FPS Kya Hai Aur Kaise Kam Karta Hai – Full Guide 2022

हेलो दोस्तो आज में आपको FPS Kya Hai Aur Kaise Kam Karta Hai इसके बारेमे पूरी जानकारी बताने वाला हु। आप जब भी वीडियो शूट करते है तब इसमें मल्टीपल इमेज का यूज़ होता है तभी आपको वीडियो तैयार होती है. आप मोबाइल में वीडियो देखते हो, थिएटर में फिल्म देखते है, उसके पीछे तकनीक का यूज़ होता है जिससे हमारी आखो को पता चलता है की यह असल में चलती वीडियो है, तो दोस्तो चलिये FPS Kya Hai Aur Kaise Kam Karta Hai इसके बारे में जान लेते है।

FPS Kya Hai

FPS यानी Frame Per Second यह वीडियो कप बनाने के लिए पर सेकंड फ्रेम को कैप्चर करता है और इसे वीडियो में मोशन देखने को मिलता है। ऐसेही अगर 30fps यानी पर सेकंड में 30 फ्रेम को कैप्चर करता है उसे मोशन करने पर आपको ऐसा लागत है कि वीडियो चल रही है जरसल यह फ्रेम का कमाल होता है।

आपने पुरानी मूवी तो देख लिए होगी उसका प्रोजेक्टर अलग ही था आज के मुकाबले उसमे जो पिच्चर हुआ करती उसे ये प्रोजेक्टर गुमाके दिखता है उसमें एक लाइट होती है, उसके आगे लेंस होती है जो प्रोजेक्ट को शो करवाती है। इनके बीच मे एक ब्लॉकर होता है जो प्रोजेक्शन को रोख के रखता है।

जब पिचर चेंज होती है तब यह प्रोजेक्शन को ब्लॉक करता है जब पिच्चर सामने होती है तब प्रोजेक्ट करता है। इस तरह से थिएटर में मूवी दिखाई सी जाती जाती है। जब आप कैमरा से शूट करते है इसमे 30fps, 60fps. 120fps का यूज़ होता है वह आपके कैमरा पे निर्भर करता है की आप कितना fps पर शूट कर रहे हो जितना ज्यादा FPS पे शूट करोगे उतनी वीडियो में स्मूथनेस दिखेगी।

FPS Kaise Kam Karta Hai

Fps आप जो वीडियो में देखते है उसे पर सेकंड फ्रेम को कैप्चर करता है। मानलो अगर वीडियो में कोई व्यक्ति चल रहा है तो उसके चलने तक कई बार इमेजेज को कैप्चर किया जाता है तब जाके आपको लगता है यह व्यक्ति Motion कर रहा यानी उसमे चल रहा है ऐसा FPS काम करता है।

1. 30fps

अप्प जब वीडियो 30fps पर कैमरा में शूट करते है तब कैमरा में शूट किया गया वीडियो को पेर सेकंड में 30 इमेज कैप्चर करता है। इस 30 इमेज को पर सेकंड कैप्चर करके इसको मूवमेंट किया जाता है इसस आपको लगता है कि ये वीडियो चल रहा है।

2. 60 fps

आप जब वीडियो 60fps पर कैमरा में शूट करते है तब कैमरा में शूट किया गया वीडियो को पर सेकंड में 60 इमेज कैप्चर करता है। इस 60 इमेज को पर सेकंड कैप्चर करके इसको मूवमेंट किया जाता है इसस आपको लगता है कि ये वीडियो चल रहा है। इसे आप Slow Motion के लिए शूट कर सकते है जिससे आपको एक स्मूथनेस सीखने को मिलेगी।

3. Slow Motion

आप जब भी हाई क्वालिटी Slow Motion वीडियो के देखते है, तब इसमे पर सेकंड में ज्यादा Frame का यूज़ होता है। अगर अपने 30 fps में पर सेकंड वीडियो को 50% Slow Motion किया तो क्वालिटी कम दिखेगी। आप 60fps पे शूट करोगे तो आपको अब 2 सेकंड Slow Motion कर सकते है.

आप 120fps पर शूट करोगे तो आप 4 सेकंड Slow Motion कर सकते है। यानी आपको आपके जितने ज्यादा फ्रेम Slow Motion में उसे होंगे आप वीडियो को उतना ज्यादा सेकंड को बढ़ा सकते है। कई ऐसे मोबाइल है, जिसमे 960fps पर slow Motion कर सकते है।

4. TimeLaps

आप देखते होगी कि के वीडियो TimeLaps सनराइज का लेते है। जरसल ये TimeLaps के लिए पूरे सनराइज होने तक कैमरा में शूट करने पड़ता है। इसमे कुछ सेकंड में ही सनराइज होते दिखता है। TimeLaps को शूट करने कैमरा रखते है तब कैमरा टाइम यानी वीडियो में जितना मूवमेन्ट होता है।

उस इमेजेस को कैप्चर करता है और उसे प्ले करके दिखता है। इसके लिए हाने कुछ सेकंड में ही सनराइज दिखाई देता है। कैमरा इस TimeLaps की  वीडियो में कई फ्रेम को हटाता है और हमे जो वीडियो में मूवमेंट हो रही उसे कुछ सेकंड में दिखता है।

इसे भी पढ़े : HDR Kya Hai Aur Kaise Use Kare – Full Guide 2022

निष्कर्ष

दोस्तो उम्मीद है कि आपको FPS Kya Hai Aur Kaise Kam Karta Hai इसकी पूरी जानकारी मिल गयी। आप ऊपर बताये गए तरीके से आप FPS को सेट कर सकते है। अगर Slow Motion में वीडियो बना रहे हो तो 60fps या उससे ज्यादा FPS पर कैमरा में शूट कीजिये। इससे आपको  ब्लर इफ़ेक्ट और ज्यादा स्मूथनेस वीडियो में देखने को मिलेगी। आप हमारे FPS Kya Hai Aur Kaise Kam Karta Hai इस ब्लॉग को पढ़ने के लिए बहुत धन्यवाद और आपको यह ब्लॉग कैसे लगा नीचे कमेंट में जरूर बताईये।

Leave a Comment