Mobile Ki Speed Kaise Badhaye – 5 Simple Tips 2022

हेलो दोस्तो आज में आपको Mobile Ki Speed Kaise Badhaye इसके बारेमे पूरी जानकारी बताने वाला हु। आज की समय मे मोबाइल सभी के पास होता है। कितने भी मोबाइल नए आते है फिर भी मोबाइल स्पीड कम हो जाती है। हर किसी को मोबाइल बहुत काम का साबित होता है। अगर मोबाइल Slow चलता है तो यह हर एक को चिंता सताती है। जब आप मोबाइल खरीदते है तब आपके फ़ोन स्पीड अछि होती है जैसे जैसे मोबाइल पुराना होता है बस आपका फ़ोन हैंग करता है और आपके मोबाइल स्पीड कम होती है।

यह परेशानी सारे कंपनी के मोबाइल होती है। आपको पहले जैसी स्पीड नही मिलती है इसीलिए आप बहुत परेशान रहते है कि हम Mobile Ki Speed Kaise Badhaye आपको पता नही होता है कि आपका मोबाइल स्पीड को क्यो कम कर रहा है और कैसे कर रहा है। मोबाइल की स्पीड कम होने के कई कारण होते है, जिन्हें हम नही समजते है और मोबाइल की स्पीड कम होती है, तो दोस्तो चलिये आज हम Mobile Ki Speed Kaise Badhaye इसके बारे में जान लेते है।

Mobile Ki Speed Kaise Badhaye

1. Third party एप्प को डिलीट करे

अगर आप मोबाइल स्पीड बढ़ाने के लिए Third party एप्पस का इस्तेमाल करते है, तो वे आपके मोबाइल के लिए हानिकारक होते है। इन एप्प से आपके मोबाइल की स्पीड को और कम कर देती है। यह एप्प आपके मोबाइल की स्पीड नही बढ़ती है. इसे आप मोबाइल इन Third Party एप्पस को Uninstall करे, ताकि मोबाइल में RAM भी फ्री होगी और आपके मोबाइल के लिए नुकसान भी नही होगा इससे आपके मोबाइल की स्पीड बढ़ेगी।

2. Animation Scale ऑफ करे

आप जब मोबाइल में स्क्रीन को चालू बंद करते है तब आपकी मोबाइल की स्क्रीन बंद और चालू करने के लिए एनीमेशन होते हैम एससे आपके मोबाइल की स्पीड काम होती है। मोबाइल में एनीमेशन स्क्रीन बंद करने के लिए आपको मोबाइल के सेटिंग ऑप्शन में जाना होगा।

निचे About का ऑप्शन है उसपे क्लिक करना है। उसमे Build Number के ऑप्शन पे क्लिक करना है अब आपको build number पे 7 टाइम Tap करना है और आपका Developer ऑप्शन ओपन हो जाएगा  आपको बैक आना है।

आपको Developer ऑप्शन दिखाई देगा उसपे क्लिक करना है। अब आपको आपको Window Animation Scale, Transition Animation Scale, Animation Duration Scale इनको ऑफ करना है इससे आपके मोबाइल की स्पीड बढ़ेगी।

3. Cache क्लीन करे

अकसर आप जब अपने मोबाइल में ब्राउज़िंग करते है या एप्पस यूज़ करते है, तब यह सारा टेम्पररी डेटा मेमरी में सेव होता है, इसे Cache मेमरी कहते है। अगर आप ज्यादा ब्राउज़िंग करते है और एप्पस का यूज़ करते है, तब यह ज्यादा Cache मेमरी हो जाती है। इसके कारन आपका मोबाइल Slow हो जाता है।

Cache क्लीन करने के लिए आपको मोबाइल सेटिंग को ओपन करना है। उसमे आप Storage पे क्लिक करे Cache क्लीन का ऑप्शन दिखेगा उसपे क्लिक करके Cache क्लीन करना। इससे Cache मेमरी फ्री हो जाएगी और आपके मोबाइल स्पीड बढ़ेगी।

4. RAM फ्री करे

RAM यानि Random Access Memory आप अपने मोबाइल में कई एप्पस और गेम का यूज़ करते है पर कई बार ऐसा होता है जब आप इन आप या गेम को यूज़ करना बंद कर देते है। ऐसे में ये आपके मोबाइल की RAM को बड़ाता है, जरूरत न पड़ने पर इसे Uninstall करदे और कोशिश करे कि आप कम लोड वाले एप्पस का यूज़ करे, जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम, इससे आपका मोबाइल RAM फ्री हो जाएगा और आपके मोबाइल स्पीड बढ़ने मदत मिलेगी।

5. Factory Reset करे

अगर आपका मोबाइल ज्यादा ही Slow जाता है और आपका मोबाइल बार बार हैंग होता है, तो आपको Factory Reset मारना पड़ेगा। Factory Reset मारने से पहले आपको मोबाइल में बैकअप लेना पड़ेगा बैकअप लेने के लिए मोबाइल के सेटिंग में जाईये Backup & Reset पे क्लिक करे उसमे Backup Up My Data ऑन रखे और Contact, Massage का भी बैकअप ले इसके बाद ही आप Factory Reset करे। अब आपका मोबाइल पहले तरह काम करेगा और मोबाइल की स्पीड भी बढ़ेगी।

इसे भी पढ़े : Mobile Ki Battery Life Kaise Badhaye – 10 Easy Tips 2022

निष्कर्ष

तो दोस्तो उम्मीद है आपको Mobile Ki Speed Kaise Badhaye इसकी पूरी जानकारी मिल गयी। आपका जब भी मोबाइल Slow होता है तब इन तरिके को यूज़ करके मोबाइल की स्पीड बढा सकते हो। आप इन तरके को फॉलो करने से आपके मोबाइल की स्पीड हमेशा अच्छी रहेगी और आपका मोबाइल कभी भी हैंग नहीं करेगा। आप हमारे Mobile Ki Speed Kaise Badhaye इस ब्लॉग को पढ़ने के लिए बहुत धन्यवाद और आपको यह ब्लॉग कैसे लगा नीचे कमेंट में जरूर बताईये।

Leave a Comment