Instagram Se Paise Kaise Kamaye – 5 Easy Tips 2022

हेलो दोस्तो आज में आपको Instagram Se Paise Kaise Kamaye इसकी पूरी जानकारी देने वाला हु। आज के समय मे हम सब लोग अपनी Stylish Bio लिखने व फोटोज और वीडियोज को शेयर करने के लिए इंस्टाग्राम का यूज़ करते है। इंस्टाग्राम पर बाकी सोशल मीडिया से अधिक और काफी अच्छे फीचर जो इंस्टाग्राम काफी पॉपुलर बना है। इंस्टाग्राम पर आज की तारीख में 1 बिलियन यूजर है, जो कि बहुत ज्यादा है।

सभी के मोबाइल में इंस्टाग्राम पहले से Installed होता है और यूज़ भी करते है। ऐसा काम देखने को मिलता है कोई इंस्टाग्राम नही चलता है। फोटोज खीच के पोस्ट करना स्टोरीज अपलोड करना रील अपलोड करना यह सभी को पसंद आता है, पर क्या आपको पता है कि आप इंस्टाग्राम से पैसे कमा सकते है। जी हां में बात कर रहा हु इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए, तो दोस्तो चेलिये Instagram Se Paise Kaise Kamaye इसके बारे में जान लेते है।

Instagram Par Follower Kaise Badhaye

1. Niche चुने

इंस्टाग्राम एकाउंट बनाने से पहले कोई एक Niche चुने। आपको ऐसा टॉपिक चुनना है जिसमे आपको इंटरेस्ट हो। जिस भी Niche यानी टॉपिक पर इंस्टाग्राम एकाउंट बनायेगे उसी रिलेटेड पोस्ट डालना जरूरी है इतर पोस्ट न डाले। अपने इंस्टगराम का इसेर्नमे भी उस टॉपिक के लमरेलटेड रखे ताकि यूजर को समाजमे आये की आपका पेज किस टॉपिक पे है।

2. Followers बढ़ाये

इंस्टाग्राम पर फॉलोवर्स बढ़ाने के कुछ आसान तरीके है। फॉलोवर्स बढ़ाने के लिए रोजाना इंस्टा पे पोस्ट करें। ट्रेडिंग टॉपिक फाइंड करे और उसपे पोस्ट बनाइये। जिस टॉपिक पे पोस्ट है उसके रिलेटेड हैशटैग डालिये। इससे आपकी पोस्ट Viral हो जाएगी। पोस्ट की लोकेशन ऐड कीजिये इससे कोई भी यूज़र उस लोकेशन को सर्च करेगा तब आपकी पोस्ट उसको दिखाई देगी। फॉलोवर्स बढ़ाने के लिए किसी एप्प का यूज़ ना करे।

3. Audience Engagement बनाये

Audience इंगेजमेंट बनाये रखने के लिए आपके फॉलोवर्स को जो पसंद है उसके बारे में पोस्ट कर जिसपे ज्यादा लाइक्स आते उस तरह के कंटेंट पे पोस्ट बनाइये इससे वे लाइक्स कमेंट और शेयर करते है। सभी फॉलोवर्स का रिप्लाई जरूर करे। स्टोरीज अपलोड कर ताकी वे आपसे कनेक्टेड रह सके। इंस्टाग्राम लाइव आकर उनसे बाते करे उनके सवाल के जवाब दीजिये। इस तरह आप इंस्टाग्राम पर इंगेजमेंट बनाये रख सकते है।

Instagram Se Paise Kaise Kamaye

1. Affiliate Marketing

इंस्टाग्राम पर एफिलिएट मार्केटिंग ज्यादा पॉपुलर तरीका है, जिससे आप लाखो रुपये कमा सकते है। सबसे पहले आपको एफिलिएट अकाउंट बनाना है। अपना आफिलिट अकाउंट बना सकते है। जैसे ही आप कोई भी प्रोडक्ट एफिलिएट लिंक Generate करोगे तब उसे bitly में shortlink करे इसके बाद इंस्टाग्राम के BiO में प्रोडक्ट का shortlink सेव कीजिये। जब भी कोई यूजर उस लिंक पर क्लिक करके प्रोडक्ट खरीदेगा तब आपको कंपनी कुछ कमीशन देगी। इस तरह से आप Affilite Marketing बड़े आसानी से पैसे कमा सकते है।

2. Sponsorship

आप इंस्टाग्राम पर स्पॉन्सरशिप करके आसामी से पैसे कमा सकते है। अगर आपके पास 10k-100k या उससे भी ज्यादा है तो आप इंस्टाग्राम पर Sponsored Post करके पैसे कमा सकते है। कंपनिया अपने प्रोडक्ट या ब्रांड को प्रमोट करने के लिए ऑडियंस की तलाश में होती है। अगर आपके पास अछि ऑडियंस है तो वे आपसे ईमेल या इंस्टाग्राम पर कांटेक्ट करेगी।

कंपनी आपको बताएगी आप पोस्ट करोगे तो आपको इतने पैसे मिलेंगे या फिर आप चार्ज कर सकते है। अगर आप सहमत है उस ब्रांड या फ़ीर प्रोडक्ट को प्रमोट करने के लिए तब आप उनकी रिक्वेस्ट एक्सेप्ट करिये। इसके बाद आप उनकी स्पांसर पोस्ट को अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पे पोस्ट करना है फिर कंपनी आपको स्पांसर पोस्ट के पैसे देगी। इस तरह आपके पास फॉलोवर्स होने पर आसानी से पैसे कमा पाओगे।

3. Sell On Instagram

अगर आपको इंस्टाग्राम अकॉउंट सेल्ल करना है और आपके पास 10k-100k ya फिर उससे भी ज्यादा फॉलोवर्स है तो आप इंस्टाग्राम एकाउंट को सेल्ल कर सकते है। कुछ ऐसी साइट है जो ज्यादा फॉलोवर्स वाले पेज को खरीदती है। में नीचे वेबसाइट का नाम दे दूंगा आप उन वेबसाइट जाकर अपना इंस्टाग्राम एकाउंट का डिटेल्स देकर उनको सेल कर कर सकते है।

4. Own Product Sell

अगर आपके पास खुदका प्रोडक्ट है और आप उसे सेल करवाना चाहते है तो इंस्टाग्राम पर आसानी से सेल्ल करवा सकगे है। बस आपका प्रोडक्ट जिस टॉपिक पे है उस टपक का इंस्टाग्राम का पेज बबयूए Bio में अपने प्रोडक्ट का लिंक दीजिये। रोजाना उस टॉपिक पे पोस्ट करिये। बीच मे अपने प्रोडक्ट का पोस्ट कीजिये कैप्शन में Link In Bio ये जरूर Mention करिये इससे आपके फॉलोवर्स Bio में दिए प्रोडक्ट की लिंक पर क्लीक करके पसंद आपने पर आपका प्रोडक्ट खरीदेंगे। इस तरह आप इंस्टाग्राम पर खुदका प्रोडक्ट बेचकर आसानी से पैसे कमा सकते हैं।

5. Promote To Other Instagram

आपके इंस्टाग्राम पर अच्छे खासे फॉलोवर्स है तो आप instgarm से प्रोमशन करके आसानी से पैसे कमा सकते है। किसी के इंस्टाग्राम अकाउंट को या फिर कोई ब्रांड कंपनी अपने इंस्टाग्राम पर लाइक फॉलोवर्स बढ़ाने चाहते है। ऐसे में उन्हें ज्यादा फॉलोवर्स के इंस्टाग्राम के एकाउंट की तलाश। अगर आपके इंस्टाग्राम ज्यादे फॉलोवर्स है तो आपको वे कांटेक्ट करेगी प्रमोशन के लोए रिक्वेस्ट भेजेगी। आप उनसे प्रमोशन करवाने के लिए रिक्वेस्ट कर सकते है।

इसे भी पढ़े : Telegram Se Paise Kaise Kamaye – 7 Easy Tips 2022

निष्कर्ष

तो दोस्तो उम्मीद है कि आपको Instagram Se Paise Kaise Kamaye इसके पूरी जानकारी मिल गयी। जब भी आप बताये हुई तरीके से यूज़ करोगे तो आपको सब्र रखने की जरूरत है और हा आप रोज़ाना इंस्टाग्राम पर काम करना चाइये तभी आप पैसे कमा सकते है। जहा पैसा है वहां मेहनत तो है चाहे वो जॉब हो या फिर ऑनलाइन वर्क आपको मेहनत तो करनी पड़ेगी। इसीलिए आप रोजाना इंस्टाग्राम पर वक्त बिताये और कुछ नया सीखते जाईये। फिर आप जरूर इंस्टाग्राम से पैसे कमा लोगे। आप हमारे Instagram Se Paise Kaise Kamaye इस ब्लॉग को पढ़ने के लिए बहुत धन्यवाद और आपको यह ब्लॉग कैसे लगा नीचे कमेंट में जरूर बताईये।

Leave a Comment