Megapixel Kya Hai और कितना मेगापिक्सेल होना चाहिए? – जानिए हिंदी में

हेलो दोस्तो आज में आपको Megapixel Kya Hai और कैमरा में कितना मेगापिक्सेल होना चाहिए? इसके बारे में पूरी जानकारी बताने वाला हु। हर साल में कई सारे स्मार्टफोन लॉन्च होते है, ऐसे में स्मार्टफोन कंपनियां सबसे ज्यादा मेगापिक्सेल वाले स्मार्टफोन बनाने में जोर देते है। ज्यादातर लोग फोटोग्राफी में रुचि रखते है इसलिए स्मार्टफोन में मेगापिक्सेल के बारे में पहले जानना चाहते है और लोगों का यह मानना ये होता है कि स्मार्टफोन में ज्यादा मेगापिक्सेल होने पर अच्छी पिक्चर क्वालिटी होती है साथ ही वीडियो रिकॉर्डिंग हाई क्वालिटी में होती है।

अगर आपने हाल ही में अपना एक नया स्मार्टफोन खरीदा है और उसमें आप Megapixel यानि इसका शार्ट फॉर्म MP शब्द जरूर सुनेंगे, आखिर Megapixel Kya Hai और मेगापिक्सेल कितना जरूरी है यह सारी जानकारी आपको बताएंगे, तो दोस्तो चलिये Megapixel Kya Hai और कैमरा में कितना मेगापिक्सेल होना चाहिए? इसके बारे में पूरी जानकारी जान लेते है।

Megapixel Kya Hai?

Megapixel का मतलब है कि एक Megapixel में एक मिलियन पिक्सेल वैल्यू होती है, जो डिजिटल कैमरा में रिजॉल्यूशन को दर्शाने के लिए उपयोग किया जाता है। एक पिक्सेल कंप्यूटर डिस्प्ले पर एक छोटा वर्ग है, जो काफी छोटा होता है और एक बिंदु के रूप में दिखता है। यह डिस्प्ले इन वर्गों यानि बिंदुओं का ठोस ग्रिड है, जो मैग्निफाइंग ग्लास से आसानी दिखाई देता है। हालांकि जितने अधिक पिक्सेल या डॉट्स डिस्प्ले स्क्रीन बनाते है, उतनी ही इमेज या रिजॉल्यूशन स्पष्ट दिखाई देते है।

जैसे कि अधिक संख्या में पिक्सेल और डॉट्स होते है, तो उतनी ही इमेज Refined यानि प्रतिष्कृत जिससे हाई और अधिक Realistic इमेज रिप्रोडक्शन के लिए अनुमति मिलती है।

डिजिटल कैमरा में इमेज की क्वालिटी मेगापिक्सेल से मापा जाता है। इसे हम उदाहरण से समझ लेते है की एक 2.07 मेगापिक्सेल में 1980×1080 इस रिजॉल्यूशन के साथ इमेज लिया हुआ, जो 2,073600 पिक्सेल के बराबर होता है।

मोबाइल कैमरा में कितना मेगापिक्सेल होना चाहिए?

एक बेहतर मेगापिक्सेल वाला कैमरा होना महत्वपूर्ण नही है, इससे यह साबित नही होता है कि कैमरा की क्वालिटी अच्छी है या खराब है, पर ऐसे कई सारे फैक्टर है जिससे साबित होता है यह कैमरा बेहतर हो और इन्हीं फैक्टर में से मेगापिक्सेल एक है। मेगापिक्सेल की संख्या देखने के साथ बाकी अन्य फैक्टर को भी जरूर देखना चाहिए।

डीवाइस के लेंस साइज का आकार निर्धारित करता है कि यह कितना प्रकाश अंदर ले सकता है। जब आप सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते है, तब ज्यादा मेगापिक्सेल होने पर नुकसान हो सकता है, वो कैसे जब आप अगर फेसबुक पर उच्च गुणवत्ता वाली फ़ोटो शेयर करते है, तो वह फ़ोटो अस्पष्ट दिखाई देगी, क्योकि फेसबुक पर जब फ़ोटो अपलोड होता है तब कम रिजॉल्यूशन का उपयोग करता है।

ऐसा इसीलिए होता है कि फ़ोटो को तेजी लोड हो और इसे कोई भी आसानी से देख सके। इसलिए जब भी आप सोशल मीडिया फ़ोटो शेयर करते है, तो इसे सही से अपलोड करने के लिए कम से कम 8 मेगापिक्सेल की जरूरत होती है।

Megapixel और Resolution में अंतर क्या है?

इसके पहले हम आपको Megapixel और Resolution के बारे  बता दे कि मेगापिक्सेल और रिजॉल्यूशन एक ही चीजें नही है, बलकि मेगापिक्सेल हर एक पिक्सेल के आकार को मापता है और मेगापिक्सेल के हर पिक्सेल में 10 लाख उप पिक्सेल होते है। अब बात करे रिजॉल्यूशन की तो यह एक इमेज में पिक्सेल की संख्या को मापता है, यानि इमेज बनाने वाली बिंदुओं का कुल संख्या होती है।

जहाँ रिजॉल्यूशन की बात होती है, तो आपको बता दे कि इमेज रेसोलुशन और प्रिंट रिजॉल्यूशन यह अलग अलग चीजें है। प्रिंट रिजॉल्यूशन DPI को मापता है। एक इंच के भीतर कागज शीट पर श्याही बिंदु लागू होते है और आपको बता दे कि जितनी अधिक DPI (Dots Per Inch) संख्या होगी उतनी अधिक प्रिंटेड इमेज डिटेल में होगी। डिजिटल कैमरा में इमेज एक Specific रिजॉल्यूशन पर बनाये जाते है। हालांकि Standard रिजॉल्यूशन है पर कई कैमरा में आपको जरूरत के हिसाब से Setting चेंज करने की अनुमति देते है।

इसे भी पढ़ें : HDR Kya Hai Aur Kaise Use Kare – Full Guide 2022

निष्कर्ष

तो दोस्तो उम्मीद है कि आपको Megapixel Kya Hai और कैमरा में कितना मेगापिक्सेल होना चाहिए? इसके बारे में पूरी जानकारी पता चल गयीं। जब भी मेगापिक्सेल के बारे में जानते है, तो अन्य फैक्टर जैसे Software, Processing, Power के बारे जरूर जानें। हालांकि हाई मेगापिक्सेल फोटोज को रिजॉल्यूशन काम किये बिना सही से क्रोपिंग कर सकते है, अच्छी डिटेलिंग फोटोज कैप्चर करता है, फोटोज की क्वालिटी और शार्पनेस को बढ़ाता है। आप हमारे Megapixel Kya Hai और कैमरा में कितना मेगापिक्सेल होना चाहिए? इस ब्लॉग पोस्ट को पढ़ने के आपका बहुत धन्यवाद आपको यह ब्लॉग कैसा लगा नीचे कमेंट में जरूर बताना।

Leave a Comment