Meesho App से पैसे कैसे कमाए? – (Meesho App Se Paise Kaise Kamaye)

हेलो दोस्तो आज में आपको Meesho App Se Paise Kaise Kamaye इसके बारे में पूरी जानकारी बताने वाला हु। आज के टेक्नोलॉजी की दुनिया में हम हर चीजें ऑनलाइन खरीदने की सोचते है, जैसे कि किसी व्यक्ति को कपड़े खरीदने होते है और वो ऑनलाइन वेबसाइट पर देखता है, यहां तक कि उसे कई सारे ब्रांड्स के कपड़े देखने का अवसर मिलता है और पसंद आने पर उस प्रोडक्ट को खरीदता है।

तो क्यों ना आप भी पनग ऑनलाइन शॉप शुरू करके कपड़े और कई सारे वस्तुओं को ऑनलाइन बेचे और इनसे अच्छे खासे पैसे कमाए, तो आज हम आपको Meesho पर ऑनलाइन तरीके से अपने ग्राहको को ऑनलाइन प्रोडक्ट बेचकर कैसे पैसे कमाए इसके बारे में पूरे विस्तार से जानकारी बताऊंगा, तो चलिए दोस्तो Meesho App Se Paise Kaise Kamaye इसके बारे में पूरी जानकारी जान लेते है।

Meesho App क्या है?

Meesho एक भारतीय पॉपुलर सोशल कॉमर्स प्लेटफॉर्म में से एक है। Meesho एक ऐसा प्लेटफार्म है, जो अपने उपयोगकर्ताओं को सोशल मीडिया पर जैसे WhatsApp, Facebook और Instagram आदि प्रोडक्ट को बेचने के लिए सक्षम बना देता है। Meesho इस प्लेटफार्म कि स्थापना दिसम्बर 2015 में दिल्ली के स्नातक में हुई थी, जिसके संस्थापक Vidit Aatrey और Sanjeev Barnwal है।

Meesho में 50,000 से ज्यादा Reseller को अपने ऑनलाइन बिज़नेस को बढ़ाने में और आसान बनाकर कमाने में मदत किया है। मीशो पर नए प्रोडक्ट और कम क़ीमत में मिलते है, इसी के साथ प्रोडक्ट Return Policy आसानी से मिलती है। मीशो पूरे भारत में होम डिलीवरी करता है और पेमेंट मेथड ऑनलाइन और कैश ऑन डिलीवरी दोंनो उपलब्ध है।

Meesho App की विशेषताएं

  • Meesho में व्हाट्सएप्प पर शेयर करने के लिए Business CatLog मिलता है।
  • Business CatLog को किसी भी सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते है।
  • Meesho पर अपने दोस्तों को Refer करके अधिक कमाई कर सकते है।
  • Meesho पर Extra Sales पर अधिक बोनस कमा सकते है।
  • Meesho पर हर बार आप प्रोडक्ट को Sale करते है कमीशन मिल जाता है।
  • Meesho पर प्रोडक्ट का पेमेंट करने के लिए Cash On Delivery और Online Payment दोंनो उपलब्ध है।

Meesho एप्प में अकाउंट कैसे बनाये

Step1: Install The App

सबसे पहले प्ले स्टोर से Meesho App इनस्टॉल कीजिये। इसके बाद इस एप्प को ओपन कीजिये।

अब आपको अपनी भाषा चुनना है, जैसे भाषा चुनते है मीशो को होम पेज ओपन होगा।

Step 2: Create Account

Meesho में Account क्रिएट करने के लिए आपको नीचे गए ऑप्शन में Account पर क्लिक करना है। अब आपको Mobile Number दर्ज करना है और Send OTP बटन पर क्लिक करना है। इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा उसे डालना है और Verify बटन पर क्लिक करना है।

अब आपका Meesho में अकाउंट बना गया है। इसके बाद आपको अपनी प्रोफाइल सेट अप करनी है, इसके लिए Edit Profile पर क्लिक कीजिए। इसमे आप Profile Information भरनी है, जैसे Full Name, Phone Number, Email ID, Gender आदि यह सभी जानकारी भरने के बाद आपको Save बटन पर क्लिक करना है।

Step 3: Add Business Logo

सबसे पहले Account ऑप्शन पर क्लिक करिये।

इसके बाद नीचे स्क्रॉल करके Add Business Logo इस ऑप्शन पर क्लिक करिये।

अब आपके सामने Logo Creator का पेज ओपन होगा। इसमे आपको सबसे पहले अपने बिज़नेस का नाम डालना है और Generate बटन पर क्लिक करना है।

इसके बाद आपके सामने आपके बिज़नेस के नाम से कई सारे Business Logo दिख जाएंगे, इसमे से आपको अपना एक पसंदीदा Logo सिलेक्ट करना है और Continue बटन पर क्लिक करना है।

अब आपको Font और Color चेंज करने का ऑप्शन मिलता है आप अपने मुताबिक इसे डिज़ाइन करिये और Confirm Logo बटन पर क्लिक करिये।

इसके बाद Your Logo Is Ready, Impress Your Customer! लिखके आएगा, यानि आपका Business Logo तैयार हो गया है और जब भी आप Customer को प्रोडक्ट शेयर करेंगें तब प्रोडक्ट के इमेज में आपका Business Logo दिखाई देगा।

Step 4: Add Bank Details

सबसे पहले आपको Account ऑप्शन पर क्लिक करना है।

अब आपको MY Bank Detail इस ऑप्शन पर क्लिक करना है।

इसके बाद आपका Account Number दर्ज करे, Confirm Account Number में फिर से अकाउंट नंबर दर्ज करें, Account Holder Name डाले और IFSC Code डाल के Submit बटन पर क्लिक करें।

Meesho App Se Paise Kaise Kamaye

Meesho App पर लाखों लोगों ने ऑनलाइन प्रोडक्ट बेचकर पैसे कमाए है तो हम भी आपको Meesho एप्प में कैसे ऑनलाइन प्रोडक्ट Sell करके पैसे कमाए इसकी Step By Step जानकारी बताने वाला हु।

1. प्रोडक्ट Reselling करके पैसे कमाए

सबसे पहले Meesho App को ओपन करिये और प्रोडक्ट चूज़ करें इसके लिए नीचे Category ऑप्शन पर क्लिक करिये।

अब आपके सामने कई सारे प्रोडक्ट के केटेगरी दिख जाएंगे, इसमे से प्रोडक्ट की Category चूज़ करें। इसके बाद आपको कई सारे प्रोडक्ट के Collection मिल जाएंगे आप जिस प्रोडक्ट को शेयर करना चाहते है उसे सिलेक्ट करें।

इसके बाद आपको प्रोडक्ट का Image, Description, Price सारी जानकारी दिख जाएगी। प्रोडक्ट को शेयर करने के लिए प्रोडक्ट के उपर राइट साइड में Share बटन दिया है उसपे क्लिक करना है। अब आपको Share All Product और Share This Product यह दो ऑप्शन मिलते है।

अगर आप सारे प्रोडक्ट को एक ही साथ शेयर करना चाहते है Share All Product पे सिलेक्ट रहने दे। इसके बाद आपको WhatsApp वे शेयर करना चाहते है, तो WhatsApp आइकॉन पर क्लिक करिये और अपने दोस्तों और व्हाट्सएप्प ग्रुप में सभी प्रोडक्ट को शेयर करिये।

Meesho पर आर्डर कैसे करें

अब आपको कस्टमर प्रोडक्ट का आर्डर देता है, तो आपको उस प्रोडक्ट की डिलीवरी करना है। इसके लिए सबसे पहले हार्ट आइकॉन पर क्लिक कीजिए यहां पर आपने शेयर किए हुए सभी प्रोडक्ट सिख जाएंगे।

Add To Cart जिस प्रोडक्ट को कस्टमर ने ऑर्डर दिया उसे सिलेक्ट करें और Buy Now पे क्लिक करना है। इसके बाद प्रोडक्ट की साइज सिलेक्ट करें और Buy Now बटन पर क्लिक करना है।

Add Delivery Address इसमें आपको कस्टमर की Contact Detail भरनी है, जिमसें कस्टमर का Name, Phone Number, Address, City, State यह सब भरने के बाद Save Address And Continue बटन पर क्लिक करना है।

Payment Method इसमे आपको कस्टमर के लिए Payment Method सिलेक्ट करना है।

  • अगर आप Cash On Delivery सिलेक्ट करते है, तो प्रोडक्ट की डिलीवरी के बाद Cash में पेमेंट किया जाएगा।
  • अगर आप Online Payment करना चाहते है तो कस्टमर से Product Price + Shipping Charge + Profit Margin के साथ पूरे पैसे ले इसके बाद कस्टमर को प्रोडक्ट को डिलीवर कर सकते है।

Reselling The Order यह बहुत महत्वपूर्ण ऑप्शन है, इसे आपको Yes पे क्लिक करना है और इसमे Order Total के साथ आपका Margin ऐड करना है और Continue बटन पर क्लिक करना है।

Sender Information इसमे आपको Customer और Price की जानकारी देखने को मिलती है, उसे आप सही से चेक करने बाद Place Order बटन पर क्लिक करें। अब जो भी आपका Profit Margin होगा उसे आपके बैंक अकाउंट में 10 कार्य दिन में Transferred किया जाएगा।

इस तरह से आप कस्टमर के लिए प्रोडक्ट Reselling करके पैसे कमा सकते है।

2. Refer करके पैसे कमाए

Meesho पर प्रोडक्ट Reselling करने साथ दुसरो को Refer करके पैसे कमा सकते है। इसके लिए सबसे पहले अपने Meesho App को ओपन करिये और नीचे Account ऑप्शन पर क्लिक करिये। इसके बाद Refer & Earn ऑप्शन पर क्लिक करिये। अब आपको बताया जाएगा आप Refer करके ₹350 तक हर दोस्तों से कमाई कर सकते है।

अपने दोस्तों को Refer करने के लिए नीचे दिया गया Refer A Friend बटन पर क्लिक करिये। इसके बाद Referral Code को सोशल मीडिया पर शेयर करिये। अब जब भी आपका दोस्त Referral Code से अपना Meesho पर अकाउंट बनाएगा और First Order पूरा करेगा तो आपको First Order का 25% कमीशन Meesho की तरफ से मिलेगा।

इसे भी पढ़े : Dukaan App Se Paise Kaise Kamaye – 30 सेकंड में बनाओ ऑनलाइन दुकान

निष्कर्ष

तो दोस्तो उम्मीद है कि आपको Meesho App Se Paise Kaise Kmaye इसके बारे में पूरी जानकारी पता चल गयीं। मीशो पर अच्छी कमाई करने के लिए ज्यादा से ज्यादा प्रोडक्ट को प्रोमोट करना होगा तभी आपको आर्डर आने शुरू होंगे। आप प्रोडक्ट को प्रमोट करने के लिए अन्य सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर सकते है। हर कस्टमर का पेमेंट Cash On Delivery रहने दे ताकि आपको किसी भी प्रकार की समस्या ना हो। अधिक कमाई करने के लिए अपने दोस्तों को Refer जरूर करिये। आप हमारे Meesho App Se Paise Kaise Kamaye इस ब्लॉग पोस्ट को पढ़ने के आपका बहुत धन्यवाद आपको यह ब्लॉग कैसा लगा नीचे कमेंट में जरूर बताना।

Leave a Comment