SEO Kya Hai और ब्लॉग का SEO कैसे करें? – (10 आसान तरीके) जानिए हिंदी में

हेलो दोस्तो आज में आपको SEO Kya Hai और अपने ब्लॉग का SEO Kaise Kare इसके बारे में पूरी जानकारी बताने वाला हु। अगर आप ब्लॉगिंग करते है और आप अपने ब्लॉग को गूगल सर्च इंजिन में रैंक नही कर पा रहे है, तो क्या आप अपने ब्लॉग का SEO करना चाहते है, तो हम आपको SEO के बारे में पूरी जानकारी देने वाले है।

हर ब्लॉग को रैंक करने के लिए SEO करना जरूरी होता है। आपको बता दे कि इस समय हर टॉपिक पर Competition बहुत ज्यादा बढ़ गया है ऐसे आप अच्छे पोजीशन पर रैंक नही कर पाते है जिसके कारण आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक नही आता है। इसीलिए जब आप अपने बालिग SEO करेंगे तब आपका ब्लॉग अच्छे पोजीशन पर रैंक करेगा। हम आपको SEO Kya Hai और अपने ब्लॉग का SEO Kaise Kare इसके 10 बेस्ट तरीके बताएंगे जिससे आप अपने बलिगवको आसानी से गूगल में रैंक कर सकते है, तो दोस्तो चलिये SEO Kya Hai और अपने ब्लॉग का SEO Kaise Kare इसके बारे में पूरी जानकारी जान लेते है।

SEO Kya Hai

SEO का मतलब “Search Engine Optimization” होता है। आसान शब्दो में कहे तो यह एक ऐसा प्रोसेस होता है, जो गूगल सर्च इंजिन में ब्लॉग को Visible करता है और लोग कीवर्ड ड़ालकर Query सर्च करने पर Search Result में ब्लॉग के परिणाम दिखाई देता है।

आपको बात दे कि जा भी सर्च इंजन में पहले पेज पर रैंक होता है उस ब्लॉग पोस्ट को ज्यादातर क्लिक करके पढ़ा जाता है। ऐसे में आपको टॉप पेज पर रैंक करने के लिए SEO करना होता है, जिससे ब्लॉग पर ट्रैफिक आना शुरू होता है।

ब्लॉग को सर्च इंजिन में रैंक करने के लिए कई तरीके होते है, पर आप SEO Tips समझकर अपने ब्लॉग का SEO करते है तो आपको अच्छे परिणाम मिलेंगे।

आप अगर अभी अभी ब्लॉगिंग शुरू की है और SEO Kya Hai इसके बारे में जान रहे है तो आपको यह सारी बाते भारी लगेगी, तो आपको यह सारी चीजें आसान करने के लिए हम आपको पहले गूगल सर्च इंजिन कैसे काम करता है इसके बारे में जानकारी देते है।

Google Search Engine कैसे काम करता है

Crawling

गूगल सर्च इंजिन में सारे वेब पेजेज खोज करने के लिए Crawling प्रक्रिया से शुरू होता है। जब आप अपने ब्लॉग को गूगल सर्च कंसोल में ऐड करते है, तो सबसे पहले गूगल यह जान लेता है कि आपका ब्लॉग किस Niche यानि विषय पर है, इसे पढ़ने के लिए वे आपके ब्लॉग पर Google Bot (इसे Robot, Bot और Spider भी कहते है) भेजते है और यह देखते है कि आपने अपने ब्लॉग पर किस प्रकार का कंटेंट पब्लिश किया है।

आपके ब्लॉग पर Bot या Crawler हमेशा खोजने और पढ़ने के लिए नजर रखते है और जब आपके ब्लॉग को Find किया जाता है तब कंटेंट को Analyse करके गूगल के सर्वर पर सारी जानकारी भेज देते है।

Indexing

आपका ब्लॉग रोबोट की मदत से Crawl किया जाता है तब गूगल आपके ब्लॉग के कंटेंट को क्रमबद्ध तरीके से व्यवस्थित Index करता है। अगर आपका ब्लॉग इंडेक्स नही है, तो गूगल सर्च इंजिन में नही दिखाई देगी।

सर्च इंजिन किसी पेज पर मिलने वाली जानकारी जैसे Title, Image, Videos को कुछ पैरामीटर जो अल्गोरिथम द्वारा संग्रहित करता है।

आपके ब्लॉग में ज्यादा पोस्ट होने चाईए तो किसी यूजर द्वारा प्रश्न पूछने पर आपका ब्लॉग दिखने की ज्यादा संभावना होती है। इसीलिए जब भी आप अपने ब्लॉग पोस्ट लिखते है तो में प्रश्न या फर कीवर्ड का उपयोग जरूर कीजिये।

आपको बता दे कि गूगल के रैंकिंग फैक्टर कई सारे है, जो सर्च इंजिन रिजल्ट में कार्य करते है, लेकिन निश्चित रूप से यह कोई नही जानता है, यह अल्गोरिथम कैसे कमा करता है और सबसे महत्वपूर्ण कौन सा है, इसे समझने के लिए आप इन Ranking Factor जान सकते है।

  • आपके ब्लॉग से आने वाले लिंक्स (Incoming Links) Strength और Relevancy होने चाईए।
  • आपके ब्लॉग के पोस्ट High Quality और Relevancy होने चाईए
  • आपके ब्लॉग की लोडिंग स्पीड अच्छी होनी चाईए साथ ही आपका ब्लॉग Mobile Device के लिए Usable होना चाईए।
  • गूगल सर्च इंजिन द्वारा आये गए यूजर आपके ब्लॉग पोस्ट पर ज्यादा टाइम बिताना चाईए।

SEO के प्रकार

On Page SEO

On Page SEO का मतलब अपने साइट को SEO Optimization करना होता है, जो रैंकिंग के लिए जरूरी होता है। On Page SEO यह सुनिश्चित करता है की आपके ब्लॉग पोस्ट के कंटेंट Relevant यानि प्रासंगिक है। ब्लॉग पोस्ट के कंटेंट में SEO Title, Headings में कीवर्ड, सभी पोस्ट में Meta Description, दूसरे ब्लॉग पोस्ट के इंटरनल लिंक्स और बाहरी साइट के External लिंक्स और कीवर्ड के साथ Permalink शामिल होते है।

Off Page SEO

Off Page SEO को (Off Site SEO) भी कहा जाता है, यह आपके ब्लॉग के बाहरी गतिविधियों पर कार्य करता है, जिससे गूगल सर्च इंजिन में रैंकिंग में अच्छे परिणाम मिल जाते है। जब भी ब्लॉग पर Off Page SEO करने की बात आती है तो केवल एक ही कार्य ध्यान आता है, वो है बैकलिंक बनाना, जब कि Link Building यह Off Oage SEO का एकमात्र तरीका है।

अकसर देखा गया है कि High Quality ब्लॉग पर अधिकतर बाकी वेबसाइट के बैकलिंक होने की संभावना होती है इसके अलावा Social Media, Brand Metion, Content Marketing आदि शामिल है।

ब्लॉग का SEO Kaise Kare

अब तक आपने SEO के बारे में बहुत कुछ जान लिया है। इसके बाद आप अपने ब्लॉग में इन सभी जानकारी के मुताबिक अपने ब्लॉग का SEO करना है। अपने ब्लॉग का SEO करने के लिए आपको कई चीजें ऑप्टिमाइज़ करनी होती है जिससे आपके ब्लॉग पोस्ट का SEO बढ़ने में सक्षम होगा।

1. ब्लॉग पोस्ट के लिए कीवर्ड रिसर्च करें

ब्लॉग का SEO करने के लिए कीवर्ड रिसर्च करना होता है। यदि आप यह पहली बार सुन रहे है तो हम आपको कीवर्ड क्या है इसके बारे में बताएंगे।

कीवर्ड एक ऐसा वर्ड है, जो यह बताता है कि आपका कंटेंट किस बारे में है। इसे हम उदाहरण के लिए समझते है कि आपको ब्लॉग SEO करने के लिए आपको Tips जानने है और आप Beginner हो, तो आप सर्च करेंगे SEO Tips For Beginners, या फिर SEO For Beginner, What Is SEO In Hindi इस तरह से वाक्यांश को टारगेट करना है।

कीवर्ड रिसर्च करने के लिए कई सारे टूल्स है, जिससे आपको कीवर्ड रिसर्च करने में काफी ज्यादा मदत मिलती है। हालांकि कीवर्ड रिसर्च करने के लिए गूगल का Keyword Planner यह फ्री Tool है, जिसकी मदत आपको कीवर्ड का Volume, Competition, CPC इस तरह की जानकारी मिल जाएगी।

कीवर्ड रिसर्च करने के लिए Paid Tools की बात करें तो Ahref और SEMRush यह काफी पॉपुलर Tools है, जिसमे आपको कीवर्ड की अधिक जानकारी प्राप्त करने में मदत मिलेगी।

अब बात करते है कीवर्ड रिसर्च कैसे करें, हमेशा कीवर्ड रिसर्च करते है तो Low Competition और High Volume वाले कीवर्ड को यूज़ करें, क्योकि ऐसे कीवर्ड पर ट्राफिक आने की ज्यादा संभावना रहती है।

2. Catchy Title रखें

कीवर्ड रिसर्च करने के बाद आपके ब्लॉग पोस्ट का Title SEO के लिए बहुत महत्वपूर्ण है और रैंकिंग फैक्टर में से एक है। ब्लॉग पोस्ट का टाइटल Search Query के लिए Relavence होता है, यहां तक कि गूगल सर्च इंजिन दृक्षता की ओर उच्च रैंकिंग प्राप्त करने में और अधिक आर्गेनिक ट्राफिक लाने में सक्षम होगा।

अपने ब्लॉग पोस्ट का SEO Freindly लिखने के लिए सबसे पहले Title में कीवर्ड को जोड़े। इसके बाद टाइटल की कम से कम 60 Chachractries की lenght रखे। अपने Title में Catchy Word जरूर लिखे जिससे सर्च इंजिन में यूजर को क्लिक करने में प्रोत्साहित करें।

3. URL को ऑप्टिमाइज़ करें

आपके ब्लॉग पोस्ट URL को नजर अंदाज बिलकुल भी ना करें यह SEO के लिए बहुत मायने रखता है। यूआरएल को Slug के रूप में जाना जाता है, URL से किसी विशेष ब्लॉग पोस्ट को पढ़ने में पहचाना जाता है।

अपने ब्लॉग पोस्ट का SEO करने के लिए ब्लॉग पोस्ट के यूआरएल में Focus Keyword को शामिल करें। यूआरएल में Number और Symbol को शामिल ना करें और “a”, “an”, “the”, “and” आदि जैसे वर्ड्स का उपयोग ना करें। हर ब्लॉग पोस्ट यूआरएल User Friendly रखें।

Example: https://www.abcd.com/seo-kya hai/ इस तरह से आप अपने ब्लॉग पोस्ट के यूआरएल को ऑप्टिमाइज़ करें और गूगल में बेहतर रैंक प्राप्त करें।

4. Meta Description को ऑप्टिमाइज़ करें

अपने ब्लॉग पोस्ट का Meta Description SEO के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। जब भी गूगल में ब्लॉग पोस्ट इंडेक्स्ड होता है, तो ब्लॉग के टाइटल के नीचे Meta Description इंडेक्स होता है।

इसीलिए आपको ब्लॉग पोस्ट का Meta Description ऐसा लिखना है, जिससे आपके ब्लॉग पोस्ट पर यूजर से अधिक क्लिक मिल पाए। जब भी Meta Description लिखते है तो इसमे Focus Keyword को जरूर शामिल करें और इस तरह Meta Decryption लिखिए की यूजर पढ़ते ही क्लिक करें।

5. SEO Friendly Content लिखें

अगर आपके ब्लॉग के कंटेंट में जो यूजर Query को Search करते है, उसी के रिलेटेड कीवर्ड होते है, यदि वो आपके ब्लॉग के Title में या Headings में होते है तो आपने दी हुई जानकारी ज्यादा Relavance है।

आप Title, Meta Description और URL को ऑप्टिमाइज़ करते है, ताकि गूगल में अच्छी रैंकिंग प्राप्त कर सके, पर में आपको बताता दु की इतना ही काफी नही है।

गूगल का वेब क्रॉलर आपके कंटेंट के अंदर कीवर्ड को ढूढता है इसीलिए आपको अपने ब्लॉग के कंटेंट को भी सुधार करना चाईए और कंटेंट मे कीवर्ड को जोड़ना चाईए, जैसे कि Headings और Paragraph में कीवर्ड जोड़े।

6. Headings में कीवर्ड डालें

SEO के लिए Heading बहुत जरूरी चीजें है। Heading का उपयोग कंटेंट के Structure के लिए किया जाता है और Headings की वजह से पाठकों को कंटेंट को पढ़ने में और समझने में आसानी होती है।

आपको में बता दु की आपके ब्लॉग पोस्ट का Title हमेशा H1 Tag होता हैं और इसे ही सर्च इंजिन में इंडेक्स किया जाता है इसीलिए H1 Tag महत्वपूर्ण है।

H1 Tag के बाद H2 से H6 Headings अपने कंटेंट में यूज़ करे, इसे Sub Headings कहा जाता है। अपने ब्लॉग पोस्ट में H2 Tag में मुख्य कीवर्ड को शामिल करें।

इसी तरह आप बाकी H2 Heading में अन्य कीवर्ड को शामिल कर सकते है, H3 में कीवर्ड के वैरिएशन का यूज़ करे। ध्यान रहे कि हर कीवर्ड को बार बार यूज़ ना करे, केवल किसी कीवर्ड को Headings में एक ही बार यूज़ करें। इस तरह से आप Headings का यूज़ करने से गूगल सर्च इंजिन में बेहतर रैंक प्राप्त कर सकते है।

7. दूसरे ब्लॉग को लिंक करें

आप अपने ब्लॉग पोस्ट को लिखते है, तो उसमें वर्तमान ब्लॉग पोस्ट से रिलेटेड आपके दूसरे ब्लॉग पोस्ट जरूर लिंक करे, इसे “Internal Link” कहते है और यह SEO के लिए काफी ज्यादा फायदेमंद होता है।

जब भी आप अपने ब्लॉग पोस्ट में Internal Link करते है तो यह आपके ब्लॉग पर आने वाले पाठकों को और गूगल रैंकिंग के लिए बेहतर साबित होता है।

8. ब्लॉग पोस्ट में इमेज और वीडियो Add करें

अपने ब्लॉग का SEO करने के और गूगल सर्च इंजिन में बेहतर रैंक करने लिए इमेज और वीडियो काफी फायदेमंद होते है।

आपके ब्लॉग पोस्ट के कंटेंट को समझने के लिए इमेज और वीडियो का यूज़ जरूर कीजिये। इसी के साथ SEO करने के लिए इमेज और विडियोज के File Name और ALT Tag में कीवर्ड को डाले।

इमेज के फ़ाइल नाम और ALT tag में Foucus Keyword डालकर इमेज को गूगल के Image Search में रैंक कर सकते है और वहां से आप अच्छा ऑर्गेनिक ट्राफिक ला सकते है।

9. ब्लॉग पोस्ट की Length सही रखें

हालांकि ब्लॉग पोस्ट की Length गूगल की नजर से Ranking Factor नही है, पर कई बार देखा गया है कि जो भी ब्लॉग पोस्ट टॉप रैंक कर रहे है उनकी ब्लॉग पोस्ट की Length ज्यादा होती है।

कोई भी ब्लॉग किसी कीवर्ड को टारगेट कर रहा है उनकी ब्लॉग पोस्ट की Length कम से कम 1500 Words होती ही है, अगर ब्लॉग पोस्ट की Length 500 या उससे कम होती है, तो गूगल में रैंक करना मुश्किल होता है।

इसीलिए जब भी आप ब्लॉग पोस्ट लिखेंगे तो कम से कम 1500 Words तो होना ही चाईए या उससे ज्यादा Length रहेगा तो गूगल रैंक आसानी से कर पाएंगे।

10. पुराने ब्लॉग पोस्ट को अपडेट करें

कई ऐसे ब्लॉगर है, जो एक बार ब्लॉग पोस्ट को पब्लिश करते है तो दोबारा उसपे ध्यान नही देते है। अगर आप यह चुकी करते है कि ब्लॉग पोस्ट पब्लिश करने के बाद उसे अपडेट नही करते है तो गूगल सर्च इंजिन में रैंकिंग पर प्रभाव पड़ेगा।

इसीलिए हर ब्लॉग पोस्ट के कंटेंट अपडेट करते रहना चाईए। इसमे दी गयी जानकारी पुरानी होती है, तो नई जानकारी को अपडेट करिये या फिर आपके पास ओर भी जानकारी है तो उसे भी अपडेट जरूर कीजिये। इससे आपके ब्लॉग पोस्ट की रैंकिंग कभी भी नीचे नही चली जायेगी और गूगल सर्च इंजिन में रैंकिंग बढ़ने की ज्यादा संभावना रहती है।

इसे भी पढ़े : Blog Par Traffic Kaise Badhaye – 15 Easy Tips 2022

निष्कर्ष

तो दोस्तो उम्मीद है कि आपको SEO Kya Hai और अपने ब्लॉग का SEO Kaise Kare इसके बारे में पूरी जानकारी पता चल गयीं। SEO करने के लिए सबसे मुख्य कीवर्ड की भूमिका होती है तो ज्यादा कीवर्ड को शामिल ना करें जब कि कीवर्ड को अलग गलग Variant में बनाये। यहां तक SEO करने के लिए बेस्ट प्लगइन का यूज़ करें, जैसे कि ज्यादातर ब्लॉगर Yoast SEO और Rankmath का यूज़ करते है।

SEO के चक्कर में बिना मतलब के प्लगइन को यूज़ ना करें नही तो आपके ब्लॉग की स्पीड कम हो जाएगी, जो कि गूगल रैंक करने के लिए आपके ब्लॉग स्पीड ज्यादा होना बहुत जरूरी होती है। आप हमारे SEO Kya Hai और अपने ब्लॉग का SEO Kaise Kare इस ब्लॉग पोस्ट को पढ़ने के आपका बहुत धन्यवाद आपको यह ब्लॉग कैसा लगा नीचे कमेंट में जरूर बताना।

Leave a Comment