Dukaan App Se Paise Kaise Kamaye – 30 सेकंड में बनाओ ऑनलाइन दुकान

हेलो दोस्तो आज में आपको Dukaan App Kya Hai और Dukaan App Se Paise Kaise Kamaye इसके बारे में पूरी जानकारी देने वाला हु। आज के समय कई सारे कामों को ऑनलाइन किया जाता है जैसे कि कपङे खरीदना हो तो ऑनलाइन प्लेटफार्म पर जाकर खरीदते है यानि लोग अब ज्यादातर चीजे ऑनलाइन देखना पसंद करते है कम पैसे में खरीद कर लेते है। अभी के समय देखा जाए तो लोग मोबाइल का उपयोग ज्यादा करते है, इसीलिए ऑनलाइन चीजें भी आसानी से बिक जाते है।

आज हम आपको यह कहने जा रहे है कि क्यों ना आप भी अपने दुकान को ऑनलाइन बना लो जिससे आप आसानी से अच्छे खासे पैसे कमा सकते है और ज्यादातर प्रोडक्ट बेच सकते है, जो आप दुकान में नही रख सकते है। आप अपने दुकान की सारे प्रोडक्ट के अलावा ओर प्रोडक्ट को भी बेचकर पैसा कमा सकते है, तो दोस्तो चलिये Dukaan App Kya Hai और Dukaan App Se Paise Kaise Kamaye इसके बारे में पूरी जानकारी जान लेते है।

Dukaan App क्या है?

Dukaan App में आप अपना एक 30 सेकंड में ऑनलाइन दुकान शुरू कर सकते है। Dukaan Aap को May 2020 में शुरू किया गया था और इसके संस्थापक Summit Shah है। Dukaan App में शुरुवाती 20 दिन के भीतर 1.5 लाख से अधिक ऑनलाइन स्टोर बन गए 5 लाख तक प्रोडक्ट लिस्ट हो गए और Dukaan App के जरिये 75 हजार से अधिक Order placed किये गए।

दुकान एप्प के सभी प्रोडक्ट के Managing के लिए जैसे Inventory, Marketing, Payment & Logistic इन सभी को संभालता हैं। इस दुकान एप्प में सारी चीजें कपड़े, होम एप्लायंस, फर्नीचर बेच सकते है, जैसे एक किसी स्टोर में होती है। आप अपने मोबाइल में दुकान एप्प पर प्रोडक्ट का सुंदर कैटलॉग बना सकते है और ग्राहकों को व्हाट्सएप्प, फेसबुक, इंस्टाग्राम पर साझा कर सकते है। यह एप्प फ्लिपकार्ट और अमेजॉन की तरह ही काम करेगा जैसे प्रोडक्ट खरीदने से लेकर डिलीवरी तक सारे ऑप्शन उपलब्ध कराए गए है।

Dukaan App की विशेषताएं

  • अपने स्टोर को को Custom Domain के साथ कनेक्ट कर सकते है।
  • नए प्रोडक्ट और Catalogue को Add, Edit, Share, और Delete कर सकते है।
  • प्रोडक्ट का Size और Color Add कर सकते है।
  • अपने स्टोर को कस्टमाइज करने के लिए Themes यूज़ कर सकते है।
  • Category को Rearrange कर सकते है।
  • अपने स्टोर के Orders को Accept, Reject और Edit कर सकते है।
  • ग्राहकों के लिए प्रोडक्ट को खरीदने के लिए Accept Online Payment का विकल्प रख सकते है।
  • अपने प्रोडक्ट की सेल को बढ़ाने के लिए Facebook Ads और Google Ads चला सकते है।
  • अपने स्टोर के लिए Live Chat, Email Marketing और SEO Plugins यूज़ कर सकते है जिससे बिज़नेस Grow होगा।
  • अपने स्टोर के ग्राहकों के लिए Discount Coupon बनाकर शेयर कर सकते है।
  • अपने स्टोर के लिए Custom QR Code मिल जाता है।
  • अपने प्रोडक्ट का Delivery Charges सेट कर सकते है।
  • अपने ग्राहकों के लिए आप खुद Order Form बना सकते है।
  • अपने ग्राहकों के लिए फ्री में WhatsApp और SMS पर Order Receipt भेज सकते है।
  • अपने स्टोर का Day, Week और Month का Sale Report देख सकते है और PDF और Excel Format में डाउनलोड कर सकते है।

Dukaan एप्प में ऑनलाइन स्टोर कैसे बनाये

Dukaan App में ऑनलाइन स्टोर बनाने के लिए आपको Dukaan एप्प को इनस्टॉल करना होगा जो कि प्ले स्टोर पे उपलब्ध है। सबसे पहले प्ले स्टोर से Dukan App एप्लीकेशन को इनस्टॉल कीजिये और ओपन कीजिये।

Step 1: Create Account

अकाउंट बनाने के लिए सबसे पहले Get Started for Free बटन पर क्लिक करिये। इसके बाद Country सिलेक्ट करें और Mobile Number दर्ज करें और Continue बटन पर क्लिक करें।

अब आपको बताया जाएगा कि Choose Your Business Type इसमें आपको Dukaan Owner और Dukaan Plus यह दो ऑप्शन चूज़ करने के लिए मिलते है।

Dukaan Owner यह Wholesaler और Retailer के लिए है। इसमे आप अपने खुदका प्रोडक्ट या सर्विसेस बेच सकते है। Dukaan Plus यह Reseller यानी दूसरे के प्रोडक्ट को सेल करना। इसमे आप घर बैठे प्रोडक्ट Reselling करके वैसे कमा सकते है। इन दो बिज़नेस टाइप ऑप्शन में से अपनी जरूरत के मुताबिक चूज़ करें।

इसके बाद  आपको Enter A Business Name इसमे आप अपने बिज़नेस का नाम यानि स्टोर का नाम डालिये और Business Category में आपको कई सारे केटेगरी मिलेंगे जिसमे आप अपने Business के रिलेटेड केटेगरी चूज़ करें।

इसके बाद Congratulations लिखके आयेगा य्यानी अपकल Dukaan App अकाउंट क्रिएट हो गया है।

Step 2: Add Product

अब आपको Setup करना है जिसमे आपका अकाउंट क्रिएट हो गया है। इसके बाद प्रोडक्ट ऐड करने के लिए Add Product बटन पे क्लिक करें। इसमे आप अपने Product Name डालिये या फिर नीचे आपको Readymade Catalogue दिए है उसपे क्लिक करके प्रोडक्ट नाम ऐड करें और Continue बटन पर क्लिक करें।

इसके बाद जो आपने प्रोडक्ट ऐड किया है उसकी सारी जानकारी दीजिए।

  • Product Image
  • Product Category
  • MRP
  • Discounted Price
  • Product Unit
  • Product Details
  • Variant

अब Add Product बटन पर क्लिक करे। एक पॉपअप मैसेज आएगा Successfully Product Added यानी आपका प्रोडक्ट ऐड हो चुका है नीचे Add Another Product का बटन पे क्लिक करके आप ओर भी प्रोडक्ट ऐड कर सकते है।

Step 3: Share On WhatsApp

अब Share बटन पर क्लिक करिये और अपने गाहकों व्हाट्सएप पर लिंक शेयर कीजिये। जिससे कोई ग्राहक आपके लिंक पर क्लिक करेगा आपका स्टोर ओपन होगा जहाँ से प्रोडक्ट को खरीदेगा।

Dukaan Owner कैसे यूज़ करें।

Dukaan एप्प में अपने स्टोर और प्रोडक्ट को मैनेज करने के लिए ऑप्शन दिए गए है, जिससे आपको अपने बिज़नेस को आगे बढ़ाने के लिए मदत मिलेगी।

Home

यहां से आप अपने शॉप के प्रोडक्ट से आये हुए Order, Total Sales, Store View, Product Views यह सभी ऑप्शन देखने को मिलेंगे।

Order

यहां से आप अपने प्रोडक्ट के सारी जानकारी मिल जाती है, जैसे कि कितने Orders Pending है, कितने Orders Accepted किये गए है, कितने Orders डिलीवर के लिए गए है। इस तरह Orders के बारे में सभी जानकारी मिल जाती है।

Product

यहां से आप अपने प्रोडक्ट को देख सकते है जिन्हें आप शेयर कर सकते है और किसी प्रोडक्ट को नही दिखाना चाहते है तो बंद भी कर सकते है। इसी के साथ नए प्रोडक्ट और केटेगरी ऐड कर सकते है।

Manage

यहां से आपको कई सारे ऑप्शन मिलेंगे जो कि आपके बिज़नेस को बढ़ाने के लिए मदत करेगा। हम इन सभी ऑप्शन के बारे विस्तार से बताएंगे।

Promotional Designs इसमें आप अपने दुकान के लिए बिज़नेस कार्ड बना सकते है, दुकान के लिए बैनर बना सकते है और व्हाट्सएप्प पर अपने बिज़नेस को प्रमोट करने के लिए व्हाट्सएप्प स्टोरीज बना सकते है।

Online Payment इसमें आप अपने बैंक अकाउंट की जानकारी भरनी होती है जिससे आप अपने ग्राहकों से ऑनलाइन पेमेंट ले सकते है। इसमे आप Cash On Delivery और Online Payment दोंनो ऑप्शन रख सकते है।

इसी के साथ Discount Coupon, My Customer, Dukaan Plugins, Dukaan Marketing, Dukaan Theme, Extra Charges, Order Form, Dukaan Delivery जैसे ऑप्शन मिलते है जो प्रोडक्ट मैनेज करने के लिए जरूरी है।

Account

यहां आपको कई सारे ऑप्शन मिलेंगे जो Dukaan एप्प के अकाउंट को मैनेज करने के लिए दिए है।

  • Dukaan Credits
  • Subscription Plan 
  • Get Your Own App
  • Dukaan For Pc
  • Join Dukaan For Vip Club
  • Tutorials
  • Additional Information

Dukaan App Se Paise Kaise Kamaye

1. अपना खुदका प्रोडक्ट बेचकर पैसे कमाए

Dukaan App पर आप अपना खुदका प्रोडक्ट बेचकर  पैसे कमा सकते है। आपको सबसे पहले अपने प्रोडक्ट को Add करना है हमने प्रोडक्ट कैसे ऐड करे ऊपर पहले से ही जानकारी दी है।

आपके प्रोडक्ट को कोई ग्राहक Buy करके Order करता है, तो आपको New Order Received की नोटिफिकेशन आ जायेगी और Dukaan App के Home पेज पर भी Order दिख जाएगा। Order के नीचे Decline और Accept ऑप्शन मिलते है, तो आपको Accept बटन पर क्लिक करके और  Delivery Time चूज़ करे इसके बाद Accept Order पर क्लिक कीजिये।

Order Accept करने के बाद Shipped Order बटन पर क्लिक करके Yes Shipped It पर क्लिक करिये।

ग्राहक प्रोडक्ट को पेमेंट करने के बाद उसको Order Delivered किया जाएगा तब Delivered बटन पर क्लिक करके Yes Delivered पर क्लिक कीजिए।

इस तरह से आप अपना खुदका प्रोडक्ट बेचकर आसानी से पैसे कमा सकते है।

2. Product Reselling करके पैसे कमाए

प्रोडक्ट Reselling करके आप घर बैठे आसानी अच्छे खासे पैसे कमा सकते है। जैसे कि हमने बताया था अगर आप Reselling करना चाहते है तो आपको Dukaan Plus में Switch करना होगा। तभी आपको प्रोडक्ट को Reselling का ऑप्शन मिलेगा, इसके लिए आपको Account ऑप्शन पर क्लिक करना है अब आपको Switch To Dukaan Plus ऑप्शन दिखाई देगा इसपे क्लिक करना है। अब आप Dukaan Plus में Switch कर गए है।

दुकान एप्प में Reselling करने के लिए सबसे पहले Dukaan App में Category ऑप्शन पर क्लिक करिए। आपको कई सारे Categories देखने मिलेंगे जैसे Women Ethnic, Electronics, Women Western, Bag और Footwear. आपको जो प्रोडक्ट Sell करना है उसे क्लिक कीजिए और Share Now बटन पर क्लिक कीजिए और सोशल मीडिया पर शेयर कीजिये। जब कोई ग्राहक आपके प्रोडक्ट को खरीदता है तो आपको कुछ कमीशन मिलेगा उसे आप अपने बैंक में ट्रांसफर कर सकते है।

Dukaan App में बैंक अकाउंट कैसे Add करें

बैंक अकाउंट ऐड करने के लिए Manage ऑप्शन पे क्लिक कीजिए। अब Online Payment पर क्लिक करे आपको Payment Profile का ऑप्शन मिलेगा उसपे क्लिक कीजिए। अब आपको Bank Account ऑप्शन मिलता है, इसमें अपनी बैंक डिटेल्स भरे और I Accept All Terms And Conditions पर टिक करके Verify Bank Account बटन पर चली के कीजिये। अब Congratulation लिखके आएगा आपका बैंक अकाउंट Successfully Verified हो गया है।

इसे भी पढ़े : Amazon Se Paise Kaise Kamaye | अमेज़ॉन से पैसे कैसे कमाए

निष्कर्ष

तो दोस्तो उम्मीद है कि आपको Dukaan App Kya Hai और Dukaan App Se Paise Kaise Kamaye इसके बारे में पूरी जानकारी पता चल गयीं। आप Dukaan App आपको पूरे भारत मे प्रोडक्ट डिलीवर करने का मौका देता है। अगर आप अपने प्रोडक्ट को प्रमोट करने चाहते है तो सोशल मीडिया पर पेज बनाकर या फिर वेबसाइट बनाकर प्रोडक्ट को अच्छे से प्रमोट कर सकते है। आप हमारे Dukaan App Kya Hai और Dukaan App Se Paise Kaise Kamaye इस ब्लॉग पोस्ट को पढ़ने के आपका बहुत धन्यवाद आपको यह ब्लॉग कैसा लगा नीचे कमेंट में जरूर बताना।

Leave a Comment