Blog SEO: Blog Ko Rank Kaise Kare? – (10 आसान तरीके)

हेलो दोस्तो आज में आपको Blog Ko Rank kaise Kare इसके बारे में पूरी जानकारी बताने वाला हु। आप एक ब्लॉगर है और आपने हाल ही में अपना एक नया ब्लॉग शुरू किया है, जिसे आप गूगल में रैंक नही कर पा रहे है, तो में आपको बता दु की ब्लॉग को रैंक करने के कई सारे तरीके होते है, जिससे ब्लॉग को ऑप्टिमाइज़ किया जाता है और ब्लॉग रैंक कर जाता है।

अगर आप ये सोच रहे है कि आपका ब्लॉग रैंक करना बहुत मुश्किल है तो आप गलत हो सकते है। सभी प्रकार के ब्लॉग रैंक होते है बस आपको सही तरीका पता होना चाईए और अच्छे परिणाम मिलने के लिए सबर रखने की जरूरत है, तो हम आपको ब्लॉग को रैंक करने के लिए 10 आसान तरीके बताने वाले है, जिससे आपका ब्लॉग गूगल में फर्स्ट पेज पर रैंक करेगा, तो चलिए Blog Ko Rank Kaise Kare इसके बारे में पूरी जानकारी जान लेते है।

Blog Ko Rank Kaise Kare

ब्लॉग को रैंक करने के लिए आपको SEO (Search Engine Optimization) करना होगा, जैसा कि हमने SEO Kya Hai इस ब्लॉग पोस्ट में SEO की पूरी जानकारी बताई है, इसमे आप SEO के बारे में अधिक जान सकते है और आपको SEO करने में काफी आसानी होगी, तो हम आपको Blog Ko Rank kaise Kare इसके 10 आसान तरीके बताएंगे। इन तरीके को आप अपने ब्लॉग में यूज़ करे, जिससे आपका ब्लॉग गूगल में रैंक हो जाएगा।

1. Keyword Research करें

कीवर्ड रिसर्च SEO के लिए बहुत महत्वपूर्ण होता है। सबसे पहले आपको ब्लॉग को रैंक करने के लिए कीवर्ड रिसर्च करना होगा और यह जानना होगा कि यूजर किस कीवर्ड को सर्च कर रहे है, इसके लिए आपको कीवर्ड रिसर्च टूल की जरूरत पड़ेगी। एक कीवर्ड को ढूंढने के लिए कई सारे फैक्टर होते है, जिससे आप एक सही कीवर्ड का पता लगा सकते है और कीवर्ड को गूगल में रैंक करने के लिए टारगेट कर सकते है।

  • Search Volume

कीवर्ड रिसर्च करते समय कीवर्ड का सर्च वॉल्यूम देखा जाता है इससे यह पता लगता है यह कीवर्ड को महीने में कितनी बार सर्च किया है।

  • Competition

इससे आप इस कीवर्ड को रैंक करना कितना मुश्किल है या आसान है यह जान सकते है। अगर आपका कुछ समय पहले ब्लॉग बना है, तो कीवर्ड का कम्पटीशन लौ होता है तो रैंक करना आसान बना देता है। यदि आपका ब्लॉग बहुत पहले से बना है और Domain Authority अच्छी है और हाई क्वालिटी कंटेंट पब्लिश करते है, तो कीवर्ड को रैंक करना आसान होगा।

  • Relevance

Relevance गूगल के लिए प्राथमिक रैंकिंग में से एक है। Keyword Relevance एक ब्लॉग के लिए निश्चित Keyword, Phrase और Search Term के महत्व को संदर्भित करता है। गूगल आम तौर पर यह निर्धारित करता है कि आपका कंटेंट किस बारे में है और यह तय करता है यूजर क्वेरी होने पर आपका ब्लॉग कहा रैंक करना है।

अब बात करे कीवर्ड रिसर्च करने लिए आपको कई सारे टूल्स मिलते है, जो आपके ब्लॉग के लिए सही कीवर्ड खोज करके दे सकते है। कीवर्ड रिसर्च टूल्स की बात करे तो गूगल का ही Google Keyword Planner इसमे आप अपने ब्लॉग के लिए High Relavant कीवर्ड और अधिक संख्या में Search Volume और Low Copetition कीवर्ड खोज सकते है।

2. Featured Snippet ऑप्टिमाइज़ करें

आप अपने ब्लॉग को पहले पोजीशन पर रैंक करना चाहते है, तो आपको Featured Snippet के लिए ऑप्टिमाइज़ करना होगा। Featured Snippet यह फीचर गूगल SERP के टॉप पर दिखाई देने वाला कंटेंट है। टॉप रैंकिंग ब्लॉग पोस्ट में से एक Search Query का उत्तर दिखाई देता है।

यह आमतौर पर बाकी सर्च रिजल्ट से अलग होता है, जैसे कि Paragraph, Bullet/Number List, Video या Table के रूप में दिखाई देती है। गूगल सर्च रिजल्ट में पोस्ट टॉप पर दिखने के कारण यूजर क्लिक करने की ज्यादा संभावना बढ़ जाती है।

Featured Snippet 4 प्रकार के होते है जो गूगल सर्च इंजन में दिख जाएंगे।

  • Paragraph
  • Lists
  • Video
  • Tables

3. On Page SEO करें

On Page SEO में सबसे महत्वपूर्ण कार्य है कि आपको अपने ब्लॉग में सही जगह कीवर्ड का उपयोग करना है। On Page SEO करने से आपका ब्लॉग रैंक होता है, इसके लिए Rank Math या फिर Yoast SEO जैसे प्लगइन On Page SEO करने में मदत कर सकते है।

आपने चुने हुए कीवर्ड का उपयोग करने के लिए सबसे महत्वपूर्ण स्थान के बारे में जानें

  • Title
  • Meta Description
  • URL (Permalink)
  • Image File Name
  • Image Alt Tag
  • Headings (H2, H3, H4 etc.)
  • Blog Content

Hidings में H1 हमेशा आपके ब्लॉग का टाइटल होता है, इसके बाद ब्लॉग पोस्ट में हैडिंग्स H2, H3, H4 etc. से शुरु करें। जब भी आप ब्लॉग पोस्ट में कीवर्ड जोड़ते है, तो पहले याद रहे कि आप अपने पाठकों के लिए ब्लॉग लिख रहे है। इसमे आप कीवर्ड को बार बार जोड़ना स्वाभाविक नही है। इसलिए Keyword Stuffing ना करें, बल्कि जहाँ जरूरत हो वहां कीवर्ड को जोड़े। आपके ब्लॉग पर आने वाले पाठकों को ब्लॉग पर स्वच्छ और तेज अनुभव चाहते है।

4. Long Content लिखें

एक ब्लॉग पोस्ट में कम वर्ड्स वाले कंटेंट किसी कंटेंट के कुछ पैराग्राफ होते है, जिसमे 300 वर्ड्स होते है, इस प्रकार के कंटेंट की कोई वैल्यू नही होती है, जिससे रैंक होना भी बहुत मुश्किल है।

हालांकि गूगल Long Content को अधिक प्राथमिकता देता है, क्योंकि इसमें पूरी जानकारी दी जाती है। इसे सही करने के लिए आप कम वर्ड्स वाले कंटेंट को Remove कर सकते है या फिर Long Content लिखकर अपडेट कर सकते है। इससे आप अपने कंटेंट को सुधार सकते है और आपके ब्लॉग को रैंक होने में मदत मिलेगी।

5. Regular Post अपडेट करें

पोस्ट को रेगुलर अपडेट करने से रैंकिंग में सुधार देखने को मिलती है। अगर आपका ब्लॉग रैंक नही है, तो रैंक होने की संभावना बढ़ जाती है। अगर आपके पास किसी पोस्ट का नया कंटेंट है, तो आप पोस्ट में ऐड करके उसे अपडेट जरूर करें।

समय के साथ पोस्ट का कंटेंट Outdated यानि पुराना हो जाता है। आपके पोस्ट का कंटेंट Outdated होने के कारण रैंकिंग में और आर्गेनिक ट्राफिक में गिरावट देखने को मिलती है, इसीलिए पोस्ट को रेगुलर अपडेट करने से आपको यह फायदा होगा की आपके पोस्ट की रैंकिंग बढ़ती जाएगी और कायम रैंक रहेगा।

6. Bounce Rate कम करें

गूगल आमतौर पर जिस ब्लॉग पर विजिटर सर्च रिजल्ट से आते है और उस ब्लॉग से तुरंत वापस चले जाते है, ऐसे ब्लॉग को पसंद नही करता है। गूगल को यह संकेत मिलता है कि यूजर के लिए आपके ब्लॉग को पसंद नही है।

इसी वजह से गूगल सर्च रिजल्ट में रैंकिंग में दिक्कत आती है। अगर यूजर के सर्च इरादे के अनुसार आपका कंटेंट होना चाईए और यह Bounce Rate सुधारने के लिए सबसे अच्छा तरीका है।

इसके अलावा आप Bounce Rate को सुधारने के लिए अपने ब्लॉग में Table Of Content जोड़ सकते है, ब्लॉग को यूजर लंबे समय तक पढ़ने के लिए रिलेटेड पोस्ट को जोड़ सकते है यानि Internal Link जोड़ सकते है।

7. ब्लॉग को Responsive बनाएं

गूगल Mobile-First Indexing का उपयोग करता है। इसका यह मतलब होता है कि गूगल सर्च रिजल्ट में मोबाइल ब्लॉग को रैंक करने तरीका पहचान करने के लिए देखता है, भले ही आपके ब्लॉग डेस्कटॉप पर सर्च किया गया हो। गूगल यह देखता है कि आपका ब्लॉग मोबाइल डिवाइस में अच्छी तरह काम कर रहा है, यदि आपके ब्लॉग का ट्राफिक डेस्कटॉप पर आरहा है फिर भी मोबाइल डिवाइस के लिए महत्वपूर्ण माना जाता है।

ब्लॉग को मोबाइल डिवाइस पर Responsive बनाने के लिए आपको WordPress Responsive Theme की जरूरत होगी। हम हमारे ब्लॉग पर GeneratePress Theme का उपयोग करते है आप इस Theme का उपयोग करके अपने ब्लॉग को Responsive बना सकते है।

8. Loading Speed बढ़ाए

ब्लॉग की लोडिंग स्पीड यह एक महत्वपूर्ण रैंकिंग फैक्टर में से एक है। अगर आप अपने ब्लॉग को बेहतर रैंक प्राप्त करना चाहते है, तो आपका ब्लॉग फ़ास्ट लोड होना चाईए। अगर आप यह सोच के चलिये कि लोडिंग स्पीड रैंकिंग फैक्टर नही है, फिर भी यह महत्वपूर्ण है, क्योंकि अपने पाठकों को ब्लॉग पढ़ने के लिए बेहतर अनुभव प्रदान कर रहे है।

इसीलिए आपको ब्लॉग की लोडिंग स्पीड बढ़ानी होगी, इसके लिए आप अपने ब्लॉग के लिए फ़ास्ट लोडिंग होस्टिंग कनेक्ट कर सकते है, अच्छी डिज़ाइन और फ़ास्ट लोडिंग Theme के लिए GeneratePress Theme का यूज़ कर सकते है, अपने ब्लॉग के लिए Images को TinyPng की वेबसाइट से Compress कर सकते। इससे आपका ब्लॉग जल्दी लोड होगा और अच्छे पोजीशन पर रैंक करेगा।

9. Sitemap सबमिट करें

ब्लॉग को रैंक करने के लिए आपको अपने ब्लॉग का Sitemap Submit करना होता है, जिससे गूगल को आपके ब्लॉग के Structure को समझने में मदत मिलेगी और आपके ब्लॉग के सभी पेजेस को Crawl करेगा।

Sitemap सबमिट करने के लिए कई सारे SEO प्लगइन होते है, जिसमे से Rank Math या फिर Yoast SEO यह आपके ब्लॉग का Sitemap Generate करने में मदत करेगा।

हमने एक ब्लॉग पोस्ट में Sitemap Kaise Submit Kare इसकी पूरी जानकारी बताई है जिसमे आपको Sitemap क्या है और कैसे सबमिट करें सभी जानकारी मिलेगी। जब आपके ब्लॉग का Sitemap सबमिट हो जाएगा कुछ दिन बाद गूगल ब्लॉग रैंक होते हुए दिखेगा।

10. High Quality Backlink बनाएं

Backlink भी महत्वपूर्ण होता है, जो ब्लॉग का अथॉरिटी को बढ़ाता है। ज्यादातर यह देखने को मिलता है Low Authority वाले ब्लॉग के तुलना में High Authority ब्लॉग उच्च रैंकिंग प्राप्त करते है। अगर आपके ब्लॉग के विशेष पोस्ट के लिए अच्छी मात्रा में High Quality Backlink होते है, तो यह निश्चित होता है कि आप ब्लॉग पर आवश्यक जानकारी प्रदान करते है।

अब बात करते है बैकलिंक बनाने के लिए सबसे अच्छा तरीका यह है कि आप अपने Niche के रिलेटेड ब्लॉग पर Guest Post कर सकते है, जिससे आपको High Quality Backlink मिल सकता है और Domain Authority बढ़ने में मदत मिलती है। जब आपके ब्लॉग या विशिष्ट पोस्ट पर High Quality Backlink मिलता है, तब अपकल ब्लॉग निश्चित रूप से अच्छी रैंक प्राप्त करता है।

इसे भी पढ़े : Blog Par Traffic Kaise Badhaye – 15 Easy Tips 2022

निष्कर्ष

तो दोस्तो उम्मीद है कि आपको Blog Ko Rank kaise Kare इसके बारे में पूरी जानकारी पता चल गयीं। ब्लॉग को रैंक करने का सबसे महत्वपूर्ण तरीका यह है कि आप अपने पाठकों के लिए Helpful Content लिखे और Regular Post करें इससे आपको ब्लॉग रैंक होने से कोई परेशानी नही होगी और गूगल में अच्छी रैंक भी प्राप्त कर सकते है। आप हमारे Blog Ko Rank kaise Kare इस ब्लॉग पोस्ट को पढ़ने के आपका बहुत धन्यवाद आपको यह ब्लॉग कैसा लगा नीचे कमेंट में जरूर बताना।

Leave a Comment