Blogging Se Paise Kaise Kamaye – 5 Easy Tips 2022

हेलो दोस्तो आज में आपको Blogging Se Paise Kaise Kamaye इसकी पूरी जानकारी बताने वाला हु। आज के समय ब्लॉगिंग बहुत पॉपुलर हो गयी है। बहुत सारे हिंदी भाई ब्लॉग से माध्यम हिंदी में जानकारी दे रहे है इसी के चलते आज हिंदी ब्लॉगिंग बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है।

अगर आप नए ब्लॉगर है या फिर आपने अभी अभी ब्लॉगिंग की शुरुवात की है और आपको आखिर Blogging Se Paise Kaise Kamaye यह पता नही तो चिंता की कोई बात नही में आपको 5 ऐसे आसान तरीके बताउँग जिससे आप ब्लॉग से लाखों रुपये आसानी से कमा सकते है, तो दोस्तो चलिए Blogging Se Paise Kaise Kamaye इसके बारे में जान लेते है।

Blogging Se Paise Kaise Kamaye

1. Google Adsense

गूगल एडसेंस सभी प्रकार के वेबसाइट Publisher के लिए Targeted गूगल विज्ञापन दिखाकर मुफ्त में पैसे कमाने का मौका देता हैं।

Google Adsense से आप अपनी साइट पर आने वाले विजिटर के लिए प्रासंगिक और आकर्षित विज्ञापन दिख सकते है यहां तक कि आप इन Ads को कस्टमाइज्ड भी कर सकते है।

गूगल एडसेंस आपकी साइट पर विजिटर के आधार पर विज्ञापन उन्हें दिखता है। जो विज्ञापन विज्ञापनदाताओं द्वारा बनाये गए है उनकी कीमत अलग अलग होती है इसलिए जब भी गूगल एडसेंस में आपकी कमाई होगी अलग अलग होगी।

आपके साइट पर गूगल एडसेंस द्वारा दिखने वाले विज्ञापन पर Clicks, Impression या अन्य interaction के लिए गूगल आपको पैसे देती है।

जब आपने एक ब्लॉग क्रिएट कर लिया उसके बाद उसे अच्छे से कस्टमाइज्ड करे और SEO Friendly बनाइये, इसी के साथ आपको कुछ यूनिक आर्टिकल पब्लिश्ड करनी है। आर्टिकल में 0% Plagiarism होना चाइये।Plagiarism चेक करने के लिए Quetext इस टूल पे चेक कर सकते है।

जब आप 25-30 आर्टिकल अपने ब्लॉग पर पब्लिश्ड करते है और आपके ब्लॉग पर अच्छा खासा ट्राफिक आता है तब आप गूगल एडसेंस के लिए Apply कर सकते है। जैसे ही आपको कुछ दिन बाद गूगल एडसेंस की तरफ से अपने ब्लॉग पर अप्रूवल मिलता है तब आप ब्लॉग पर अड़ Create करे। जब यूजर आपके ब्लॉग आने के बाद Google Ad पर क्लीक करेगा तब आपको उसके पैसे मिलेंगे।

इस तरह आप Google Adsense की अपने ब्लॉग पर विज्ञापन दिखाकर आसानी से पैसे कमा सकते है।

2. Affiliate Marketing

ब्लॉग के जरिये एफिलिएट मार्केटिंग करने का एक अच्छा तरीका का है। ज्यादातर ब्लागर्स एफिलिएट मार्केटिंग से ही पैसे कमा रहे है। हम भी आपको पूरी जानकारी के साथ बताएंगे।

एफिलिएट मार्केटिंग एक ऐसा प्रोसेस है जिसमे आप किसी कंपनी या ब्रांड का प्रोडक्ट प्रमोट करते है और उस प्रोडक्ट को कोई खरीदता है तब कंपनी या ब्रांड आपको उसके बदले कमीशन देती है।

आपको एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले किसी कंपनी या ब्रांड को चुनना होगा। हम आपको Popular Affiliate Marketing Sites बताएंगे, Amazon, Clickbank, Jvzoo, ShareASale, Shopify, Bluehost etc.

अब हम आपको ऐसे साइट्स के बारे में बताएंगे जिससे हम खुद एफिलिएट मार्केटिंग कर रहे है और आपको हम किस तरह इन साइट्स को ब्लॉग जरिये एफिलिएट मार्केटिंग करे यह पूरे विस्तार से बताएंगे।

Amazon

अमेज़न एक ऐसी साइट है जहाँ दुनियाभर प्रोडक्ट को बेचा जाता है। इसीलिए यह वेबसाइट सबसे ज्यादा पॉपुलर है।

सबसे पहले अमेज़न पर एफिलिएट प्रोग्राम जॉइन करे। अब आपको हर प्रोडक्ट के लिए अलग से Affiliate Link दिया जाएगा। इस लिंक को शार्ट करके आप अपने ब्लॉग पर उस प्रोडक्ट का रिव्यु देकर उसमे Affiliate Link ऐड करे और पब्लिश्ड करे।

जब भी यूजर Affiliate Link द्वारा प्रोडक्ट को खरीदता है तो आपको प्रोडक्ट के कीमत के मुताबिक 10% से 20% कमीशन मिलेगा।

Clickbank

Clickbank एक Global E Commerce प्लेटफार्म है। कोई भी Clickbank वेबसाइट फ्री में एफिलिएट मार्केटिंग कर सकता है। Clickbank पर जब कोई आप प्रोडक्ट को चुनते है और उसे प्रमोट करने चाहते है या फिर Clickbank के MarketPlace में प्रोडक्ट को सर्च कर उसे चुनते है तब आप एक Affiliate Link द्वारा प्रोडक्ट को लोगो तक प्रमोट कर सकते है।

अब आपको सबसे पहले Affiliate Link ब्लॉग पर ऐड करने के लिए Bitly से यूआरएल को शार्ट कीजिये और जो आपने विषय चुना है उस विषय मे आपको ब्लॉग पर आर्टिकल लिखना है और उस आर्टिकल में Affiliate Link को ऐड करे फिर उसे पब्लिश्ड करना है।

अब जब भी कोई यूजर आपके Affiliate Link द्वारा उस प्रोडक्ट तक जाएगा और खरीदेगा तो आपको उसका कमीशन मिलेगा।

Hosting

आप जिस होस्टिंग पर अपना ब्लॉग होस्ट यानी कनेक्ट करते है उसी होस्टिंग की एफिलिएट प्रोग्राम जॉइन कर सकते हैं, क्योंकि आप जो होस्टिंग यूज़ कर रहे है उस होस्टिंग के बारे में आपको ज्यादा जानकारी पता होगी। या फिर आप Best Hosting Provider जैसे Bluehost, Hostinger, A2 Hosting इन पर एकाउंट बनाके एक एफिलिएट लिंक जनरेट करे।

इसके बाद आप अपने ब्लॉग पर होस्टिंग की Ad लगा सकते है। अगर आप Blogging, SEO, Adsense के रिलेटेड आर्टिकल लिखते है आप होस्टिंग का आर्टिकल में रिव्यु दे सकते है और उसमें Affiliate Link ऐड कर सकते है। जैसे ही कोई आपके आर्टिकल पर आकर Affiliate Ljnk के जरिये उस होस्टिंग को खरीदता है तब होस्टिंग कंपनी आपको कुछ कमीशन देती है।

3. Sponsored Blog Post

Sponsored Blog Post यह पैसे कमाने का बढ़िया तरीका है। कंपनी या ब्रांड को अपने प्रोडक्ट को प्रमोट करने के लिए कई Bloggers को Sponsored Post की ऑफर देती है।

Sponsored Post एक विज्ञापन की तरह काम करता है। अगर आपके ब्लॉग पर 10000 से ज्यादा Monthly ट्राफिक आता है, तो आपको कई कंपनी या फिर ब्रांड के स्पोंसर्ड पोस्ट मिल सकते है।

जब आप किसी कंपनी या ब्रांड के पोस्ट को उनके बताए हुए तरीके से अपने ब्लॉग पर पब्लिश्ड करते है, तब वे आपको Sponsored Post करने पैसे देती है।

NOTE : जब भी आप किसी कंपनी या ब्रांड का स्पोंसर्ड पोस्ट करे तो अपने ब्लॉग के विषय के अनुसार ही उस पोस्ट को अपने ब्लॉग पर पब्लिश्ड करे नही तो आपकी Audience Engagement खराब होती है।

4. Sell Ebook & Courses

Ebook & Courses ब्लॉग के केजरिए Sell करके पैसे कमाने का आसान तरीका है। अगर आपके ब्लॉग पर लाखो में ट्राफिक आता है तो आप Ebook और Courses बनाके अपने ब्लॉग पर सेल करवा सकते है।

अगर आपका ब्लॉग ब्लॉगिंग के विषय मे है तो आप ब्लॉगिंग के विषय मे ईबुक या फिर Cousers बना सकते है यानी आपको जिस विषय मे इंटरेस्ट है उसी विभय में Ebook या फिर Courses बनाइये।

जब कोई Ebook और Courses बनाएंगे तब आप अपने बनाये हुए Ebook और Courses को शुरू में फ्री रखे। ताकि आपने दी हुई जानकारी उन्हें पसंद आती है, तो आपके Ebook और Courses को जरूर खरीदेंगे। इसके बाद आप Advance Ebook और Courses बनाइये और उसे अपने ब्लॉग पर सेल करे।

इस तरह आप अपने ब्लॉग पर Ebook & Clusters Sell करके पैसे कमा सकते है।

5. Guest Posting

Guest Posting के जरिये पैसे कमाने यह बहुत आसान तरीका है। अकसर हम देखते है Guest Post करने से Dofollow Backlink मिलता है, जिससे ब्लॉग की DA (Domain Authority) और PA (Page Authority) बढ़ती है। Guest Post से Guest post एक्सेप्ट करने वाले को और गेस्ट पोस्ट करने वाले को दोनों का फायदा होता है।

अगर आपके ब्लॉग पर अच्छा ट्राफिक है और Domain Authority भी अच्छी है तो अपने ब्लॉग गेस्ट पोस्ट Page ऐड करे और गेस्ट पोस्ट को करने के चार्ज ले सकते है। गेस्ट पोस्ट का फीचर ऐड करने के लिए User Submitted Post इस प्लगइन का यूज़ कर सकते है।

अब आपको Guest Post Page के रूल्स तैयार करने है जैसे कि Guest Post 1000+ वर्ड्स की होनी चाइये, एक इमेज होनी चाइये, 100% कंटेंट यूनिक होना चाइये इस तरह आप रूल्स बना सकते हैं, जैसे ही आपके ब्लॉग पे गेस्ट पोस्ट आती है, तब आप उनसे Guest Post करने के चार्ज ले सकते है।

निष्कर्ष

तो दोस्तो उम्मीद है कि आपको Blogging Se Paise Kaise Kamaye इसकी पूरी जानकारी मिल गयी। अगर आप अपने ब्लॉग पर ज्यादा ट्राफिक लाते है तो हमने बताये हुए तरीके से आप आसानी से पैसे कमा सजते हैं। जब आप एक ब्लॉग बनाते है तब एक ही विषय पर बनाये ऐसे ब्लॉग की रैंकिंग अच्छी होती है और ब्लॉग और ट्राफिक आने लगता है अगर आपके ब्लॉग पर ट्राफिक कम आ रहा है तो आप हमारे Blog Par Traffic Kaise Badhaye इस ब्लॉग पोएट को पढ़ सकते है। आप हमारे Blogging Se Paise Kaise Kamaye इस ब्लॉग को पढ़ने के लिए बहुत धन्यवाद और आपको यह ब्लॉग कैसे लगा नीचे कमेंट में जरूर बताईये।

Leave a Comment