Telegram Se Paise Kaise Kamaye – 7 Easy Tips 2022

हेलो दोस्तों आज मे आपको Telegram Se Paise Kaise Kamaye इस बारे में पूरी जानकारी देने वाला हु। हर सोशल मीडिया पर कई लोग अपना वक्त बिताते है जैसे चैटिंग करना, स्टेटस रखना, स्टोरीज अपलोड करना ऐसे कई सारे फ्यूचर होने के कारण लोग सोशल मीडिया एप्प को बहुत पसंद करते है। इसी के चलते सोशल मीडिया पर ज्यादा लोग एक्टिव होने कारण इन सोशल मीडिया पर पैसे भी कमाए जाते है।

पर क्या आपने सुना है, Telegram Se Paise Kaise Kamaye जाते है। जी हां टेलीग्राम एक Massanging एप्प और इससे कई लोग पैसे कमाते है। इसीलिए दोस्तो हम आपको टेलीग्राम से पैसे कैसे कमाए इसके 7 तरीके बताने वाला हु जिससे आप लाखो रुपये आसानी से कमा पाओगे। तो दोस्तो चलिए Telegram Se Paise Kaise Kamaye इसके बारे में जान लेते है।

Telegram Kya Hai

टेलीग्राम एक Cloud Based massanging एप्लिकेशन है। टेलीग्राम को २०१३ में निकोलाई और पावेल द्रव इन दो भाइयो ने सुरु किया था। टेलीग्राम एप्प में क्लाउड बेस इंस्टेंट मेस्सेंजिंग और वॉइस ओवर यह सेवाएं दी गयी है।

टेलीग्राम एप्प में १४ भाषाएँ उपलब्ध है। टेलीग्राम एप्प के द्वारा उपयोगकर्ता मैसेज भेज सकते है और फोटो वीडियो स्टीकर ऑडियो और किसी भी फाइल का आदान प्रधान कर सकते है। टेलीग्राम के २०० मिलियन उपयोगकर्ता इस अप्प का उपयोग करते है।

टेलीग्राम Speed और Security पर ध्यान केंद्रित करता है। यह सुपर फास्ट के अलावा सरल interface और यह फ्री मैसेंजिंग एप्प है। यह एप्प सभी डिवाइस में उपलब्ध है। टेलीग्राम के 500 से भी अधिक Monthly यूजर है जो पूरी दुनिया में 10 सबसे ज्यादा डाउनलोड किये जाने वाले एप्प में से एक है।

इसी के साथ टेलीग्राम में संदेश, फोटोज और वीडियो और किसी भी प्रकार की फ़ाइल जैसे (Doc, Zip,Mp3,etc.) भेज सकते है। साथ ही कम से कम 200000 लोगो के लिए ग्रुप बना सकते है और आप चैनल बना सकते है जहा अनलिमिटेड ऑडियंस जुड़ सकती है।

Telegram Channel Kaise Banaye

टेलीग्राम चैनल बनाने से पहले आपको एक Category Select करनी होगी YouTube Tutorial, Movie, Amazon Deal, Education अभी आपका चैनल बनाने के बाद Telagram Se Paise Kaise Kamaye इस बारेमे जान लेते है।

  • सबसे पहले आप प्ले स्टोर में जाईये और Telegram एप्लीकेशन सर्च कीजिये जैसे ही आप सर्च करोगे आपके सामने टेलीग्राम एप्प दिखाई देगा।
  • टेलीग्राम एप्प को इनस्टॉल कीजिए और इनस्टॉल होने के बाद इसे ओपन कीजिये।
  • टेलीग्राम एप्प ओपन होने के बाद स्टार्ट मेस्सेंजिंग पे क्लिक करिये फिर आपको Country सिलेक्ट करनी है और मोबाइल नंबर डालके Next पे क्लिक करिये। अब आपके मोबाइल नंबर पे मैसेज आएगा जिसमे टेलीग्राम कोड ५ डिजिट का होगा यह कोड डालके फ़ोन वेरिफिकेशन कम्पलीट कीजिये।
  • अब आपका नाम और प्रोफाइल पिक्चर ऐड करना है। इसके बाद आपको Continue करना है और सरे परमिशन को Allow करना है। अब आपके सामने जितने भी कॉन्टैक्ट में से जिनका टेलीग्राम अकाउंट है उनकी सारी लिस्ट आ जाएगी।
  • अब आप किसी भी फ्रेंड को फोटो, वीडियो, स्टीकर, ऑडियो और किसी भी प्रकार की फाइल भेज सकते हैं।
  • सबसे पहले टेलीग्राम ओपन कीजिये निचे पेंसिल का आइकॉन दिया है उसपे क्लिक कीजिये।
  • अब आपको ३ ऑप्शन मिलेंगे New Group, New Secret Chat, New Channel इन में से आपको New Channel पे क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपको Create Channel पे क्लिक करना है जैसे ही आप क्लिक करेंगे आपके सामने चैनल नाम चैनल लोगो और डिस्क्रिप्शन डालना है।
  • चैनल का नाम जिस केटेगरी में चैनल बनाना चाहते है उसी के ऊपर चैनल नाम रखिये।
  • इसके बाद आपको सेटिंग ऑप्शन आते है जिसमे दो ऑप्शन दिए गए है Public Channel या Private Channel आपको दोनों में से किसी एक पे क्लिक करना है।

अब आपका टेलीग्राम चैनल पूरी तरीके से बन चूका है।

Telegram Se Paise Kaise Kamaye

1. Sponsorship

स्पोंसरशिप का मतलब यह है की अगर आपके टेलीग्राम पे ज्यादा सुब्स्किबेर है तब आप किसी ब्रांड के फायदे के लिए उनका प्रोडक्ट प्रमोट करवा के देते है इसे ही स्पोंसरशिप कहते है।

स्पोंसरशिप लेने के लिए आपका कोई बिज़नेस या सोशल मीडिया पे ज्यादा लोग जुड़े होने चाईए तभी आप स्पोंसरशिप ले सकते हो अगर आपके टेलीग्राम पे ज्यादा लोग जुड़े है तब आप स्पोंसरशिप ले सकते है।

कई ऐसे वेबसाइट यूट्यूब चैनल फेसबुक पेज के लिए आपसे प्रमोशन के लिए कांटेक्ट करेंगे जब आप इनका प्रमोशन करोगे तब यह लोग आपको इसके बदले में पैसे देंगे जिअसे प्रोडक्ट का सेल करवाना और यूट्यूब चैनल प्रमोट करके देना यह सब काम आपको मिलते रहेंगे।

2. Affiliate Marketing

दोस्तों आपको बता दू की टेलीग्राम एफिलिएट मार्केटिंग के जरिये बहुत कम समय में सबसे ज्यादा पैसे कमाए जाते है।

सबसे पहले Click bank, Amazon या फिर किसी ऑनलाइन E -Commerce वेबसाइट पर एफिलिएट प्रोग्राम ज्वाइन करना होगा। इसके बाद इनमेसे किसी एक साइट पर एकाउंट बनाइये और Afiliate Link जनरेट करना है।

फिर आप किसी एक प्रोडक्ट का एफिलिएट लिंक टेलीग्राम पे शेयर करना जब भी यूजर उस लिंक को क्लिक करके प्रोडक्ट को खरीदेंगे उसपे आपको कमिशन मिलेगा।

यानि आपको टेलीग्राम चैनल पे एफिलिएट लिंक को शेयर करके प्रोडक्ट को सेल करवाना है उसके बदले कंपनी आपको पैसे देगी। इस तरह टेलीग्राम पर एफिलिएट मार्केटिंग करके आसानी से पैसे कमा सकते है।

3. Shorten Link

Shorten Link से आप आसानी पैसे कमा सकते है जब आपके टेलीग्राम पे सब्सक्राइबर बढ़ेंगे तब आप अपने सब्सक्राइबर को Movie Link, ब्लॉग पोस्ट का लिंक भेजते है तब उस लिंक को वहा Shorten वेबसाइट में जेक लिंक को शार्ट कीजिये और उस लिंक को टेलीग्राम चैनल में शेयर कीजिये जब भी यूजर उस लिंक को क्लिक करके ओपन करेगा तब शार्ट लिंक पर आकर उसे Get Link का ऑप्शन मिलेगा

यानी यूजर जब Short Link से Main Link तक जाता है तब Shorten वेबसाइट आपको कुछ पैसे देती है। यह पैसे आपको Shorten वेबसाइट के डैशबोर्ड में एअर्निंग दिखेंगे उस पैसे को आप paytm या बैंक अकाउंट में withdrawal कर सकते है।

इस तरह आप टेलीग्राम पर शार्ट लिंक शेयर करके पैसे कमा सकते है।

4. Earning App

दोस्तों ऐसे कई सारे Earning अप्प है जिसमे आप Refer करके पैसे कमा सकते हो। ऐसी ऍप गूगल पर सर्च करोगे तो बहुत सारी मिल जाएगी। आप genuine Earning ऍप डाउनलोड करके ओपन कीजिये और अपनी आयडी बना लीजिये इसके बाद Invite & Earn का ऑप्शन मिलेगा उसमे आपको Referal Link मिलेगा उस लिंक कॉपी करके अपने टेलीग्राम चैनल में शेयर कीजिये इस लिंक के द्वारा कोई भी मेंबर ज्वाइन कर लेता है उसके आपको पैसे मिलेंगे इन पैसे को Paytm में Withdrawal कर सकते है या मोबाइल रिचार्ज कर सकते है।

5. Sell courses

टेलीग्राम में कोर्स sell करके पैसे कमाने का अच्छा तरीका है। आपको किसी जानकारी के बारे पुरी नॉलेज है या फिर आपको किसी चीज़ इंटरेस्ट है जैसे Web Developing, Web Design, Photoshop इसके आप सीरीज में कोर्स बना सकते है।

शुरुवात में जो भी आपका कोर्स होगा आपके ऑडियन्स के लिए फ्री रखे। जैसे ही काफी लोग आपसे कोर्स में जुड़े होंगे तब उन्हें एडवांस कोर्स बनाकर टेलीग्राम पर शेयर करे। यह प्रीमियम कोर्स का उनसे पैसे ले सकते है। ध्यान रहे कि कोर्स की वैल्यू उसके नॉलेज के बररबर हिनी चाइये ताकि सभी आपके कोर्स को खरीदे।

इस तरह आप टेलीग्राम पर बेहतरीन कोर्सेज सेल करके पैसे कमा सकते है।

6. Promote YouTube Channel

अगर आपके टेलीग्राम चैनल पर अच्छे सब्सक्राइबर है तो टेलीग्राम पर यूट्यूब वीडियोज करके करके आचे खासे पैसे कमा सकते है। अगर आपका यूट्यूब चैनल है तो आप अपने यूट्यूब वीडियोज को अपने टेलीग्राम चैनल पर शेयर कीजिये जिससे आपके यूट्यूब वीडियोज पर व्यू बढ़ेंगे और आपका Monetisation ऑन नही है तो इससे जल्दी कम्पलीट हो जाएगा। जिससे आपके यूट्यूब पर Earning होगी।

कई ऐसे यूट्यूबर होते है जिनके वीडिओज़ ओर व्यू नही आते तब आप उनके यूट्यूब वीडियो को अपने टेलीग्राम चैनल पर प्रमोट कर सकते है इसके लिए उनसे आप कुछ पैसे सहरगे कर ढकते है।

इस तरह से टेलीग्राम की मदत से यूट्यूब चैनल को प्रमोट करके पैसे कमा सकते है।

7. Promote Blog/Website

हमने आपको जैसे यूट्यूब चैनल किस तरह प्रमोट करके पैसे कमाना है ठीक उसी तरह आप अपने ब्लॉग वेबसाइट को टेलीग्राम पर शेयर करके ज्यादा ट्रैफिक ला कर अपनी ब्लॉग की Earning बढ़ा सकते है।

कई ब्लॉगर्स की ब्लॉग पर ट्राफिक न आने की समस्या रहती है। अगर आपका टेलीग्राम चैनल पर ज्यादे सब्सक्राइबर होते है तब आप उनके ब्लॉग को अपने टेलीग्राम पर प्रमोट कर सालते है जिससे उनके ब्लॉग पर अच्छा ट्राफिक आएगा। आप उनसे ब्लॉग को प्रमोट करने के लिए कुछ पैसे चार्ज कर सकते हैं।

इसे भी पढ़े : YouTube Se Paise Kaise Kamaye – 7 Best Tips 2022

निष्कर्ष

तो दोस्तो उम्मीद है आपने Telegram Se Paise Kaise Kamaye इसके बारे में जान लिया होगा। किसी भी प्लेटफार्म पर पैसे कमाने के लिए मेहनत तो लगती है। इसलिए जब किसी प्लेटफार्म पर काम करोगे तो पूरी मेहनत से करो और थोड़ा अलग तरीके से करो चाहे वो टेलीग्राम हो या फिर कोई दूसरा प्लेटफार्म आप को सफलता जरूर मिलेगी।

टेलीग्राम पर अपने ऑडियंस के रिलेटेड ही कंटेंट भेजे नही तो कोई भी यूजर आपके पोस्ट को देखेगा नही। अगर आप Movie के बारे में पोस्ट करते है तो मूवी की पोस्ट इतर पोस्ट से यूजर Engagement खराब होता है। आप हमारे Telegram Se Paise Kaise Kamaye इस ब्लॉग को पढ़ने के लिए बहुत धन्यवाद और आपको यह ब्लॉग कैसे लगा नीचे कमेंट में जरूर बताईये।

Leave a Comment