हेलो दोस्तो आज में आपको Jolo Chips Price In India इसके बारे में पूरी जानकारी बताने वाला हु। अगर आप तीखा खाने के शौकीन है, तो आपने कही ना कही यूट्यूब पर Jolo Chips Challenge के बारे में किसी वीडियो जरूर देखा होगा। इसमे यूट्यूबर कैसे जोलोचिप्स को खाके चैलेंज को पूरा करते है। अगर आप जोलोचिप्स के बारे में नही जानते है, तो में आपको Jolo Chips के बारे में पूरी जानकारी बताऊंगा।
हालांकि जोलोचिप्स सबसे तिखी मिर्च से बनी चिप्स है और खास बात यह है की जोलोचिप्स के बॉक्स में सिर्फ एक चिप्स का पैकेट होता है, फिर भी एक चिप्स को खाना भी सबसे मुश्किल चैलेंज होता है। कई पॉपुलर यूट्यूबरों ने इस चिप्स को खाके चैलेंज को पूरा किया है, पर क्या आप यह जानना चाहते है कि इस जोलोचिप्स कि आखिर कीमत क्या होगी, तो दोस्तो चलिये Jolo Chips Price In India इसके बारे में पूरी जानकारी जान लेते है।
Table of Contents
Jolo Chips क्या है?
Jolo Chips दुनिया की सबसे तीखी Tortilla चिप्स है। यह एक ऐसी चिप्स है, जो बेहद ज्यादा गर्म और मसालेदार है। जोलोचिप्स के संस्थापक नितिन कुमार जी है, जिन्होंने 2018 में जोलोचिप्स ब्रांड की शुरुवात की है। Jolokia काली मिर्च इसे Ghost Pepper के नाम से जाना जाता है और यह उत्तर पूर्व भारत में पाई जाती है, उसी के नाम पर Jolochips नाम पड़ा हैं।
इसके अलावा इसमे Carolina Reaper मिर्च है, जो कि दुनिया के 10 गर्म मिर्चो में से एक है और गिनीज़ बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड्स द्वारा रैंक है। जोलोचिप्स में लगभग SHU (Scoville Heat Unit) 2.2 मिलियन का मूल्य है, जो की बहुत ज्यादा होता है। यह चिप्स उन लोगों के लिए बनाई गई है, जो तीखा खाना बेहद पसंद करते है, उन्हें सबसे तिखी चिप्स खाने का एक अलग अनुभव मिलेगा।
Jolo Chips Ingredients
जोलोचिप्स में Corn, Canola Oil, Edible Activated Charcoal Powder, Carolina Reaper Pepper, Trinidad Scorpion Pepper, Ghost Pepper, Jalapeno Seasoning, Ionized Salt, इसके अलावा Calcium Propionate (E282) और Sodium Propionate (E281) सामग्री शामिल है।
Jolo Chips Side Effects
Jolo Chips ज्यादा मसालेदार होने के कारण यह बहुत ज्यादा तीखी होती है। जोलोचिप्स को खाने के बाद कुछ समय के लिए आपकी बोलती बंद हो जाएगी यानि आपको यह इतनी तिखी लगने लगेगी की आप बोल नही सखोगें और आप चाहकर भी बोल नही पाएंगे, इसके अलावा आपके मुंह मे ज्यादा जलन होगी जैसे कि मुंह मे आग लगी हो। यह जोलोचिप्स खाने से आपकी आंखे लाल हो जाएगी।
आपको बता दु की अगर आप तीखा नही खाते है, तो इस चिप्स को खाने के बाद आपके ऊपर तीखापन का ज्यादा असर दिखेगा अन्यथा आपको यह इतनी तिखी नही लगेगी, इसीलिए अगर आप तीखा बिल्कुल भी नही खाते है, तो इस चिप्स को खाने की कोशिश ना करें।
Jolo Chips Price In India
भारत में जोलोचिप्स की कीमत करीब ₹199 रुपये है। यह चिप्स आपको भारत में प्रसिद्ध रिटेल स्टोर में मिल जाएगी। इसके अलावा आप जोलोचिप्स को ऑनलाइन खरीद सकते है। विभिन्न ई कॉमर्स वेबसाइट जैसे Amazon और Flipkart पर जोलोचिप्स खरीद सकते है।
Brand | Jolo chips |
Type | Tortilla Chips |
Quantity | 5gm |
Flavor | Pepper |
Oil Used | Canola |
Maximum Shelf Life | 6 Months |
Country Of Origin | India |
इसे भी पढ़े : Paynearby क्या है और Retailer कैसे बने? – (Paynearby Kya Hai In Hindi)
निष्कर्ष
तो दोस्तो उम्मीद है कि आपको Jolo chips Price In India इसके बारे में पूरी जानकारी पता चल गयीं। ध्यान रहे कि अगर आप तीखा खाना बहुत कम खाते है, तो जोलोचिप्स को खाने के बाद पानी, दूध या फिर आइसक्रीम साथ में रखे ताकि आपको ज्यादा तीखा लगने पर थोड़ी राहत मिल सके। यदि आप किसी को जोलोचिप्स खिलाना चाहते है य्यानी फिर चैलेंज करना चाहते है, तो वह तीखा खाने के शौकीन होने चाईए यानि स्पाइस लवर हो उनके साथ ही आपको जोलोचिप्स चैलेंज करना चाईए।
Jolo Chips Challenge को साबित करने के लिए आप सोशल मीडिया पर #LASTCHIPCHALLANGE के साथ पोस्ट कर सकते है और @jolochip का जिक्र जरूर करें। आप हमारे Jolo Chips Price In India इस ब्लॉग पोस्ट को पढ़ने के आपका बहुत धन्यवाद आपको यह ब्लॉग कैसा लगा नीचे कमेंट में जरूर बताना।
FAQs Chips Price In India
Jolo Chips क्या है?
Jolo chips दुनिया की सबसे तिखी चिप्स है। यह चिप्स Carolina Reaper मिर्च से बनी हुई है, जो दुनिया की सबसे तीखी मिर्चों में से एक है। जोलोचिप्स में SHU 2.2 का मूल्य है, जिससे यह पता चलता है कि यह बेहद ज्यादा गर्म और तिखी चिप्स है।
Jolo Chips Price In India?
दुनिया की सबसे तिखी जोलोचिप्स की क़ीमत 199 रुपये है। इस जोलोचिप्स को आप Amazon और Flipkart पर आसानी से ऑनलाइन खरीद सकते है।
जोलोचिप्स के Side Effect क्या है?
जोलोचिप्स खाने के बाद आपका बोलना बंद हो जाएगा यानि ज्यादा तीखापन होने से आप ज्यादा बोल नही सकेंगे और यह चिप्स तिखी होने के कारण आपकी आंखें लाल हो जाएगी।