Top 7 Smartphone Useful Tips And Tricks In Hindi 2022

हेलो दोस्तो आज में आपको Top 7 Smartphone Useful Tips And Tricks इसकी पूरी जानकारी बताने वाला हु। नए स्मार्टफोन में कई ऐसे फीचर होते है जिसे कई लोग अनदेखा करते है, जो काफी ज्यादा Useful होते है यानी आपके काम को आसान बना देते है। अगर आपने नया स्मार्टफोन खरीद लिया है तो आपके फ़ोन में भी कई सारे फीचर होंगे पर क्या आप जानते है कि इन फीचर का क्या इस्तेमाल है, कोई बात नही हम आपको 7 ऐसे Smartphone Useful Tips And Tricks के बारे में बताएंगे जिसे आप बहुत पसंद करेंगे, तो दोस्तो चलिये Top 7 Smartphone Useful Tips And Trick In Hindi इसके बारे में जान लेते है।

Top 7 Smartphone Useful Tips And Tricks In Hindi

1. Find My Device

अगर आपका फ़ोन कही गिर जाता है या फिर चोरी हो जाता है तो ऐसे में आप उस फ़ोन को ढूंढ नही पाते है। आखिर फोने को कैसे ढूंढा जाता है।

Smarphone Useful Tips And Tricks

  1. Method
  • सबसे पहले अपने फ़ोन के Setting पर क्लिक करे।
  • इसके बाद Security पे क्लिक करे। अब आपको Find My Device का ऑप्शन मिलेगा उसपे क्लिक करना है।
  • इसके बाद Google में Find My Device सर्च कर आपके फ़ोन की लोकेशन पता चल जाएगी।
  1. Method
  • सबसे पहले प्ले स्टोर से Google Find My Device Install करे।
  • अब आपका जो Email Id उसपे सिलेक्ट करके Continue बटन पर क्लिक करना है। इसके बाद इस ईमेल का पासवर्ड डालना है।
  • अब आपके सामने मोबाइल की लोकेशन दिखाई देगी। इसमे आपको 3 ऑप्शन दिए गए है।
  • Play Sound इससे अगर आपका फ़ोन कही खो जाता है तो आप Play Sound पे क्लिक करने के बाद आपके खोये हुए फ़ोन में Sound प्ले होता है, जिससे आप आसानी से फ़ोन को ढूंढ सकते है।
  • Secure Device अगर आप अपने फ़ोन को Locked करके उस फ़ोन पर मैसेज भेजना चाहते है, तो Secure Device पर क्लिक करें। अब आप Massage और मोबाइल नंबर ऐड करके इसके बाद Secure Device पर क्लिक करे।
  • अब आपका फ़ोन Find My Device एप्लीकेशन द्वारा Looked होगा और उसपे आपका मैसेज और जो आपने मोबाइल नंबर ऐड किया उसी नंबर पर कॉल करने के लिए बटन दिखाई देगा।
  • Erase Device जब आपका फ़ोन कई खो जाता है या फिर चोरी होता है, तो ऐसे में आपके फ़ोन का डेटा किसी हाथ न लगे इसके लिए आप सारा डेटा अपने फ़ोन Erase करना चाहते है तो Erase Device पे क्लिक करके अपने फ़ोन का सारा डेटा Erase कर सकते है।

2. Magnification Tools

Magnification Tools की मदत से आप किसी भी स्क्रीन को Zoom In करके देख सकते है।

  • इसके लिए फ़ोन के Setting में जाईये और वहां Additional Setting पर क्लिक करे। इसके बाद Accessibility पर क्लिक करे अब आपको Magnification का ऑप्शन दिखाई देगा बस उसपे क्लिक करे और इसे ऑन करे।
  • अब स्क्रीन पर 3 बार Tap करे अब स्क्रीन Zoom In हो जाएगी और इसे दो फिंगर से आप किसी भी दिशा में Drag कर सकते है। स्क्रीन को Zoom Out करने के लिए फिरसे 3 बार स्क्रीन पर Tap करे या फिर इसे Off करके स्क्रीन Zoom Out हो जाएगी।

3. Split Screen

Split Screen यानी आप 2 स्क्रीन को चालू करके उसे यूज़ कर सकते है, जैसे यूट्यूब वीडियो देखते देखते व्हाट्सएप एप्प चलना।

Smarphone Useful Tips And Tricks

  • इस तरह स्प्लिट स्क्रीन करने के लिए आपको सबसे पहले वो 2 स्क्रीन ओपन करनी है जिसे आप Split स्क्रीन करना कहते है।
  • इसके बाद Recent बटन पे क्लिक करके आपको थ्री डॉट ऑप्शन पर क्लिक करे। अब Split Screen पे क्लिक करे इसके बाद स्क्रीन स्प्लिट हो गयी है।
  • अब Recent बटन क्लिक करके दूसरी स्क्रीन को ओपन करना है, इसके बाद आपके सामने 2 स्क्रीन दिखेगी।
  • इसे बंद करने के लिए ऊपर वाली स्क्रीन के नीचे खीचने के लिए लाइन दिखेगी उसे आप खीचकर नीचे कर देना आपकी स्क्रीन Split स्क्रीन बंद हो जाएगी।

4. Screen Pinning

कई बार ऐसा होता है कोई दोस्त या फिर कोई ओर आपका फ़ोन मांगता है और आपके फ़ोन में कोई एप्प या फिर कोई गेम खेलने के लिए मांगता है, ऐसे में आप उसपर विश्वाश नही करते है कि कुछ ओर न कर ले ऐसे में वह व्यक्ति कैसे सिर्फ वहीं एप्प यूज़ करे या फिर गेम खेले।

Smarphone Useful Tips And Tricks

  • इसके के लिए सबसे पहले फ़ोन के सेटिंग में जाईये वहां Screen Pinning सर्च करें या फिर Security ऑप्शन पर क्लिक करे। वहाँ Screen Pinning पे क्लिक करे और इसे ऑन करे।
  • इसके बाद जिस एप्प को स्क्रीन पिन करना है उसे ओपन करके Recent बटन क्लिक करे अब आपको थ्री डॉट ऑप्शन पे क्लिक करके Pin पर क्लिक करे।
  • अब आपके फ़ोन में जिस एप्प को आपने पिन किया बस उसे वो यूज़ कर पायेगा।
  • अब इसे Unpin करने के लिए Recent बटन और Back बटन को एक साथ Press करना है।

5. Notification Log

कई बार फ़ोन में नोटिफिकेशन आते रहते है और कई बार ये नोटिफिकेशन बहुत जरूरी होते है, अगर कभी आपसे गलती उस नोटिफिकेशन को स्वाइप करते है तो उस नोटिफिकेशन को फिर से देख नही पाते है, ऐसे में हम क्या करे कि उस नोटिफिकेशन देखे।

Smarphone Useful Tips And Tricks

सबसे पहले प्ले स्टोर से Notification Log इस एप्प को इनस्टॉल करके इसे ओपन करना है।

बस आपके जिस एप्प के नोटिफिकेशन है वो सारे इस Notification Log एप्प में दिख जाएंगे।

6. Auto Sync

Auto Sync से अपने फ़ोन का सारा डेटा Google Account के साथ अपडेट होता है। जब भी इंटरनेट कनेशन ऑन रहेगा तब सारी ऐक्टिविटी को गूगल एकाउंट में अपडेट होती रहती हैं तो Auto Sync को ऑन कैसे रखे।

Smarphone Useful Tips And Tricks

  • सबसे पहले अपने फ़ोन के Setting में जाईये
  • इसके बाद User & Account पे क्लिक करे।
  • अब आपको उस Email Id को सिलेक्ट करना है जिसे ऑटो सिंक रखना चाहते हौ।
  • अब आपको Auto Sync Data का ऑप्शन मिलेगा इसे आप On करे।
  • अब जब भी आप नया स्मार्टफोन ख़रीद लेते है तब इस ईमेल आयडी को ऐड करके इसे Auto Sync Data को On रखे। आपके पहले का फ़ोन का सारा डेटा आ जायेगा।

7. Ringtone Customizations

Ringtone Customization यह एक कमाल का ट्रिक्स है, जिससे आप एक Particular मोबाइल नंबर पे रिंगटोन कस्टमाइज्ड कर सकते है।

इसके लिए आप Contact में जाईये और जिस Person के मोबाइल नंबर पे रिंगटोन सेट करना है उसपे क्लिक करे और नीचे Scroll करना है।

आपको Ringtone का ऑप्शन मिलेगा, या फिर आप थ्री डॉट पे क्लिक करके Set Ringtone पे क्लिक करना है। इसके बाद आप उस Person के लिए जो आप रिंगटोन सेट करना है वो सेट करे।

अब जब भी इस Person का कॉल आयेगा तब अपने सेट किया हुआ Ringtone बजेगा।

इसे भी पढ़े : Mobile Ki Battery Life Kaise Badhaye – 10 Easy Tips 2022

निष्कर्ष

तो दोस्तो उम्मीद है कि आपको Top 7 Smartphone Useful Tips And Tricks In Hindi इसकी पूरी जानकारी मिल गयी। हमने बताये हुए 7 टिप्स & ट्रिक्स आपके स्मार्टफोन के लिए बहुत ज्यादा Useful है इससे आप समेटफोन को सिक्योर कर सकते है और आपके जो भी काम है उसे आसान करने मदत करेगा। हम आपको बतादे की जब भी आप नया स्मार्टफोन खरीदते है तब पहले से ओर सेटिंग मिलती है जो आपके लिए Useful होती है।

जब नयास्मार्टफोन आपके पास होगा तो उसे सेटिंग जरूर देखें इसी के साथ इसे कैसे यूज़ करते है वो भी बताया जाता है। आप हमारे  Top 7 Smartphone Useful Tips And Tricks In Hindi इस ब्लॉग को पढ़ने के लिए बहुत धन्यवाद और आपको यह ब्लॉग कैसे लगा नीचे कमेंट में जरूर बताईये।

Leave a Comment