Amazon Se Paise Kaise Kamaye | अमेज़ॉन से पैसे कैसे कमाए

हेलो दोस्तो आज में आपको Amazon Se Paise Kaise Kamaye इसके बारे में पूरी जानकारी बताने वाले है। अगर आप एक ब्लॉगर है या फिर यूट्यूबर तो आप Amazon से एफिलिएट मार्केटिंग करके अच्छे पैसे कमा सकते है।

कई लोग अपने ब्लॉग और यूट्यूब चैनल की मदत से Amazon के प्रोडक्ट को प्रमोट करके Amazon से लाखों रुपये आसानी से कमा रहे है क्या आप भी अमेज़न से पैसे कमाना चाहते है तो हम आपको Amazon से पैसे कैसे कामये इसके 5 बेस्ट तरीके बताने वाले है, जिससे आप लाखो रुपये आसानी से कमा सकते है, तो दोस्तो चलिये Amazon Se Paise Kaise Kamaye इसके बारे में पूरी जानकारी जान लेते है।

Amazon Kya Hai

Amazon एक अमेरिकन ऑनलाइन Wo- commerce, Cloud Computing, Digital Streaming और Artificial Intelligent पर केंद्रित करती है। Amazon पुरे विश्व की प्रभावशाली आर्थिक और सांस्कृतिक और विश्वभर में सबसे मूल्यवान ब्रांडो में से एक कपनी है, जिसे 5 July 1994 में स्थापित किया था। Amazon कंपनी के फाउंडर जेफ बेज़ोस (Jeff Bezos) है। Amazon ऑनलाइन समान खरीदने के लिए काफी प्रसिद्ध है।

Amazon Se Paise Kaise Kamaye

1. Amazon Affiliate

Amazon पर Affiliate Marketing से पैसे कमाने का सबसे अच्छा तरीका है। अमेजोन पर एफिलिएट मार्केटिंग करके आप अच्छे पैसे कमा सकते है। हम आपको अमेजोन एफिलिएट प्रोग्राम से लेकर कैसे पैसे कमाए तक पूरी जानकारी बताने वाले है। Amazon पर प्रोडक्ट को प्रमोट करने के लिए सबसे पहले हमे अमेज़न पर एफिलिएट मार्केटिंग करने के लिए अमेजोन एफिलिएट प्रोग्राम जॉइन करना पड़ेगा।

Amazon Affiliate Account Kaise Banaye

सबसे पहले amazon.in इस वेबसाइट को ओपन कीजिये और Sign In कीजिये। इसके बाद Affiliate Program इस लिंक को ओपन कीजिये। अब Sign Up बटन पर क्लिक करे।

अब आपको Amazon Associate Account क्रिएट करना है। इसमे आप Your Account Information भरनी है।

अब सबसे पहले Payee Name डाले ध्यान रहे कि आपका payee name बैंक एकाउंट में नाम है वही पेमेंट के लिए यूज़ करे।

Address line 1 अपना एड्रेस डालें, City, Province, or Religion postal Code Country, Phone Number यह सब डिटेल्स भरे।

अब पूछेगा Who Is The Main Account For This Account? आपने जो ऊपर एकाउंट Information में कांटेक्ट दिया वो बैक एकाउंट में है तो The Payee Listed Above पे सिलेक्ट करो। अगर वो कांटेक्ट नही है तो Someone Else – I Need Enter Their Information सिलेक्ट करके Contact Name और phone Number डालो।

अब पूछेगा For Us Tax Purposes, Are You A U.S. Person? यह टेक्स्ट के लिए है इसमे अगर आप United State से है तो Yes कीजिये अथवा इसे No पर सिलेक्ट कीजिये।

इसके बाद Next बटन पर क्लिक करे।

अब आपको अपने वेबसाइट या फिर App को लिस्ट करना है। अब Enter The Website में आपका वेबसाइट का यूआरएल डालिये और Add पर क्लिक करे। अगर यूट्यूब चैनल है तो उसका भी यूआरएल इसमे डाल सकते है।

Enter The Mobile App URL इसमे अपकल कोई एप्लीकेशन है तो उसके यूआरएल डालके Add पर क्लिक करे।
इसके बाद Next बटन पर क्लिक करे।

Profile

What Is Your preferred Associate Store Id ? इसमें अपना यूजरनाम डाले।

Your Website List में आपका वेबसाइट का यूआरएल या फिर यूट्यूब चैनल का लिंक दे डॉजियर।

Your  Mobile Apps List इसमे आपका Mobile Apps का यूआरएल दीजिये।

What You Are Website Or Mobile Apps About? इसमे अपने वेबसाइट या फिर मोबाइल अप्प्स के बारे में लिखे।

Which Of The Following Topics Best Describes Your Website Or Mobile Apps? इसमे अगर आपका वेबसाइट है तो उस वेबसाइट का Primery Topic एयर Secondary Topic सिलेक्ट कीजिये।

What Type of Amazon Items Do You Intend To List Your Website Or Mobile Apps? इसमें जो आपने वेबसाइट या फर मोबाइल अप्प्स लिस्ट किया है उसमें किस टाइप के Items प्रमोट करने चाहते है उसे सिलेक्ट करें जैसे Fashion रिलेटेड साइट है तो Clothing, Shoes & Jwellery सिलेक्ट करे इसमे एक ज्यादा items सिलेक्ट कर सकते है।

What Type Are Your Website Or Mobile Apps? इसमें आपकी वेबसाइट या फिर मोबाइल अप्प्स किस टाइप का है इसका Primery Topic और Secondary Topics सिलेक्ट करना है।

Traffic & Monetization

How Do You Driver Traffic To Your Website? इसमें आपके वेबसाइट पर ट्रैफिक कैसे लाते उसे सिलेक्ट करे जैसे वेबसाइट का SEO करते है SEO सिलेक्ट करे social Media आता है Social Network सिलेक्ट कीजिये।

How Do You Utilize  Your Website Or Apps To Generate Income? इसमें आप अपने वेबसाइट में इनकम कैसे जनरेट करते हो इसमे Primary और Secondary सिलेक्ट कीजिये।

How Do You Usually Link Build? इसमें आप  Link कैसे Build करते है उसे सिलेक्ट करे अगर आपका ब्लॉग है तो Blog Editor सिलेक्ट करे या फिर यूट्यूब चैनल है तो Other पे सिलेक्ट करे।

How Many Total Unique Visitor Do Your Website Or Apps Get Per Month? इसमे एपीजे वेबसाइट या फिर एप्प्स पर यूनिक विजिटर कितने आते है उसे सिलेक्ट करे।

What Is Your Primary Reason For Joining The Amazon Associates Program? इसमे आप अमेज़न आओसोसिते प्रोग्राम जॉइन करने का कारण बताईये। अगर आप अपने साइट income के लिए तो To Monetize My Site को सिलेक्ट करे।

How Did You Hear About Us? इसमे आपको Amazon Associates Program को सुना कहा उसे सिलेक्ट करे।

इसके बाद Captcha Fill करे और Next बटन पर क्लिक करे।

अब आपके सामने Congrats your name लिखके आएगा और आपको एक Unique Associate Id मिलेगी।

Enter Your Payment And Tax Information इसमे क्लिक करके पेमेंट और टैक्स की जानकारी भरनी है। 

अब आपका Amazon पर affiliate Account बनके टायर हो गया है। इसके बाद आप आने वेबसाइट की मदत से Affiliate Marketing शुरू कर सकते है।

Amazon Affiliate Link Generate Kaise Kare

सबसे पहले Amazon Associates के होम पेज पर आना है

इसके बाद नीचे Search And Create Links for Any Product लिखा है इसके सर्च बॉक्स दिया है उसमें आप जो प्रोडक्ट प्रोमोट करना है उसे सर्च करें और Go पर क्लिक करें।

अब आपके सामने प्रोडक्ट लिस्ट आ जायेगी बेस्ट प्रोडक्ट को चुने और इसके राइट साइड में Get Link पर क्लिक करेंगे तो आपको Affiliate Link मिलेगा। लिंक को शार्ट करने के लिए राइट साइड में Shorten URL With Amzn.to? यह ऑप्शन दिखाई देगा इसपे क्लिक करेंगे तो शार्ट लिंक बन जाएगा।

इसके बाद Affiliate Link को कॉपी करके यूट्यूब चैनल या वेबसाइट में जहाँ लिंक करना है वह पेस्ट कीजिये।

अब इस Affiliate Link को अपने वेबसाइट में या यूट्यूब चैनल में ऐड करके प्रोडक्ट को प्रोमोट कीजिये। जब भी कोई यूजर आपके वेबसाइट के द्वारा या फिर यूट्यूब वीडियो के द्वारा Affiliate Link से प्रोडक्ट को खरीदेगा तो अपकप amazon की तरफ से कुछ कमीशन मिलेगा और आप इस कमीशन को अपने बैंक में पैसे ले सकते है।

2. Amazon Seller

अगर आपका कोई शॉप, स्टोर या फिर बिज़नेस है तो आप अपने प्रोडक्ट को जब भी ऑफलाइन में सेल करते है तो ज्यादा सेल नही हो पाते है जब की आप प्रोडक्ट को ऑनलाइन सेल करते है तो आप कई गुना सेल कर सकते है।

ऑफलाइन में प्रोडक्ट को सेल करते तब local Area को टारगेट किया जाता है जब कि ऑनलाइन में आप एक बड़े Reginal एरिया को टारगेट करके अपने बिज़नेस में प्रॉफिट बढ़ा सकते है।

अब बात करते है अपने बिज़नेस को आगे बढ़ाने के लिए क्या किया जाए। Amazon पर आप Amazon Seller बनकर अपने प्रोडक्ट को लिस्ट करके बढ़े स्तर पर बेच सकते है। यहाँ तक कि आप जानते है ज्यादातर वस्तुओं को ऑनलाइन खरीदा बेचा जाता है।

Amazon Seller बनने के लिए आपको ऑनलाइन पंजीकरण करना होगा। अगर आपका Cloths (कपड़ो) का शॉप है तो आप अपने Cloths को Amazon पर सेल कर सकते है। amazon प्रोडक्ट को प्रमोट करने के लिए आपसे कुछ कमीशन लेगा बाकी पैसे आपको मिलेंगे। इस तरह आप Amazon Seller बनके अपने शॉप, स्टोर या बिज़नेस को बढ़ा सकते है।

3. Amazon Kindle

Amazon Kindle स्टोर पर ईबुक, समाचार पत्र, पत्रिकाएं जिसे आपको वायरलेस नेटवर्किंग से ब्राउज, डाउनलोड और खरीद करने सक्षम बना देता है।

Amazon Kindle स्टोर पर पूरी दुनिया से यूजर ईबुक पढ़ने आते है, ऐसे में आप भी अपनी ईबुक बनाकर उसे पूरी दुनिया मे प्रकशित कर सकते है और अच्छे पैसे कमा सकते है।

ईबुक बनाने के लिए किसी भी भाषा का उपयोग कर सकते है। बुक पब्लिश्ड करने के लिए Amazon Kindle इस वेबसाइट को ओपन कीजिये और लोग इन कीजिये।

इसके बाद आप अपनी प्रोफाइल अपडेट कीजिये, इसके बाद आप कोई टॉपिक चुने जैसे Art, Film & Photography, Computing, Internet & Digital Marketing, Crafts, Home & Lifestyle पर बुक लिखकर उसे विश्व मे पब्लिश्ड कर सकते है।

जब आपकी Amazon Kindle पर बुक पब्लिश्ड होगी तब इस eBook को कोई खरीदता है तो आपको अच्छे पैसे मिलते है, Amazon आपसे कुछ कमीशन लेगा बाकी आपके बैंक में पैसे भेज देगा।

इसे भी पढ़े : Facebook Se Paise Kaise Kamaye – 5 Easy Tips 2022

निष्कर्ष

तो दोस्तो उम्मीद है कि आपको Amazon Se Paise Kaise Kamaye इसकी पूरी जानकारी मिल गयी। जब आप एफिलिएट मार्केटिंग करोगे तो रोज उसपे काम करो, जब आप Amazon पे Seller बनते है, तो अपने प्रोडक्ट की क्वालिटी पे इम्प्रूवमेंट करते रहो, जब आप Amazon Kindle पर कोई बुक लिखोगे तो क्वालिटी कंटेंट अपलोड करते रहो, तब आप Amazon से अच्छे पैसे कमा सकते है। आप हमारे Amazon Se Paise Kaise Kamaye इस ब्लॉग को पढ़ने के लिए बहुत धन्यवाद और आपको यह ब्लॉग कैसे लगा नीचे कमेंट में जरूर बताईये।

Leave a Comment