Twitter Se Paise Kaise Kamaye – 7 Easy Tips 2022

हेलो दोस्तो आज में आपको Twitter Se Paise Kaise Kamaye इसके बारे में पूरी जानकारी बताने वाला हु। आजकल सभी सोशल मीडिया पे लोग यूज़ करते रहते है। ऐसे ही ट्विटर पर अपने पसंदीदा पोस्ट करते रहते है जहा पोस्ट को लाइक और रिट्वीट किया जाता है। ट्विट से जरिये बातचीत करते है और अपने फॉलोवर्स बढ़ते है। ट्विटर पर ज्यादातर प्रोफ़ेशनल लोग होते है। पर आपको पता ऐसेही ट्विटर यह सोशल मीडिया प्लेटफार्म है जहाँ से आप पैसे कमा सकते है।

ट्वीटर से महीने का लाखो करोड़ो लोग कमा रहे है। Twitter Se Paise Kaise Kamaye इसके लिए अपने फॉलोवर्स ज्यादा होने चाइये. तो दोस्तो चलिए सबसे पहले हैम ट्वीटर पर फॉलोवर्स कैसे बढ़ाएं इस बारेमे जान लेते है इसके बाद Twitter Se Paise Kaise Kamaye के बारेमे जान लेते है।

Twitter Par Follower Kaise Badhaye

आपके पास Twitter Se Paise Kaise Kamaye इसके लिए फॉलोवर्स होने बहुत जरूरी है तभी आप इसमें कमाई कर सकते है। ट्विटर फॉलोवर्स बढ़ाने के लिए आप कभी शॉर्टकट मत यूज़ कीजिये। आपको सही तरीके से फॉलोवर्स बढ़ाने है।

हमने कुछ ट्विटर से पैसे कमाए इस बारेमे तरीके बताए है जीने आप जानकर सही तरीके से फॉलोवर्स बढा सकते है और आसानी से ट्विटर से पैसे कमा पाओगे. अगर आपके 500000 से ज्यादा फॉलोवर्स है तो आप केटेगरी A में आते है, 100000 से ज्यादा फॉलोवर्स है तो आप केटेगरी B में आते है, 50000 से ज्यादा फॉलोवर्स है तो आप केटेगरी C में आते है 20000 से ज्यादा फॉलोवर्स है तो आप केटेगरी E में आते है।

1. रोजाना Tweet करे

आपको एक Niche फाइंड करना है आप किस बारेमे लोगो को अपडेट देना चाहते है जैसे मोबाइल, टेक, गैजेट, उस Niche से रिलेटेड आपको रोज ट्वीट करने है क्योकि यूजर आपके ट्वीट को देखके फॉलो करे .आपको जिसमे इंटरेस्ट है वही Niche सेलेक्ट करना है। आप रोज कुछ ना कुछ ट्वीट जरते रहना. इससे फॉलोवर्स भी आपसे जुड़े रहेंगे और आपके आपके फॉलोवर्स बढ़ने ने मदत होगी।

2. Hashtag यूज़ करे

ट्विटर आप जब भी पोस्ट करोगे तो आप ट्रेडिंग हैशटैग यूज़ करे या पोस्ट के रिलेटेड हैशटेग यूज़ करे। जब आप किसी हैशटेग का यूज़ करते है। तब आपका ट्वीट उस हैशटेग के लिस्ट में आता है इससे फॉलोवर्स भी बढ़ेंगे। ट्विटर पर ज्यादातर लोग हैशटैग का यूज़ करते है ताकि उनका ट्वीट कई लोगो तक पहुचे यह फॉलोवर्स बढ़ाने का काफी आसान तरीका है।

3. Audience Engagement बढ़ाये

ट्विटर पर ऑडियंस इंगेजमेंट बढ़ाने के लिए आपको रोजाना अपडेट रहना पड़ेगा। उनके हर सवालो का जवाब अपने त्ववेट के जरिये देना होगा ताकि फॉलोवर्स आपसे कनेक्ट रहे। आपके ट्वीट पे यूजर ज्यादा टाइम बिताता है यानी आपका त्ववेट पसंद आता है और उसे रिट्वीट करता है इससे आपके ज्यादा फॉलोवर बढ़ेंगे।

Twitter Se Paise Kaise Kamaye

1. Sponsored Tweet

स्पॉन्सरशिप के लिए आपके पास 100K फॉलोवर्स होने चाइए तभी आप अच्छे खासे पैसे कमा सकते है. आपको बात दे कि ट्विटर पर स्पॉन्सरशिप काफी महंगी होती है। स्पॉन्सर ट्वीट के लिए आपका अकॉउंट 2 महीने पुराना होना चाइए और आपके 100 ट्वीट होने चाइए। कंपनी को अपने प्रोडक्ट या सर्विस का प्रमोशन करवाना है तो वो आपसे कांटेक्ट करेगी। आपने उनका प्रोडक्ट या सर्विस का स्पॉन्सर ट्वीट किया तो कंपनी आपको पैसे देगी कोई कोई कंपनी Tour का भी ऑफर देती है। इससे आप बहुत ज्यादा पैसे कमा सकते है।

2. Affiliate Marketing

एफिलिएट मार्केटिंग से आप आसानी से पैसे कमा सकते है। एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमाने के लिए कुछ फॉलोवर्स होने जरूरी है। आपको किसी एक प्लेटफार्म से एफिलिएट प्रोग्राम जॉइन करना है जैसे Amazon, Flipkart, Snapdeal इन E Commerce वेबसाइट से आप एफिलिएट मार्कटिंग जॉइन करके एफिलिएट लिंक क्रिएट करे, फिर आपको बेस्ट डील वाले प्रोडक्ट ढूढने है, जो आपको बेस्ट डील वाला प्रोडक्ट मिल जाएगा उसका एफिलिएट लिंक अपने ट्विटर पे शेयर कीजिये जिससे आपके फॉलोवर उस लिंक पे क्लिक करके प्रोडक्ट ख़रीदेंगे तो उसपे आपको कंपनी कमीशन देगी।

3. Product Sell On Twitter

अगर आपके पास कोई प्रोडक्ट है और उसे आप प्रमोशन करवाना चाहते हो तो आप ट्विटर पर अपने प्रोडक्ट का प्रमोशन करवा के सेल कर सकते है। इसमे आपको सेलर भी अच्छे मिलेंगे ज्यादातर प्रोफेशनल लोग होते है, तो आपका प्रोडक्ट इन लोगो तक पहुच सकता है और आपके प्रोडक्ट को वैल्यू भी बाद सकती है। इससे आप बहुत ज्यादा पैसा कमा सकते है।

4. Shorten Link

Shorten Link से आप आसानी से पैसे कमा सकते. आपको अपने टॉपिक के रिलेटेड जानकारी देनी है, जैसे आप लिंक शेयर करते है, तो उसे आप Shorten Link करके पैसे कमा सकते है। आपको Shorten Link वेबसाइट में जाना होगा जैसे Bitly, Adf इस वेबसाइट पर जाईये। इसमे आप अपना अकाउंट क्रिएट करे इसके बाद आपको जिस लिंक को आप शेयर करना चाहते उस लिंक इसमे आप शार्ट कीजिये और अपने ट्विटर अकाउंट पर इसे शेयर करे। अगर इस लिंक पे फॉलोवर्स क्लिक करेंगे तो आपको कमिशन देगी।

5. Sell On Twitter Account

आप अपने ट्वीटर एकाउंट को भी सेल करके पैसे कमा सकते है। अगर आपके ट्विटर एकाउंट पर अच्छे खासे फॉलोवर्स है, तो आप अपने ट्विटर एकाउंट को सेल करके ने Advertise कर सकते है आप उनसे पैसे चार्ज कर सकते है।

ट्विटर अकाउंट की सेल की पोस्ट आप फेसबुक ग्रुप पर पोस्ट कर सकते हो। या फिर आप ऐसी वेबसाइट पर जा सकते है जहाँ ट्विटर एकाउंट सेल करवाते है।

इस तरह आप ट्विटर एकाउंट को सेल करके पैसे कमा सकते हो।

6. Brand Promotion

के कंपनियां अपने प्रोडक्ट या सर्विसेस पर विजिटर लाने के प्रमोशन करती है अगर आपके ट्विटर पर अच्छे खासे फॉलोवर्स होते है तो आपको कई कंपनियों के ब्रांड प्रमोशन के लिए ईमेल आ सकते है।

आपको Valueable और Genuine कंपनियों को आपके ट्विटर एकाउंट पर प्रमोशन करना है वे आपको बदले कुछ पैसे देंगे या फिर आप चार्ज कर सकते है।

इस तरह आप ट्वीटर पर ब्रांड प्रमोशन करके आसानी से पैसे कमा सकते है।

7. Blogging

आज के समय ब्लॉगिंग बहुत तेजी से बढ़ रही है। आप भी अपना खुदका ब्लॉग बना सकते है। अगर आपके ट्विटर पर ज्यादा फॉलोवर्स है तो आप अपने ब्लॉग को ट्विटर पर शेयर कर सकते है।

इससे आपके ब्लॉग पर बहुत ज्यादा ट्रैफिक आएगा और अगर आपको ब्लॉग एडसेंस अप्रूवल होता है तो आप महीने में लाखों रुपये कमा सकते है।

इस तरह अप्प अपने ट्विटर पर ब्लॉग को शेयर करके पैसे कमा सकते है।

इसे भी पढ़े : Facebook Se Paise Kaise Kamaye – 5 Easy Tips 2022

निष्कर्ष

तो दोस्तो उम्मीद है कि आपको Twitter Se Paise Kaise Kamaye इसकी पूरी जानकारी मिल गयी। आपको अधिकतर पैसा कमाना है तो ट्विटर ही सही प्लेटफार्म है, जिमसें आपको ज्यादा पैसा कमाने का मौका मिलेगा क्योकि इसमे प्रोफ़ेशनल लोग होते है इसीलिए कंपनी आपको ज्यादा पैसे देती है इसीलिए ट्विटर पर आज की समय साल के 500 करोड कमाए जाते है। आप भी इसी तरह ट्विटर पर मेहनत करके पैसे कमाए। आप हमारे Twitter Se Paise Kaise Kamaye इस ब्लॉग को पढ़ने के लिए बहुत धन्यवाद और आपको यह ब्लॉग कैसे लगा नीचे कमेंट में जरूर बताईये।

Leave a Comment