Pinterest से पैसे कैसे कमाए (Pinterest Se Paise Kaise Kamaye) – 5 Best तरीके

हेलो दोस्तों आज में आपको Pinterest Se Paise Kaise Kamaye इसके बारे में बताने वाला हु। आज के समय कई सारे ऐसे सोशल मीडिया साइट है जिनपे कई लोग ऑनलाइन वर्क करते है और अच्छे खासे पैसे कमा लेते है। अगर आप भी ऑनलाइन पैसे कमाना चाहते है, तो हम आपको पिंटरेस्ट इस सोशल मीडिया प्लेटफार्म के बारे में बताएंगे जिसपे मिलियन विजिटर आते है, ऐसे में आप Pinterest को यूज़ करके अच्छे पैसे कमा सकते है।

इसी के साथ आपका कोई बिज़नेस या ब्रांड है तो आप पिंटरेस्ट की मदत से Grow कर सकते है। हम आपको Pinterest की मदत से पैसे कमाने के आसान तरीके बताने वाले है, तो दोस्तो चलिए Pinterest Kya Hai और Pinterest Se Paise Kaise Kamaye इसके बारे में पूरी जानकारी जान लेते है।

Pinterest Kya Hai?

पिंटरेस्ट एक इमेज शेयरिंग और सोशल मीडिया सर्विस साइट है। पिंटरेस्ट पर इमेज के साथ जानकारी साझा करते है, जैसे कि Fashion, Motivational, Health, Recipe आदि से जुड़ी हर तरह की जानकारी यानी विचारों को खोजने के लिए एक इमेज सर्च इंजिन है।

इसमें आप पसंदीदा विषय पिन खोज सकते है, जिसे आसानी से खोज करने के लिए आप Board बना कर उसमे Save कर सकते है। आप भी अपने विचारों को इमेज के साथ लोगों को शेयर करना चाहते है तो आप भी पिन बनाकर शेयर कर सकते है।

Home Feed

पिंटरेस्ट में आपके ‛Home Feed’ में आप जो भी हाल की एक्टिविटीज करपगे तो उसी के रिलेटेड आपको Pins दिखाई देंगे, जो कि आपके पसंदीदा विषय है। इसी के साथ इसमे अप्प जिन्हें फॉलो करते है उन्हें और उनके बोर्ड्स पिंस भी दिख जाएंगे।

Discover Ideas

नए Ideas, People और Trends को खोजने के लिए सर्च बार का यूज़ कर सकते है। आपने जो विषय चुने है उसे एक्स्प्लोर करे या फिर फिर आप खुद उन्हें खोज सकते है। अपने इमेज से रिलेटेड Images खोजने के लिए आप कैमरा का यूज़ कर सकते है जिससे आप उसके रिलेटेड Images देख सकते है।

Pinterest Account कैसे बनाये

  • सबसे पहले Pinterest इस वेबसाइट को ओपन कीजिये।
  • इसके बाद Sign Up पर क्लिक कीजिए अब अपनी Email Id, Password और Age डालकर Continue बटन पर क्लिक करे, इसके अलावा आप डायरेक्ट Facebook और Google से Sign Up कर सकते है।
  • अब Welcome To Pinterest लिखके आएगा और नीचे By Default Username आएगा जिसे आप एडिट पे क्लिक करके चेंज कर सकते है अब Next बटन पर क्लिक करिये।
  • इसके बाद Gender चूज़ करे और अपनी Language और Country/Region चूज़ करे और Next बटन पर क्लिक करें।
  • अब Last Step में 5 या उससे ज्यादा अपने Interesting Topic चुने और Done बटन पर क्लिक करें।
  • अब आपका Pinterest All Set हो चुका है, आपके सामने Home Feed दिखाई देगी।

Pinterest Se Paise Kaise Kamaye इसके लिए आपको Business Account की जरूरत पड़ेगी इसके लिए हमने Pinterest में कैसे Personal Account में Business Account को Add करे इसकी पूरी जानकारी बताई है।

Pinterest में Business Account कैसे बनाये

Step 1: Create Business Account

सबसे पहले अपने Pinterest के Personal Account के Home Feed में राइट साइड में Down Arrow का ऑप्शन होगा उसपे क्लिक कीजिए।

इसके बाद Add A Business Account के ऑप्शन पर क्लिक कीजिये।

अब Create A Business Account? इसमे बिज़नेस अकाउंट बनाने के लिए Get Strated बटन पर क्लिक करिये।

Step 2: Profile Set Up

इसके बाद आपको अपनी Profile सेट अप करनी है।

What Should We Call You? इसमे अपना Business Name दर्ज कीजिये।

Do You Have A Website? इसमे आप अपने बिज़नेस या फिर प्रोडक्ट को प्रमोट करने के लिए अपनी वेबसाइट का लिंक दे सकते है, इसके लिए Yes पे टिक करे और Website का Link दर्ज कीजिये।

इसके बाद Country Region चूज़ करें और Language चूज़ करें और Next बटन पर क्लिक करें।

Step 3: Describe Your Business Or Brands

अब आपके बिज़नेस या ब्रांड को Describe करना है। What’s The Focus Of Your Brand? इसमे आप आप किस टॉपिक पर अपना बिज़नेस या ब्रांड है उसे सिलेक्ट करना इसके अलावा आप अगर प्रोडक्ट प्रमोट करते है अपने प्रोडक्ट का टॉपिक सिलेक्ट कर सकते है, अन्यथा Other सिलेक्ट करें और Next बटन पर क्लिक करें।

Describe Your Brand इसमे आप अपने बिज़नेस को कहाँ Describe करते है उसे सिलेक्ट कीजिये और Next बटन पर क्लिक कीजिए।

Step 4: Select Your Platform

Tell Us More इसमें आप अपने प्रोडक्ट को सेल करने के लिए किस प्लेटफॉर्म का यूज़ करते है उसे सिलेक्ट करें। अगर इनमें से किसी भी प्लेटफार्म का यूज़ नही करते है, तो Somethings Else पर टिक करें और Next बटन पर क्लिक करें।

Step 5: Running Ads

Would You Ever Be Interested In Running Ads On Pinterest? इसमे आप अपने ब्रांड्स और प्रोडक्ट को प्रमोट करना चाहते है तो Yes I Am Interested पर सिलेक्ट कीजिये नही तो आप No I Am Not Interest या फिर I Not Sure Yet पे सिलेक्ट करते सकते है इसके बाद Next बटन पर क्लिक करिये।

Step 6: Profile Build Up

Where Would You Like To Start? इसमे आपको बताया गया है कि आप कहा से शुरू करना चाहते है। फिलाल तो Account का पूरा सेटअप पूरा होना बाकी है, तो हम Suggest करेंगे कि आप Showcase Your Brand सिलेक्ट करे और अपनी प्रोफाइल Build करें।

अब आपके सामने Public Profile पेज ओपन होगा। इसमे सबसे पहले Photo का ऑप्शन जिसमे आप Change पर क्लिक करके अपना Logo लगा सकते है, Username पहले से ही Set होगा जिसे आप चेंज भी कर सकते है और अपने बिज़नेस के रिलेटेड यूजरनाम रख सकते है। इसके बाद About सेक्शन में अपने बिज़नेस के बारे में कुछ लाइन्स लिखिए जिसमे आप कीवर्ड भी डाल सकते है। अब नीचे स्क्रॉल करके Save बटन पर क्लिक करिये।

इस तरह आपका Pinterest में Business Account पूरा सेटअप हो चुका है।

Pinterest में Pin Create कैसे करे

सबसे पहले Pinterest Business Account को Log In कीजिये। इसके बाद स्क्रीन पर Top Left Side में Create Pin ऑप्शन पर क्लिक कीजिए। अब Create Pin ऑप्शन पर क्लिक कीजिए।

Step 1: Pin अपलोड करें

Pin में इमेज ऐड करने के लिए ↑ Than Select An Image From Your Computer या फिर Drag And Drop An Image In To The Uploader पर क्लिक कीजिए और इमेज को अपलोड कीजिए।

Step 2: Title Add करें

अब Title में अपने Pin का टाइटल डालिये, जिसमे आप Keyword भी Add कर सकते है, ताकि Pin Discovered में आने के लिए मदत मिल सके।

Step 3: Description Add करें

अब Description में Pin के बारे में 500 करैक्टर लिखिए और पिन के रिलेटेड कीवर्ड जोड़ें।

Step 4: Alt Text Add करें

अब Alt Text में Short Sentence लिखिए, जो कि Pin को समझ सके Pin किस बारे में है, जैसे कि इसमे आप Keyword डाल सकते है।

Step 5: Destination Link Add करें

अब Destination Link में पिन से जुडी वेबसाइट का लिंक डालिये यदि आपका Pin किसी वेबसाइट के बारे में है तो आपको वेबसाइट का लिंक Add करना महत्वपूर्ण है, अगर आपका Pin किसी प्रोडक्ट के बारे में है तो Destination Link डालना महत्वपूर्ण है।

Step 6: Board Create करें

अब आपको Top Right साइड में Drop Down Menu पर क्लिक करना है। जब आप पहली बार Pin Create करते है, तो आप Board Create करना होगा इसे आप एक केटेगरी भी बोल सकते है।

Board Create करने के लिए Create Board पर क्लिक करें और उसमे नाम दीजिए जो pin के रिलेटेड हो इसके बाद Create पर क्लिक किजिए।

Step 7: Publish करें

अपने Pin को पब्लिश करने के लिए लिए Publish बटन पर क्लिक करें या फिर Publish At A Later Date पे सिलेक्ट करके Schedule Publish कर सकते है।

Pinterest Se Paise Kaise Kamaye

1. Affiliate Marketing करें

Pinterest पर आप Affiliate Marketing करके अच्छे पैसे कमा सकते है। पिंटरेस्ट पर Affiliate Marketing करने के लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना पड़ेगा। पिंटरेस्ट पर जब भी Affiliate मार्केटिंग शुरू करेंगे, तो सबसे पहले एक वेबसाइट या लैंडिंग पेज जरूर बनाइये।

इसके बाद आप अपना पिंटरेस्ट अकाउंट में शुरू में कुछ पिन क्रिएट करे और उन्हें पब्लिश करें। अगर शुरू से अपने प्रोडक्ट को प्रमोट करते है तो आपका पिंटरेस्ट अकाउंट Suspend हो सकता है।

अब बात करते है कि Affiliate Marketing कैसे शुरू किया जाए। सबसे पहले आपको Best Affiliate प्लेटफार्म चुनना होगा, जैसे कि Clickbank, Shopify, Amazon. आप अपना एक Affiliate Program जॉइन कर लीजिए। इसके बाद अपना एक Niche यानी Topic चुने की आप किस टॉपिक पर प्रोडक्ट को प्रमोट करना है। अब Best Product चुने जिसे ज्यादा से ज्यादा सेल हुआ होगा। इसके बाद जो आपने प्रोडक्ट चुना है उसका एक Affiliate Link क्रिएट कीजिये।

जैसा कि हमने आपको बताया था कि प्रोडक्ट को प्रमोट करने के लिए आपको एक वेबसाइट या फिर लैंडिंग पेज बनाना है, उसके बाद उसमे अपने प्रोडक्ट की जानकारी लिखिए और अपने प्रोडक्ट को ऐड कीजिये। इसके बाद प्रोडक्ट को खरीद करने के लिए एक Buy Now का बटन ऐड कीजिये और उसमे अपने प्रोडक्ट का Affiliate Link ऐड कीजिये। इस तरह से अपने वेबसाइट या लैंडिंग पेज को तैयार कीजिये।

अब बात करते है कि पिंटरेस्ट पर प्रोडक्ट को प्रमोट कैसे किया जाए। सबसे पहले अपने पिंटरेस्ट अकाउंट पर जो आपने Niche चुना था उसी पर आप बेहतरीन और जानकारी वाले पिन बना लीजिए और उसे पब्लिश कीजिये। जब आप कुछ पिन क्रिएट कर लेते है तो आप अपने प्रोडक्ट को प्रमोट करने के लिए पिन Create करते वक्त Website Link का ऑप्शन मिलेगा उसमे आप अपनी वेबसाइट या लैंडिंग पेज का लिंक डाल सकते है और उसके बाद उस पिन को पब्लिश कीजिये।

अब जब भी यूजर आपके पिन पर आकर वेबसाइट या लैंडिंग पेज तक पहुँच करेगा और उस प्रोडक्ट को खरीदेगा तो कंपनी आपको इसके बदले अच्छा कमीशन देगी जिसे आप अपने बैंक खाते में Withdrawal कर सकते है। इस तरह से Pinterest पर Affiliate Marketing करके पैसे कमा सकते है।

2. Sponsorship करें

आपके पिंटरेस्ट अकाउंट पर अच्छे फॉलोवर्स होते है, तो आप पिंटरेस्ट पर Sposorship करके आसानी से पैसे कमा सकते है। कई कंपनियां या ब्रांड अपने अपने प्रोडक्ट या सर्विसेस को प्रमोट करने के लिए पॉपुलर क्रिएटर्स का सहारा लेती है ऐसे में जिसके ज्यादा फॉलोवर्स होते है उसे कंपनी अपने प्रोडक्ट को ज्यादा से ज्यादा Audience तक पहुचाने के लिए स्पॉन्सरशिप ऑफर करती है।

अगर आपका पिंटरेस्ट अकाउंट पर ज्यादा फॉलोवर्स हो जाते है, तब आपको कई कंपनी या ब्रांड की Sponsorship मिल सकती है, अगर आप उनके प्रोडक्ट का अपने पिंटरेस्ट अकाउंट पर प्रचार करते है तो कंपनी आपको इसके बदले अच्छे पैसे देगी। इस तरह से आप पिंटरेस्ट पर स्पॉन्सरशिप से पैसे कमा सकते है।

3. Blog/Website प्रमोशन करें

आप अपना खुदका ब्लॉग या वेबसाइट बनाकर पिंटरेस्ट पर प्रमोशन करके अच्छे पैसे कमा सकते है। अगर आपका ब्लॉग या वेबसाइट एडसेंस Approve है, तो आपको ब्लॉग या वेबसाइट पर आप पिंटरेस्ट पर Pin अपलोड करके ट्राफिक ड्राइव कर सकते है।

सबसे पहले हमने आपको बताया है कि Pinterest क्या है और Pinterest Pin कैसे Create करे इसे पढ़कर आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट के रिलेटेड Pin क्रिएट कर लीजिए Catchy Title डालिये, एक अच्छा Description लिखे और उसमे एक या दो कीवर्ड जोड़े और उसमे Pin के रिलेटेड वेबसाइट लिंक ऐड कीजिये।

इससे कोई यूजर पिन पर क्लिक करके आपके ब्लॉग या वेबसाइट तक पहुचेगा और आप ब्लॉग या वेबसाइट से अच्छे पैसे कमा पाएंगे।

4. अपना खुदका प्रोडक्ट बेचें

अगर आपका कोई Cloths, Shooes, Watches आदि का शॉप है तो आप अपने प्रोडक्ट को पिंटरेस्ट की मदत सेल करवा सकते है। पिंटरेस्ट इसके लिए बिज़नेस अकाउंट फ्री में Create करने के लिए देता है जहां आप अपने बिज़नेस या ब्रांड का प्रचार कर सकते है।

अब बात करते है कि कैसे अपने प्रोडक्ट को पिंटरेस्ट पर बेचे। सबसे पहले आप अपना बिज़नेस अकाउंट बना लीजिए अगर आपका Pinterest का Personal Account है तो उसमें आप Business Account ऐड कर सकते है इसके लिए लिए हमने ऊपर सारी जानकारी बताई है उसे पढ़कर आप Personal Accpunt में Add business Account कर सकते है।

आप अपने प्रोडक्ट के ऊपर Pin Create कर लीजिए और उसमे प्रोडक्ट के बारे जानने के लिए और प्रोडक्ट को खरीदने के लिए Destination Link ऐड कीजिये जिससे यूजर आपके प्रोडक्ट के बारे में जानेगा और उसे खरीद लेगा।

इस तरह से आप अपने प्रोडक्ट को आसानी से पिंटरेस्ट पर बेच कर अच्छे खासे पैसे कमा सकते है।

5. Reselling Business करें

Pinterest पर Reselling बिज़नेस करके अच्छे पैसे कमा सकते है। Reselling बिज़नेस एक ऐसा बिज़नेस है जो किसी कंपनी के प्रोडक्ट या सर्विसेस को खरीद करके दोबारा सेल करवाना होता है।

सबसे पहले आपको एक अच्छा और सस्ता प्रोडक्ट खरीदना होगा जिसे आप Pinterest पर उस प्रोडक्ट या सर्विसेस पर Pin बनाके पब्लिश करिये।

अगर आपके प्रोडक्ट या सर्विसेस पसंद आते है तो आपको ऑडर आना शुरू हो जाएंगे और उन्हे पूरा करके अच्छे पैसे कमा सकते है।

इसे भी पढ़े : 10+ तरीकों से घर बैठे इंटरनेट से पैसे कैसे कमाए (Internet Se Paise Kaise Kamaye)

निष्कर्ष

तो दोस्तो उम्मीद है कि आपको Pinterest Kya Hai और Pinterest Se Paise Kaise Kamaye इसके बारे में पूरी जानकारी पता चल गयीं। Pinterest पर अछि ऑडियंस और फॉलोवर्स बढ़ाने के लिए रोज पिन अपलोड करिये इससे आपका Pinterest Account Grow हटा रहेगा। Pinterest पर पिन वायरल करने के लिए कीवर्ड और हैशटैग का यूज़ कर सकते है। आप हमारे Pinterest Kya Hai और Pinterest Se Paise Kaise Kamaye इस ब्लॉग पोस्ट को पढ़ने के आपका बहुत धन्यवाद आपको यह ब्लॉग कैसा लगा नीचे कमेंट में जरूर बताना।

Leave a Comment