फ़ोटो का साइज कैसे कम करें – 3 आसान तरीके Photo Ka Size Kaise Kam Kare

Rate this post

हेलो दोस्तो आज में आपको Photo Ka Size Kaise Kam Kare इसके बारे में पूरी जानकारी देने वाला हु। अगर आप कोई ऑनलाइन दस्तावेज के लिए फॉर्म भरते जिसमे आपको कम साइज का फ़ोटो अपलोड करना होता है या फिर आपका कोई वेबसाइट या ब्लॉग है और उसकी स्पीड बहुत कम होती है तो स्पीड को बढ़ाने के लिए उसमें भी कम साइज का फ़ोटो अपलोड होना जरूरी है, ताकि वेबसाइट या ब्लॉग की स्पीड ज्यादा रहे।

ऐसे में आपकी फ़ोटो 1MB से ज्यादा रहती है और आप यह जानना चाहते है कि आखिर फ़ोटो का साइज कम से कम 50kb-100kb में कैसे कम करें, तो हम आपको 3 आसान तरीके बताने वाले है, जिससे आप आसानी से अपने फोटो का साइज कम कर सकते है, तो दोस्तो चलिये Photo Ka Size Kaise Kam Kare इसके बारे में पूरी जानकारी जान लेते है।

Photo Ka Size Kaise Kam Kare

फ़ोटो की साइज कम करने के लिए हम 3 आसान तरीके बताने वाले जिसमे अगर आपके पास मोबाइल है, तो आप एप्प की मदत से फ़ोटो की साइज कम कर सकते है। हमने वेबसाइट से फ़ोटो की साइज कम कैसे करे इसका भी तरीका बताने वाले जिससे आपके वेबसाइट या ब्लॉग की स्पीड के लिए फायदेमंद रहेगा। अगर आप कंप्यूटर से करना चाहते है MS Paint टूल से फ़ोटो की साइज कम कर सकते है, तो चलिए इन सभी तरीके को विस्तार से जान लेते है।

एप्प से फ़ोटो का साइज कम करें

Step 1: सबसे पहले प्ले स्टोर से Photo & Picture Resizer इस एप्प को इनस्टॉल कीजिये और इसके बाद इस एप्प को ओपन करिये।

Step 2: अब आपके सामने कई सारे ऑप्शन आएंगे इसमें से आपको Select Photo ऑप्शन पर क्लिक करना है गैलरी से जो फ़ोटो का साइज कम करना है उसे अपलोड करना है।

Step 3: इसके बाद आपको निचे अपने फोटो को Rotate और Crop करने के लिए ऑप्शन मिलते है। फ़ोटो का साइज कम करने के लिए Resize ऑप्शन पर क्लिक करें।

Step 4: आपको कई ऑप्शन मिलेंगे जैसे Percentage (℅), Width × Hightऔर File Size अपने फोटो को Resize करने के लिए आपको नीचे स्क्रॉल करके File Size में आप फ़ोटो का साइज कितना रखना चाहते उतना सिलेक्ट करें अन्यथा Custom पर क्लिक करके File Size डाले और Ok पर क्लिक करें।

Step 5: अब आपके फ़ोटो का साइज कम हो गया है इसे आप Share बटन पर क्लिक करके शेयर कर सकते है या फिर अपने फ़ोन के File में फ़ोटो को Save कर सकते है।

इस तरह से आप Photo & Picture Resizer इस एप्प की मदत से आसानी से फ़ोटो का साइज कम कर सकते है।

वेबसाइट से फ़ोटो का साइज कम करें

आप जब अपने फ़ोटो का साइज को कम करते है, तो फ़ोटो की क्वालिटी को कम करता है ऐसे में हम आपको ऐसी वेबसाइट के बारे में बताने वाले है जिससे आप ऑनलाइन फॉर्म या फिर अपने वेबसाइट या ब्लॉग के लिए बिना क्वालिटी को कम करें फ़ोटो का साइज को कम कर सकते है, जो काफी जरूरी होता है खास कर वेबसाइट और ब्लॉग के लिए साइज का करने के साथ हाई क्वालिटी में फ़ोटो की जरूरत होती है।

Step 1: सबसे पहले ब्राउज़र में TinyJPG इस वेबसाइट लिंक पर क्लिक करके ओपन कीजिये।

TinyJPG में जब आप किसी फ़ोटो को अपलोड करते है तब उसे Analyze किया जाता है। फ़ोटो का Texture, Pattern और Color ऑटोमैटिकॉल पहचाना जाता है। अंतिम रिजल्ट में इसे ओरिजनल फ़ोटो से तुलना किया जाता है और बिना कोई Sacrifice किये फ़ोटो की साइज को कम किया जाता है। अनावश्यक मेटाडाटा को हटाकर आपको एक Optimal फ़ोटो हर समय मिलता है। अगर आप अपनी एक वेबसाइट या ब्लॉग चलाते है, तो आपको बिना Bandwidth को बर्बाद किये High Quality में Photo मिल जाता है।

Step 2: इसके बाद अपलोड आइकॉन पर क्लिक करके अपने फ़ाइल से फोटो को अपलोड कीजिये।

Step 3: अब आपकी फ़ाइल अपलोड होने के बाद नीचे आपको आपके फ़ाइल का नाम और राइट साइड में Download का ऑप्शन मिलेगा। आपको Download पर क्लिक करना है और आपका फ़ोटो फ़ाइल में डाउनलोड हो जाएगा।

इस तरह से आप TinyJPG इस वेबसाइट से आसानी से अपने फोटो का साइज कम कर सकते है।

Ms Paint से फ़ोटो की साइज कम करें

सभी विंडोज वर्जन में Windows 10 में By Default MS Paint होता है और यह फोटो एडिटिंग के लिए अच्छा टूल है। Microsoft Paint में आप आसानी से फ़ोटो का साइज कम कर सकते है।

Step 1: सबसे पहले अपने कंप्यूटर में MS Paint इस टूल को ओपन कीजिये।

Step 2: इसके बाद MS Paint में उपर लेफ्ट साइड में File ऑप्शन पर क्लिक करें और अपने फोटो को अपलोड कीजिये।

Step 3: अब अपने फोटो की साइज कम करने के लिए ऊपर की तरफ Resize ऑप्शन पर क्लिक करें।

Step 4: इसके बाद आपको Percentage और Pixel यह दो ऑप्शन मिलते है। अगर आपको पिक्सेल कितने रखने है इसके बारे में पता है तो पिक्सेल पर टिक रखे अन्यथा आसान तरीका है Percentage पर टिक रखे। आप फ़ोटो को Horizontal और Vertical में कितना Percent फ़ोटो का Resize करना चाहते है उतने Percent डाले और Maintain Aspect Ratio पर टिक करके Ok बटन पर क्लिक करें।

Step 5: फ़ोटो को Save करने के लिए File ऑप्शन पर क्लिक करें। इसके बाद Save As पर क्लिक करके अपने फोटो को Save करें।

इस तरह से आप MS Paint इस टूल की मदत से आसानी से फ़ोटो का साइज कम कर सकते है।

इसे भी पढ़े : PDF क्या है और Photo Ko PDF Kaise Banaye? – जानिए हिंदी में

निष्कर्ष

तो दोस्तो उम्मीद है कि आपको Photo Ka Size Kaise Kam Kare इसके बारे में पूरी जानकारी पता चल गयीं। हमने बताये हुए तरीके से आप कम समय मे अपने फ़ोटो का साइज को कम कर सकते है और अछि क्वालिटी में फ़ोटो मिलेंगे, इसी के साथ सबसे बेस्ट एप्प, वेबसाइट और टूल के बारे में बताया है। आप हमारे Photo Ka Size Kaise Kam Kare इस ब्लॉग पोस्ट को पढ़ने के आपका बहुत धन्यवाद आपको यह ब्लॉग कैसा लगा नीचे कमेंट में जरूर बताना।

Leave a Comment