Copyright Free Videos कहाँ से डाऊनलोड करे – (जानिए 5 बेस्ट वेबसाइट)

हेलो दोस्तो आज में आपको Copyright Free Videos Kaha Se Download Kare इसके बारे में पूरी जानकारी बताने वाला हु। अगर आप एक यूट्यूब क्रिएटर है तो आप अपने यूट्यूब चैनल पर वीडियो  का कंटेंट बनाने के लिए कही ना कही वीडियोज की जरूरत होती है और आप कही ऐसी विडियोज है, जो आप बना नही सकते है और आपसे वो संभव नही होती है, तो ऐसे में आप अपने यूट्यूब वीडियो को बनाने के लिए कॉपीराइट फ्री विडियोज का यूज़ कर सकते है।

जी हाँ दोस्तो आप बिना परेशानी से अपने यूट्यूब वीडियो में कॉपीराइट फ्री विडियोज का यूज़ कर सकते है। हम आपको 10 ऐसी वेबसाइट के बारे में बताएंगे जहाँ से आप फ्री में वीडियोज को डाउनलोड कर सकते है और आपको किसी भी तरह का Copyright की समस्या नही आएगी, तो दोस्तो चलिये Copyright Free Videos Kaha Se Download Kare इसके बारे में जान लेते है।

Copyright Free Videos क्या है?

Copyright Free Videos यह ऐसी वीडियोज है जिसे अपनी सामग्री यानी आपके कंटेंट के लिए अपने यूट्यूब वीडियो में यूज़ कर सकते है। कॉपीराइट फ्री विडियोज यूज़ करने पर आपके यूट्यूब वीडियो में Copyright की समस्या नही आती है पर इन्हें एक Attribution यानि Credit की जरूरत होती है। अगर आप यूट्यूब चैनल चलते है डिस्क्रिप्शन में Attribution दे सकते है और ब्लॉग या वेबसाइट चलते है तो में Attribution दे सकते है या फिर लिंक जोड़ सकते है। आपको कॉपीराइट फ्री विडियोज यूट्यूब और वेबसाइट पर आसानी मिल सकती है।

Copyright Free Videos कहाँ से डाऊनलोड करे

1. Pixabay

Pixabay यह काफी पॉपुलर वेबसाइट से एक है। Pixabay पर आपको फ्री रॉयल्टी विडियोज मिलते है, इसी के साथ इमेजेस और म्यूजिक भी मिलते है। Pixabay में सभी वीडियो लाइसेंस के तहत जारी होते है जिन्हें बिना कोई Attribution के सुरक्षित बनाते है और इसे यूज़ कर सकते है।

आप अपने यूट्यूब वीडियो के लिए या फिर ऑनलाइन कामों के लिए इन विडियोज का यूज़ कर सकते है। इसके पहले की हम जान लेते है कि Pixabay पर फ्री रॉयल्टी विडियोज डाउनलोड कैसे करते है।

वीडियो डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले Pixabay इस वेबसाइट लिंक पर क्लिक करें।इसके बाद 3 लाइन के ऑप्शन पर क्लिक करे आपको video का ऑप्शन मिलेगा इसपे क्लिक कीजिए अन्यथा आप सर्च बोक्स में विडियोज नाम डालकर सर्च कर सकते है।

वीडियो पर क्लिक करे अब Free Download बटन पर क्लिक करें। इसके बाद साइज चुनें और Download पर क्लिक करें वीडियो डाउनलोड हो जाएगा।

2. Pexels

Pexels यह एक पॉपुलर Stock Video वेबसाइट है। यूट्यूबर और ब्लॉगर्स के लिए सबसे बेस्ट वेबसाइट है, जो विजुअल कंटेंट की तलाश में होते उन्हें इस वेबसाइट बेहतरीन स्टॉक विडियोज फ्री में मिल जाएंगे।

इस वेबसाइट के सभी विडियोज को अपने वेबसाइट और यूट्यूब वीडियो के लिए फ्री में यूज़ कर सकते है। Pexels पर सभी वीडियो Pexels लाइसेंस के तहत जारी होते है, जिन्हें आप बिना कोई Attribution के फ्री में यूज़ कर सकते है।

वीडियो डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले Pexels इस वेबसाइट लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद ऊपर राइट में 3 लाइन ऑप्शन पर कसाज करे। अब आपको Free Video का ऑप्शन दिखाई देगा उसपे क्लिक कीजिए या फिर सर्च बॉक्स में वीडियो केटेगरी का नाम डाल के सर्च करें।

आपको कई विडियोज दिखाई देंगे। वीडियो पर क्लिक करें और Free Download बटन के राइट साइड में Down Arrow पर क्लिक करके Size चुनें और Free Download बटन पर क्लिक करें वीडियो डाउनलोड हो जाएगा।

3. Videezy

Videezy यह वेबसाइट कॉपीराइट फ्री विडियोज High Quality में प्रोवाइड करती है। इस वेबसाइट के विडियोज फ्री है, पर आपको अपने यूट्यूब चैनल या वेबसाइट के लिए Attribution य्यानी श्रेय देना होगा।

वीडियो डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले Videezy इस वेबसाइट लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद वीडियो के लिए आप सर्च बॉक्स में टाइप करके सर्च कर सकते है या फिर Browse by Category इस पे क्लिक करके आपको कई सारी केटेगरी देखने को मिलेगी।

वीडियो पर क्लिक करें और Free Download बटन पर क्लिक करें वीडियो Automatically 5 सेकंड बाद डाउनलोड हो जाएगा।

4. Videvo

Videvo इस वेबसाइट में आपको फ्री स्टॉक विडियोज मिल जाते है, जिसे आप अपने यूट्यूब वीडियो और वेबसाइट के लिए यूज़ कर सकते है। इस वेबसाइट के सभी विडियोज को आपको Author के साथ Attribution देना होगा।

वीडियो डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले Videvo इस वेबसाइट लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद ऊपर राइट साइड में Menu पर क्लिक करिये आपको All Videos का ऑप्शन मिल जाएगा उसके राइट साइड में Down Arrow उसपे क्लिक कीजिए।

आपको केटेगरी मिल जाएगी या फिर आप सर्च बॉक्स में वीडियो का नाम डालकर सर्च कर सकते है। अब वीडियो पर क्लिक करें और Free Download बटन पर क्लिक कीजिए वीडियो डाउनलोड हो जाएगा।

5. Splitshire

Splitshire यह वेबसाइट हाई रेसोलुशन फ्री स्टॉक विडियोज प्रोवाइड करती है। इस वेबसाइट के सभी फ्री स्टॉक वीडियोस को आप अपने यूट्यूब वीडियो और वेबसाइट के यूज़ कर सकते है और  इसमे आपको Attribution की देने की जरूरत नही है।

वीडियो डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले Splitshire इस वेबसाइट लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद ऊपर राइट साइड में 3 लाइन ऑप्शन पर क्लिक करें।

आपको Free Stock Videos का ऑप्शन मिलेगा उसपे क्लिक करें या फिर सर्च बॉक्स में वीडियो का नाम डालकर सर्च करें। वीडियो पर क्लिक करें और Free Download के बटन पर क्लिक वीडियो डाउनलोड हो जाएगा।

इसे भी पढ़े : Copyright Free Images Kaise Download Kare – Top 5 Website

निष्कर्ष

तो दोस्तों उम्मीद है की आपको Copyright Free Videos Kaha Se Download Kare इसकी पूरी जानकारी मिल गयी। हमने बताये हुए वेबसाइट आप अपने यूट्यूब वीडियो के लिए वीडियो फ्री में डाउनलोड करके यूज़ करके यूज़ कर सकते है और आपको किसी भी तरह का कॉपीराइट की समस्या नही आएगी हमने जिस वेबसाइट का Attribution देने के लिए बोला है बस उसी वेबसाइट का Attribution देना है।

जब भी आप किसी वेबसाइट में फ्री स्टॉक विडियोज को डाउनलोड करेंगे तो फ्री लिखे हुए वीडियोज को ही डाउनलोड करें अन्यथा बाकी विडियोज के लिए आपको पैसे देने होंगे। आप हमारे Copyright Free Videos Kaha Se Download Kare इस ब्लॉग को पढ़ने के लिए बहुत धन्यवाद और आपको यह ब्लॉग कैसे लगा नीचे कमेंट में जरूर बताईये।

Leave a Comment