हवाई अड्डे जाने का रास्ता | Hawai Adde Jane Ka Rasta

5/5 - (1 vote)

हेलो दोस्तो आज में आपको हवाई अड्डे जाने का रास्ता इसके बारे में पूरी जानकारी बताने वाला हु। आप कई जरूरी काम से या फिर कई यात्रा पर घूमने जाने की योजना बनाई है। ऐसे में आप अपनी यात्रा को हवाई जहाज से करना चाहते है।

हवाई अड्डे जाने का रास्ता

यात्रा करने के लिए आप पहली बार हवाई अड्डे पर जा रहे है और आपको हवाई अड्डे जाने का रास्ता पता नही है, तो आप सही ब्लोग पर आ गए है। हम आपको हवाई अड्डे से लेकर विमान अपने स्थान आगमन होने तक पूरी जानकारी बताएंगे, तो दोस्तो चलिये हवाई अड्डे जाने का रास्ता इसके बारे में पूरी जानकारी जान लेते है।

Table of Contents

हवाई अड्डे जाने का रास्ता

हवाई टिकट खरीदने से पहले ही आप हवाई अड्डा जाने की तैयारी करिए। इसी के साथ हवाई यात्रा करने से पहले आप यह निश्चित करें की आप उसी तारीख को हवाई यात्रा करने वाले है। चलो तो फिर अब आपको हवाई अड्डे जाने का रास्ता (Way To Airport) इसके बारे में स्टेप बाय स्टेप जानकारी मिलेगी।

Step 1: टिकट बुकिंग करें

हवाई यात्रा करने के लिए हवाई जहाज की टिकट आप ऑनलाइन वेबसाइट से या फिर ट्रेवल एजेंट के माध्यम से खरीद सकते है। आप जिस एयरलाइन्स कंपनी की हवाई यात्रा करने वाले है, उसी की ऑफिसियल वेबसाइट से टिकट बुक करें। आपके शहर में स्थित हवाई अड्डे पर जो भी टर्मिनल होगा वहाँ के एयरलाइन काउंटर से भी टिकट खरीद सकते है।

Airplane Ticket Booking
Airplane Ticket Booking

हवाई जहाज की टिकट बुक करने से पहले किन किन बातों का ध्यान रखें।

  • आपके टिकट पर आपका First Name और Last Name आईडी प्रूफ से मिलता जुलता होना चाहिए।
  • आपने अगर हवाई टिकट बुक करने के लिए क्रेडिट कार्ड से पेमेंट किया है, तो हो सकता है एयरलाइन स्टाफ आपसे क्रेडिट कार्ड दिखाने के लिए कहेंगे।
  • हवाई यात्रा करते समय आपको लगता है कि नियम और शर्तों के अनुसार सामान चोरी, उड़ान में देरी ऐसी किसी भी स्थिति में नुकसान से बचने के लिए ट्रेवल इन्शुरन्स को टिकट बुक करते वक्त खरीद सकते है।

Step 2: हवाई यात्रा के लिए आवश्यक दस्तावेज

किसी भी हवाई यात्रा करने के लिए दस्तावेज की जरूरत पड़ती है। आप बिना दस्तावेज के हवाई यात्रा नही कर सकते है। अगर आप Domestic Flight से यात्रा करने वाले है, तो आपको पासपोर्ट की आवश्यकता नही होगी। Domestic Flight में हमने बताये हुए किसी एक आयडी प्रूफ की आवश्यकता होगी। अगर आप International Flight से यात्रा करने वाले है, तो आपको पासपोर्ट और अन्य दस्तावेज की जरूरत पड़ती है।

Domestic Flights के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • वोटर आईडी कार्ड
  • राशन कार्ड
  • स्कूल/कॉलेज आईडी कार्ड
  • ऑफिस आईडी कार्ड
  • बैंक पासबुक

International Flight के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • पासपोर्ट
  • वीजा
  • फ्लाइट टिकट की कॉपी
  • वापसी फ्लाइट टिकट
  • होटल रिजर्वेशन

Step 3: सही पैकिंग करें

विमान के कक्ष में आप अपने साथ जो भी सामान लेकर जाते है उसे कक्ष का सामान (Cabin Baggage) या हाथ मे पकड़ने वाले सामान कहते है। आपको अपने एयरलाइन के कक्ष का सामान के सभी नियमों के बारे पता होना चाहिए। आपको उड़ान के वक्त एक लैपटॉप बैग और मध्यम आकार की बैग या ट्रॉली बैग की अनुमति दी जाती है।

बड़े आकार के सामान, सूटकेस विमान के कक्ष में नही ले जा सकते है। यह सामान जमा करना पड़ता है, उसके बाद यह समान विमान के कार्गो होल्ड में जाता है। इसीलिए जितनी जरूरत हो उतना ही सामान को पैक करें।

Step 4: हवाई अड्डे तक पहुँचना

आप हवाई अड्डे पर उड़ान के समय से पहले ही पहुचने पर आगे के स्टेप जानकर अंदाजा लगा सकते है कि आपको कितने समय पहले हवाई अड्डे पर पहुचना है। हवाई अड्डे पर कई टर्मिनल होते है। यह टर्मिनल आपस मे एक दूसरे बहुत दूर होते है।

इसीलिए हवाई अड्डे पर निकलने से आप (हवाई अड्डे जाने का रास्ता) अपने टर्मिनल की जांच जरूर करें। आप अपने टर्मिनल को फ्लाइट टिकट पर देख सकते है। इससे आप अपने सही टर्मिनल तक पहुच सकते है और अपना समय बचा सकते है।

Step 5: हवाई अड्डे गेट पर एंट्री चेकिंग

आप हवाई अड्डे के टर्मिनल तक पहुचने के बाद हवाई अड्डे पर कई सारे गेट होते है जैसे Gate No. 1,2,3,4,5 आपको जहाँ कम भीड़ दिखेगी वहां जाना है।

Arrived At The Airport
Arrived At The Airport

गेट पर एंट्री चेकिंग के लिए आपको अपनी हवाई टिकट और ओरिजिनल आईडी प्रूफ दिखाना होता है। एंट्री चेकिंग में आपका टिकट और आईडी प्रूफ चेक होने के बाद हवाई अड्डे के अंदर जा सकते है।

Step 6: बोर्डिंग पास चेक इन

अब आपको हवाई उड़ान के लिए बोर्डिंग पास (Boarding Pass) प्राप्त करना है। हवाई अड्डे पर आपको कई काउंटर दिखेंगे जैसे कि हर एयरलाइन का अपना एक काउंटर होता है।

बोर्डिंग पास में Name, Flight Details, Flight Gate, Seat number आदि की जानकारी शामिल होती है। उड़ान में सवार करने के लिए आपको बोर्डिंग पास की जरूरत होती है।

आपके आईडी प्रूफ वेरीफाई करने के बाद ग्राहक प्रतिनिधी आपको बोर्डिंग पास प्रदान करते है। वे आपके बोर्डिंग पास पर चेक इन गये सामान का एक स्टीकर चिपका देते है। आप ध्यान दे कि स्टीकर पर बैगो की संख्या सही से हो।

Step 7: वेब चेक इन

हर यात्री को वेब चेक इन (Web Check-In) करना बहुत जरूरी है। वेब चेक इन आप पहले से ही करके रखें। बता दे कि आप 48 घंटे या 60 मिनट पहले भी वेब चेक इन कर सकते है। आप हवाई अड्डे पर भी वेब चेक इन कर सकते है। इसके लिए आपको कई बार भीड़ होने के वजह से लाइन में रहना होगा। इसलिए हम आपको मोबाइल और लैपटॉप के माध्यम ऑनलाइन वेब चेक इन करने की जानकारी बताएंगे।

Web Check-In
Web Check-In
  • आपको अपने फ्लाइट का नाम जैसे SpiceJet, Indigo होगा तो आपको गूगल पर फ्लाइट नाम के आगे Web check-in डालकर सर्च करने है।
  • अब वेबसाइट पर क्लिक करे और Check-In ऑप्शन उसपे क्लिक करना है।
  • इसके बाद PNR Number और Email Id डालकर Search Booking बटन पर क्लिक करना है।

इसके बाद आपको अपनी पसंदीदा सीट जो कि विंडो सीट बुक कर सकते है। Web check-in होने के बाद आपके ईमेल पर बोर्डिंग पास भेजा जाता है। इसके बाद बोर्डिंग पास को प्रिंट कर सकते है। बोर्डिंग पास को लेकर आप टर्मिनल और उड़ान में चढ़ने के काम आता है। ऐसा करने पर आप हवाई अड्डे पर लंबी कतारों से बच सकते है।

Step 8: सामान जमा करना 

अब आपको अपने सामान ड्राप काउंटर पर जाकर अपना सामान जमा करना होगा। अगर आपके पास 7 किलो से ज्यादा सामान है, तो आपको सामान जमा करना जरूरी है। आप 7 किलो या उससे नीचे है, तो आपको सामान जमा करने की कोई जरूरत नही है।

Baggage Drop  Counter
Baggage Drop Counter

एक आदमी अपने साथ 15 किलो तक का सामान लेके जा सकता है। अगर आपके पास 15 किलो से ज्यादा सामान रहता है, तो प्रति किलो के हिसाब से चार्ज देना पड़ेगा। सामान जमा करने के बाद वह सामान विमान में चला जाएगा।

Step 9: सिक्युरिटी चेक इन

सिक्युरिटी चेक इन (Security Check-In) यह महत्वपूर्ण और आखरी चेक पॉइंट है। आपको सबसे पहले यहां अपना बोर्डिंग पास दिखाना होता है। इसके बाद आपके पास बचे हुए सामान की चेकिंग होगी, जिसमे आपको (मोबाइल, लैपटॉप, कैमरा, घड़ी आदि) एक ट्रे में रखना है।

आपके पास कक्ष का सामान (Cabin Baggage) और ट्रे में रखा हुआ सामान एक्स-रे स्कैनर से गुजरता है। इसके बाद आपको सुरक्षा कर्मी मेटल डिटेक्टर से जांच करता है।

सिक्युरिटी चेक इन होने के बाद आपके बोर्डिंग पास पर सिक्युरिटी चेक का मोहर लगाते है। सिक्युरिटी चेक इन होने के बाद आप अपना बोर्डिंग पास स्कैन करके आगे जाना है।

Step 10: विमान की ओर आगे बढ़े

विमान की ओर बढ़ने से पहले बोर्डिंग पास गेट नंबर चेक करें। इसके अलावा आप टर्मिनल पर दिए गए एलसीडी डिस्प्ले पर अपनी उड़ान का गेट नंबर चेक करें। जैसे ही आपको गेट नंबर पता चलता है, तुरंत आप गेट की ओर बढ़े।

Board The Flight
Board The Flight

बोर्डिंग के वक्त एयरलाइन स्टाफ एक बार फिर बोर्डिंग पास चेक करेंगे। इसके बाद आप चल के एयरो ब्रिज से विमान तक पहुचे। कभी कभी आपको डिपार्चर गेट पर इंतजार करने के लिए कहा जायेगा, क्योंकि आपको विमान तक पहुचाने के लिए एयरलाइन्स की बस आती है।

Step 11: अपने स्थान पर आगमन

विमान अपने स्थान पर उतरने से पहले अपना सामान केबिन से ले जाना याद रखें। विमान सफलतापूर्वक उतरने के बाद आप विमान से जुड़ा एयरोब्रिज से नीचे आना।

Landing Airplane
Landing Airplane

आपको आगमन हॉल (Arrival Hall) तक चलके के जाना होगा। या फिर आपको इंतजार करना होगा, क्योंकि आपको आगमन हॉल ले जाने के लिए एयरलाइन्स की बस आती है।

Step 12: सामान प्राप्त करना

आपको आगमन हॉल में डिस्प्ले पर चेक इन सामान की जानकारी देखनी है। इसके बाद कन्वेयर बेल्ड की तरफ आगे बढ़ना है और अपना सामान प्राप्त करना है।

Baggage Claim Area
Baggage Claim Area

अपना चेक इन सामान प्राप्त करने के बाद आप टर्मिनल से बाहर जा सकते है। यदि आप अंतरराष्ट्रीय उड़ान से आते है, तो आपको इमिग्रेशन और कस्टम यह दो मंजूरी की आवश्यकता होगी।

इसे भी पढ़े : हावड़ा से कालीघाट का रास्ता: दूरी, समय और उपयोगी यात्रा सूचना

निष्कर्ष

तो दोस्तो उम्मीद है कि आपको हवाई अड्डे जाने का रास्ता इसके बारे में पूरी जानकारी पता चल गयीं। पहली बार आप हवाई यात्रा कर रहे है, तो आप हमारे बताये हुए सभी स्टेप्स को फॉलो करके आप सफलतापूर्वक अपनी हवाई यात्रा को पूरा कर सकते है। हमने बताई हुई जानकारी में कोई जानकारी रह गयी है, तो हमे जरूर बताये हम आपकी बताई हुई जानकारी को अपडेट करेंगे। आप हमारे हवाई अड्डे जाने का रास्ता इस ब्लॉग पोस्ट को पढ़ने के आपका बहुत धन्यवाद आपको यह ब्लॉग कैसा लगा नीचे कमेंट में जरूर बताना।

FAQs हवाई अड्डे जाने का रास्ता

हवाई जहाज का रास्ता कैसे पता चलता है?

रेडियो और रडार के माध्यम से पायलट को हवाई जहाज का रास्ता पता चलता है। इसी के साथ हवाई जहाज की दिशा दिखाने के एयर ट्राफिक कंट्रोल भी निर्देश देता है।

हवाई अड्डे पर बोर्डिंग पास कैसे प्राप्त करें?

बोर्डिंग पास को आप एयरलाइन्स के ऑफिसियल वेबसाइट से प्राप्त कर सकते है, इसके बारे में उपर जानकारी दी है। इसके अलावा हवाई अड्डे पर एयरलाइन्स के काउंटर से बोर्डिंग पास प्राप्त कर सकते है।

हवाई अड्डे में प्रवेश करने के बाद क्या कदम है?

हवाई अड्डे में प्रवेश करने के बाद आपको वेब चेक इन करना है। वेब चेक इन आप 48 घंटे पहले कर सकते है, इसके बारे में हमने स्टेप 7 में जानकारी दी है।

फ्लाइट में क्या क्या नहीं ले जाना चाहिए?

फ्लाइट में आप नशीले पदार्थों को नही ले जा सकते है। इसके अलावा आप फ्लाइट में धारधार हथियार नही ले जा सकते है।

हवाई जहाज पर चढ़ने से पहले क्या करना चाहिए?

हवाई जहाज पर चढ़ने से पहले मौसम की जांच करे, हवाई जहाज में क्या क्या मिल सकता है इसकी जानकारी रखें क्योकि हवाई जहाज़ में आपको कई चीजों के लिए पैसे देने होंगे और पानी पीने के लिए पानी का बोटल लेकर रखें। इसके अलावा आप लंबे समय की हवाई यात्रा करने वाले है, तो अपनी दवाई साथ में रखे।

भारत के प्रमुख हवाई अड्डे कौन से हैं?

भारत के दिल्ली में स्थित इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा, महाराष्ट्र में स्थित छत्रपति शिवजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा और बाबासाहेब आंबेडकर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा, तेलंगाना में स्थित राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा आदि यह प्रमुख हवाई अड्डे है।

Leave a Comment