10+ तरीकों से घर बैठे इंटरनेट से पैसे कैसे कमाए (Internet Se Paise Kaise Kamaye)

हेलो दोस्तो आज में आपको Internet Se Paise Kaise Kamaye इसके बारे में पूरी जानकारी बताने वाला हु। आप अपने मोबाइल में दिनभर में इंटेरनेट तो चलाते ही होंगे इसकी मदत से आप खबरें पढ़ते है, वीडियो देखते है, गेम खेलते है और भी बहुत कुछ करते है, पर क्या आपने सुना है कि इंटरनेट से पैसे कैसे कामये जाते है।

कई लोग आज के तारीख में घर बैठे इंटरनेट से आसानी अच्छे खासे पैसे कमा लेते है, अगर आप भी इंटरनेट से पैसा कमाना चाहते हो तो में आपको ऐसे 10 तरीके बताऊंगा जिससे आप लाखों रुपये आसानी से कमा सकते है, तो दोस्तो चलिये Internet Se Paise Kaise Kamaye इसकी पूरी जानकारी जान लेते है।

Internet Se Paise Kaise Kamaye

1. Blogging से पैसे कमाए

ब्लॉगिंग से पैसे कमाना आसान भी और मुश्किल भी है अगर आप ब्लॉगिंग के क्षेत्र में नए है, तो आपको बहुत कुछ जानना होगा जिससे ब्लॉग से कमा सकते है। सबसे पहले आपको एक Niche यानी टॉपिक चुनना है जिसे ज्यादा लोग सर्च करते है फिर इसके बाद उस Niche पर एक ब्लॉग बनाना है।

Blog क्या है?

Blog एक ऐसी वेबसाइट है जहाँ एक ब्लॉग अपने विचार और जानकारी को अपने ब्लॉग में शब्दों, छवि और वीडियो के माध्यम से शेयर करता है, इसे “Weblog” भी कहा जाता है।

एक ब्लॉग में हर तरह के पोस्ट होते है जो Recent Post में दिखाई देते है। इसी के साथ ब्लॉग में पेजेस भी होते है जिससे ब्लॉग के बारे में जानकारी मिलती है। यह ब्लॉग एक डायरी की तरह होता है, जिसमे कई प्रकार की जानकारी मौजूद होती है।

ब्लॉग बनाने के लिए आप हमारे Blog Kaise Banaye इस आर्टिकल को पढ़ के एक प्रोफेशनल ब्लॉग बना सकते है। आप एक प्रोफेशनल दिखने वाला ब्लॉग बनाने के बाद उसमे आपको अच्छे और यूनिक आर्टिकल पुलिशेड करने है जो बाकी ब्लॉग और नही है। हमने नीचे कुछ तरीके बताए है जिससे ब्लॉग के जरिये पैसे कमा सकते है।

Google AdSense

Google AdSense यह गूगल का ही प्रोडक्ट है जिसपे आप अपने ब्लॉग को मोनेटाइज करके ब्लॉग पर Ad दिखा सकते है। इसके लिए अपने ब्लॉग को गूगल एडसेंस अप्रूवल लेना पड़ता है।

जब आपको अपने ब्लॉग पर गूगल एडसेंस की तरफ से अप्रूवल मिल जाता है, तब आपके ब्लॉग पर Ad दिखना शुरू हो जाते है। जब कोई यूजर आपके ब्लॉग पर दिखे Ad पर क्लिक करता है तब आपको इसके पैसे मिलते है।

Affiliate Marketing

ब्लॉग के जरिये एफिलिएट मार्केटिंग करके आसानी से अच्छा पैसा कमा सकते है। इसके लिए आप सबसे पहले Niche चुने जैसे, Health, Spirituality, Keto Meal इस तरह के Niche आप सिलेक्ट कर सकते है और इसमे से किसी एक Niche पर ब्लॉग बनाइये।

अब आपको अपने ब्लॉग के जरिये एफिलिएट मार्केटिंग करने के लिए Affiliate Program जॉइन करना है जैसे कि Amazon, Clickbank इस तरह कई ऐसे प्लेटफ़ॉर्म है जिनपे आप अच्छे पैसे कमा सकते है।

एफिलिएट प्रोग्राम जॉइन करने के बाद अपना प्रोडक्ट चुने और एक Affiliate Link जेनेरेट कीजिये। इसके बाद इस Affiliate Link को ब्लॉग के आर्टिकल में Add कीजिये। अब जब कोई यूजर आपके ब्लॉग पर आके इस Affiliate Link के जरिये प्रोडक्ट को खरीदता है, तो  आपको इसके बदले कंपनी कमीशन देगी और इस कमीशन को अपने बैंक में Withdrawal ले सकते है।

Sponsored Post

अगर आपका ब्लॉग बहुत पॉपुलर हो जाता है तब आपके ब्लॉग की रैंकिंग भी बढ़ जाती है। इसी बीच कई कंपनी और ब्रांड या फिर ब्लॉगर की नजर आपके ब्लॉग पर पड़ती है और आपको Sponsored Post का ऑफर देती है।

अगर आप अपने ब्लॉग में Sponsored Post को Publish करते है तो इसके बदल कंपनी या ब्रांड आपको पैसे देती है। ध्यान रहे कि आप अपने ब्लॉग पर अपने Niche के रिलेटेड ही Sponsored Post को publish करे।

2. YouTube से पैसे कमाए

आप यूट्यूब पर रोज वीडियो देखते होंगे पर क्या आप जानते है इससे भी पैसे कमाए जाते है, जी हाँ आप यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करके पैसे कमा सकते है।

इसके लिए आपको सबसे पहले आपको यूट्यूब चैनल बनाना होगा इसके बाद यह सोचना होगा कि आप किस टॉपिक पर अपना यूट्यूब चैनल बना सकते है, एक ऐसा टॉपिक चुने जिसमे आपको रुचि है और आप उसमे एक्सपर्ट हो।

यूट्यूब चैनल बनाने के बाद उसमे Logo, YouTube Channel Art अपलोड कीजिये। इसके बाद यूट्यूब चैनल के डिस्क्रिप्शन में यूट्यूब चैनल के बारे में लिखे।

अब आप यूट्यूब चैनल पर अच्छे वीडियो अपलोड करिये इसके बाद जब आपके यूट्यूब चैनल पर 1000 Subscribers और 4000 Watch Time पूरा हो जाता है तो आपके यूट्यूब चैनल का Monetization Enable होगा, जिससे आपके यूट्यूब वीडियो पर Ad दिखना शुरू जाएंगे और जब भी कोई Viewer आपके यूट्यूब वीडियो पे चलने वाले Ad पर क्लिक करेगा इसके आपको पैसे मिलेंगे।

3. Instagram से पैसे कमाए

आज कई लोग इंस्टाग्राम को यूज़ करके पैसे कमा रहे है। हम भी आपको इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए इस बारे में बताएंगे। इंस्टाग्राम पर पैसा कमाने के लिए आपको रोज Consistency के साथ काम करना पड़ेगा और अपने फॉलोवर्स को बढ़ाना है, तभी आप इंस्टाग्राम पर पैसे कमा सकते है।

इंस्टाग्राम अकाउंट बनाने से पहले आप एक Niche चुने जैसे हमने आपको पहले बताया। इसके बाद आप अपने Instagram अकाउंट को Professional Account में Convert कीजिये। अब अपने इंस्टाग्राम में एक Profile Picture ऐड करो और Attractive Bio लिखो जिससे यूजर आपको जरूर फॉलो करेगा।

जब आपके इंस्टाग्राम पर फॉलोवर्स ज्यादा बढ़ जाते है तब आप कई तरीके से पैसे कमा सकते है जैसे Affiliate Marketing, Sponsorship, Paid Promotion इत्यादि.

Affiliate Marketing

इंस्टाग्राम का यूज़ करके Affiliate Marketing करने का अच्छा तरीका है। सबसे पहले किसी Affiliate वेबसाइट जैसे Amazon, Clickbank को जॉइन कीजिये इसके बाद अपने Niche यानी टॉपिक के रिलेटेड प्रोडक्ट चुने और उस प्रोडक्ट का Affiliate Link जनेरेट कीजिये।

इसके बाद एक Landing Page बनाइये और उसमे प्रोडक्ट को ऐड कीजिये और एक Buy Now या फिर Instant Access Now का बटन Add कीजिये। इसके बाद बटन में प्रोडक्ट का Affiliate Link ऐड कीजिये और उसे पब्लिश कीजिये।

अब इंस्टाग्राम पर इस प्रोडक्ट को प्रमोट करने के लिए आप अपने इंस्टाग्राम के Bio में प्रोडक्ट के बारे में बताईये और उसके नीचे Website के ऑप्शन में Landing Page का यूआरएल ऐड कीजिये, इसके बाद रोज अपने Niche के रिलेटेड पोस्ट करते रहिये।

जैसे जैसे आप पोस्ट करते जाएंगे आपके फॉलोवर्स बढ़ने लगेंगे। जब यूजर आपके Landing Page के यूआरएल पर क्लिक करेगा और बटन पर क्लिक करे आपके Affiliate Link से प्रोडक्ट को खरीदेगा तो कंपनी इसके बदले आपको कुछ कमीशन देगी।

Sponsorship

अगर आपके इंस्टाग्राम पर ज्यादा फॉलोवर्स होते है तो आपको कई कंपनी और ब्रांड आपको कांटेक्ट करेगी और आपको स्पॉन्सरशिप का ऑफर देगी।

आप अगर Sponsored Post को अपने इंस्टाग्राम पेज पर पोस्ट करते है तो इसके बदले वे आपको पैसे देंगे या फिर आप पैसे चार्ज कर सकते है।

Paid Promotion

अगर आपका इंस्टाग्राम पेज बहुत ज्यादा पॉपुलर होता है तो आप Paid Promotion कर सकते है। कई कंपनी या ब्रांड को अपने बिज़नेस को ग्रो करने के लिए प्रमोशन की जरूरत होती है, ऐसे में आप उन्हें प्रमोट कर सकते है और इसके बदले आप उनसे पैसे चार्ज कर सकते है।

4. Affiliate Marketing करके पैसे कमाए

Affiliate Marketing आज के समय मे बहुत ज्यादा पॉपुलर है और इसे करना आसान तभी होता जब रोज work करते है। एफिलिएट मार्केटिंग करने के लिए सबसे पहले आपको ये देखना है कि क्या इस Niche पर सेल ला सकते है।

ऐसा Niche चुने जिसमे ज्यादा Reach हो यानी ज्यादा यूजर Niche को ढूंढते है जैसे Game, Dog, Spirituality इस तरह के Niche ज्यादा सर्च किये जाते है।

अब आपको इस Niche के ऊपर पॉपुलर सोशल नेटवर्किंग साइट पर अकाउंट बनाने है जैसे Instagram, Facebook, Medium उसमें आपको Daily अच्छे पोस्ट करने है और सभी अकाउंट को ग्रो करना है।

अब आपको Popular Affiliate Program चुनना है जैसे Amazon, Clickbank, Shopify इनपर किसी एक पर आप Affiliate Program जॉइन कर सकते है।

जॉइन करने बाद आपको प्रोडक्ट को प्रमोट करना है। अपने Niche के रिलेटेड प्रोडक्ट सिलेक्ट करके Affiliate Link जनेरेट करे और bitly से शार्ट यूआरएल बनाके उसे सोशल मीडिया पर प्रमोट करे।

जब कोई आपके सोशल मीडिया पेज पर आकर आपके Affiliate Link द्वारा प्रोडक्ट को खरीदेगा को कंपनी आपको अच्छा कमीशन देगी, इसे आप अपने बैंक खाते में Withdrawal कर सकते है।

5. Facebook से पैसे कमाए

फेसबुक पर आप फेसबुक पेज बनाकर उसमे वीडियो डालकर पैसे कमा सकते है। आप वीडियो में चलने वाले In Stream Ads से पैसे कमा सकते है, इसके लिए आपको एक पॉपुलर Niche यानी टॉपिक चुनना है जिसमे आपको रुचि है। अब आपने चुने हुए टॉपिक पर एक फेसबुक पेज बनाइये और उसी टॉपिक के रिलेटेड वीडियो बनाकर अपलोड कीजिये।

जैसे आप In Stream Ads Eligibility को पूरा करते है, तब आपके फेसबुक पेज के वीडियो पर In Stream Ads दिखना शुरू हो जाएंगे और जब यूजर आपके वीडियो पर चलने वाले Ad पर क्लिक करेगा तो इसके आपको पैसे मिलेंगे।

6. Amazon से पैसे कमाए

Amazon से कमाने का एक अच्छा तरीका है। Amazon आपको कई तरीके से पैसे कमाने का मौका देता है जैसे Amazon Affiliate, Amazon Kindle, Amazon Seller इन तरीके से आप अमेज़ॉन पर पैसे कमा सकते है।

Amazon Affiliate

Amazon Affiliate में आपको एक Amazon Associate Account बनाकर आप किसी भी प्रोडक्ट का Affiliate Link क्रिएट करके उसे अपने सोशल मीडिया पर प्रमोट कर सकते है। अगर कोई आपके Affiliate Link द्वारा प्रोडक्ट ख़रीदने पर आपको कमीशन मिलते है उसे आप अपने बैंक खाते में Withwal कर सकते है।

Amazon Kindle

Amazon Kindle में आप ईबुक पब्लिश करके पैसे कमा सकते है। आप किसी भी केटेगरी में जैसे Photography, Computer, Internet और Digital Marketing ईबुक बनाकर उसे पूरी दुनिया मे पब्लिश कर सकते है और आपके ईबुक को कोई ख़रीदता है तो इसके पैसे मिलेंगे।

Amazon Seller

Amazon Seller बनके आप अपने प्रोडक्ट को बड़े स्तर पर बेचकर अच्छे पैसे कमा सकते है। Amazon Seller बनाने के लिए आपको ऑनलाइन पंजीकरण करना होगा और अपने प्रोडक्ट को प्रमोट करके पैसे कमा सकते है और बिज़नेस को बढ़ा सकते है।

7. Dainik Bhaskar एप्प से पैसे कमाए

Dainik Bhaskar एक पॉपुलर इंडियन हिंदी भाषा मे न्यूज़पेपर हैं। दैनिक भास्कर को आप मोबाइल में न्यूज़ को पढ़ सकते है। आप राज्य, देश, विदेश हर तरह की न्यूज़ पढ़ सकते, अब बात करते है कि दैनिक भास्कर से पैसे कैसे कमाए।

Dainik Bhaskar नाम से प्ले स्टोर पर इनका एक एप्प उपलब है जिससे आप आसानी से पैसे कमा सकते है। जिसे आप प्ले स्टोर से डाउनलोड करिए और Sign Up करके प्रोफाइल सबमिट कीजिये।

जब आप पहली बार Sign Up करते है दैनिक भास्कर में आपको स्क्रैच कार्ड मिलेगा जो बोनस के रूप में दिया जाएगा। एक स्क्रैच कार्ड में आपको 15 से 50 रुई तक पैसे मिलेंगे।

आप दैनिक भास्कर एप्प को अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को Refer करके पैसे कमा सकते है, इसके लिए दैनिक भास्कर एप्प के प्रोफाइल में जाईये और नीचे आपको शेयर कर और पैसे कमाओ यह ऑप्शन मिलेगा उसपे क्लिक कीजिए उसके बाद आपको कई सोशल मीडिया के ऑप्शन मिलेंगे आप जहा चाहे सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते है।

दैनिक भास्कर में आप Dainik Bhaskar Quiz खेलकर पैसे कमा सकते है। आप Dainik Bhaskar Quiz Answer प्रतियोगिता में भाग लेके 1 मिनट में सारे जवाब सही देते है तो आपको एक दैनिक भास्कर की तरफ से स्क्रैच कार्ड दिया जाएगा जिसमे एक स्क्रैच कार्ड को Scratch करने पर आपको 15 से 50 रुपये पैसे मिल सकते है।

8. Game खेलकर पैसे कमाए

आपने कई बार गेम खेलने ओर पैसे कमा सकते है इस तरह के विज्ञापन देखा होगा, चाहे वो Tv में हो या यूट्यूब पर की गेम खेल के आप पैसे कमा सकते है और यह बात सच भी है कि आप गेम से पैसे कमा समाते है।

आपको अगर मोबाइल में गेम खेलना बहुत पसंद है तो आप गेम खेलकर भी पैसे कमा सकते है। आप कई तरह के गेम खेल सकते है जैसे Cricket Fantacy, Ludo और उसमे आप अच्छा स्कोर करके पैसे कमा सकते है।

हमने आपको नीचे कुछ गेम की लिस्ट बताई है, उसमे से आप किसी भी गेम एप्पलीकेशन को डाउनलोड करके आपको अपनी पसंद के गेम खेलने मिल सकता है साथ ही जब आप अच्छा Score बनाते है पैसे भी कमा सकते है।

  • Winzo
  • MPL
  • Dream11
  • Paytm First Games
  • Bulb Smash
  • Pocket Money

जब भी आप किसी गेम को खेलकर जीत जाते हो और उससे पैसे कमाते है तो आप उसे अपने Paytm या बैंक अकाउंट में पैसे भेज सकते है।

9.  Online Course बेचकर पैसे कमाए

आप Online Course बनाकर आसानी से पैसे कमा सकते है। ऑनलाइन कोर्स बनाने के लिए आपको सबसे पहले टॉपिक चुनिए जैसे Web Designed, Affiliate Marketing, SEO, हिंदी में Online Internet Se Paise Kaise Kamaye एक ऐसे टॉपिक हो जिसमें आपको उसके बारे में ज्यादा जानकारी हो और उसमे आप एक्सपर्ट हो।

इसके बाद उसे आप कोई एक प्लेटफार्म पर लिस्ट करवाइए और Price सेट कीजिये ध्यान रहे कि प्राइस कम रखे ताकि हर कोई आपके कोर्स को खरीद सके। अपने कोर्सेस की ज्यादा सेल लाने के लिए सोशल मीडिया पर शेयर करें।

इस तरह से आप घर बैठे आसानी से कोर्सेस बनाकर पैसे कमा सकते है।

10. eBook बेचकर पैसे कमाए

आप ईबुक बनाकर उसे सेल करके पैसे कमा सकते है। इसके लिए आप एक टॉपिक सिलेक्ट करिये एक ऐसा टॉपिक हो जिसमें आपको रुचि हो इसकी आपको अधिक जानकारी हो। ईबुक को जितना हो सके अच्छी गुणवत्ता वाले ईबुक बनाइये जैसे Art, Photography, Digital Marketing, Internet Se Paise Kaise Kamaye इत्यादि. 

Amazon Kindle यह एक अच्छा प्लेटफार्म है जहाँ आप ईबुक को पब्लिश कर सकते है और पूरी दुनिया मे प्रकाशित कर सकते। यहां कोई यूजर ईबुक ख़रीदता है अमेज़ॉन इसके आपको कमीशन देता है जिसे आप अपने बैंक अकाउंट में Withdrawal कर सकते है।

इसे भी पढ़े

Telegram Se Paise Kaise Kamaye
Twitter Se Paise Kaise Kamaye
Facebook Se Paise Kaise Kamaye

निष्कर्ष

तो दोस्तों उम्मीद है की आपको Internet Se Paise Kaise Kamaye इसकी पूरी जानकारी मिल गयी। हम आपको बता दे कि आप इंटरनेट से पैसे कमाने के लिए हमने बताये हुए तरीके को आप रोज Consistency के साथ काम करिए और रोज नया सीखते रहिये हर दिन Grow करने के लिए मेहनत करिए तभी आप सफल हो जाएंगे। आप हमारे Internet Se Paise Kaise Kamaye इस ब्लॉग को पढ़ने के लिए बहुत धन्यवाद और आपको यह ब्लॉग कैसे लगा नीचे कमेंट में जरूर बताईये।

Leave a Comment