PDF क्या है और Photo Ko PDF Kaise Banaye? – जानिए हिंदी में

Rate this post

हेलो दोस्तो आज में आपको PDF Kya Hai और Photo Ko PDF Kaise Banaye इसके बारे में पूरी जानकारी बताने वाला हु। ऑनलाइन की दुनिया मे पीडीएफ का उपयोग ज्यादा होता है, यह कई सारे कामों को आसान बना देता है, जैसे कि दस्तावेज को एक साथ भेजना, ईबुक भेजना, यहां तक कि ऑनलाइन शिक्षा होने पर इसे स्कूलों और कॉलेज की पढ़ाई के लिए PDF फ़ाइल में प्रोजेक्ट बनाना, नोट्स बनाना जिसे विद्यार्थी आसानी से कई पर भी पढ़ सकते है।

कई बार ऐसा होता है कि, आपको अपने दस्तावेज या फिर फ़ोटो को PDF फ़ाइल फॉरमेट में भेजना होता है तब आपके पास फ़ोटोज होते है और आप पीडीएफ नही बना पाते है, ऐसे में हम आपको आसान तरीके से अपने Photo Ko PDF Kaise Banaye इसके बारे विस्तार से पूरी जानकारी बताऊंगा, तो दोस्तो चलिये PDF Kya Hai और Photo Ko PDF Kaise Banaye इसके बारे में पूरी जानकारी जान लेते है।

PDF क्या है?

पीडीएफ एक एक्सटेंशन होती है, जो “Portable Document File” होती है, जिसे साल 1992 ISO 32000 रूप में Adobe ने विकसित किया है, जो एक प्रकार का दस्तावेज के रूप में होता है। हालांकि 1991 में Adobe के Co-Founder Dr. John Warnock इन्होंने एक विचार के साथ पेपर टू डिजिटल रेवोल्यूशन लाने के लिए Camelot Project को शुरू किया गया था। पीडीएफ में Text Formatting और Images के साथ दस्तावेज करने के लिए एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर और ऑपरेटिंग सिस्टम में प्रस्तुत किया गया है।

हर एक पीडीएफ में टेक्स्ट, लिंक, बटन, इमेज, फॉर्म फील्ड, डिजिटल सिग्नेचर, मेटाडाटा और बिज़नेस लॉज शामिल है। पीडीएफ को आज के समय व्यक्तिगत और किसी काम के लिए उपयोग किया जाने वाला सबसे अधिक फ़ाइल फॉरमेट है। पीडीएफ को बनाने और अदान प्रदान करने के लिए सबसे सरल और भरोसेमंद है।

Photo Ko PDF Kaise Banaye

फ़ोटो को पीडीएफ बनाने के लिए हमने 3 आसान तरीके बताए है, जिससे आप आसानी से क्लियर और हाई क्वालिटी में अपने लिए पीडीएफ फ़ाइल बनवा सकते है और अपने फ़ोन मे फ़ाइल को पीडीएफ फॉरमेट में डाउनलोड कर सकते है।

1. Google Drive से पीडीएफ बनाये

अपने मोबाइल फ़ोन में कई सारे फोटोज को पीडीएफ बनाने के लिए गूगल ड्राइव सबसे सुरक्षित तरीका है। Google Drive में फोटोज Scan करके आसानी से पीडीएफ फ़ाइल बना सकते है। आपको बता दु की इसमे आप अपने फोटोज गैलरी से फ़ोटोज को सिलेक्ट नही कर सकते है, बल्कि आपको नए फ़ोटोज खीचना पड़ेगा और उसे पीडीएफ फ़ाइल बना सकते है।

Step 1: सबसे पहले अपने फ़ोन में Google Drive एप्प को ओपन करिये। इसके बाद नीचे Plus आइकॉन पर क्लिक करें और मेनू में Scan ऑप्शन पर क्लिक करिये।

Step 2: जैसे ही आप Scan पर क्लिक करते है आपके फ़ोन का Camera Interface ओपन होगा। अब आपको जिस फ़ोटो का पीडीएफ बनाना है उस फ़ोटो को Scan करना है और फ़ोटो को सही से Scan करते है तो टिक आइकॉन पर क्लिक करिये।

Step 3: अब आपको फोटोज को एडिट और फॉर्मेटिंग करने के लिए बहुत सारे ऑप्शन मिलेंगे।

  • Back Option इस आइकॉन पर क्लिक करके Discard कर सकते है और फिरसे नया फोटोज Scan सकते है।
  • Color Palette इस आइकॉन पर क्लिक करके आप Color Mode सिलेक्ट कर सकते है, जैसे कि Black And White, Color, Color Drawing.
  • Rotate इस आइकॉन पर क्लिक करके फोटोज को Rotate कर सकते है।
  • Crop इस आइकॉन पर क्लिक आपने खिंचे हुए फ़ोटो को Crop कर सकते है।

Step 4: इसके बाद पीडीएफ फ़ाइल ओर भी फोटोज Scan करने के लिए नीचे लेफ्ट साइड में प्लस आइकॉन पर क्लिक करिये। पीडीएफ फ़ाइल के लिए जैसे ही आप ओर भी फोटोज को Scan करते है।

आप सभी फोटोज को लेफ्ट राइट करके स्वाइप करके देख सकते है और हर फ़ोटो को एडिट भी कर सकते है। अगर फ़ोटो को हटाना हो तो नीचे राइट साइड में – आइकॉन पर क्लिक करके फ़ोटो को हटा सकते है।

Step 5: अब पीडीएफ फ़ाइल के लिए आप सभी फोटोज को फाइनल करते है, तो Save बटन पर क्लिक करिये। इसके बाद Document Title डालिये, Account सिलेक्ट करिये और Folder सिलेक्ट करके Save बटन पर क्लिक करिये।

Step 6: अब आपकी पीडीएफ फ़ाइल Google Drive में Uploading होना शुरू हो जाएगी। इसके बाद PDF File को डाउनलोड करने के लिए Google Drive एप्प में जो आपने पीडीएफ फ़ाइल के लिए फोल्डर सिलेक्ट किया उसमे जाईये आपको आपकी पीडीएफ फ़ाइल दिख जाएगी।

Step 7: अब इस पीडीएफ फ़ाइल को डाउनलोड करने के लिए थ्री डॉट के ऑप्शन पर क्लिक करिये और Download के ऑप्शन पर क्लिक करिये आपके फ़ोन के फोल्डर में पीडीएफ फ़ाइल डाउनलोड हो जाएगा।

2. एप्लीकेशन से पीडीएफ बनाये

Step 1: सबसे पहले प्ले स्टोर में Doc Scanner एप्लीकेशन को इनस्टॉल कीजिये और इसे ओपन करिये।इसके बाद सभी Permission को Allow करना है और पेज को स्लाइड करके Done पे क्लिक करना है।

Step 2: अब आपके सामने होम पेज ओपन होगा। अब आपको नीचे Camera और Gallery के दो ऑप्शन दिए है। Camera आइकॉन पर क्लिक करके आप फोटोज को Scan और Capture कर सकते है। Gallery आइकॉन पर क्लिक करे और जिसे पीडीएफ बनाना है उन फोटोज को सिलेक्ट करे और नीचे Done पर क्लिक करें।

Step 3: अब आपको अपने फोटोज को Crop करके Adjust करना है और Next Arrow पे क्लिक करके टिक पर क्लिक करें।

Step 4: इसके बाद आप अपने फोटोज को Color Filter करना चाहते है, तो नीचे Color Filter पर क्लिक कर सकते है। इसमे आपको कई सारे Color filter मिलते है और अपने पीडीएफ को Clear और Sharp बना सकते है। सभी फोटोज को Color Filter करने बाद टिक आइकॉन पर क्लिक करना है।

Step 5: इसके बाद आपको Open Pdf पे क्लिक कर है अब आपके सामने सारे फोटोज Pdf Format में ओपन होंगें।

Step 6: अब पीडीएफ को अपने फ़ोन में Save करने के लिए Save पर क्लिक करें। अब आपको पहले एडिट पे क्लिक करके अपने पीडीएफ का File Name डालना है, इसके बाद Save As PDF में PDF सिलेक्ट रखें और नीचे कसी सारे पीडीएफ को Save करने के लिए विकल्प मिलेंगे।

आप जहाँ चाहे इसे Save कर सकते है, जैसे कि Internal Storage में करना है इसपे क्लिक करिये। अब आपको Storage Location दिखायेगा, जहाँ आपका पीडीएफ Save होगा या फिर New Folder पे क्लिक करके फोल्डर बनाकर इसमे Save कर सकते है। इसके बाद Save पर क्लिक करें और फिर से एक बार Save पर क्लिक करें। जैसे ही Save पर क्लिक करेंगे Save Successfully लिखके आएगा। इस तरह से आप Doc Scanner एप्प की मदत से हाई क्वालिटी में और आसानी से पीडीएफ बनवा सकते है।

Doc Scanner की विशेषताएं

  • सभी दस्तावेज को इस एप्प की मदत से Scan कर सकते है और Enhancement में स्मार्ट Cropping और अन्य कई ऑप्शन है।
  • इसमें आप पीडीएफ की क्वालिटी को Automatically और Manually बढ़ा सकते है।
  • आप अपने पीडीएफ को Black And White, Lighten, Color और Dark मोड़ में ऑप्टिमाइज़ कर सकते है।
  • अपने पीडीएफ में Noise रिमूव कर सकते है और पुराने पीडीएफ को Clear और Sharp बना सकते है।
  • आप पीडीएफ को Google Drive, Dropbox आदि जैसे Cloud पर अपलोड कर सकते है।
  • इसमें A1 से लेकर A6 कई प्रकार के पोस्टकार्ड, लेटर, नोट आदि जैसे पीडीएफ बना सकते है।

3. वेबसाइट से पीडीएफ बनाये

Step 1: सबसे पहले अपने मोबाइल या कंप्यूटर में Chrome ब्राउज़र ओपन करिये और Online PDF Tools इस वेबसाइट लिंक पर क्लिक करिये।

Step 2: अब आपके सामने Adobe का ही Covert JPG To PDF टूल ओपन होगा। अब आपको Select File बटन पर क्लिक करना है।

Step 3: इसके बाद जो इमेज या फ़ाइल को आपको पीडीएफ बनाना है उसे सिलेक्ट करिये इसके बाद Uploading शुरू होगा और Acrobat ऑटोमेटिकली आपके इमेज फ़ाइल को पीडीएफ फ़ाइल में Convert करेगा।

Step 4: अब Pdf Is Ready लिखके आएगा और नीचे Download का बटन दिखाई देगा उसपे क्लिक करके PDF को डाउनलोड कर लीजिए।

इसे भी पढ़े : Copyright Free Images Kaise Download Kare – Top 5 Website 2022

निष्कर्ष

तो दोस्तो उम्मीद है कि आपको PDF Kya Hai और Photo Ko PDF Kaise Banaye इसके बारे में पूरी जानकारी पता चल गयीं। हमने बताये हुए तरीके से आप पीडीएफ बनाकर अपने व्यवसाय, स्कूल और कॉलेज के प्रोजेक्ट के लिए  उपयोग कर सकते है। आपको हमने पीडीएफ बनाने के 3 सही तरीके बताए है जिसमें हमे सबसे बेस्ट पीडीएफ बनाने के लिए टूल्स मिले है। आप हमारे PDF Kya Hai और Photo Ko PDF Kaise Banaye इस ब्लॉग पोस्ट को पढ़ने के आपका बहुत धन्यवाद आपको यह ब्लॉग कैसा लगा नीचे कमेंट में जरूर बताना।

Leave a Comment