“स्पैनिश भाषा में “”माफ़ करो”” कैसे कहेंगे” – पूरी जानकारी

5/5 - (1 vote)

हेलो दोस्तों आज में आपको “स्पैनिश भाषा में “”माफ़ करो”” कैसे कहेंगे” इसके बारे में पूरी जानकारी बताने वाले है। कई बार लोगों से गलतियां होती है, जैसे कि बार बार गलती होती है या फिर अनजाने में गलती होती है गलती करने के बाद अगर माफी मांगते है तो सामने वाले व्यक्ति को एक भरोसा होता है कि हम जानबूझकर गलती नही करते है। कई बार ऐसा होता है की अपने आप को लगता है कि मैंने गलती की है, तब माफी मांगने पर उस व्यक्ति का दर्द भी कम होता है और आपके मन का बोझ भी हलका हो जाता है।

"स्पैनिश भाषा में ""माफ़ करो"" कैसे कहेंगे"
“स्पैनिश भाषा में “”माफ़ करो”” कैसे कहेंगे”

गलती की माफी मांगने पर मन को शांति मिलती है इसीलिए जब भी आपको लगता है कि आपने गलती की है, तो आप माफी जरूर मांगे। यहां तक कि आप दोंनो के रिश्ते में मजबूती रहेगी। अगर आप किसी व्यक्ति से स्पेनिश भाषा मे माफी मांगना चाहते है, तो हम आपको “#स्पैनिश में “”माफ़ करो”” कैसे कहेंगे” इसकी पूरी जानकारी बताएंगे, तो दोस्तों चलिये “स्पैनिश भाषा में “”माफ़ करो”” कैसे कहेंगे” इसके बारे में पूरी जानकारी जान लेते है।

स्पैनिश भाषा के बारे में

स्पेनिश भाषा यह इंडो यूरोपियन भाषा परिवार की एक रोमांस वाली भाषा है और यह लैटिन में विकसित हुई है। आज के समय यह भाषा अमेरिका और स्पेन में अधिक बोले जाने वाली वैश्विक भाषा में से एक है। स्पेनिश भाषा 20 देशों की ऑफिसियल राष्ट्रीय भाषा है, जो दुनिया की सबसे ज्यादा बोले जाने वाली दूसरी और रोमांस भाषा के लिए जानी जाती है। अमेरिका में स्पेनिश भाषा में बोलने वाले कि संख्या 410 मिलियन से अधिक हैं और यहां मेक्सिको में सबसे ज्यादा स्पेनिश भाषा बोली जाती है।

“स्पैनिश भाषा में “”माफ़ करो”” कैसे कहेंगे”

आपको किसी व्यक्ति को स्पेनिश भाषा मे माफ़ी मांगने के लिए माफ़ करो कहना होता है, तो उस व्यक्ति को स्पैनिश भाषा मे “Lo siente” (लो सीएन्टो) कहेंगे। इसके अलावा आप उस व्यक्ति को ‛माफी’ कहने वाले है, तो उसे स्पेनिश भाषा में “Perdón” कहेंगे।

"स्पैनिश भाषा में ""माफ़ करो"" कैसे कहेंगे"
“स्पैनिश भाषा में “”माफ़ करो”” कैसे कहेंगे”

माफ करो – Lo siento
माफी – Perdón

दोस्तों आपको हिंदी भाषा में किसी व्यक्ति से माफी मांगनी होती है, तब उसे हम हिंदी में अलग-अलग शब्दों में प्रयोग करते है, जैसे कि सिर्फ ‛माफी’ कहना या फिर सहानुभूति की भावना व्यक्त करना होता है उस वक़्त अलग-अलग शब्दों का उपयोग करना पड़ता है।

अगर आपको पता नही है, तो आपको बता दु की हिंदी में “”माफ़ करो”” इस शब्द को स्पैनिश भाषा मे कई अन्य तरीके के शब्दों में बोला जाता है, जिसका उपयोग आप इन नीचे दिए गए शब्दों और वाक्य से कर सकते है।

माफ़ीPerdón
माफ करोLo siento
माफ़ करें Lo siento
माफ करिये Lo siento
क्षमा Perdón
क्षमा करें Disculpe
हमें क्षमा करेंperdónanos
“स्पैनिश भाषा में “”माफ़ करो”” कैसे कहेंगे”

स्पैनिश भाषा में माफी मांगने के अलग-अलग तरीके

में माफ़ी मांगता हूं Pido disculpas
मुझे माफ़ कीजिए perdóname
मुझे माफ़ करेंLo lamento
में माफ़ी चाहता हूंLo lamento
माफ़ी चाहता हूंLo lamento
में आपसे माफ़ी मांगता हूंme disculpo contigo
उसके लिए माफ़ी मांगता हूंdiscúlpate por eso
मुझे आपसे माफ़ी चाहिएme disculpo contigo
यह मेरी गलती हैEsto es mi culpa
मुझे अफसोस हैLo siento
में गलत थाMe equivoqué
मेरी गलती हैMi culpa
वहां में गलत थाahi me equivoque
“स्पैनिश भाषा में “”माफ़ करो”” कैसे कहेंगे”

इसे भी पढ़े :

निष्कर्ष

तो दोस्तो उम्मीद है कि आपको “स्पैनिश भाषा में “”माफ़ करो”” कैसे कहेंगे” इसके बारे में पूरी जानकारी पता चल गयीं। हमने आपको माफी मांगने कई तरीके बताए है जिसका आप प्रयोग करके माफी मांग सकते है। गलती करने पर माफी मांगना अच्छी बात होती है और माफी मांगने से आप छोटे नही होते बल्कि जिस व्यक्ति से माफ़ी मांगनी है उसे आप पर विश्वास बढ़ जाता है। आप हमारे “स्पैनिश भाषा में “”माफ़ करो”” कैसे कहेंगे” इस ब्लॉग पोस्ट को पढ़ने के आपका बहुत धन्यवाद आपको यह ब्लॉग कैसा लगा नीचे कमेंट में जरूर बताना।

FAQs “स्पैनिश भाषा में “”माफ़ करो”” कैसे कहेंगे”

स्पेनिश में माफी कैसे मांगे?

किसी व्यक्ति से स्पेनिश में माफी मांगने के लिए स्पेनिश भाषा में माफ करो को ‘Lo siento’ कहकर माफी मांगे।

गलती माफी कैसे मांगे?

आपको अपने गलती का अहसास होता है, तो माफी जरूर मांगे उसे आने पास बुलाकर सच्चे मन से माफी मांगे इससे उसको लगेगा कि आपको अपनी गलती का अहसास हो गया है।

Leave a Comment