V Badge Code: गरेना फ्री फायर में V Badge फ्री में कैसे प्राप्त करें? (100% Working)

4.3/5 - (13 votes)

हेलो दोस्तो आज में आपको V Badge Code: फ्री फायर में V Badge फ्री में कैसे प्राप्त करें? इसके बारे में पूरी जानकारी बताने वाला हु। जैसा कि आप जानते है कि Free Fire पूरी दुनिया की पॉपुलर गेम से एक है और हमे यह पता है कि आप भी Free Fire गेम ओ खेलना बहुत पसंद करते है।

अब बात करते है V बैज की जैसा कि गरेना फ्री फायर में प्रोफेशनल खिलाड़ियों एक खास बैज दिया जाता है, जिसे “V Badge” कहते है। अगर आप फ्री फायर गेम में V Badge Code फ्री में प्राप्त करना चाहते है तो आप सही ब्लॉग पर आ चुके है। हम आप सभी फ्री फायर प्लेयर को फ्री फायर गेम में V Badge Code को कैसे फ्री में प्राप्त करे इस बारे में पूरी जानकारी बताएंगे, तो दोस्तों चलिये V Badge Code: फ्री फायर में V Badge फ्री में कैसे प्राप्त करें? इसके बारे में पूरी जानकारों जान लेते है।

V Badge Code
Free Fire V Badge Code

Free Fire में V Badge क्या है?

Free Fire गेम में खिलाड़ियों के लिए V Badge सबसे अच्छा और खास फीचर होता है, जिसे हर कोई फ्री फायर खिलाड़ी पाना चाहता है। हालांकि कुछ ही यूट्यूबर्स के फ्री फायर अकाउंट में V Badge उपलब्ध कराया गया है। फ्री फायर गेम में V Badge का अर्थ Verified बैज होता है, जो यह निर्देशित करता है कि वे खिलाड़ी V Badge के मालिक है और फ्री फायर के प्रोफेशनल खिलाड़ी है। जिनके फ्री फायर प्रोफाइल में V Badge होता है, वह खिलाड़ी Garena LAN इवेंट और अन्य मुख्य टूर्नामेंट में भाग लेते है।

फ्री फायर खिलाड़ी V Badge Code कैसे प्राप्त करें

1. गरेना फ्री फायर टूर्नामेंट में भाग ले

यदि आप Free Fire गेम खेलते है, तो आपको पता ही होगा कि पेशेवर खिलाड़ियों को V Badge होता है। फ्री फायर में ऑफिसियल टूर्नामेंट होते है। अगर आप टूर्नामेंट में भाग लेते है और आपका उस गेम में प्रदशन अच्छा होता है तो ग्रेन की तरफ से V Badge दिया जाता है।

यहां तक की कई बार टेम्पररी टूर्नामेंट भी होते रहते है, जिसमे आप भाग लेते है और उस टूर्नामेंट को जीत जाते है, तो ऐसे में V Badge प्राप्त होने की संभावना बढ़ जाती है। इसके अलावा आप ऑफिसियल टूर्नामेंट में को जीतते हो तो आपको V Badge मिलना संभव है। हालांकि अब तक  फ्री फायर में कम खिलाडियों V Badge प्राप्त हुआ है।

अगर आप फ्री फायर में नए खिलाड़ी है या फिर आप फ्री फायर गेम को अच्छे से खेलना जानते है पर आपके पास V Badge नही है, तो चिंता की कोई बात नही हम आपके लिए फ्री में V Badge कैसे प्राप्त करें इसकी पूरी जानकारी बताएंगे।

2. गरेना फ्री फायर पार्टनर प्रोग्राम जॉइन करें

Free Fire गेम में अगर आप Garena Partner Program में शामिल हो जाते है, तो आप V Badge प्राप्त कर सकते है, लेकिन इसके लिए आपको Garena Partner Program के तहत नीचे दी गयी आवश्यकताएं को पूरा करना होगा।

V Badge की आवश्यकताएं

  • आपके यूट्यूब चैनल पर 1 लाख से अधिक सब्सक्राइबर जुड़े होने चाहिए।
  • आपके यूट्यूब चैनल पर 80% फ्री फायर का कंटेंट यानी वीडियोज होना चाहिए और चैनल पर पिछले 30 दिनों में 3 लाख से अधिक व्यूज होना चाहिए।
  • आप अपने यूट्यूब चैनल पर आकर्षित कंटेंट अपलोड करने के साथ आपको Consistence होना चाहिए, जिससे यह पता चलेगा कि आप यूट्यूब चैनल पर एक्टिव है।
  • इस बात का ध्यान जरूर दे कि अपने यूट्यूब चैनल पर साफ, सीधा और आपत्तिजनक कंटेंट होना चाहिए।
  • आप ऊपर बताई गई सभी आवश्यकताओं को पूरा करते है, तो आप फ्री फायर पार्टनर प्रोग्राम में एक अपना आवेदन कर सकते है। इसके अलावा आप फ्री फायर पार्टनर प्रोग्राम में शामिल होने के बाद आपको कई सारे पुरस्कार इनकी तरफ से मिल जाते है।

Free Fire में खिलाड़ी फ्री में V Badge कैसे प्राप्त करें

Free Fire गेम में खिलाड़ियों को टूर्नामेंट खेलने के बिना v बैज को प्राप्त करने के लिए गरेना पार्टनर प्रोग्राम इस कोड का उपयोग कर सकते है, तो आइए फ्री में V Badge को कैसे प्राप्त करें Step By Step जानते है।

Step 1: सबसे पहले मोबाइल में Free Fire गेम को ओपन कीजिये।

Step 2: इसके बाद राइट साइड में लॉबी पेज में प्रोफाइल आइकॉन दिखाई देगा उस प्रोफाइल आइकॉन पर आपको क्लिक करना है।

Step 3: अब प्रोफाइल नाम के बगल में पेंसिल आइकॉन दिखाई देगा उसपर आपको क्लिक करना है।

Step 4: इसके बाद आप हमारे द्वारा दिया गया है इस [b][c][Ffd319]ⓥ 0600ff) v badge code को Copy करके कोड को पेस्ट कीजिए और Ok बटन पर क्लिक कीजिए।

V Badge Copy करने के बाद आप अपनी प्रोफाइल पेज पर आकर आप देख सकते है की V Badge आपकी प्रोफाइल पर सफलतापूर्वक जुड़ चुका है।

Free Fire V Badge Name की सूची

V Badge Code में अलग अलग Tier होते है। आप इनमें से किसी भी V Badge Code का उपयोग करके अपने Free Fire प्रोफाइल में फ्री में V Badge प्राप्त कर सकते है आप इन V Badge Code की सूची देख सकते है।

V Badge Code For Gold Tier[B][C][ffd319]ⓥ[i][FF0000]
V Badge Code For Dimond Tier[G][T][ffd319]ⓥ[i][FF0034]
V Badge Code For Platinum Tier[H][T][ffd319]ⓥ[i][FF0043]
V Badge Code For Heroic Tier[H][A][ffd319]ⓥ[i][FF0042]
V Badge Code For Grandmaster Tier[S][D][ffd319]ⓥ[i][FF0045]

Free Fire V Badge Color की सूची

Free Fire में विभिन्न रंगों के V बैज है आप अपने रंग का V Badge Code चुनकर उसे उसे कॉपी पेस्ट करके V Badge का रंग जोड़ सकते है। नीचे दी गई सूची में से आप अपना रंग चुने और अपने V Badge का रंग जोड़े।

Verify V Badge Golden Color Code[B][C][Ffd319]ⓥ
Verify V Badge Red Color Code[B][C][ff0000]ⓥ
Verify V Badge Pink Color Code[B][C][ff00fe]ⓥ
Verify V Badge Blue Color Code[B][C][0600ff]ⓥ
Verify V Badge Violet Color Code[B][C][b400ff]ⓥ
Verify V Badge Yellow Color Code[B][C][ffff00]ⓥ
Verify V Badge Green Color Code[B][C][Ffd319]ⓥ
Verify V Badge Orange Color Code[B][C][ff9c00]ⓥ
Verify V Badge Light Blue Color Code[B][C][Ffd319]ⓥ
Verify V Badge Scarlet Blue Color Code[B][C][00c6ff]ⓥ
Verify V Badge Parrot Green Color code[B][C][bfff6d]ⓥ

निष्कर्ष

तो दोस्तो उम्मीद है कि आपको V Badge Code: फ्री फायर में V Badge फ्री में कैसे प्राप्त करें? इसके बारे में पूरी जानकारी पता चल गयीं। अगर आपने हमारे बताये हुए तरीके से गरेना पार्टनर प्रोग्राम जॉइन करते है, तो आपको V Badge जरूर मिलेगा, जिससे आपकी फ्री फायर की प्रोफाइल प्रोफेशनल लगेगी। इसके अलावा हमने आपके लिए V बैज की सूची दी है, उसे आप अपनी प्रोफाइल मे कॉपी करके पेस्ट कीजिये इस तरह आपके पास फ्री में ही V बैज आ जायेगा। आप हमारे V Badge Code: फ्री फायर में V Badge फ्री में कैसे प्राप्त करें? इस ब्लॉग पोस्ट को पढ़ने के आपका बहुत धन्यवाद आपको यह ब्लॉग कैसा लगा नीचे कमेंट में जरूर बताना।

FAQs Free Fire V Badge Code

What is the V badge In FF?

The meaning of V Badge in Free Fire is Verified Badge, which indicates that he is the owner of V Badge and is a professional player of Free Fire.

How do you get the V Badge On Free Fire?

In Free Fire game player can get V Badge by playing tournament, also can use Garena partner program to get v badge.

How do I apply for V badge?

First of all you have to complete 1,00,000 subscribers on YouTube channel. Your YouTube channel should have 80% Free Fire content and your channel should have 3,00,000 views in the last 30 days, if you meet these requirements then you can apply for V Badge.

How many V badges are there in india?

There are many YouTubers whose Free Fire related channel is popular, they have got V Badge for free, although very few players have got V Badge, till now 400 Free Fire players have got V Badge.

Leave a Comment