Mobile Se Video Editing Kaise Kare – Step By Step 2022

हेलो दोस्तो आज में आपको Mobile Se Video Editing Kaise Kare इस बारेमे बताने वाला हु। Kinemaster बहुत ज्यादा पॉपुलर एप्लीकेशन है। इससे आप प्रोफेशनल की तरह वीडियो एडिट कर सकते है। काफी यूट्यूबर वीडियो एडिट करने के लिए इस एप्प का यूज़ करते है। एक सफल यूट्यूबर वीडियो को प्रोफेशनल बनाना चाहता है। अगर आपका एक यूट्यूब चैनल है तो वीडियो एडिट करने के लिए बेहतरीन एप्प होगा।

काफी सारे लोग अपने मोबाइल में ही यूट्यूब चैनल ओपन करते ही इसीलिए यह खास मोबाइल में यूज़ किया जाता है। इसे आपको यूज़ करने में काफी आसानी होगी। Mobile Se Video Editing Kaise Kare बहुत ही आसान है। तो दोस्तो चलिए आज में आपको Mobile Se Video Editing Kaise Kare इसके बारे में जान लेते है।

Kinemaster Kya Hai

Kinemaster एक फ्री वीडियो एडिटिंग पॉपुलर अप्प है. अब तक इस एप्प के 100 मिलियन से ज्यादा यूजर डाउनलोड कर चुके है। इस एप्प को आप आसानी से मोबाइल में इस्तेमाल कर सकते है। किनेमास्टर में Effect, Text, Music, Graphics और भी बहुत कुछ ऐड कर सकते है। किनेमास्टर में सभी वीडियो एडिटिंग टूल्स फ्री में मिलेंगे जिस से वीडियो एडिटिंग करने में किसी भी तरह की कमी नही होगी. इसमे आप अनलिमिटेड वीडियो एडिट करके 4K रीझोलुशन तक एक्सपोर्ट कर सकते है। यह यूट्यूब, फेसबुक और इंस्टाग्राम इन प्लेटफार्म के खास बनाता है।

Mobile Se Video Editing Kaise Kare

सबसे पहले आप अपने मोबाइल में प्ले स्टोर से Kinemaster एप्लीकेशन को इनस्टॉल करे। इनस्टॉल करने बाद इसे ओपन करे।

अब आपको + आइकॉन पे क्लिक करना है आपसे पूछा जाएगा वीडियो एडिट करने के लिए रेशियो पूछा जाएगा अगर आप यूट्यूब के लिए वीडियो एडिट कर रहे तो 16:9, मोबाइल पे वीडियो एडिट कर रहे तो 9:16 , इंस्टाग्राम, फेसबुक के वीडियो एडिट कर रहे तो 1:1 सिलेक्ट करे।

अब आपको Media पे क्लिक करके इमेज या वीडियो को इम्पोर्ट कीजिये।

इम्पोर्ट करने बाद वीडियो एडिटिंग शुरू होगी। वीडियो पे सिलेक्ट करने पर काफी सारे ऑप्शन मिलेंगे जिससे वीडियो को प्रोफ़ेशनल बना सकते है।

Sizzer के निशान पर क्लिक करे यह आपको Trim/Split के ऑप्शन मिलते है।

Trim यानी वीडियो को आगे और पिछे से जहा चाहे कट कर सकते है। अगर आपके वीडियो में गैर जरूरी पार्ट है तो वीडियो को कट करवा सकते है।

Trim To Left of Playhead जहा आपका वीडियो का Playhead का बायां हिस्सा है उसे आप ट्रिम यानी कट कर सकते है।

Trim To Right of Playhead जहा आपके वीडियो का Playhead का दायां हिस्सा है उसे आप ट्रिम यानी कट कर सकते है।

Split यानी आपको यूट्यूब वीडियो में इंट्रो, एनीमेशन और वीडियो लगाना या वीडियो के बीच मे वीडियो लगाना तब इसका इतेमाल करे।

Split at Play Head आप अपने वीडियो में Intro Animation लगाना चाहते हो वीडियो पे क्लिक करके Playhead को सेट करे वहां split at Playhead को ऑप्शन में जाके Split करे उसी बीच आप अपना इंट्रो या एनीमेशन को डाल सकते है।

Split and Insert Freeze Frame वीडियो में  लगा ओगे वह वीडियो में Playhead को सेट कर वहां split at playhead के ऑप्शन में जाके Split करे उसी बीच आप अपना फ्रेम को  डाल सकते है।

Pen and Zoom में ऑप्शन में वीडियो को जूम किया जाता है। अगर आपको वीडियो ज़ूम इफ़ेक्ट डालना हो तो Pen and Zoom पे क्लिक करे स्टार्टिंग पोजीशन सेट करे जहा से आप वीडियो को ज़ूम करवाना चाहते हो एन्ड पोजीशन सेट करे जहा तक आप ज़ूम करवाना चाहते हो इसके बाद टिक पे क्लिक करके  वीडियो को प्ले करे

Audio इसमे आप वीडियो के ऑडियो को और बढा सकते है, जैसे 100% ऑडियो है उसे 200% कर सकते है साथ ही FX Booster बढ़ा सकता है, वीडियो को Earphone जब सुना जाता है, तब दोनों तरफ से आवाज आती है जिसे आप इसमे ऑडिओ Left या राइट कर सकते है। इसमे Pitch का ऑप्शन मिलता है जिससे ऑडियो को हल्का या भारी कर सकते है।

Clip Graphic आप अपने वीडियो में क्लिप ग्राफ़िक्स लगा सकते है। इसके लिए वीडियो पे क्लिक करे जहा लगाना वहां Play head सेट करे अब क्लिक ग्राफ़िक्स के ऑप्शन में जाईये वहां जो ग्राफिक्स चाइए उसपे क्लिक करके अपने वीडियो में लगा दीजिये।

Speed अगर वीडियो की स्पीड बढ़ानी है या कुछ वीडियो के पार्ट में स्पीड बढ़ानी है इसके लिए वीडियो पे क्लिक करे। अगर आपको पूरी वीडियो की स्पीड बढ़ानी है तो Playhead को स्टार्टिंग में रखे या आपको कुछ वीडियो के पार्ट की स्पीड बढ़ाना चाहते हो तो Playhead को वे सेट करे बादमे वीडियो को जहा तक स्पीड को बढ़ाने चाहते है वहां क्लिक करे। अगर आप स्पीड बदहते वक्त वीडियो की ऑडियो खराब होती है तब नीचे Audio Mute का ऑप्शन को ऑन कीजिये। Pitch Audio में वीडियो की ऑडियो को भारी और हल्का कर सकते है।

Adjustment इसमे आप Brightness, Contrast, Saturation को कम या ज्यादा कर सकते है। यानी वीडियो के कलर को सही करने के लिए Adjustment का यूज़ किया जाता है।

Volume Envelop इसमे आप वीडियो की ऑडियो को जहा चाहे कम या ज्यादा  किया जाता है। जैसे कि आपने देखा होगा कि कई वीडियोज में कही पे कम आती है कही वे ज्यादा तब Volume Envelope का यूज़ किया जाता है। इसे करने के लिए वीडियो वे क्लिक करके Volume Envelop के ऑप्शन पे जाईये जहा से ऑडियो कम या ज्यादा करना है। वह Playhead को सेट करे और + पर क्लिक करे जहा तक ऑडियो को कम या ज्यादा करना है वह प्लेहैड जो लाये और – पे क्लिक करे अब साइड में Volume को कम या ज्यादा कर सकते है।

Audio Extract इसमे आप वीडियो के ऑडियो को अलग कर सकते है। कई बार आप वीडियो ऑडियो अलग से शूट करते है तब कैमरा में वीडियो शूट की गई ऑडियो को डिलीट करना चाहते तब ऑडियो एक्सट्रेक्ट का यूज़ किया जाता है। इसे करने के लिए वीडियो पे क्लिक करे Extract Audio पे क्लिक करे वीडियो के नीचे ऑडियो अलग से दिखे इसपे क्लिक करके इसे डिलीट कर सकते है।

Layer

इसमें आप वीडियो के बैकग्राउंड में Image, Effect, Overlay, Text, Handwriting लगा सकते है।

जैसे ही वीडियो एडिटिंग पूरी हो जाती है लेफ्ट साइड में शेयर बटन का ऑप्शन दिया है उसपे क्लिक करे रीझोलुशन चूज़ करे फ्रेम रेट चूज़ करे इसके बाद Bitrate के सेटिंग में वीडियो के रीझोलुशन के मुताबिक रखे जितना आप हाई करेंगे वीडियो साइज उतना बढ़ जाएगा. अब Export पे क्लिक करे जितना आपका वीडियो लम्बा होगा उसी हिसाब से एक्सपोर्ट होने में टाइम लगेगा।

इसे भी पढ़े : YouTube Copyright Kya Hota Hai – Copyright Rules 2022

निष्कर्ष

तो दोस्तो उम्मीद है आपने Mobile Se Video Editing Kaise Kare सिख लिया। Kinemaster से आसान है वीडियो एडिट करना। मोबाइल से वीडियो एडिटिंग कैसे करे मैने आपको बेसिक बताया है वीडियो एडिट कैसे करना है। इसमे काफी ऑप्शन है जिससे वीडियो को काफी अच्छा बनाते है, जैसे जैसे आप बीडीओ एडिट करने में टाइम डोज आप बहुत कुछ इसमे सिख जाएंगे। आप अपनी क्रिएटिविटी से प्रोफेशनल वीडियो बना सकते हो इसके लिए कई फ़ीचर मिल जाते है। आप हमारे Mobile Se Video Editing Kaise Kare इस ब्लॉग को पढ़ने के लिए बहुत धन्यवाद और आपको यह ब्लॉग कैसे लगा नीचे कमेंट में जरूर बताईये।

Leave a Comment