Facebook Se Paise Kaise Kamaye – 5 Easy Tips 2022

हैलो दोस्तो आज में आपको Facebook Se Paise Kaise Kamaye इसकी पूरी जानकारी बताने वाला हु। फेसबुक बहुत लोकप्रिय और निशुल्क सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट है, जो आज के तारीख में फेसबुक पर बिलियन यूजर है। फेसबुक एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां हर तरह के लोग जुड़े है। फेसबुक पर पुराने दोस्तों से मुलाकात होती है कर उनसे बाते भी कर सकते है। पर क्या आपने सुना है कि Facebook Se Paise Kaise Kamaye जाते है। जी दोस्तो फेसबुक पर आज कई सारे लोग लाखो रुपये आसानी से कमा लेते है। फेसबुक पे पैसे कमाने के कई सारे विकल्प है और फेसबुक खुद क्रिएटर को पैसे कमाने का मौका देता है।

फेसबुक पर वी हम आपको पूरे विस्तार से शुरू से लेकर आख़री तक जानकारी बताएंगे। तो दोस्तो चलिए Facebook Se Paise Kaise Kamaye इसके बारे में जान लेते हैं।

Ad Break kya hai?

Ad Break की सुविधा आपकी कमाई बढ़ने के लिए आपकी मदत करती है। जब की आप अपने काम पैर फोकस कर पाओगे और एक अच्छा  बनाओगे। आपके पास कोई ऐसा पेज नहीं है जो Ad Break पर ऑनबोर्ड कर सके इसी बिच आप अपने पेज को अलग यानि यूनिक तरीकेसे बना सकते हो। इसमें अलग अलग भाषाएँ भी है अगर आप हिंदी, तमिल, बंगाली या मल्यालम में वीडियो इंडिया से अपलोड करते हो तो आपके वीडियो Ads सर्फ होगी और आप इससे पैसे कमा पाओगे।

Facebook Se Paise Kaise Kamaye

1. In Stream Ads On Demand Video

बहुत सारे ऐसे प्लेटफार्म है जिनमे वीडियो अपलोड करके पैसे कमा सकते है। ऐसे ही फेसबुक पर भी वीडियो बनाकर फेसबुक पर अपलोड करके अच्छे खासे पैसे कमा सकते है। तो दोस्तो आपको में पूरी जानकारी के साथ फेसबुक वीडियो से पैसे कैसे कमाए इसके बारे में बताऊंगा।

जैसे कि अपने कई प्लेटफार्म पर देखा होगा कि वीडियो से पैसे कमाने से पहले वीडियो को Monetisation करना पड़ता है तभी उसपर In Stream Ads चलती जिसपे क्लिक करने पर आपको पैसे मिलते है। अकसर Monetisation के रूल्स होते है फेसबुक पर भी Monetisation को Eligible होने के लिए Terms & Condition है।

In Stream Ads Monetisation Eligibility

सबसे पहले Partener Monetisation Policy का उल्लंघन नही करना है।

इसके बाद आपके फेसबुक पेज पर 10000 फॉलोवर्स कम्पलीट होने चाइये।

कम से कम पिछले 60 दिन में पोस्ट Engagement 15000 होने चाइये।

Apke facebook पेज पर 30000 बार 1 मिनट का व्यू और 3 मिनेट का long वीडियो कम से कम पिछले 60 दिन में कम्पलीट होना चाईए।

आपकी Age 18 साल से ज्यादा होनी चाईए।

जब आपका फेसबुक पेज Monetisation के लिए Eligible होता है तब आप वीडियो अपलोड करोगे तो ऑटोमेटिकली आपके वीडियो पर In Stream Ads दिखना शुरू हो जाएगा और आपकी Earning शुरू हो जाएगी।

इस तरह से आप फेसबुक पर वीडियो अपलोड कर के पैसे कमा सकते है।

2. Affiliate Marketing

Facebook Affliate Marketing करके ज्यादा पैसे कमा सकते है। आज के समय ज्यादातर फेसबुक पर एफिलिएट मार्केटिंग किया जाता है। आप भी बड़े आसानी से फेसबुक के जारोये एफिलिएट मार्केटिंग कर सकते है।

सबसे पहले आप Affiliate प्रोग्राम को जॉइन कीजिये जैसे Clickbank, Amazon, जॉइन करने के बाद अपनी प्रोफाइल क्रिएट करे इसके बाद अपनी Affilite Link क्रिएट कीजिये।

सबसे पहले आप कोनसे Niche यानी टॉपिक पर जो प्रोडक्ट प्रमोट करना चाहते वो Niche चुने।

अब आपको यूजर को अपने प्रोडक्ट या सर्विस पर पहुचने के लिए एक Landing Page बनाना है।

Landing Page बंनाने के लिए Aweber, WiX इन वेबसाइट पर आसानी से और Drag And Drop करके Landing Page बना सकते है।

Landing Page में Affilite Page पर पहुचने के लिए एक Button ऐड करे और बटन में Instant Access Now टेक्स्ट लिखकर उसमे Affiliate Link ऐड करे।

अब आपका लैंडिंग पेज तैयार है। अब इस लैंडिंग पेज को फसबुक पर अपने Niche के रिलेटेड पेज बनाकर इसे पोस्ट कर। या फिर आप इसी नीचे रिलेटेड फेसबुक ग्रुप को जॉइन करके उसमें पोस्ट डाले और पोस्ट में लैंडिंग पेज का लिंक जरूर डालें।

अब आपकी पोस्ट पढ़कर लैंडिंग पेज पर पहुचेंगे अगर उनको प्रोडक्ट पसंद आता है तो वे Affiliate पेज पर प्रोडक्ट खरीदने के लिए आएंगे।

जब भी कोई प्रोडक्ट खरीदेगा कंपनी आपको कुछ कमीशन देती है जिसे आप अपने बैंक में withdrwal कर सकते है।

इस तरह आप फेसबुक पर Affiliate Marketing करके आसानी से पैसे कमा सकते है।

3. Sponsorship

Sponsorship से अच्छे खासे पैसे कमा सकते है। इसके लिए आपके पास फेसबुक पेज होना चाइये और फेसबुक पेज पर ज्यादा फ़ॉलोअर्स होने चाइये।

अगर आपके पास फेसबुक पेज है और उसपे ज्यादा फॉलोवर्स है। तब आप स्पॉन्सरशिप के जरिये पैसे कमा सालते है

आप आर्टिकल या पोस्ट पर ज्यादा लाइक्स और कमेंट रहते है तब बड़ी बड़ी कंपनियों की नजर में आपका पोस्ट नजर में आता है तब वे आपसे email के जरिये कांटेक्ट करती है और अपने प्रोडक्ट या सर्विस को प्रमोट करवाने के लिए स्पॉन्सर्ड पोस्ट करवाने बोलती है।

अगर आपको उनका प्रोडक्ट या सर्विस पसंद आता है तब आप स्पोंसर्ड पोस्ट करिये। फिर आपको कंपनी अच्छा खासा कमीशन देती है।

इस तरह आप स्पॉन्सर्ड पोस्ट करके आसानी से पैसे कमा सालते है।

4. Facebook Group

Facebook Group जॉइन करके या फिर अपना खुदका फेसबुक ग्रुप बनाकर कई तरीके से पैसे कमा सकते है।

अगर आपके फेसबुक ग्रुप पर ज्यादा मेंबर्स एक्टिव है तो आप अपने ब्लॉग या फिर यूट्यूब चैनल को प्रमोट कर सकते है जिससे ज्यादा व्यूज आएंगे और Earning भी बढ़ेगी।

फेसबुक ग्रुप में ज्यादा फॉलोवर्स है तो आप एफिलिएट मार्केटिंग करके पैसे कमा सकते हैं। हमने ऊपर एफिलिएट मार्केटिंग के बारे में पूरी जानकारी बताई है उसी तरीके से आप फेसबुक ग्रुप पर एफिलिएट मार्केटिंग करके पैसे कमा सकते है।

कई ब्रांड या कंपनी के प्रोडक्ट या सर्विसेस को आप फेसबुक ग्रुप पर प्रोमोट कर सकते है जिससे आपको अच्छे खासे पैसे मिल सकते है।

5. Sell On Facebook page

फेसबुक पेज को सेल करके जल्द पैसा कमा सकते है। बहुत सारे ब्लॉगर्स भाईयो को ब्लॉग प्रमोशन या फिर एफिलिएट मार्केटिंग करने के लिए पॉपुलर फेसबुक पेज की जरूरत होती है

अगर आपके पास एक या फिर और फेसबुक है और उसपे ज्यादा फॉलोवर्स है तो आप फेसबुक पेज बेचकर पैसे कमा सकते है। फेसबुक पेज बेचने के लिए आप अपने फेसबुक पेज पर पोस्ट कर सकते है। दूसरा तरीका Buy & Sell ग्रुप पर फेसबुक पेज सेल की पोस्ट करके बेच सकते है।

इस तरह से आप फेसबुक पेज बेचकर आसानी से पैसे कमा सकते है।

इसे भी पढ़े : Instagram Se Paise Kaise Kamaye – 5 Easy Tips 2022

निष्कर्ष

तो दोस्तो उम्मीद है कि आपने Facebook Se Paise kaise Kamaye पूरे विस्तार से जान लिया। फेसबुक पर हमने बताए हुए तरीके इनमे से एक तरीका भी आपको अच्छे खासे पैसे कमाकर देगा। पर इसके लिए आपको मेहनत करनी होगी। आपको रोज फेसबुक पेज पर अपडेट होना पड़ेगा और रोजाना कुछ पोस्ट करने होंगे तभी Eangagement बढेगा। जिससे आपके फॉलोवर्स बढ़ेंगे। आप हमारे Facebook Se Paise Kaise Kamaye इस ब्लॉग को पढ़ने के लिए बहुत धन्यवाद और आपको यह ब्लॉग कैसे लगा नीचे कमेंट में जरूर बताईये।

Leave a Comment