HDR Kya Hai Aur Kaise Use Kare – Full Guide 2022

हेलो दोस्तो आज में आपको HDR Kya Hai Aur Kaise Use Kare इसके बारे में पूरी जानकारी बताने वाला हु। आपने अपने स्मार्टफ़ोन में कैमरा में HDR तो देखा होगा पर HDR का कैसे यूज़ करना है और कहा यूज़ करना है यह नही जानते होंगे। HDR फोटोग्राफी के लिए यूज़ किया जाता है. HDR का मतलब High Dynamic Range यह स्मार्टफोन, कैमरा और टेलीविज़न में देखने को मिलता है।

अपने कभी कई फोटोज में देखा होगा कि के हिस्सा में बहुत ज्यादा रोशनी होती है और कई हिस्से में बहुत ज्यादा डार्क होता। इसी परेशानी को दूर करने के लिए HDR मोड का यूज़ किया जाता है, तो दोस्तो चलिये HDR Kya Hai Aur Kaise Use Kare इसके बारे में जान लेते है.

HDR Kya Hai

आप जब भी छाया में कैमरा से फ़ोटो खीचते है, तब जो हिस्सा छाया में है वो काफी डार्क होता है और जो हिस्सा पे रोशनी होती है, वहां ज्यादा चमक जाता है। यानी इमेज जो हिस्सा डार्क है और जो हिस्सा ज्यादा चमकीला है इस तरह की इमेज में जो फरक दिखता है उसे High Dynamic Range कहते है।

HDR क्या काम करता है

जब आप किसी आउटडोर में High Dynamic Range (HDR) में फ़ोटो खीचते हो तब एक्सपोज़र को ज्यादा बढाता है। इसमे तीन इमेज लिए जाते है जैसे कि पहली इमेज होती है Normal होती, दूसरी इमेज होती है। जिसमे एक्सपोज़र को ज्यादा बढ़ाया जाता है यानी जो हिस्सा छाया में तथा उसकी लाइट को बढाता है और तीसरी होती डार्क इमेज होती है यानी जिमसें जो धूप आती है, जिससे इमेज में उसकी रोशनी को कम करता है।

इसमें आप इन तीनो इमेज को मिलाके आपको एक HDR इमेज मिलती है। अगर आप एडिटिंग सॉफ्टवेयर से HDR इमेज बना चाहते है, तो तीन अलग गलग इमेज खिंचनी होगी। इसे मिलाके आप एक HDR इमेज ले सकते है। इसमे फ़ोटो में रोशनी ज्यादा है उसे किया है और छाया ज्यादा है रोशनी बदहय दी है। यानी पहली फ़ोटो जिसमे Under Exposure किया और दूसरी फ़ोटो में Over Exposure किया और आपको फाइनली फ़ोटो पूरी डिटेलिंग के साथ HDR में मिलेगा।

HDR Kaise Use Kare

आप जब भी आउटडोर में फ़ोटो खीचते तब इसे Landscape, Nature, इस तरह की जगह पे HDR मोड का यूज़ करना है। आपको लौ लाइट और बैक लाइट में HDR का यूज़ करना चाइए इससे आपको अच्छी डिटेलिंग के साथ फोटो मिलेगी।

HDR कब यूज़ नही करना चाइए

HDR Mode ज्यादा रोशनी में मत यूज़ करे कभी कभी क्या होता है, की पीछे की तरफ ज्यादा रोशनी होने से आपकी फ़ोटो ज्यादा डार्क आता है। जब आप फ़ोटो खीचते है तब आपका सब्जेक्ट बैकग्राउंड स्टेबल नही है, यानी आपका फ़ोटो में हलचल है। ऐसे में HDR का यूज़ किया तो आपकी फ़ोटो Blur हो जाएगी क्योकि इसमे तीन फ़ोटो लिए जाते है। इस तरह की फ़ोटो खीचने से सब्जेक्ट फ्रेम से बाहर हो जाएगा और आपको अच्छी और स्टेबल फ़ोटो नही मिलेगी। ज्यादा कंट्रास्ट होने से और HDR का यूज़ करने से फ़ोटो खराब कर देता है।

इसे भी पढ़े : FPS Kya Hai Aur Kaise Kam Karta Hai – Full Guide 2022

निष्कर्ष

तो दोस्तो उम्मीद है कि आपको HDR Kya Hai Aur Kaise Use Kare इसकी पूरी जानकारी मिल गयी। तो आप कभी भी स्मार्टफोन में HDR में फ़ोटो लोगे तो ज्यादा देर फ़ोन को स्टेबल रखे ताकि HDR में फ़ोटो मिलने के लिए इसमे थोड़ा समय लगता है। इसीलिए हो सके तो Tripod का यूज़ कीजिये इससे आपको पूरी डिटेलिंग के साथ काफी अच्छी और स्टेबल फ़ोटो मिलेगी। आप हमारे HDR Kya Hai Aur Kaise Use Kare इस ब्लॉग को पढ़ने के लिए बहुत धन्यवाद और आपको यह ब्लॉग कैसे लगा नीचे कमेंट में जरूर बताईये।

Leave a Comment