Copyright Free Images Kaise Download Kare – Top 5 Website 2022

हेलो दोस्तो आज में आपको Copyright Free Images Kaise Download Kare इसके बारे में बताने वाला हु। अगर आप एक यूट्यूबर है, या ब्लॉगर है तब आपको अपने वीडियो में या फिर थंबनेल में इमेज की जरूरत होती है। अगर आपने ने गूगल से किसी भी इमेज को डवोमलोड करके यूज़ करते है तो उस इमेज पर कपयरिघट का issue आता है, ऐसे में आपको Non Copyright Image की जरूरत होती है।

Copyright Free Images Kaise Download Kare

Non Copyright Image को किसी भी सोशल मीडिया पर यूज़ कर सकते है, तो आज हम आपको Copyright Free Image के 5 ऐसे वेबसाइट के बारे में बताने वाले है, जिसे YouTube. थंबनेल ब्लॉग या फिर किसी भी सोशल मीडिया पर इन इमेज को यूज़ कर सकते है, तो दोस्तो चलिए Copyright Free Image Kaise Download Kare इसके बारे में जान लेते है।

1. Pixabay

Pixabay.com यह एक पॉपुलर Copyright Free Images वेबसाइट है इस वेबसाइट पर कॉपीराइट फ्री इमेजेस मिलते है इसके अलावा म्यूजिक इलस्ट्रेशन भी उपलब्ध है। Pixabay के सारे कंटेंट लाईसेंस के तहत जारी होते है। जो बिना अनुमति के और बिना कलाकार को क्रेडिट दिए कंटेंट यूज़ करने के लिए सुरक्षित करते है।  यह तक कि आप Commercial Purpose के लिए यूज़ कर सकते है।

Pixabay आपको फ्री में Commercial और Non -Commercial Purpose के लिए कंटेंट यूज़ करने देता है।

Pixabay से Images डाउनलोड करने के लिए Pixabay की वेबसाइट पर जाईये वहां आपको कई इमेजेस दिखेंगे आपको कोई ओर इमेज चाईए तो सर्च बॉक्स में इमेज का कीवर्ड सर्च करे और इमेज चुने। इसके बाद Free Download बटन पर क्लिक करे, साइज चुने और फिर से Download बटन पर क्लिक करे।

अब आपको Captcha fill करना होगा। अगर आप Pixabay मे Sign Up करते हो तो आपको Captcha का ऑप्शन नही आएगा। अब Download बटन पर क्लिक करे इमेज डाउनलोड होना शुरू हो जाएगा।

Pixabay के इमेजेस को आप फेसबुक, यूट्यूब और किसी भी सोशल मीडिया पर यूज़ कर सकते है।

इस तरह आप Pixabay से फ्री में Copyright Free Images डाउनलोड कर सकते है।

2. Pexels

Pexels.com इस वेबसाइट में हाई क्वालिटी में फ्री स्टॉक फोटोज मिलते है। यह फोटोज Pexels लाइसेंस के तहत जारी किए जाते है।

Pexels पर Bloggers, de singer और हर क्रिएटर को visual फ़ोटो की तलाश करने में मदत करता है, ताकि वे पोस्ट को अच्छा डिज़ाइन कर सके। pexels पर  मुफ्त में इमेजेस डाउनलोड कर सकते है और यूज़ भी कर सकते है।

Pexels से इमेज डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले Pexels वेबसाइट पर जाईये। इसके बाद आप सर्च बॉक्स में जो इमेज चाईए उसका कीवर्ड डालकर सर्च कर सकते है या फिर ऑप्शन क्लिक करे Discover Photos पर क्लिक करे।

अब आपके सामने कई सारे Collection दिखाई देंगे आप जो चाईए इमेज सिलेक्ट कर सकते है।

इमेज पर क्लिक करे अब Free Dowmload राइट साइड में क्लिक करे और इमेज साइज सिलेक्ट करे इसके बाद Download बटन पर क्लिक करे। आपका इमेज डाउनलोड हो जाएगा।

इस तरह आप Pexels वेबसाइट से हाई क्वालिटी इमेज को डाउनलोड कर सकते है।

3. Unsplash

Unsplash.com इस वेबसाइट पर आपको Royalty Free Images मिलते है। Unsplash पर सभी इमेजेस को फ्री में डाउनलोड कर सकते है। इन फ्री इमेजेस को Commercial और Non – Commercial Purpose के लिए यूज़ कर सकते है और कोई Attribution की जरूरत नही।

Unsplash से इमेज डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले Unsplash की वेबसाइट पर जाईये। अब आपके सामने कुछ इमेजेस दिखाई देंगे और सबसे ऊपर सर्च बॉक्स मिलता है जिसमे आपको जो इमेज चाईए उसे सर्च कर सकते है। उसके नीचे पॉपुलर केटेगरी मिलती है जैसे Entrepreneur, Wallpaper, Nature, Experimental.

इमेज पर क्लिक करे Free Download के राइट साइड में symbol पर क्लिक करके image size सिलेक्ट करे और Download Free बटन पर क्लिक करे। इसके बाद एक पॉपअप आएगा Allow पर क्लिक करे आपका इमेज डाउनलोड हो जाएगा।

4. Brust

Brust.shofipy.com यह फ्री स्टॉक फ़ोटो प्लेटफार्म है और shopify द्वारा लांच किया है। यहाँ आपको High Resolution इमेजेस मिलते है। इनका लक्ष्य है कि बेस्ट फ्री इमेजेस की लायब्ररी बनाना है।

इन इमेजेस को Edit और Crop कर सकते है। यहां सभी इमेजेस Royalty Free है। आपको इमेज यूज़ करने के लिए कोई Attribution देने की जरूरत नही है।

Brust से इमेज डाउनलोड करने केP लिए सबसे पहले Trust की वेबसाइट पर जाईये इसके बाद आपको जो इमेज चाईए सर्च बॉक्स में कीवर्ड डालकर उसे सर्च कर सकते है या फिर थ्री लाइन ऑप्शन पर क्लिक करे और Collection पर क्लिक करे आपको कई सारे इमेज के कलेक्शन जैसे Animals, Education, Beauty, Fashion मिलते है।

अब इमेज पर क्लिक करे। इसमे आपको दो तरह के साइज मिलते है High Resolution और Low Resolution इसे आप चूज़ करे इसके बाद Download Free Photo बटन पर क्लिक करे आपका इमेज डाउनलोड हो जाएगा।

5. Stock Snap

Flicker.com पर आपको सभी इमेजेस कॉपीराइट फ्री इमेज मिलते हैं। Stock Snap र सभी इमेजेस Creative Commance लाईसेंस के तहत होते हैं जिसे Download, Copy और Modify किया जा सकता है और इसे Commercial Purpose के लिए यूज़ कर सकते है।

जब भी आप इमेज यूज़ करेंगे तब कोई Attribution की जरूरत नही हैं। Stock Snap से इमेज डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले वेबसाइट पर जाईये। यह आप सर्च बॉक्स में जो इमेज चाईए वो कीवर्ड डालके सर्च कर सकते है या फिर आप थ्री डॉट लाइन ऑप्शन पर क्लिक करे अब Category पे क्लिक करे आपको कई पॉपुलर केटेगरी जैसे Business, Beach, Wallpaper मिलते है।

इमेज पर क्लिक करें इसके बाद Free Download बटन पर क्लिक करे। आपका इमेज डाउनलोड हो जाएगा।

इसे भी पढ़े : Copyright Free Music Kaise Download Kare – Top 5 List 2022

निष्कर्ष

तो दोस्तो उम्मीद है कि आपको Copyright Free Images Kaise Download Kare इसकी पूरी जानकारी मिल गयी। जब आप इन Copyright Free Images को हमने बताए हुए वेबसाइट से यूज़ करने के बाद अगर आप चाहो तो Credit दे सकते है, वैसे तो हमने 5 वेबसाइट बताए है उनमें कोई क्रेडिट देने की आवश्यकता नही है और आप अपने यूट्यूब Thumbnail और वीडियो के लिए इन Copyright Free Images को यूज़ कर सकते है। आप हमारे Copyright Free Images Kaise Download Kare इस ब्लॉग को पढ़ने के लिए बहुत धन्यवाद और आपको यह ब्लॉग कैसे लगा नीचे कमेंट में जरूर बताईये।

Leave a Comment