Paynearby क्या है और Retailer कैसे बने? – (Paynearby Kya Hai In Hindi)

Rate this post

हेलो दोस्तो आज में आपको Paynearby Kya Hai और Payenearby Retailer Kaise Bane इसके बारे में पूरी जानकारी बताने वाला हु। अगर आपका किसी प्रकार का दुकान है, तो आप अपने दुकान में Domestic Money Transfer की सेवाएं ग्राहकों देकर बैंकिंग काउंटर चला सकते है।

Paynearby Monday Transfer करके आप पैसे भी कमा सकते है। यदि आपके दुकान पर ग्राहक आकर किसी भी बैंक पैसे ट्रांसफर करवाने आता है तब आप मनी ट्रांसफर करने पर आपको कमीशन मिलता है। इतना ही नही आपके दुकान पर रखे प्रोडक्ट को खरीद भी सकता है इससे आप अपने बिज़नेस को भी बढ़ा सकते है। तो आपको हम पुरे विस्तार से और Step By Step Paynearby Kya Hai इसके बारे में बताएँगे, तो दोस्तो चलिये Paynearby Kya Hai और Payenearby Retailer Kaise Bane इसकी पूरी जानकारी जान लेते है।

Paynearby Kya Hai

Paynearby एक भारत सरकार Start Up India के तहत Registered DIPP Certified Fintech कंपनी है, जिसे डिजिटल बैंकिंग सुविधा और भुगतान और लेन देन के लिए बनाया गया है। Paynearby यह B2B2C मॉडल पर काम करता है।

जहाँ आप अपने दुकान को बैंक काउंटर बनाके ग्राहकों को कई सारी डिजिटल सेवाएं दे सकते है जैसे Cash Withdrawal, Cash Deposit, Money Transfer, Saving, Insurance, Travel, Digital Payment और Government से जुड़ी अन्य सेवाएं का उपयोग कर सालते है और अपने बिज़नेस को बढ़ा सकते है। Paynearby को अप्रैल 2016 में स्थापित किया गया।

Paynearby DMT Of Benefits

  • Paynearby इस सर्विसेस में 15 लाख से ज्यादा भारतीय Retailers जुड़े हुए है।
  • Paynerby से आप मनी ट्रांसफर करते है तो आप लगभग 3000 हजार से ज्यादा की कमाई कर सकते है।
  • PaynNearby DMT सर्विसेस गाहकों को 24*7 बैंक काउंटर की सेवाएं दे पाएंगे।
  • Paynearby द्वारा मनी ट्रांसफर करने पर ग्राहकों को Payment Receipt दे सकते है।
  • PayNearby की NPCI के साथ डायरेक्ट पार्टनरशिप है।

PayNearby Retailer Kaise Bane

Step 1: सबसे पहले मोबाइल में प्ले स्टोर से PayNearby इस एप्लीकेशन को Install कीजिये इसके बाद इसे ओपन करिये।

Step 2: इसमे आप अपनी भाषा चुने और Proceed बटन पर क्लिक करे, इसके बाद Next बचन पर क्लिक करते जाईये।

Step 3: अब आपको Login करने के पिये अपने मोबाइल नंबर को वेरीफाई करना होगा इसके लिए आप अपना मोबाइल नंबर डाले और Register बटन पर क्लिक करे।

Step 4: इसके बाद परमिशन के लिए Location, Email and Phone Permission इसे Allow बटन पर क्लिक करिये।

Step 5: अब आपके मोबाइल नंबर पर एक 6 डिजिट काओटीपी आएगा उसे दर्ज कीजिये इसके बाद Submit बटन पर क्लिक करिये।

Step 6: अब आपके मोबाइल स्क्रीन पर Congratulation You Are Now Digital Pradhan लिखके आयेगया और आपके SMS पर Login Id & Password भेज दिया जाएगा।

Step 7: अब Log In करने के लिए अपना मोबाइल नंबर और Password को दर्ज करिये और Login बटन पर क्लिक करिये। अब आपके नंबर पर एक ओटीपी आएगा उसे दर्ज कीजिये और Verify बटन पर क्लिक कीजिए।

Step 8: अब आपको अपना एक New Password बनाना है, इसके लिए सबसे पहले आपके SMS पर भेज गया Old Password दर्ज कीजिये। इसके New Password डालिये Ex. Name@4567 इस तरह से दर्ज कीजिये इसके बाद Re-enter New Password में फिरसे वही New Password दर्ज करिये और Submit बटन पर क्लिक करे।

Step 9: इसके बाद अपना मोबाइल नंबर और New Password के साथ Log In कीजिये।

Step 10: Retailers Basic Details इसमें अपना नाम, बिज़नेस या शॉप का नाम दर्ज कर और शॉप Type सिलेक्ट करे, इसके बाद Proceed बटन पर क्लिक करें।

Step 11: अब आपको एक Referral Code डालना है जिससे आपको ₹100 का बोनस मिलेगा। इसके बाद Congratulations आपका PayNearby Account लाइव हो गया है इस तरह से लिखके आएगा।

Paynearby Plan Upgrade कैसे करे

Step 1: सबसे पहले होम पेज में 3 लाइन ऑप्शन पर क्लॉक करे।

Step 2: इसके बाद Upgrade & Earn बटन पर क्लिक करे। अब आपके सने Income Calculator के बारे में बताया है जिसमे आपको बताया गया है किते transaction पर Daily कितनी Earning होगी और इसमे बताया गया है की ₹16750 Monthly कमाई हो जाएगी।

Step 3: नीचे राइट साइड में Upgrade बटन पर क्लिक करे। अब आपके सामने 3 प्लान आएंगे जो 2900 1900 और 900 का होगा। अगर आप जितना महंगा प्लान खरीदेंगे उतनी सर्विसेस मिलेंगी। हम आपको ₹900 वाले प्लान में कौन कौन सी सर्विसेस मिलेंगी के बारे बताएंगे।

Financial Services ₹900

  • Domestic Money Transfer
  • Recharge
  • Bill Payment
  • Bus Booking
  • Accept Card Payments
  • AEPS – Aadhaar ATM
  • Micro ATM Service

Step 4: अब आपको नीचे Get Subscription बटन पर क्लिक करना है।

Step 5: इसके बाद आपको Pan Number, Date Of Birth, Email ID और Shop Location दर्ज करनी है।

Step 6: अगर Paynearby से व्हाट्सएप्प पर कांटेक्ट करना चाहते है तो I Agree To Be Contacted On WhatsApp पर टिक करके Submit बटन पर क्लिक करे।

Step 7: इसके बाद आपने Paynearby में जो नाम डाला है वो पैन कार्ड के नाम से मैच है तो आप Confirm बटन पर क्लिक करे।

Step 8: अब Get Subscription पर क्लिक करे और अब पायमनेट करने के लिए Payment Option चुने और Pay & Proceed बटन पर क्लिक करे। अब आपको कई सारे Payment Method आप कई से भी पेमेंट कर सकते है।

Step 9: Payment Confirm होने के बाद आपको Trade में Balance दिखाई देगा। अब आप अपने ग्राहकों ढेर सारी सर्विसेस देकर अच्छे पैसे कमा सकते है।

Paynearby KYC Kaise Kare

Step 1: Paynearby में KYC करने के लिए आपको Paynearby एप्लीकेशन में उपर 3 लाइन ऑप्शन पे क्लिक करना है।

Step 2: इसके बाद अपने profile पर क्लिक कीजिए और KYC ऑप्शन पर क्लिक करें।

Step 3: अब आपको अपने पैनकार्ड की Front Side फ़ोटो खींचनी है और उपलोड करे इसके बाद Submit बटन पर क्लिक करिये।

Step 4: अब आपको Do Self DigiKYC और Do Company DigiKyc यह 2 ऑप्शन मिलेंगे। अगर आप खुद kyc करना चाहते है तो Do Self Digikyc पर क्लिक करे।

Step 5: इसके बाद आपको Shop Address Proof के लिए आप अपना आधार कार्ड नंबर डालें और अपने आधार के Front Side और Back Side को फ़ोटो खिंचकर अपलोड करें और Complete KYC पर क्लिक करे।

Step 6: अब आपको अपनी Photo खिंचकर अपलोड करनी है। ध्यान रहे कि आपने खिंची हुई फ़ोटो आपके डॉक्यूमेंट से मैच होनी चाइये। फ़ोटो अपलोड करने के बाद Submit बटन पर क्लिक करें।

Step 7: अगर फ़ोटो Address Proof से मैच नही हो रहा है तो इसे Restart पर क्लिक करके फिर से प्रोसेस कीजिये अन्यथा Continue पे क्लिक करिये आपके सभी डॉक्यूमेंट को Manfully Verification के लिए भेज जाएगा।

PayNearby Money Transfer Kaise Kare

Step 1: सबसे पहले Paynearby में Log In कीजिये।

Step 2: इसके बाद Services ऑप्शन पर क्लिक करके Money Transfer पर क्लिक करे।

अब Money Transfer करने के लिए Customer का Mobile Number डालिये और Register बटन पर क्लिक करें।

Step 3: इसके बाद Customer का नाम, पता और पिन कोड डालिये और Next बटन पर क्लिक करे।

Step 4: अब Customer के मोबाइल नंबर 6 डिजिट का OTP आएगा उसे डालिये और Verify बटन पर क्लिक करके Next बटन पर क्लिक करिये।

Step 5: इसके बाद आपको Confirm Payee Details में कस्टमर का Account Number, Name Of Account Number, Bank Name और IFSC Code डालिये और Add Beneficiary पर क्लिक करिये।

Step 6: अब आपको Customer को जीतने पैसे ट्रांसफर करने है उतना Amount Enter करना है। इसके बाद Fast IMPS By Default सिलेक्ट रहने दे और Transfer पर क्लिक करिये।

Step 7: इसके बाद Transfer Preview आ जायेगा जिसमे Customer की डिटेल होगी, इसके बाद Confirm बटन पर क्लिक करिये।

अब आपके Wallet में से कस्टमर के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर हो जाएंगे। इस तरह से आप अपने ग्राहकों को Recharge, Bill Payment, Bus Booking जैसे अन्य कई सारे सर्विसेस देकर पैसे कमा सकते है।

इसे भी पढ़े : Rajkot Update News Link-Aadhaar-With-Voter-List – (2 आसान तरीके) हिंदी में

निष्कर्ष

तो दोस्तों उम्मीद है की आपको Paynearby Kya Hai और Payenearby Retailer Kaise Bane इसकी पूरी जानकारी मिल गयी। Paynearby सर्विस से आप अपने शॉप में समान बेचने के साथ इस सर्विस का ग्राहकों लाभ दे सकते है और साथ ही कुछ पैसे कमा सकते है। Paynearby से आपके ग्राहक भी बढ़ेंगे जिससे आपकी कमाई भी ज्यादा होगी और आपका बिज़नेस बढ़ जाएगा। आप हमारे Paynearby Kya Hai और Paynearby Retailer Kaise Bane इस ब्लॉग को पढ़ने के लिए बहुत धन्यवाद और आपको यह ब्लॉग कैसे लगा नीचे कमेंट में जरूर बताईये।

Leave a Comment