“जर्मन में “”थैंक्स”” कैसे कहेंगे

Rate this post

हेलो दोस्तों आज में आपको “जर्मन में “”थैंक्स”” कैसे कहेंगे इसके बारे में पूरी जानकारी बताने वाला हु। अकसर लोग आपकी मदत करते, प्रशंसा करते है या फिर जन्मदिन पर आपको विश करते है, तब उन्हें थैंक्स या थैंक यू कहा जाता है। ऐसे में आप यह चाहते है कि जर्मन भाषा में किसी को थैंक्स या फिर थैंक यू कहना है, तो आप थैंक्स या थैंक यू कैसे कहेंगे इस बारे में आपको हम पूरी जानकारी बताएंगे, तो दोस्तो चलिये “जर्मन में “”थैंक्स”” कैसे कहेंगे इसके बारे में पूरी जानकारी जान लेते है।

 "जर्मन में ""थैंक्स"" कैसे कहेंगे

“जर्मन में “”थैंक्स”” कैसे कहेंगे

आपको किसी को जर्मन भाषा में थैंक्स कहना है, तो आप जर्मन भाषा मे “Danke (Dhan-Keh)” कहेंगे। Danke यह जर्मन शब्द थैंक्स का अनुवाद करता है। जब आप किसी का आभार व्यक्त करना चाहते है, तब थैंक्स या थैंक यू यह दो शब्द उस देश की संस्कृति और सन्मान का प्रतीक है। इसीलिए जब भी आपकी किसी भी प्रकार की कोई मदत करें या फिर आपकी प्रसंशा करें तो आप उसे थैंक्स या थैंक यू जरूर कहें।

“Thanks” = Danke (Dhan-Keh)

थैंक्स बोलने के तरीके

इंग्लिशजर्मन
Thanks a lotvielen Dank
Thank you so muchVielen Dank
Thanks to youDanke dir
I am thankfulich bin dankbar
This means a lot meDas bedeutet mir sehr viel
You are awesomeDu bist toll
I really appreciate youIch schätze dich wirklich sehr
I am gratefulIch bin dankbar
You are greatDu bist großartig
I owe you oneich schulde dir etwas

इसे भी पढ़े :

निष्कर्ष

तो दोस्तो उम्मीद है कि आपको “जर्मन में “”थैंक्स”” कैसे कहेंगे इसके बारे में पूरी जानकारी पता चल गयीं। किसी व्यक्ति को थैंक यू कहने से पहले आप यह जरूर जाने की थैंक्स शब्द को अपने परिवार और दोस्तों और अपने बराबरी के लोगों को कहेंगें और अपने से बड़े होते है, तो उन्हें आदर से थैंक यू कहेंगे। इसी के साथ आप हमने बताये हुए थैंक यू कहने के अलग अलग तरीकों का उपयोग कर सकते है। आप हमारे “जर्मन में “”थैंक्स”” कैसे कहेंगे इस ब्लॉग पोस्ट को पढ़ने के आपका बहुत धन्यवाद आपको यह ब्लॉग कैसा लगा नीचे कमेंट में जरूर बताना।

FAQs “जर्मन में “”थैंक्स”” कैसे कहेंगे

“जर्मन में “”थैंक्स”” कैसे कहेंगे?

जर्मन भाषा में किसी को थैंक्स कहना है तो आप “Danke (Dhan-Keh)” कहेंगे।

थैंक यू का रिप्लाई क्या दे?

आपको कोई थैंक यू कहता है तो आप उसे रिप्लाई में ‛Welcome’ या फिर ‛You are welcome’ कह सकते है।

Leave a Comment