हेलो दोस्तो आज में आपको बारिश का पता कैसे लगाएं? इसके बारे में पूरी जानकरी बताने वाला हु। आज के समय यानी इस भागदौड़ की जिंदगी में जरूरी काम से बाहर जाना पड़ता है या फिर आप कई बाहर घूमने जाने का मन बना लिया हो, तभी अचानक भारी बारिश होती है, ऐसे में आप घर से बाहर निकल नही पाते है।
इसीलिए जब आप जरुरी काम से या कई घूमने जाने से पहले मौसम का हाल जरूर पता करें की आज बारिश होगी या धूप निकलेगी। हम आपको बारिश का पता कैसे लगाए, कैसे आप बारिश के मौसम की जानकारी देख सकेंगे यह सारी जानकारी बताएंगे, तो दोस्तो चलिये बारिश का पता कैसे लगाएं? इसके बारे में पूरी जानकारी जान लेते है।
Table of Contents
बारिश का पता कैसे लगाएं?
बारिश का पता लगाने के लिए कुछ साइट है जहाँ से आप मौसम पूर्वानुमान (Weather Forecasting) देख सकते है। जब भी आपको मौसम देखना हो आप बस नीचे दिए गए इन साइट को ओपन करके बारिश होगी क्या नही पता कर सकते है।
AccuWeather
AccuWeather यह बहुत लोकप्रिय वेबसाइट है जिसमे दुनिया के सभी स्थानों का मौसम पूर्वानुमान देख सकते है। आप अपने स्थानों पर बारिश, बर्फ, आंधी और तूफान की घटनाओं की संभावना के बारे में जान सकते है। मौसम की जानकारी हर 15 मिनट में होती रहती है। बारिश का पता लगाने के लिए AccuWeather इस वेबसाइट को ओपन करीये। इसके बाद ऑटोमेटिकली आपका स्थान बताएगा और आपके स्थान का मौसम कितना सेल्शियस है यह बताएगा।
अगर आपका स्थान नही आता है या फिर दूसरे स्थान का मौसम देखना है, तो सामने दिए गए सर्च बॉक्स पर क्लिक करें और अपना स्थान डालें या फिर Use Your Current Location क्लिक करें और अपना स्थान सिलेक्ट करें। जैसे ही आप सर्च करते है आपको अपने स्थान का आज मौसम का पता लग जाता है, की बारिश कब होगी। इसके अलावा प्रति घंटा, रोज और मास का मौसम का पता लगा सकते है।
Weather
Weather यह भी एक लोकप्रिय वेबसाइट है, जिस में आप मौसम का पूर्वानुमान देख सकते है। आप गूगल पर Weather सर्च करते है, तब इसी वेबसाइट का सबसे पहले आपको मौसम पूर्वानुमान का विजेट दिखाई देता है। इस विजेट में आपको ऑटोमेटिकली आपके स्थान का 10 दिनों का मौसम की जानकारी बताई जाती है, जिसमे प्रति घंटा मौसम का हाल पता चलता है।
किसी भी स्थान पर बारिश का पता लगाने के लिए आप Weather इस वेबसाइट पर क्लिक करिए। अब आपको आपके स्थान का मौसम पूर्वानुमान बताएगा। अगर आपको दूसरे स्थान का मौसम का पता करना है तो आपको सर्च बॉक्स दिया है उस पर क्लिक करें और वहां अपना स्थान डालके सर्च करे आपको उस स्थान का मौसम पता चलेगा।
Weather Bug
Weather Bug यह भी एक लोकप्रिय वेबसाइट में एक है जिस में आ मौसम का पूर्वानुमान देख सकते है। बारिश का पता लगाने के लिए Weather Bug इस वेबसाइट पर क्लिक करें। इसके बाद ऑटोमेटिकली आपके स्थान का मौसम पूर्वानुमान पता चलेगा।
इसके अलावा आपको साइड में प्रति घंटा और 10 दिनों का मौसम पूर्वानुमान देखने का विकल्प मिलता है। अगर आपको दूसरे स्थान का बारिश का पता करना है तो आप ऊपर दिए गए सर्च बॉक्स पर क्लिक करके अपना स्थान डालिये और सर्च करें आपको उस स्थान का मौसम का हाल पता चलेगा।
इसे भी पढ़े : क्या आज दूधसागर में बारिश होगी – (Kya Aaj Dudhsagar Mein Barish Hogi)
निष्कर्ष
तो दोस्तो उम्मीद है कि आपको बारिश का पता कैसे लगाएं? इसके बारे में पूरी जानकारी पता चल गयीं। बारिश का पता लगाने के लिए आपको हमने बताये वेबसाइट के माध्यम से हर समय मौसम पूर्वानुमान जान सकेंगे। आप अगर 10 दिन कई जरूरी काम से या फिर घूमने बाहर जा रहे है, तब भी आप इन वेबसाइट की माध्यम आप 10 दिनों का मौसम का पूर्वानुमान जान सकते है। आप हमारे बारिश का पता कैसे लगाएं? इस ब्लॉग पोस्ट को पढ़ने के आपका बहुत धन्यवाद आपको यह ब्लॉग कैसा लगा नीचे कमेंट में जरूर बताना।
FAQs बारिश का पता कैसे लगाएं?
मुझे कैसे पता चलेगा कि बारिश होने वाली है?
बारिश का पता करने के लिए AccuWeather, Weather और Weather Bug इन वेबसाइट में आप बारिश होगी या नही यह पता कर सकते है।
बारिश कब से कब तक है?
भारत में 1 जून से 30 सितंबर यानी चार महीने तक बारिश होती है।