करें।

Step 3: अब आपको Sign Up करना होगा। Sign Up पर क्लिक करें और इसके बाद आपको अपनी Devotee Personal Information और Address Information भरके Register बटन पर क्लिक करना है।

Step 4: अब आपने जिस ईमेल आईडी को दर्ज किया उस ईमेल आईडी पर आपको Username और भेजा जाएगा। Devotee Log In पेज पर आना है आपको और जो यूजरनाम और पासवर्ड मिला है उसे डालकर Login बटन पर क्लिक करना है।

माता वैष्णो देवी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें

Step 1: सबसे पहले आपने श्री माता वैष्णो देवी बोर्ड की वेबसाइट https://www.maavaishnodevi.org पर विजिट करें।

Step 2: अब आप इस वेबसाइट में पहले रजिस्टर कर लीजिए। रजिस्टर होने के बाद Email और Password डालके लोग इन कीजिए।

Step 3: अब आप यात्रा पर्ची (Yatra Registration) ऑप्शन पर क्लिक कीजिए।

Step 4: इसके बाद आपको यात्रा करने वाले व्यक्ति की सारी Yatri Details भरनी है।

Step 5: अब आपको Click On Generate Yatra Registration पर क्लिक करना है और इसे आपको प्रिंट करना है।

RFID Card कैसे ऑनलाईन बुक करें

  • सूचना: यह यात्रा पर्ची नही है बल्कि यह रजिस्ट्रेशन स्लिप है, जिसकी मदत से आपको RFID Card मिलेगा।
  • इस रजिस्ट्रेशन स्लिप को आप यात्रा रजिस्ट्रेशन काउंटर पर दे दीजिएगा आपको RFID Card तुरंत मिल जाएगा।
  • आपके मोबाइल में Yatra Registration Slip है, तो आप यात्रा के दिन RFID Card लेने के लिए 8:00 pm से पहले यात्रा रजिस्ट्रेशन काउंटर पर पहुच जाईये।
  • RFID Card लेने के लिए कटरा में स्थित बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, निहारिका कॉम्लेक्स, काउंटर नं. 2 सरली हेलिपैड जम्मू – वैष्णवी धाम और एयरपोर्ट पर यात्रा रजिस्ट्रेशन काउंटर उपलब्ध है।

लंबी पैदल यात्रा

आप अपने परिवार के साथ वैष्णो देवी यात्रा की योजना बनाना चाहिए। वैष्णो देवी मंदिर की यात्रा करने के लिए कटरा से भवन 13.5 किमी दूरी पर स्थित है। कटरा से अर्द्धकुवारी तक 2 जाने का रास्ते मिलते है और अर्द्धकुवारी से वैष्णो देवी भवन तक जाने के लिए भी 2 रास्ते मिलते है। आप यात्रा करना शुरू करते है, तो कुछ किलोमीटर दूर भैरवनाथ मंदिर आएगा। भैरवनाथ मंदिर तक पहुचने के लिए आप पैदल ही यात्रा कर सकते है या तो आप पालकी यात्रा से पहुच सकते है।

हेलीकॉप्टर यात्रा

हेलीकॉप्टर की यात्रा कटरा से सांझीछत तक होती है। पहले आप हेलीकॉप्टर की यात्रा के लिए टिकट बुक करना है। टिकट बुक करने के लिए आप ऑनलाइन या ऑफलाइन टिकट बुक कर सकते है। ऑनलाइन टिकट बुकिंग के लिए श्री माता वैष्णो देवी बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट से ही करें।

हेलीकॉप्टर यात्रा ऑफलाइन टिकट के लिए कटरा में बने निहारिका काम्प्लेक्स पहुचना है, जो कि कटरा बस स्टैंड के पास ही है। इसके बाद आप जितना जल्दी हो सके आप टिकट के लिए पहले से ही लाइन लगाइए। माता वैष्णो देवी के भक्त रात 2 बजे से लाइन लगाते है। सुबह 5 बजे Current Heli-Ticket Counter खुलता है, तब आप  फॉर्म भरके अपना टिकट प्राप्त करें।

हेलीकॉप्टर यात्रा की बुकिंग पहले जरूरी सूचनाएं

  • आपके पास Yatra Registration Slip/RFID Card होना चाहिए
  • हेलीकॉप्टर की यात्रा के किये जिस भी व्यक्ति का टिकट होगा उसका ID Proof होना चाहिए।
  • आपका कोई एक Travel Proof होना चाहिए, जैसे बस, ट्रैन, टैक्सी आदि का टिकट होना चाहिए।
  • हेलीकॉप्टर की यात्रा करने वाले यात्री ध्यान रखे कि प्रत्येक व्यक्ति का टिकट की कीमत (One Side) 1830/- रुपये होगी।
  • कटरा से सांझीछत हेलीकॉप्टर की यात्रा करने के लिए Tax के रूप चार्ज ऐड होगा।

पिठु और पालकी यात्रा

पिठु यात्रा करने के लिए आपके पास भारी बैग है या आपके छोटे बच्चे है ,तो आप पिठु यात्रा करवा सकते है। पालखी यात्रा में अधिक उम्र वाले व्यक्ति होते है उनके लिए यह यात्रा सही होती है। हमने आपको नीचे पिठु और पालकी यात्रा की किराए बताये ह।

पिठु यात्रा कटरा से भवन और वापस आने का किराया ₹700 होता है। कटरा से भवन तक किराया ₹350 होता है। भवन से कटरा वहां से भैरो तक किराया ₹400 होता है।

पालखी यात्रा में एक तीर्थयात्री के लिए 4 वाहक वाले कटरा से भवन और वापस कटरा आने तक का किराया ₹4000 और कटरा से भवन और वहां से भैरो तक का किराया ₹4500 और सांझीछत हेलिपैड से भवन  तक का किराया ₹1250 होता है।

पालखी यात्रा में एक तीर्थयात्री के लिए 6 वाहक वाले कटरा से भवन और वापस कटरा आने तक का किराया ₹4500 और कटरा से भवन और वहां से भैरो तक का किराया ₹5000 और सांझीछत हेलिपैड से भवन तक का किराया ₹1400 होता है।

ट्राम रोपवे यात्रा

वैष्णो देवी मंदिर की यात्रा करने के लिए रोपवे सबसे आसान और समय बचाने वाला सुविधाजनक रास्ता हैं। रोपवे यात्रा जो अधिक उम्र वाले और शारीरिक रूप से विकलांग होते है उन्हें यह यात्रा फायदेमंद होती है। रोपवे की यात्रा वैष्णो भवन से भैरो मंदिर तक होती है।

माता वैष्णो देवी रोपवे किराया ₹100 होता है। यह यात्रा 3.5 किमी की दूरी होती है। ₹100 टिकट खरीद करके आप रोपवे यात्रा से 5 मिनट में भैरो मंदिर तक पहुच सकते है।

इसे भी पढ़े : हावड़ा से कालीघाट का रास्ता: दूरी, समय और उपयोगी यात्रा सूचना

निष्कर्ष

तो दोस्तो उम्मीद है कि आपको वैष्णो देवी का मंदिर का रास्ता इसके बारे में पूरी जानकारी पता चल गयीं। हमने बताये हुए जानकारी से आप श्री माता वैष्णो देवी मंदिर की यात्रा सफलतापूर्वक कर सकते है। जब भी आप यात्रा करने के किसी कारण कतार में खड़े होते है, तो वहां आप समय से पहले पहुचे ताकि आपकी यात्रा समय से पूरी हों जाएगी। आप हमारे वैष्णो देवी का मंदिर का रास्ता इस ब्लॉग पोस्ट को पढ़ने के आपका बहुत धन्यवाद आपको यह ब्लॉग कैसा लगा नीचे कमेंट में जरूर बताना।

FAQs वैष्णो देवी का मंदिर का रास्ता

वैष्णो देवी की चढ़ाई में कितने घंटे लगते है?

माता वैष्णो देवी की यात्रा करने वाले कटरा से वैष्णो देवी मंदिर तक पैदल यात्रा करते है तो उन्हें यह दूरी 13 किलोमीटर की दूरी पार करनी होती है, जिसके लिए लगभग 24 घंटे लगते है।

वैष्णो देवी के लिए कौन से स्टेशन पर उतरना पड़ता है?

वैष्णो देवी मंदिर जाने के लिए आपको श्री माता वैष्णो देवी कटरा रेलवे स्टेशन पर उतरना पड़ता है। यह स्टेशन जम्मू और कश्मीर राज्य में स्थित रेलवे स्टेशन है।

वैष्णो देवी के लिए कौन से स्टेशन पर उतरना पड़ता है?

वैष्णो देवी मंदिर जाने के लिए आपको श्री माता वैष्णो देवी कटरा रेलवे स्टेशन पर उतरना पड़ता है। यह स्टेशन जम्मू और कश्मीर राज्य में स्थित रेलवे स्टेशन है।

वैष्णो देवी जाने के लिए कौन सा समय अच्छा है?

माता वैष्णो देवी मंदिर जाने के लिए मई से जून और सितंबर से अक्टूबर के समय अच्छा माना जाता है। इस महीने में यात्रियो के लिए मौसम आरामदायक रहता है।

माता वैष्णो देवी की पैदल यात्रा कितने किलोमीटर है?

माता वैष्णो देवी मंदिर आप पैदल यात्रा कर रहे है तो यह दूरी 14 किलोमीटर होती है।

Leave a Comment