OIS Aur EIS Kya Hai – Full Guide 2022

हेलो दोस्तो आज में आपको OIS Aur EIS Kya Hai इसके बारे मे पूरी जानकारी बताने वाला हु। आप जब भी कोई इमेज खीचते हो या वीडियो शूट करते है तब OIS और EIS Stabilized करने में मदत करता है। EIS सिर्फ वीडियो को Stabilized करने में मदत करता है। यह दोनों फीचर मोबाइल में देखने को मिलते है। आप जब भी फ़ोटो खीचते है तब Shutter Speed लंबे समय तक ओपन है और आपका कैमरा हिला तो आप की खिंची हुई फ़ोटो धुंदली आती है।

ऐसे हम एक अच्छी फ़ोटो कैसे खिंचे जिससे हमारा फ़ोटो खीचते वक्त हाथ हिलाने पर अच्छी फ़ोटो निकल के आये तब इस फीचर Optical Image Stabilized का यूज़ होता है। यह बहुत महंगा होता है इसलिए फ्लैगशिप स्मार्टफोन में देखने को मिलेगा। तो दोस्तो चलिये OIS Aur EIS Kya Hai इसके बारे में जान लेते है।

OIS Aur EIS Kya Hai

1. Optical Image Stabilization (OIS)

Optional Image Stabilization (OIS) में आपको अलग से लेंस देखने को मिलता है। यह लेंस सभी एंगल में मूव करती है। जब भी मोबाइल से फ़ोटो खीचते है तब आपको बहुत परेशानी होती है। आपकी फ़ोटो हाथ हिलने पे ठीक से कैप्चर नही होती है। इसको सुधारने के लिए मोबाइल में फीचर दिया रहता है। यह फीचर फ्लैगशिप फ़ोन में होना आजकल बहुत जरूरी हुआ है। Optical image Stabilization इसकी मदत से आप अपनी फोटो को Stabilized  कर सकते हो।

अगर आपको Low Light में पिच्चर खीचना चाहते है, तब OIS यह पिच्चर में सुधार लाती है। OIS प्रत्येक फ्रेम को सुधार करता है जिससे लौ लाइट फ्रेम में भी कैप्चर करता है और ज्यादा समय के लिए एक्सपोज़र मिलता है, पर इसमे मोशन blur बढ़ जाता है। इसमे जो लेंस लगा है इसकी Movement को Gyroscope सेंसर आपके सर की पोजीशन क्या है उस हिसाब से लेंस ओपोसिट्स डायरेक्शन में मूव करेगा मतलब लेफ्ट डायरेक्शन में मूव किया तो Right डायरेक्शन में मूव करेगा। इससे आपको जो आप इमेज लेना चाहते है काफी स्टेबल मिले।

2. Electronic Image Stabilization (EIS)

Electronic Image Stabilization (EIS) यह इलेक्ट्रॉनिक प्रोसेस से इमेज कप सुधारने की टेकनीक है। EIS Blur को कम कर देता है आपके डिवाइस के कैमरा को शेक करते वक्त सुधार करता है। आप जब वीडियो को शूट करते है तब आपका मोबाइल फ़ोन हिल जाता है तब आपके कैमरा की लेंस भी हिलती है उस समय Electronic Image Stabilization मदत से shake को सुधार करता है।

इस तकनीक को Pen और Slant के रूप में जाना जाता है। जब आप मोबाइल फ़ोन से वीडियो शूट करते वक्त चले है। तब इमेज को क्रॉप करके एडजस्ट करता है और वीडियो को स्मूथ बनाता है। EIS लेंस के साथ नही चलता है इसलिए है एक फ्रेम को कैप्चर करने पर वीडियो को धीमा नही करता है। EIS तकनीक को इमेज Stabilized करने के लिए वीडियो कैमरा और दूरबीन उपयोग किया जाता है।

इसे भी पढ़े : HDR Kya Hai Aur Kaise Use Kare – Full Guide 2022

निष्कर्ष

तो दोस्तो उम्मीद है आपको OIS Aur EIS Kya Hai इसके बारे में पूरी जानकारों मिल गयी। आपको Image Stabilization यह फीचर सभी फ़ोन देखने को नही मिलेंगे ज्यादातर Image Stabilization के फीचर कुछ ही स्मार्टफ़ोन में देखने को मिलते है। Optical Image Stabilization में हार्डवेयर होता है और Electronic Image Stabilization यह सॉफ्टवेअर बेस होता जिसे आप Improve करने के लिए OTA अपडेट कर सकते है और इससे आप Algorithm को Improve भी कर सकते है। OIS और EIS यह इमेज स्टेबलाइज्ड Gyroscope सेंसर से डेटा कलेक्ट करता है। आप हमारे OIS Aur EIS Kya Hai इस ब्लॉग को पढ़ने के लिए बहुत धन्यवाद और आपको यह ब्लॉग कैसे लगा नीचे कमेंट में जरूर बताईये।

Leave a Comment