Blog Kaise Banaye – Full Guide 2022

हेलो दोस्तो आज में आपको Blog Kaise Banaye इसकी पूरी जानकारी देने वाला हु। आज के समय ब्लॉगिंग हर कोई ब्लॉगिंग करना चाहता यह अच्छी बात है कि आपने यह सोचा ब्लॉगिंग जहा अपने विचार या अपनी बात एक ब्लॉग के माध्यम से जनता तक पहुचना चाहते आप अपने नॉलेज को शेयर करना चाहते है पर आपके मन मे सवाल आता होगा कि आख़िर ब्लॉग बनाये कैसे? आप एक अच्छा और प्रोफेशनल दिखने वाला ब्लॉग बनाना है कोई बात नही हम आपको Blog Kaise Banaye पूरी जानकारी के साथ सिखाएंगे।

ब्लॉग बनाने से पहले हर कोई गलती है करता है इनमे से में भी हु मेरी बात कर तो मैंने भी गलती की है। गलती है कि अगर कोई यूट्यूब पर या कोई दूसरे सोशल प्लेटफार्म पर आपको एक टॉपिक ब्लॉग बनाना सिखाता है तो कई लोग उसी टॉपिक पर ब्लॉग बनाते है। आपको ऐसा नही करना है। आपको उस टॉपिक में रुचि रखते है तो ही उस टॉपिक को चुने मानलो की आपको कुकिंग ब्लॉग बनाना है तो आपको कुकिंग आनी जरूरी है इसका अनुभव होना जरूरी है। नही तो आप कही ना कही रुक जाओगे। तो आप समझ गए होंगे कि आपको किस तरह ब्लॉग बनाना है।

तो अभी हम आपको कुछ ही मिनट्स मेंl ब्लॉग बनाना सिखाएंगे। ब्लॉग बनाना हम स्टेप बाय स्टेप सीखेंगे और साथ ही आपको समझने के लिए फ़ोटोज और वीडियोज दिखाएंगे। तो चलिए हम Blog Kaise Banaye जान लेते है।

Blog Kaise Banaye – Step By Step

सबसे पहले आपको ब्लॉग बंनाने के लिए एक प्लेटफार्म चुनना है। आप फ्री में ब्लॉगिंग करना चाहते तो ब्लॉगर पर ब्लॉग बना सकते है। ब्लॉगर Subdomain प्रोवाइड करता है abcd.blogspot.com और आप इसे ब्लॉग को ब्लॉगर पर फ्री में होस्ट कर सकते है आपको कोई और होस्टिंगे खरीदने की जरूरत नही। आपका सारा काम ब्लॉगर पर फ्री में हो जाएगा। तो चलिये ब्लॉगर पर फ्री में ब्लॉग बनाते है।

आप एक प्रॉफेशनल ब्लॉग बनाना चाहते है एक ऐसा ब्लॉग जो दिखने में Attractive और Beautiful होगा। तो आप वर्डप्रेस पर ब्लॉग बना सकते है। वर्डप्रेस पर ब्लॉग बनाने के लिए आप कस्टम डोमेन और होस्टिंग कि जरूरत होगी। हम आपको एक प्रॉफेशनल ब्लॉग बनाने के लिए पूरी गाइड करेंगे।

Blogger Par Free Blog Kaise Banaye

Step 1: सबसे पहले आपको Google Chrome में Blogger.com इस वेबसाइट को ओपन करना है।

Step 2: अब अपने Gmail Account से Sign In पे क्लिक कीजिए। इसके बाद Create New Blog पर क्लिक कीजिए।

Step 3: अपने ब्लॉग का Title डालिये। इसके बाद Address जो आपके ब्लॉग का यूआरएल होगा।

Note: अगर invailid आ रहा है तो वो एड्रेस पहले से उसपे ब्लॉग बनाया है। जब आप Valid होगा।

Step 4: अब आपको कोई एक Template को सिलेक्ट करना है जब सिलेक्ट करोगे तब Blue Box शो होगा।

Step 5: अब नीचे Create Blog Button पर क्लिक कीजिए।

अब आपका एक ब्लॉग लिखने के लिए तैयार हुआ बस इसमे आपको कुछ जरूरी सेटिंग बताएंगे जिससे आपका ब्लॉग लिखने के लिए और शेयर करने के लिए तैयार हो जाएगा।

अगर आपने Custom Domain लिया है और आप इसे ब्लॉगर पर Connect करना चाहते है तो हम आपको स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस बताएंगे।

Custom Domain Ko Blogger Se Connect Kaise Kare

Step 1: सबसे पहले Blogger वेबसाइट में log In करे।

Step 2: अब ऑप्शन में Setting पर क्लिक कर Basic पर क्लिक करे।

Step 3: अब Blog Address के नीचे Add Custom Domain लिखा है उसपे क्लिक करे।

Step 4: अब आपका Custom Domain का यूआरएल डालिये और Save पर क्लिक करें।

अब आपके सामने Two CName दिखाई देंगे इसे जहा से आपने Domain Name ख़रीदा है उसके DNS Zone ऐड करना है।

Step 1: सबसे पहले जहा से आपने डोमेन लिया Godaddy वेबसाइट पर sign In कीजिये।

Step 2: इसके बाद My Product क्लिक करे और जहा आपका Domain Name है उसके राइट साइड में थ्री डॉट के ऑप्शन पर क्लिके करे और Manage DNS पर क्लिक करे। अब आपके सामने Record दिखाई देंगे।

Step 3: अब आपको Blogger पर आना है जहाँ आपने Custom Domain Add किया था वहाँ आपको CNames दिए है उसे DNs Record में ऐड करना है।

CNames दो तरह के होते है

(Name :www, Destination: ghs.google.com)
Name: hqzzzn56a3ri Destination: gv-oc7x5vzzzqxirt.dv.googlehosted.com

Step 4: अब DNS Record में Type CName में Name www पहले से रहेगा। अब Destination में ghs.google.com इसे कॉपी करके CName में राइट  साइड में Edit का ऑप्शन है उसपे क्लिक करना है और Point To में @ को remove करके ghs.google.com इसे पेस्ट करना है और Save बटन पर क्लिक करना है।

Step 5: अब आप फिरसे ब्लॉगर पर आईये अब आपको दूसरा CName कोड़ करना है Name में इसे कॉपी करें और DNS रिकॉर्ड में दूसरे CName में एडिट के ऑप्शन पर क्लिक करे Host में ex. hqzzzn56a3ri इसे पेस्ट कीजिये। अब Destination में ex. gv-oc7x5vzzzqxirt.dv.googlehosted.com इसे कॉपी करके Dns Record में Point To में पेस्ट कीजिये और Save बटन पर क्लिक करे।

अब आपका Custom Domain ब्लॉगर के साथ कनेक्ट हो गया है। अब अपने ब्लॉग 10 या 15 मिनट्स View Blog पर क्लिक करके देख सकते है।

इसे भी पढ़े : Copyright Free Images Kaise Download Kare – Top 5 Website 2022

तो दोस्तो उम्मीद है कि आपको Blog Kaise Banaye इसकी पूरी जानकारों मिल गयी। आप हमारे बताए हुए तरीके से बिना कोई एरर आये ब्लॉग को बना सकते है। ब्लॉग बंनाने से पहले जो नाम अपने चुना है उसे पहले गूगल में सर्च करके जरीर देखे की पहले से ही उस नाम से लिंक अवेलेबल है या नही अगर नही है तो आपका ब्लॉग नाम सर्च करते है फर्स्ट पर रैंक करेगा। ब्लॉग तभी बनाये जब आपको किसी टॉपिक के बारे में ज्यादा जानकारी है उसे आप ब्लॉग के माध्यम से लोगो तक पहचाना चाहते है। आप हमारे Blog Kaise Banaye इस ब्लॉग पोस्ट को पढ़ने के आपका बहुत धन्यवाद आपको यह ब्लॉग कैसा लगा नीचे कमेंट में जरूर बताना।

Leave a Comment